जरूरतमंद के साथ खुशियों को साझा कर जीवन में दे सकारात्मक ऊर्जा का संदेश :अरविंद चौरसिया

अयोध्या।दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में ड्यूटी पर आए उन्नाव के बांगरमऊ के सी ओ अरविंद चौरसिया ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में दीपावली के दिन दिनांक 31.10.2024 को ड्यूटी के दौरान श्रीराम अवध अंध ज्ञान विद्यालय अयोध्या के बच्चों के साथ दीपावली मनाई।

उन्हें मिठाई, फल, मोमबत्ती, दीप और फुलझड़ी वितरित किया। सभी को हैप्पी दीवाली बोलने के साथ-साथ बच्चों को उपहार वितरित कर खुशियां बांटी गईं। सी ओ अरविंद चौरसिया ने बच्चों से उनकी जानकारी साझा करने के साथ-साथ उनको नंबर देते समय- समय पर हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया और कहा कि पुलिस आपके लिए सदैव तत्पर है।दीपावली पर्व पर मिठाई और फुलझड़ी के साथ अपने बीच पुलिस अंकल को पाकर बच्चे काफी गदगद हुए।

सी ओ अरविंद चौरसिया ने कहा कि कहा कि नेत्रहीन बच्चों के साथ कोई भी पर्व और त्योहार मनाने से अपार खुशी मिलती है। उन्होंने कहा की कोई भी पर्व और त्योहार आपसी प्रेम और सद्भाव और भाईचारे का होता है। इस दौरान अगर बच्चों के साथ दीपावली पर्व मनाया जाए तो इससे बड़ा आनंद और खुशी हो ही नहीं सकती। सभी को अपने आस पास जरूरत मंद की मदद करनी चाहिए। जिससे सभी त्योहार का आनन्द ले सकें। इससे बच्चों के मन में सकारात्मक भावना का संचार होता है। इसलिए हर किसी को अपने आसपास रहने वाले सभी जरूरतमंद के साथ खुशियों को साझा करके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देना चाहिए।

यातायात जागरूकता अभियान शुरू

अयोध्या।अयोध्या में यातायात जागरूकता अभियान शुरू किया गया । इसका शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ने किया । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यातायात अजय कुमार यादव , यातायात निरीक्षक विवेक कुमार मौर्य समेत अन्य विभागीय कर्मियो की मौजूदगी रही।

अयोध्या में बना  दो नए वर्ल्ड रिकार्ड
अयोध्या।अयोध्या में बने दो नए वर्ल्ड रिकार्ड ।2512585 दीपक जालकर नया रिकॉर्ड बना,1121 बटुकों ने एक साथ सरयू आरती कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम ने की घोषणा,सीएम योगी ने अवार्ड ग्रहण किया ।
हर्षित-पुलकित संतों ने कहा- ऐसा लग रहा फिर से लौट आया है त्रेतायुग

अयोध्या। इस वर्ष का दीपोत्सव एक ऐतिहासिक पर्व बन गया है। प्रभु श्रीरामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद इस पर्व ने संतों और श्रद्धालुओं में एक विशेष उत्साह उत्पन्न किया है। अयोध्या के संत समाज ने इस दीपोत्सव पर विशेष हर्षोल्लास व्यक्त करते हुए इसे एक अद्वितीय आयोजन बताया है, जो 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद संभव हुआ है।

मानो फिर से लौट आया हो त्रेतायुग, संतों का उल्लास

अयोध्या के दशरथ महल के महंत बिंदु गद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य ने दीपोत्सव को सनातन धर्म की धरोहर बताया। उन्होंने कहा, "दीपावली और दीपोत्सव सनातन धर्म का आधार हैं, और इस बार का दीपोत्सव विशेष है क्योंकि प्रभु श्रीराम का अयोध्या में अपने धाम पर पुन: आगमन हुआ है। यह दीपोत्सव हमारे प्रभु श्रीराम को आस्था और श्रद्धा व्यक्त करने का एक अद्वितीय अवसर है, जिससे संतजन हर्षित और पुलकित हैं।" संतों का मानना है कि अयोध्या वही दृश्य फिर से प्रस्तुत कर रही है जो त्रेतायुग में श्रीराम के आगमन पर देखने को मिला था।

संतों ने योगी सरकार के प्रति आभार

संत समाज ने मौजूदा योगी सरकार का आभार भी व्यक्त किया है। उनका मानना है कि श्रीरामलला के पुन: विराजमान होने का यह दिव्य अवसर सरकार के प्रयासों का परिणाम है। संतों का कहना है कि सरकार ने अयोध्या की इस धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को फिर से संजीवित किया है, जिससे संपूर्ण संत समाज में प्रसन्नता है।

पूरी अयोध्या गर्वान्वित

चौभुजी मंदिर के महंत बृजमोहन दास महाराज ने दीपोत्सव के इस अद्वितीय अवसर पर अपनी रचित पंक्तियों के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की। उनका कहना है कि श्रीरामलला के अयोध्या में विराजमान होने से न केवल संत समाज, बल्कि अयोध्या की पूरी जनता गर्वित है और इस दीपोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।

बधाई भवन के महंत ने बताया ऐतिहासिक क्षण

बधाई भवन मंदिर के संत महंत राजीव लोचन शरण महाराज ने कहा, "जैसे त्रेतायुग में भगवान के अयोध्या आगमन पर जो दिव्य दृश्य था, वह आज पुन: हमारे सामने है। हम संतजन इस ऐतिहासिक क्षण को देखकर हर्षित हैं और इस दीपोत्सव में अद्वितीय उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं।

भव्य दीपोत्सव से मिली अयोध्या को विशेष आध्यात्मिक ऊंचाई

अयोध्या में सरयू तट से लेकर श्रीराम लला मंदिर और अन्य विभिन्न मंदिरों में दीप जलाकर इस अद्वितीय दीपोत्सव को मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संत समाज, श्रद्धालुओं और सरकार के सामूहिक प्रयासों से यह दीपोत्सव न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह संपूर्ण विश्व में अयोध्या की दिव्यता और आस्था का संदेश भी प्रसारित कर रहा है। इस ऐतिहासिक दीपोत्सव में संतों की भावनाएं और आस्था झलक रही हैं, जो अयोध्या को एक विशेष आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान कर रही है।

रामचरितमानस पर आधारित भव्य झांकियों ने मोहा मन

अयोध्या। योगी सरकार द्वारा श्रीराम की नगरी में आठवें दीपोत्सव का भव्य आयोजन हर साल की तरह इस बार भी सजीव और रंगीन झांकियों के साथ मनाया जा रहा है। साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक निकाली गई 18 विशेष झांकियां इस दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण बनी हुई हैं। झांकियां को झंडी दिखाते हुए योगी सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी व अन्य मौजूद रहे। इन झांकियों में रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे लाखों श्रद्धालु भावविभोर हो रहे हैं। झांकियों के दृश्य को हर कोई अपने मोबाइल में कैद करता दिखा। इस दौरान रामपथ पर रंग गुलाल उड़ने के साथ जमकर आतिशबाजी भी हुई।

पुत्रेष्टि यज्ञ से राजतिलक तक का दर्शन

इस भव्य शोभायात्रा में साकेत महाविद्यालय के छात्रों ने पुत्रेष्टि यज्ञ से लेकर श्रीराम के राजतिलक तक के विभिन्न प्रसंगों को बड़े ही सुंदर ढंग से झांकियों के रूप में प्रस्तुत किया है। इन झांकियों में न केवल श्रीराम के जीवन के महत्वपूर्ण अध्यायों का दर्शन कराया जा रहा है, बल्कि इनमें शामिल कलाकारों के अभिनय ने दृश्य को और भी जीवंत बना दिया है। झांकियों के बीच-बीच में लोक कलाकार अपने अभिनय से कथा को दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं, जिससे दर्शकों का अनुभव और भी खास हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने किया स्वागत और राज्याभिषेक

झांकियों का यह सफर साकेत महाविद्यालय से शुरू होकर अयोध्या के प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए दोपहर दो बजे तक राम कथा पार्क तक जाएगा। यहां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन झांकियों का स्वागत किया और प्रभु श्रीराम, माता सीता और भइया लक्ष्मण के स्वरूपों का अयोध्या आगमन पर उनका वंदन-अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्याभिषेक का आयोजन भी किया गया । इसके साथ ही अयोध्या का दीपोत्सव अपने भव्य रूप में आरंभ हुआ ।

सूचना और पर्यटन विभाग की झांकियां

अयोध्या के इस महोत्सव में साकेत महाविद्यालय की 18 झांकियों में से 11 झांकियां सूचना विभाग की ओर से और 7 झांकियां पर्यटन विभाग द्वारा लगाई गई । पर्यटन विभाग द्वारा सजाई गई झांकियों में तुलसीदास रचित रामचरितमानस के सात अध्यायों- बालकांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किंधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड और उत्तर कांड पर आधारित सुंदर दृश्य प्रस्तुत किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं को रामायण के विभिन्न प्रसंगों का सार समझाने में सहायक हैं।

विशेष झांकियां: श्रीराम की शिक्षा से लेकर रावण वध तक

इस आठवें दीपोत्सव में श्रीराम की शिक्षा, सीता-राम विवाह, वन गमन, भरत मिलाप, शबरी प्रसंग, अशोक वाटिका, हनुमान का लंका गमन, शक्तिबाण लगने से लक्ष्मण का मूर्छित होना, रावण वध, अयोध्या आगमन और दीपोत्सव पर आधारित झांकियों का विशेष प्रदर्शन किया जा रहा है।

बलिदानी कारसेवकों की स्मृति में बने बलिदान स्थल हिंदू महासभा

अयोध्या । 30 अक्टूबर 1990 को कारसेवकों के ऊपर हुए गोलीकांड में बलिदान कारसेवकों को हिंदू महासभा द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए उन्हें नमन किया गया इस अवसर पर 1992 के कारसेवक एवं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में वीर बलिदानी कारसेवक वासुदेव गुप्ता तथा राजेंद्र धरिकार के आवास पर पहुंचकर बलिदानों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि ऐसे में जब अयोध्या में आठवें दीपोत्सव कार्यक्रम की भव्यता अपने चरम पर है किंतु बलिदानी कारसेवकों के घरों में मायूसी का अंधेरा छाया हुआ है , न्याय पाने की आसानी उनके आंखों के आंसू सूख चुके हैं, इन बलिदानी कार सेवकों के घरों में ना तो बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं ना ही किसी सरकारी योजना का लाभ मिल पा रहा है और आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है ऐसे में बलिदानी कार सेवकों के नाम पर सत्ता की शीर्ष पर पहुंचने वाले व्यक्तियों और संगठनों को इन कारसेवकों की ओर ध्यान देना चाहिए, श्री पांडेय ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज को को तत्काल प्रभाव से सभी बलिदानी कारसेवकों के घरों पर जाकर उन्हें बुनियादी सुविधाएं सरकारी योजनाओं का लाभ एवं आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए, तथा इसके साथ ही साथ राम जन्मभूमि परिसर में बलिदानी कारसेवकों के लिए बलिदान स्थल का निर्माण करवाया जाना चाहिए तभी सच्चे अर्थों में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की सार्थकता बनी रहेगी।

हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि योगी सरकार से यह अपेक्षा है कि इन कारसेवकों के परिवारों की स्थिति को सुधारने के लिए उचित कदम उठाएंगे 34वर्षों के कालखंड में परिवार ने जो दुख सहे हैं उसका कोई मोल नहीं है किंतु फिर भी मोदी और योगी सरकार को इन परिवारों के लिए कुछ करना चाहिए, पुष्पांजलि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलिदानी कार सेवक के वासुदेव गुप्ता के पुत्र संदीप गुप्ता, पुत्री सीमा गुप्ता, बलिदानी कार सेवक राजेंद्र धरकर के भाई रविंद्र कुमार धरिकार, सोनी देवी, सोनाली धरिकार, जोगेंद्र धरिकार, रुचि धरिकार, शिवानी, लकी, मुस्कान, आलोक, चेतन, इशारा, चंद्रहास दीक्षित सहित उन लोग उपस्थित रहे।

चलो रे मन पावन अयोध्या धाम 21 कुण्डलीय हवन पूजन के बाद शुरु हुआ नंदीग्राम महोत्सव

 बीकापुर अयोध्या । भगवान भरत की तपोस्थली भरतकुंड में चल रहे नंदीग्राम महोत्सव के आठवे दिन 21 कुण्डलीय कुंड की हवन पूजन प्रति दिन होने के बाद जगत गुरु रामानुजाचार्य ने कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए कार्यक्रम में आये साधु संतों भक्तों को भगवान राम की कथा सुनाई उन्होंने भगवान राम के चारो भाइयो के आपसी प्रेम एवम बड़े भाई राम के प्रति भरत के प्रेम और त्याग की कथा का रसपान कराया भक्त भाई- भाई के प्रेम और त्याग की कथा सुन कर भावुक हो गए और जय श्री राम के नारे लगने लगे। 

उक्त महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे मेधा आश्रम के महन्थ भागवत शरण दास जी महराज के देख रेख मे चल रहे। महोत्सव की श्रोताओं ने भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में आये भक्तो ने कहा कि महन्थ जी की देख रेख मे हो रहे कार्यक्रम से पूरा नन्दी ग्राम भक्ति के रस से सराबोर होता देखा जा रहा है। कार्यक्रम से जनता को प्रसन्न कर देने बली कलाओं की जानकारी होने पर उन बच्चों या बड़े कलाकारो को भी सम्मानित करने मे कसर नहीं रख रहे है। जिससे कलाकारों का उत्साह बढता जा रहा है। सभी कलाकार मेधा आश्रम के महन्थ द्वारा कलाओं पर नजर रखने और प्रोत्साहित करने की प्रशंसा करते रहे है। 

जगत गुरु रामानुजाचार्य के कथा उपरांत शुरु हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम में बलिया से आये प्रसिद्ध बिरहा गायक राम कृपाल यादव ने अपनी बिरहा में "चलो रे मन पावन अयोध्या धाम " प्रमुख संगीत रहा जो प्रशंशा का विषय बना हुआ है वही कार्यक्रम में सिद्धार्थ गौतम ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया वही कार्यक्रम में करम चंद्र देहाती का " चारो मैया तीनो भैया को खेलावे अंगना " ने लोगो मे भक्ति भाव जागृत कर दिया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया वही सीतापुर विस्वा से चलकर आये कलाकारों ने भगवान शिव एवम पार्वती एवम नंदी के रूप में भजनों पर नृत्य कर लोगो में उत्साह भर दिया वही कार्यक्रम में शिवम मिश्रा ,चंदा देहाती ,आदि कलाकरों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी वही कार्यक्रम में विदेशी दर्शक भी नजर आए 

कार्यक्रम में कार्यक्रम के दौरान महंत परमात्मा दास , भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा ,गुड्डू सोनी,रमाकांत पांडेय ,सूर्यकांत पांडेय सत्य प्रकाश दुबे दिवाकर पांडेय बब्बन पांडेय संजीत गुप्ता अमरजीत वर्मा मंजू निषाद बाबा राम सेवक दास ,वही सुरक्षा की कमान संभाले थाना प्रभारी पूराकलंदर देवेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज भदरसा कमलेश साहनी सिपाही विपिन सिंह ,गैरी क्रिस्टन ,सोहेल सिंह ,दरोगा आलोक श्रीवास्तव सुरक्षा की कमान सम्भाले हजारों दर्शकों के बीच मौजूद रहें।

दीपोत्सव-2024 के अवसर पर विशेष डाक आवरण जारी

अयोध्या। आठवें दीपोत्सव-2024 पर डाक विभाग के माध्यम से पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी, प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या तथा प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के अध्यक्ष ने प्रधान डाकघर अयोध्या में जारी किया दिव्यदीपोत्सव विशेष डाक आवरण व विरूपण जारी किया ।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार तथा प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री एच के यादव, तथा प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बन्सल ने विशेष आवरण का विरूपण किया। मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के राहुल गांगुली, अशोक मित्तल, भी साथ मे मौजूद रहे।

इस विशेष आवरण का विमोचन अयोध्या प्रधान डाकघर में पोस्टमास्टर जनरल, प्रवर अधीक्षक डाकघर के द्वारा जारी किया गया । यह विशेष आवरण भारतीय डाक विभाग और प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में जारी किया गया।

वाराणसी के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि प्रकाश ज्ञान का प्रतीक है, दीपोत्सव के विशेष आवरण से ज्ञान के प्रकाश का संचार सम्भव है । दिव्यदीपोत्सव 2024 पर जारी किए गए विशेष आवरण पर अयोध्या में दीपावली की पूर्व-संध्या पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन त्रेता-युग के उन जीवन-मूल्यों, लोक-आस्थाओं और प्राचीन धर्म-संस्कृति के सारवान तत्वों की जीवंत पुनर्स्थापना है जो हमारी भारतीय चेतना परम्परा के अजस्र प्रवाह व उसकी प्राणमयता को व्यंजित करती है। भगवान राम का विग्रह सनातन भारतीय जीवन-परम्परा की संश्लिष्टता व लोकजीवन में उसकी अर्थच्छवियों को समेटने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपादान है ।

इस दौरान प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के श्री बन्सल ने बताया कि दिव्यदीपोत्सव के विशेष आवरण से देश विदेश के पर्यटक अयोध्या दर्शन करने को बढ़ावा मिलेगा । प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने बताया कि विशेष आवरण का मूल्य रु. 25/- रखा गया है तथा ये फिलेटलिक ब्यूरो के माध्यम से बिक्री किये जायेंगे।

इस दौरान प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के श्री गांगुली ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात यह दीपोत्सव और खास है प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी प्रयागराज अयोध्या की संस्कृति धरोहर को विश्व पटल पर लाने के लिए विशेष कवर के माध्यम से तत्पर है तथा सोसायटी की ओर से अतिथियों को श्री बन्सल और अशोक मित्तल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया । सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय, ज्योतिरादित्य सिंह, जितेन्द्र यादव, जयशंकर प्रसाद वर्मा, डिप्टी पोस्टमास्टर दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे ।

अयोध्या में तीन दिवसीय कार्यक्रम में हुई जोरदार प्रस्तुति

अयोध्या । संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम अयोध्या में धूमधाम से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 29 अक्टूबर को लखनऊ की आकाशवाणी कलाकार सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती रश्मि उपाध्याय द्वारा गुप्तार घाट स्थित दीपोत्सव मंच पर लोक गायन विधा के अंतर्गत प्रस्तुति दी गई , जो कि अत्यंत सराहनीय रहीं , उन्होंने गणेश स्तुति से अपने कार्यक्रम का शुभारंभ करके कई राम भजन एवं दीपावली गीत प्रस्तुत किए ।

जिनमें से मोरे रामा अवध घर आए , भर लाई गगरिया मैं राम रस की , है मंगल त्यौहार सखी आई दिवाली आदि प्रमुख हैं , साथी कलाकार थे सत्यम शिवम सुंदरम सिंह ( तबला ) राजकुमार ( ढोलक ) , श्रीमती विमला कठेरिया ( हारमोनियम ) कार्यक्रम उपस्थित जनसमूह द्वारा अत्यंत सराहा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रत्यूष आनंद मिश्रा और सिविल जज सोनल उपाध्याय रही । इस अवसर पर अयोध्या के अनेक प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं संस्कृति विभाग के अनेक अधिकारी गण उपस्थित थे , कार्यक्रम का संचालन अयोध्या की निधि पांडेय द्वारा किया गया । इस अवसर पर परिवीक्षा अधिकारी शिवाकांत तिवारी मीरन घाट चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह अरुण कुमार मिश्रा के के शुक्ला आदि समेत काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही।

महाराणा प्रताप स्थल पर हुआ भव्य दीपदान का आयोजन

अयोध्या।महाराणा प्रताप स्थल पर भव्य दीपदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह

जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह,जिला महामंत्री डी पी सिंह,जिला संरक्षक आर डी सिंह,जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,जितेंद्र सिंह मुन्ना, सन्तोष सिंह,जिला महासचिव समर बहादुर सिंह, पृथ्वीराज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह, परिक्रमा सिंह, सुरेश कुमार सिंह, साकेत के पूर्व प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह,भास्कर सिंह,अरुण कुमार सिंह,चाणक्य परिषद जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत सहित सैकड़ों लोग।