शिक्षक के घर लाखों के आभूषण चोरी, रिपोर्ट दर्ज
![]()
अयोध्या । शहर के कौशलपुरी में रहने वाले सरकारी अध्यापक अमर बहादुर के घर में ताला तोड़कर 10 लाख से ज्यादा आभूषण व नगदी की चोरी होने की घटना में पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू किया है । पीड़ित परिवार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू किया है । पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस की जांच हो रही है अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । बताया जाता है कि यह घटना तब हुई जब जब शिक्षक परिवार काशी दर्शन करने के लिए गया था । यह घटना कैंट अंतर्गत कौशलपुरी फेस टू में घटित हुई थी ।
बताया जाता है कि जब शिक्षक परिवार दर्शन करके आया तो देखा उनके घर का ताला टूटा था घर के अंदर गेट देखा कि लाकर और अलमारी का ताला टूटा है और लाकर में रखे सोने चांदी के ज्वेलरी और नगदी चोरी हो चुकी थी । पीड़ित ने इसकी सूचना तत्काल थाना कैंट और 112 नंबर पुलिस को दी । सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सहादतगंज थाना प्रभारी के एवं एस ओ जी की टीम भी जांच में लग गई ।
पीड़ित अमर बहादुर ने बताया कि उनके घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात पांच सोने की चेन कान का झाला करधन वाली माथे की बिंदिया कान की बाली सोने के मंगलसूत्र पांच अंगूठी कंगन 20 जोड़ा बिछिया अलमारी का ताला तोड़कर चोट उठा ले गए । पीड़ित अमर बहादुर ने बताया कि उनके लगभग 10 लाख के आसपास का सामान चोरी होने की घटना की तहरीर देने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दिया है । कौशलपुरी कालोनी के लोगो में चर्चा तेज है कि जिस जगह पर चोरी की घटना घटित हुई है उसी के कुछ ही दूरी पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव का भी आवास है ।
घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच तेज किया है । पीड़ित पक्ष ने जांच कर रही पुलिस टीम के कार्य पर संतोष व्यक्त किया है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है अभी तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है ।







अयोध्या। एक-एक दीए प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव में पिछला रिकार्ड तोड़ने की तैयारी है। डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वालंटियर सोमवार को सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीए बिछाने के लक्ष्य की ओर पहुंच रहे हैं। घाट समन्वयक व घाट प्रभारी की देखरेख में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ दीपोत्सव के उत्साहित वालंटियर घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू किया।
Oct 30 2024, 18:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.5k