धनतेरस एवं दिवाली पर्व को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में जुटी गया पुलिस: सिटी एसपी के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च

गया। बिहार के गया में धनतेरस को लेकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से गया पुलिस भी निष्ठा पूर्वक सदैव तत्पर है।

जिले के पुलिस कप्तान आशीष भारती के निर्देश पर धनतेरस एवं दिवाली पर्व को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), थानाध्यक्ष कोतवाली/सिविल लाइन/विष्णुपद/यातायात थाना और अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के द्वारा शहर के व्यस्ततम इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।

इस दौरान फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को सतर्क और जागरूक भी रहने का सलाह दिया गया। किसी तरह का कोई भी समस्या आने पर तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को देने का भी निर्देश दिए गए। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य है कि जनता में विश्वास की भावना बढ़ाना, असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करना, अपराधियों पर अंकुश लगाना और यातायात की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करना। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में अज्ञात अपराधियों ने इंग्लिशपुर गांव में एक व्यक्ति को मारी गोली: जख्मी हालत में पीएमसीएच पटना रेफर

गया। बिहार के गया में चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना सामने आने के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें चंदौती थाना की पुलिस को शामिल किया गया है और गोली मारकर जख्मी कर देने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसकी जानकारी के आगे एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को दोपहर 12:30 पर दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदौती थानांतर्गत के इग्लिशपुर गांव के निकट कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। सूचना के बाद डायल 112 के पुलिस टीम 04 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। 

जहां उनकी स्थिति सामान्य है। घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (विधि व्यवस्था), चंदौती थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में अशोक चौधरी के विवादित बयान के खिलाफ भूमिहार समाज ने जमकर किया विरोध, बेलागंज उपचुनाव में JDU को बहिष्कार करने का फैसला

गया शहर के नूतन नगर में अशोक चौधरी के विवादित बयान के खिलाफ भूमिहार समाज ने जमकर विरोध किया है। इस बयान को अपमान जनक बताते हुए समाज ने बेलागंज विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड और अशोक चौधरी का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

प्रदर्शन में शामिल हुए आचार्य सत्येंद्र शर्मा, कुमार ओमकार और सैकड़ों अन्य लोगों ने स्पष्ट किया कि अब JDU को भूमिहार समाज के वोट की कोई उम्मीद नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चौधरी ने माफी नहीं मांगी, तो चुनावी नतीजों पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समाज की अस्मिता पर हमले को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब भूमिहार समाज अपने सम्मान की रक्षा के लिए खड़ा हो चुका है।

सामाजिक एकता का यह संदेश बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में गूंज रहा है, जो चुनावी परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ ला सकता है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

छठ पूजा की तैयारी को लेकर मेयर और नगर आयुक्त ने किया कई छठ घाटों का निरीक्षण: पदाधिकारी को दिए गए यह निर्देश

गया। लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर गया नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. इस बार चिह्नित 26 घाटों पर निगम छठ पूजा के लिए विशेष तौर पर तैयारी कर रहा है. तैयारियों को लेकर इसी क्रम बुधवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित तमाम पदाधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया.

उन्होंने सर्वप्रथम शहर के पिताहमहेश्वर घाट देखने पहुंचे. जहां मेयर ने अस्थाई पुलिया, चेजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था कंट्रोल रूम, साफ-सफाई सहित कई दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सीढ़िया घाट, राय बिंदेश्वरी घाट सहित कई घाटों का जायजा लिया. जहां देखा गया कि फल्गु नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी के कारण व्रतियों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं होगी. साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित कई तरह के जरूरी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मेयर ने अधिकारियों से निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली को लेकर पूरे शहर गंदगी पसरा हुआ, उन्होंने दो पालियों में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। ताकि पूजा पंडालों के इर्द गिर्द सहित शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था मुकम्मल बनी रहे। 

इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का पर्व है. छठ व्रतियों को कहीं कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है. छठ व्रतियों को किसी प्रकार से परेशानी न हो, इसका खासा ख्याल रखा जाएगा और इसके लिए निगम पूर्व से ही पूरी तरह गंभीर है और तैयारियों में जुटा हुआ है.  स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतियों को किसी प्रकार से समस्या न हो. इसके लिए नगर निगम कृत संकल्पित है. निगम चिन्हित 26 घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था में जुटा हुआ है. निगम के विभिन्न संसाधनों के द्वारा इसबार घाटों पर विशेष तौर तैयारी की जा रही है। 

वहीं नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि लगभग 26 घाटों पर नगर निगम की ओर तैयारी में जुटा है। निगम की ओर से छठ व्रतियों के सुविधा अनुरूप तैयारी होगी। जहां घाटों की पानी की समस्या होगी, वहां कुंड भी बनाए जाएंगे। घाटों पर साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था मुकम्मल रखा गया है।

निगम की ओर से ये व्यवस्था होगी

26 घाटों पर विशेष तैयारी।

प्रमुख घाटों पर 30 से ज्यादा चेजिंग रूम।

7 कंट्रोल रूम।

सभी घाटों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए 1500 से ज्यादा ट्यूबलाइट।

लगभग 52 से जेनरेटर।

500 मेटर लाइट।

इसके अलावा प्रमुख घाटों पर लाइटिंग से साज सज्जा भी की जाएगी।

मौके पर पार्षद उप नगर आयुक्त शिव नाथ ठाकुर, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, सफाई पदाधिकारी, जेई, पार्षद प्रतिनिधि ओम यादव, प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव, गुड्डू यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

अवैध बालू का उठाव कर रहे वाहन को पकड़ने पहुंची पुलिस: पुलिस को देख वाहन लेकर भागने लगा चालक, चपेट में आने से तीन किशोर जख्मी

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप नदी से अवैध बालू का उठाव कर रहे एक वाहन को पकड़ने पहुंची को देख वाहन के क्रम में जिसके जद में आकर तीन किशोर जख्मी हो गए।

घटना घाघर गांव में घटित हुई। घाघर गांव के समीप बुढ़ीनदी से बालू की उठाव किये जाने की सूचना पुलिस को मिले थे। जब पुलिस सूचना के स्थान पर पहुंचाने वाली ही थी कि पुलिस को आता देख वाहन चालक वाहन को भगाने के क्रम में घाघर गांव के सड़क किनारे खेल रहे तीन बच्चे जिसके जद में आकर जख्मी हो गए।

सभी को इलाज के लिए अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया है। जिसमें शामिल एक की पहचान प्रिन्स कुमार के तौर पर हुए हैं। शेष अन्य घायल भी घाघर गांव के वासी हैं। वहीं वाहन भी इसी गांव के एक ग्रामीण की है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

डीजल तेल नदी मैजिक वाहन के साथ दो लोगों को शेरघाटी पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज डीजल तेल से लदी मैजिक वाहन समेत दो लोगों को पकड़ी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाने की गस्ती दल ने स्थानीय शहर के नया बाजार से डीजल तेल से लदी एक मैजिक वाहन समेत दो लोगों को गिरफ्तार की है।

वाहन की तलाशी के दौरान वाहन से 800 लीटर बरामद हुए। पकड़े गए शख्स ने अपनी पहचान ज्ञान चन्द्र कुमार एवं श्रवण कुमार बाराचट्टी प्रखंड के गजरागढ़ वासी के तौर पर बतायें है। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये गये शख्स को जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गुरुआ थाना के एएसआई पर हत्या का आरोप: जमीनी विवाद में सगे भाई से हुई थी मारपीट, बेरहमी से पिटाई से महिला की हो गई थी मौत

गया। गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित एक निजी भवन में गुरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा के रहने वाले राजदेव प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता कर गुरुआ थाना की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 

उन्होंने कहा कि गुरुआ थाना में कांड संख्या 317/24 जमीनी विवाद के चलते सगे भाई से लड़ाई की घटना हुई थी। सगे भाई से ही गुरुआ थाना के एएसआई मणिलाल कुमार मांझी ने मिलीभगत कर उनकी पत्नी को इतना मारपीट किया था कि सितंबर माह में ब्रेन हेमरेज हो जाने से उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। 

जब इसकी हमने केस दर्ज करने के लिए थाना पर पहुंचे थे तो मामले को दबाने की कोशिश की गई है। जब थाना में केस दर्ज नहीं किया गया तो हमने कोर्ट का सहारा लेना पड़ा और यह मामला कोर्ट में चल रहा है। जब कोर्ट से आदेश आया तो फिर गुरूआ थाना में एक सप्ताह पहले कांड दर्ज किया गया। 

लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है। आए दिन हम लोगों को भी जान से मारवा देने की धमकी दिया जा रहा है। पीड़ित राजदेव प्रसाद का कहना है कि गुरुआ थाना की पुलिस और विपक्षियों की मिलीभगत से उनकी जिंदगी खराब हो चुकी है। गया पुलिस के वरीय अधिकारी से मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल आरोपी और गुरुआ थाना के एएसआई पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी किया जाए।

इस संबंध में शेरघाटी-2 एसडीपीओ आईपीएस शैलेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि कांड संख्या 317/24 कोर्ट केस हो चुका है। जल्द ही कार्रवाई होगी। मामले को अपने स्तर से दिखवाता हूं।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

स्वयंसेवी संस्था कौंसिल ऑफ़ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा मानपुर में प्री दिवाली सेलिब्रेशन का किया गया आयोजन

गया। गया शहर के कुजापी में स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा "ओल्ड एज होम" यानि वृद्धाश्रम "सहारा " मानपुर में प्री-दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा वृद्धाश्रम "सहारा" में वृद्धजनों के लिए ऊनी शाल, मोमबत्ती, मिठाई और रोजमर्रा उपयोग में आनेवाली अन्य वस्तुओं को वितरित किया गया।

संस्था के संरक्षक प्रवीण रंजन गांधी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने परिवारों से दूर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी लाने और मानसिक शांति प्रदान करने के लिए दीपावली का आयोजन किया गया। सचिव सुश्री तमकनत ने कहा कि दिवाली के पर्व से पहले यह अवसर हमारे लिए एक आत्मिक अनुभव है। अध्यक्ष नवीन रंजन ने कहा कि इस अवसर पर वृद्धाश्रम में सब कुछ खोने के बाद भी बुजुर्ग खुशियां बटोरते दिखे।

इस मौके पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय से शोधार्थी मनोज कुमार, रवि कुमार, कृष्णा कुमार, शिवम कुमार, समाजसेवी सुधीर कुमार, पवन नंदवंशी, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे l इस कार्यक्रम में डा० मोजफ्फर इकबाल, प्रशांत कुमार, सतीश कुमार, डॉ राजीव रंजन पांडेय, अजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार , विकाश कुमार ने सहयोग राशि से मदद किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी पुलिस ने चाकू मारकर जख्मी कर देने के मामले में एक आरोपित को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने ही घर के सदस्य को चाकू मारकर जख्मी कर देने का आरोपी था।

चाकू बाजी की घटना भूमि विवाद को लेकर हुए थे। घटना बीते सप्ताह घटित हुई थी। जिसको लेकर घायल शख्स की ओर से थाने में फीटकीचक निवासी बजरगी पासवान के मुकदमा दर्ज हुए थे। जिसको लेकर जिसकी पुलिस की तलाश थी। जो आज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बेलागंज से एक ही कैंडिडेट जीतते आने से नहीं हुआ क्षेत्र के विकास का कार्य, इस बार जनता को बदलाव लाना जरूरी: अशरफ अंसारी

गया/शेरघाटी। गया जिले के बेलागंज विधानसभा में जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अशरफ अंसारी ने अपने प्रकोष्ठ के जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारियो के साथ अपनी पार्टी के प्रत्याशी मनोरमा देवी के लिए धारा प्रवाह चुनाव प्रचार-प्रसार किया।

मौके पर अंसारी ने कहा कि प्रचार- प्रसार के दिन तक यह सिल-सिला चलता रहेगा। अंसारी ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि विगत 35 वर्षों में एक ही पार्टी का कैंडिडेट एम.एल एमपी रहे, परंतु धरातल पर कोई भी विकास का कार्य नजर नहीं आ रहा है। लोगों ने भी कहा कि इस बार विकास के कार्यों हेतु बदलाव लाना ही पड़ेगा। इस क्रम में बेलागंज विधानसभा के कई पंचायतों एवं गांवो जैसे बेलागंज, औरवाँ, नौली, खिरियावा आदि समेत आधा दर्जन भर पंचायत का दौरा किया।

श्री अंसारी के साथ जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अल्प०प्र० वारिस अली खान, जदयू प्रदेश महासचिव अल्प०प्र० आबिद सिराज अंसारी, स्टार प्रचारक इमरान अंसारी, गया जिला महासचिव तबरेज आलम, तस्लीम खान, रोहतास जिला अध्यक्ष अल्प० प्र०मोहम्मद असलम अंसारी आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।