अयोध्या दीपोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 30 को
![]()
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अष्टम दीपोत्सव 2024 के भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर लगभग 2:40 बजे अयोध्या आगमन होगा। मुख्यमत्री अपने राजकीय विमान से रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर उतरेंगे, इसके पश्चात मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में संस्कृति विभाग द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी एवं झांकियों का अवलोकन करेंगे तथा रामकथा पार्क हेलीपैड पर भरत मिलाप कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री राम की पैड़ी सरयू तट पर सरयू आरती में शामिल होंगे इसके बाद वहां से निकलकर राम की पैड़ी अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर वहां पर फायर केकर शो का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री जी राम की पैड़ी से निकलर मुख्य मंच रामकथा पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय/भारतीय रामलीलाओं का मंचन को देखेंगे इसके बाद वह सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन मुख्यमंत्री जी सरयू अतिथि गृह से निकलकर हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन करेंगे। तत्पश्चात मणिरामदास छावनी, कारसेवकपुरम में पूज्य संतगणों के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात वहां से निकलकर रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।







अयोध्या। एक-एक दीए प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव में पिछला रिकार्ड तोड़ने की तैयारी है। डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वालंटियर सोमवार को सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीए बिछाने के लक्ष्य की ओर पहुंच रहे हैं। घाट समन्वयक व घाट प्रभारी की देखरेख में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ दीपोत्सव के उत्साहित वालंटियर घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू किया।
अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सोमवार को रामकथा पार्क में अष्टम दीपोत्सव को भव्य रूप देते हुए सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों के निर्धारित किये गये दायित्वों की जानकारी उन्हें दी।
Oct 29 2024, 19:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k