नाबालिग से नवजात का सौदा: स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही व अधिकारियों की तत्परता से बच्ची मिली

जौनपुर। करंजाकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बेहद गंभीर मामला प्रकाश में आया है, जहां एक नाबालिग किशोरी का बिना किसी आधिकारिक रजिस्ट्रेशन के प्रसव कराया गया और नवजात बच्ची को कथित तौर पर 10,000 रुपये में बेच दिया गया। मामला उजागर होते ही अधिकारियों के हस्तक्षेप पर नवजात को वापस लाया गया, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रसव से नवजात का सौदा: आर्थिक तंगी और समाज के भय में उलझे परिजन

सूत्रों के अनुसार, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को शनिवार को प्रसव के लिए करंजाकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। रविवार सुबह बच्ची का जन्म हुआ। इसके बाद अस्पताल की एक स्टाफ नर्स ने परिजनों से 4,000 रुपये की मांग की। पैसे का इंतजाम न कर पाने पर किशोरी के परिजनों ने नवजात को बेचने का विकल्प चुना। दाई के जरिए बच्ची को दूधौड़ा गांव के एक व्यक्ति के हाथों 10,000 रुपये में बेच दिया गया।

स्वास्थ्य केंद्र पर खरीददारों की भीड़: प्रशासन की सख्ती पर नवजात की वापसी

अस्पताल में इस सौदे के दौरान शहर से कई खरीददार भी पहुंचे, जिनमें भदेठी गांव की एक आशा कर्मी भी शामिल थी। बच्ची बिकने की बात सामने आने पर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिससे मामला अधिकारियों तक पहुंचा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद प्रकाश ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बच्ची को रात में पुन: वापस मंगवाया गया।

अधिकारियों की चेतावनी: स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद प्रकाश ने इस गंभीर लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "यह मामला बेहद गंभीर है। मेरी जानकारी में आते ही थानाध्यक्ष को लिखित सूचना भेजी गई। स्टाफ नर्स और अन्य जिम्मेदारों से यह पूछताछ की जा रही है कि बिना रजिस्टर में दर्ज किए प्रसव कैसे कराया गया और बच्ची का सौदा क्यों हुआ। हम इस लापरवाही को गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।"

सामाजिक और कानूनी पहलू

किशोरी के परिजनों ने भी आर्थिक तंगी और सामाजिक दबाव के कारण बच्ची को बेचने की बात स्वीकार की। किशोरी अविवाहित है, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले की पूरी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और पुलिस विभाग को सौंप दी है।

यह मामला एक ओर समाज में गरीबी और सामाजिक दबावों की गंभीरता को दशार्ता है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को भी उजागर करता है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई के वादे के बाद स्थानीय लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद बनी है।

पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

जौनपुर। जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह की फार्च्यूनर गाड़ी सोमवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट जाते समय वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी बुरी तरह ओ क्षतिग्रस्त हुई है। यह हादसे सड़क पर किसी जानवर

के अचानक आ जाने पर उसे बचाने के चक्कर में हाे गया।

जानकारी के अनुसार पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह रविवार को मुंबई से जौनपुर के सिद्धार्थ उपवन लाॅन में आयोजित पूर्वांचल युवा महोत्सव में भाग लेने आए थे। सोमवार की सुबह श्री सिंह अपनी फार्च्यूनर गाड़ी संख्या यूपी 62 सीवाई 0018 से अपने आवास से दिल्ली जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकले। जैसे ही वो जौनपुर बाबतपुर के मध्य

वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमूल डेयरी के पास पहुंचे तभी अचानक एक मवेशी (जानवर) उनकी गाड़ी के सामने आ गई। उसे बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित करना चाहा, लेकिन तब तक उनकी गाड़ी आगे चल रही पुलिस की गाड़ी से जोर से टकरा गई। इस हादसे में वो बाल बाल बच गए और उनकी फार्च्यूनर गाड़ी

के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वो पुलिस की गाड़ी में बैठकर बाबतपुर एयरपाेर्ट पहुंचे और वहां दिल्ली के लिए रवाना हुए।

कृपाशंकर सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि ईश्वर की कृपा और जनता के आशीर्वाद से वे पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है। टक्कर से जोर से झटका लगने के चलते उनकी कमर में थोड़ा दर्द जरूर है, परंतु घबराने की कोई बात नहीं है।

नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार सहित सैफई में नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सपा के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे

सपा संस्थापक और भारत के पूर्व रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचकर नेता जी मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ सांसद डिंपल यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप यादव समेत समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

नेता जी हमेशा किसान -बेरोजगारों के हक लड़ाई लड़ते रहे

पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव की आज दूसरी पुण्यतिथि है और हम लोग इस अवसर पर पुष्प अर्पित कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए है। उन्होंने कहा कि नेता जी हमेशा किसान और बेरोजगारों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहे।

उप्र में उपचुनाव गठबंधन के साथ लड़ेंगे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में नेताजी की समाधि स्थल से कहा कि आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठ को अब जनता समझ चुकी है और उपचुनाव में सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी। अखिलेश यादव के इस बयान से उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से गठबंधन टूटने और अकेला चुनाव लड़ने की सुर्खियों पर आज विराम लग गया।

मथुरा में मालगाड़ी के 25 डिब्बे बेपटरी, दिल्ली-आगरा मार्ग बाधित
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार रात आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के 25 डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। इसकी वजह से ट्रैक पर कोयला फैल गया। इस हादसे से दिल्ली-आगरा मार्गके तीन ट्रैक बाधित हो गए। यह वाकया रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ।

कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई

रेलवे ने कहा है कि बुधवार रात आगरा मंडल के मथुरा-पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसकी वजह से रूट की चार में से तीन लाइन बाधित हो गई हैं। हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। ट्रैक बाधित होने की वजह से कई ट्रेनों को आंशिक और कुछ को पूर्ण रूप से निरस्त किया गया है।

यह ट्रेनें आज नहीं चलेंगी

12059 (कोटा -हजरत निजामुद्दीन ), 12060 (हजरत निजामुद्दीन -कोटा), 20452 (नई दिल्ली-सोगरिया), 20451 (सोगरिया-नई दिल्ली), 12050 (हजरत निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी), 12049 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हजरत निजामुद्दीन), 12002 (नई दिल्ली-रानी कमलापति), 12001 (रानी कमलापति -नई दिल्ली), 20171 (रानी कमलापति -हजरत निजामुद्दीन), 20172 (हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति), 22470 (हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो), 22469 (खजुराहो -हजरत निजामुद्दीन), 11807 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी), 11808 (आगरा छावनी -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी)। यह सभी 19 सितंबर को निरस्त रहेंगी।

इनको आंशिक रूप से निरस्त किया गया

04123 (प्रयागराज-हजरत निजामुद्दीन) प्रारम्भिक स्टेशन से 18 सितंबर को आगरा छावनी तक जाएगी और गाड़ी संख्या 04124 (हजरत निजामुद्दीन-प्रयागराज) 19 सितंबर को आगरा छावनी से चलेगी। 12189 (जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 18 सितंबर को आगरा छावनी तक जाएगी और गाड़ी संख्या 2190 (हजरत निजामुद्दीन -जबलपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19 सितंबर को आगरा छावनी से चलेगी।

इनका मार्ग बदला गया

18238 अमृतसर-बिलासपुर वाया-मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा छावनी, 12402 देहरादून-कोटा वाया-गाजियाबाद-नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा, 12148 हजरत निजामुद्दीन-कोल्हापुर वाया-हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 12652 हजरत निजामुद्दीन-मदुरई वाया हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे वाया- नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा, 12618 हजरत निजामुद्दीन -एर्णाकुलम वाया हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर वाया हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखपटनम वाया हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 19326 अमृतसर -इंदौर वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा छावनी, 11078 जम्मूतवी-पुणे वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 14624 फिरोजपुर-सियोनि वाया गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 18478 योगनगरी ऋषिकेश -पूरी वाया हजरत निजामुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 12716 अमृतसर -नांदेड़ वाया नई दिल्ली -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 20946 हजरत निजामुद्दीन – एकता नगर वाया हजरत निजामुद्दीन -रेवाड़ी -अलवर -मथुरा, 12410 हजरत निजममुद्दीन -रायगढ़ वाया हजरत निजामुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी, 12780 हजरत निजामुद्दीन-मड़गांव वाया हजरत निजामुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी, 12550 जम्मू तवी -दुर्ग वाया- गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 11450 श्री माता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर वाया नई दिल्ली -मितावली-आगरा छावनी, 12171 (लोकमान्य तिलक – हरिद्वार ) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को परिवर्तन मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल- शाहजहांपुर-बरेली-रामपुर–मुरादाबाद-लश्कर हरिद्वार के रास्ते चलेगी।
मेरठ में तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, सात की मौत, आठ को निकाला बाहर, सीएम ने मामले को लिया संज्ञान

मेरठ । कई दिनों से लगातार पड़ रही बारिश के दौरान शनिवार को लोहिया नगर क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। लगभग 50 साल पुराना तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। एक ही परिवार के 14 लोग और दर्जनों मवेशी मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद एडीजी से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिलाओं और बच्चों समेत आठ लोगों को रात तक निकाल लिया गया, जिनमें साजिद (40) और उसकी पुत्री सानिया व रीजा और पुत्र साकिब समेत सात लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की हालत गंभीर है। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

जाकिर कॉलोनी गली नंबर सात में 90 साल की बुजुर्ग महिला नफो उर्फ नफीस का 300 गज में तीन मंजिला मकान है। बताया जाता है कि यह मकान लगभग 50 साल पुराना है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर नफो के बेटे डेयरी चलाते थे। जबकि, ऊपर की दो मंजिलों पर नफो के बेटे साजिद पत्नी सायमा और नईम पत्नी अलीशा 5 वर्षीय बेटी रिमशा, नदीम पत्नी फरहाना, 2 वर्षीय बेटा हमजा, शाकिर पत्नी साहिबा समेत 15 लोग रहते थे।क्षेत्रवासियों के मुताबिक शनिवार शाम करीब 4:30 बजे यह मकान अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गया। तेज धमाके के साथ इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। जानकारी के बाद थाना पुलिस से लेकर एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

पुलिस ने क्षेत्रवासियों की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू किया। संकरी गलियों के चलते जेसीबी और एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंच सकी। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। साजिद की पत्नी सायमा को भी निकाला गया, जिसकी हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। साजिद (40) और उसकी दो पुत्री सानिया व रीजा और पुत्र साकिब समेत सात लोगों की मौत हो गई। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि मलबे में नफो का पूरा परिवार और डेयरी में पलने वाले लगभग 30 से अधिक मवेशी दब गए। एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी थी।

ये हैं मृतक

1. साजिद (40) पुत्र अलाउद्दीन

2. साकिब (20) पुत्र साजिद

3. सानिया (15) पुत्री साजिद

4. रीजा (7) पुत्री साजिद।

5. सिमरा (डेढ़ साल) पुत्री शहजाद

6. नफीसा (63) उर्फ नफ्फो पत्नी अलाउद्दीन

7. फरहाना

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

नूरमोहम्मद बुढ़ाना मुजफ्फरनगर , बुढ़ाना मुजफ्फरनगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को दबोचा । दरअसल आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढाना के कुशल निर्देशन मे थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पलडी पुलिया पास से अभि0 राहुल उर्फ भीम पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर मु0 नगर को चोरी की एक मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस के साथ गिरफ्तार किया गया । 

जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 285/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है गिरफ्तार अभियुक्त 

राहुल उर्फ भीम पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर मु0 नगर अभि0 के कब्जे से बरामदगी*

- साईकिल स्प्लेण्डर प्लस न0 वढ 12 इव 0736 (सम्ब मु0अ0स0 285/24 धारा 303(2)/317(2) थाना शाहपुर)अभि0 उपरोक्त का आपराधिक इतिहास मु0अ0स0 285/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

- जिसको पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया है

क्रांतिसेना उपाध्यक्ष ने टीम के साथ थामा शिव सेना का दामन,फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत


आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट की मुजफ्फरनगर इकाई का निरंतर कुणबा बढता जा रहा हैं। क्रांति सेना के करीब आधा दर्जन ने शिव सेना का दामन थामकर शिव सेना संगठन को मजबूत बनाने का आहवान किया हैं। क्रांति सेना छोडकर शिव सेना में आने वाले सभी लोगों का शिव सेना प्रदेश प्रभारी ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत कर शिव सेना में अहम पदों की जिम्मेदारियों का भार दिया गया हैं। सोमवार को रूडकी रोड स्थित एक होटल में शिव सेना क पदाधिकारियों ने मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता के दौरान शिव सेना उद्धव में आने वाले सभी लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिव सेना उद्धव के प्रदेश प्रभारी ने भाजपा की योगी सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी बाबा का राज में महिलाओं की रक्षा व सुरक्षा एवं शातिर बदमाशों के नाम-ओ-निशान मिटाने के दावे करने वाली योगी सरकार के बावजूद महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एडवोकेट धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि शिवसेना उद्धव प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के आदेशानुसार डॉ. योगेन्द्र शर्मा शिवसेना प्रदेश महासचिव, लोकेश सैनी को शिवसेना में मण्डल प्रमुख सहारनपुर, अवनीश चौहान मण्डल प्रमुख किसान प्रकोष्ठ, राजेश कश्यप को मण्डल महासचिव सहारनपुर घोषित किया।

धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि सभी प्रदेश प्रमुख ठा. अनिल सिंह से लखनऊ पहुंचकर अपना मनोनयन पत्र प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर संयुक्त हिन्दू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी, हिन्दू क्रांति दल प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पाल, शिव सेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेडा, विश्व हिन्दू पीठ जिलाध्यक्ष बसंत कश्यप, रविन्द्र सैनी बी.डी.सी. सदस्य, गौतम कुमार, विनय बिंदल, राजीव गर्ग, आशीष शर्मा, मोनू चौधरी, प्रदीप कौरी, अनिल गर्मा, राजकुमार सैनी, डॉ. सचिन कुमार, कुनाल गर्ग, विशाल सिंघल, दीपक वर्मा, अंशुल चौधरी, सूरज सेठी, डॉ. कपिल कुमार, सेलू कश्यप, अजय कुमार, सुनील सैनी, लोकेश लोढा, अंशुल चौघरी अनिता ठाकुर, अनिता चौधरी, शालिनी शर्मा, अनिता त्यागी आदि उपस्थित रहे।

आदर्श रामलीला के अध्यक्ष बने अंकित संगल

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,

जानसठ,मुजफ्फरनगर । कस्बे के मौहल्ला हुसैनपुरा में श्री आदर्श रामलीला कमेटी की एक बैठक आहूत हुई जिसमें सर्वसम्मति से अंकित संगल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा में गोपाल संगल के निवास स्थान पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एलडीबी के चैयरमेन बृजेश रस्तोगी व संचालन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व सभासद गौरव भटनागर द्वारा किया गया। बैठक में 2024 रामलीला का मंचन कलाकारों द्वारा करने वह नई कार्यकारिणी हेतु विचार किया गया।

 जिसमें सर्वसम्मति से अंकित संगल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया व महासचिव दीपेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सभासद गौरव भटनागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय, कपिल कंसल, सहसचिव अंशुल उपाध्याय, अक्षय कंसल, उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, शिवराज कंसल, दीपक सैनी, हिमांशु भटनागर, राजेश सैनी, राजीव गुप्ता, सुधीर ठाकुर आदि को सर्वसम्मती से बनाया गया । इस दौरान बैठक में गोपाल संगल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सभासद सुशील कुमार, सतीश खटीक, शिवराज कंसल, आदि मौजूद रहे ।

तहसीलदार ने तालाब आराजी से अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश, सम्बंधित ने नही किया पालन

भेटुआ। विकासखण्ड भेटुआ के ग्राम अलीपुर मे तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किया गया। जिस पर तहसीलदार न्यायालय मे मुकदमा चला। तालाब भूखण्ड संख्या 133मि क्षेत्रफल 0-033 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण गांव के भारत यादव पुत्र राम लखन यादव ने तालाब आराजी पर दीवार बनाकर छप्पर रखकर कब्जा की पुष्टि जांच पड़ताल मे आयी।

तहसीलदार ने राजस्व संघिता नियमावली 2026के नियम 67(4)(ख) के तहत कार्यवाही की। और 540000 रूपए जुर्माना तय किए। तहसीलदार ने 10 अक्टूबर 2023 के आदेश राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को दिए कि तालाब आराजी से अतिक्रमण हटाये। तथा बेदखली के बाद जुर्माना की वसूली की जाय। लेकिन आज तक तालाब भूखण्ड से अतिक्रमण हटा नही। तहसीलदार अमेठी ने कहा कि आदेश का पालन होने की जानकारी नही है। शीघ्र कार्यवाही की बात कही

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अग्नि पीड़ित परिवारों फायर कीट बांटी

भेटुआ। बिकास खण्ड भेटुआ के ग्राम कनकापुर में गत दिनों गफ्फार अली और नसीबुल के घर अज्ञात कारणों से आग लगी।

जिसमें घर गृहस्ती का समान,घरेलू कपडे जल गयी, जिसकी खबर कांग्रेस कमेटी भेटुआ ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने लोकप्रिय सांसद केएल शर्मा को दी। जिनके निर्देश पर कांग्रेस कमेटी अमेठी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कांग्रेस कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार तिवारी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजित कुमार यादव आदि ने राहत सामग्री की फायर कीट पीड़ित परिवारों को प्रदान की गई ।