बाइक सवार लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी से मोबाइल समेत गहने लूटे थाना पुलिस जांच में जुटी

अमृतपुर फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करनपुर दत्त निवासी रामनाथ उर्फ कमलेश राजपूत जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के अंतर्गत ढाई गांव में सर्राफा की दुकान रखे हुए हैं वह प्रतिदिन अपने गांव करनपुर दत्त से बाइक से ढाई गांव जाया करते हैं आज वह अपनी दुकान बंद करके बाइक से गांव वापस आ रहे थे ।

थाना अमृतपुर की सीमा पर गांव नगला खुशहाली रोड से 100 मीटर पहले दो बाइक सवार चार लोगों ने पहले बाइक में लात मारी जब बाइक गिर गई तो एक ने तमंचा लगाया दूसरे ने बाइक की चाबी निकाली फिर उन्होंने ₹5000 मोबाइल बैग में से हिसाब किताब वाली डायरी दो गॉठी, जिसमें एक जोड़ी पायल चांदी की एक बेसर सोने की एक जोड़ी खड़ुवा, चॉदी के रखे थे, वह उन्होंने सब कुछ ले लिया और चारों लोग बाइकों पर बैठकर चौरा की तरफ चले गए पीड़ित सर्राफा व्यवसाई, ने अमृतपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी ।

थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी जॉच पड़ताल में जुट गई, जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी अमृतपुर, रविंद्र नाथ राय ने भी अमृतपुर पहुंचकर सर्राफा व्यवसाई के बारे में, जानकारी की, पुलिस को गहनता से, जांच कर जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियो को दिलाई गई शपथ

फरुर्खाबाद । प्रांतीय निर्माण खंड परिसर में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसियन के बैनर तले जनपद फतेहगढ़ शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव में निर्विरोध हुआ जिसमें 36 पदाधिकारी को फूल मालाए पहनाकर उन्हें संगठन को मजबूत करने का आश्वासन दिया ।

साथ ही कर्म निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष पदम नाभ त्रिवेदी,श्रीमती ममता रानी प्रांतीय महिला संगठन मंत्री,ओमेंद्रसिंह सचान क्षेत्रीय अध्यक्ष ,राजेश कुमार यादव क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष ,ने चुनाव करा कर नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी ।समारोह की अध्यक्षता कानपुर जनपद के अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।जिसमें जनपद अध्यक्ष सौरव श्रीवास्तव, छविनाथ सिंह जिला कार्यकारी अध्यक्ष ,संजीव कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सुधाकर पाल उपाध्यक्ष ,आशीष कुमार यादव जिला मंत्री ,प्रदीप कुमार संयुक्त मंत्री ,सुधीश कुमार संगठन मंत्री ,श्रीमती आरती सिंह महिला संगठन मंत्री ,विनोद कुमार वित्त मंत्री ,अजीत कुमार संप्रेक्षक ,के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए ।अधिवेशन में सेवानिवृत्त सूर्यप्रकाश दुबे ,ओमवीर सिंह ,सुभाष चंद्र गुप्ता ,रामचंद्र श्रीवास्तव को शाल उड़ा कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह ने किया ।

निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियो को दिलाई गई शपथ

फरुर्खाबाद । प्रांतीय निर्माण खंड परिसर में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसियन के बैनर तले जनपद फतेहगढ़ शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव में निर्विरोध हुआ जिसमें 36 पदाधिकारी को फूल मालाए पहनाकर उन्हें संगठन को मजबूत करने का आश्वासन दिया ।

साथ ही कर्म निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष पदम नाभ त्रिवेदी,श्रीमती ममता रानी प्रांतीय महिला संगठन मंत्री,ओमेंद्रसिंह सचान क्षेत्रीय अध्यक्ष ,राजेश कुमार यादव क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष ,ने चुनाव करा कर नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी ।समारोह की अध्यक्षता कानपुर जनपद के अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।जिसमें जनपद अध्यक्ष सौरव श्रीवास्तव, छविनाथ सिंह जिला कार्यकारी अध्यक्ष ,संजीव कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सुधाकर पाल उपाध्यक्ष ,आशीष कुमार यादव जिला मंत्री ,प्रदीप कुमार संयुक्त मंत्री ,सुधीश कुमार संगठन मंत्री ,श्रीमती आरती सिंह महिला संगठन मंत्री ,विनोद कुमार वित्त मंत्री ,अजीत कुमार संप्रेक्षक ,के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए ।अधिवेशन में सेवानिवृत्त सूर्यप्रकाश दुबे ,ओमवीर सिंह ,सुभाष चंद्र गुप्ता ,रामचंद्र श्रीवास्तव को शाल उड़ा कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह ने किया ।

एसीएमओ ने चलाया अभियान, चार लैब, दो क्लीनिक और एक डेंटल की दुकान को किया सीज

फरुर्खाबाद । जिले के कई विकास खंड में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया गया । इस अभियान में 31 झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिको का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान 24 झोलाछाप चिकित्सक अपनी अपनी क्लीनिक बंद करके भागने में सफल रहे ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि इस दौरान चार लैब ,दो क्लिनिक और एक डेंटल क्लीनिक की दुकान को सीज किया गया है । उन्होंने बताया कि अभी तक के निरीक्षण में 17 चिकित्सको के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है । दो चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर पुलिस को दे दी गई है ।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो चिकित्सक भाग गए हैं उन सभी को अपने अभिलेख दिखाने के संबंध में तीन दिन का नोटिस दिया गया है ह्ण यदि 3 दिन के अंदर अभिलेख नहीं दिखाते हैं तो उनके खिलाफ भी मेडिकल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी । उन्होंने बताया कि इसी तरह चिकित्सकों की जिनकी शिकायतें मिल रही है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है ।

*खाद्य सुरक्षा टीम ने 1500 लीटर मिलावटी सरसों का तेल किया सीज*

फर्रुखाबाद - शासन व जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य-II अजीत कुमार के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अक्षय प्रधान के नेतृत्व में शहर के मोहल्ला लिंजीगंज स्थित खाद्य तेल व्यवसायी फर्म श्रुति ट्रेडर्स एवं मोहित कुमार गणेश प्रसाद के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें प्रत्येक प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का एक -एक नमूना मिलावट की आशंका पर संग्रहित किया गया तथा लगभग 1500 लिटर खुला सरसों का तेल सीज किया गया।जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए है।

कार्यवाही मे नगर मजिस्ट्रेट फ़र्रुखाबाद के निर्देश पर नायाब तहसीलदार सनी कन्नौजीय मय पुलिस बल के उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला आवास विकास स्थित एक बड़े मिठाई कारोबारी के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ खोया की बर्फी का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। खाद्य दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिंवदास सिंह, विनोद कुमार, अरुण कुमार एवं डॉ0 शैलेंद्र रावत मौजूद रहे।

*"कोई भी विभाग व्यापारी का उत्पीड़न ना करें",डीएम का आदेश*

फर्रूखाबाद- जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में आगामी त्यौहारो की तैयारियों व कानून व्यवस्था के लिये समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, फाॅल्ट के नाम पर आपूर्ति बाधित न हो,तारो को ठीक करा लिया जाये,ट्रॉली ट्रांफार्मर स्टैंडबाई में रखे जाये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि लोहिया अस्पताल की वर्न यूनिट में 24 घंटे डॉक्टर उपस्थित रहे, सभी सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 24 घंटे खुले रहे, अस्पताल में आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था हो, एम्बुलेंस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की जाये। पटाखों के बिक्री स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये, संवंधित एस0डी0एम0 व सी0ओ0, सी0एफ0ओ0 , अधिशासी अभियंता विद्युत व सहायक निदेशक विद्युत के साथ मिलकर बिक्री स्थलों का निरीक्षण कर ले व फायरटेंडर व एम्बुलेन्स की तैनाती की जाये, सभी आपातकालीन नंबर प्रदर्शित किये जायें, दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी हो, दुकानों पर ब्रांडेड पटाखे ही बिके।

सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी मुख्य चौराहों को सजाया जाये, अच्छी क्वालिटी की तिरंगा लाइटे लगाई जाये, साफ सफाई अच्छी हो, पीने के पानी की आपूर्ति अनवरत हो, सभी नगर पालिका स्पेयर पानी की मोटरों की व्यवस्था रखे, पूजा बाले घाटों पर लाइट की व्यवस्था की जाये,सभी उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 को त्योहारों पर अपने क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग के लिये निर्देशित किया गया। कोई भी विभाग किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न न करे, सहायक आयुक्त खाद्य को सख्ती से खाद्य सामिग्री की चैकिंग कर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया, कोई भी मिलावटी खाद्य पदार्थ न बिके, ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देशित किया गया कि बस स्टेशन की साफ सफाई सुबह से पहले हो जाये, बसों का पर्याप्त इंतजाम रखे।

ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि अगर जिले में कोई अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो तो उसे हटाया जाये, आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में जहरीली व अवैध शराब की विक्री न हो, जिला पूर्ति अधिकारी को उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर वितिरित करने के लिये निर्देश दिये गये। कार्तिक पूर्णिमा पर ढाईघाट व श्रृंगिरामपुर घाट पर लगने बाले मेले में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, रास्ता सही कराने, घाट के समतलीकरण, वैरिकटिंग, चेंज रूम, नाव व नाविकों की व्यवस्था करने के लिये जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। पांचाल घाट पर व्यवस्था करने के लिये नगर पालिका, डी पी आर ओ व बी0डी0ओ0 बढपुर को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग करने व सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिये निर्देशित किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट सभी उपजिलाधिकारी सभी क्षेत्राधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*मरीज को नहीं मिला स्ट्राचर, कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल*

फर्रुखाबाद - स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश और देश की सरकार लाख दावे कर ले एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में कितनी भी सुविधा उपलब्ध करा दे। डॉक्टरों की तैनाती से लेकर उपकरण व्यवस्था सुचारू कर दे फिर भी गरीब मरीजों को समस्याओं से दो-चार होना ही पड़ता है। इन मरीजों की उपेक्षा लगातार की जाती है और हमेशा की जाती रहेगी। क्योंकि उनके समाधान के लिए ना तो किसी टीम को नियुक्त किया गया है और ना ही उनकी समस्याओं की जड़ तक पहुंचने के लिए किसी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सही से निभाने में असमर्थ दिखाई देते हैं। राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र ने लापरवाही की जो मिसाल पेश की है वह अब किसी से छुप नहीं पाएगी। लाचार बेबस और शिथिल मरीजों के लिए स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में स्टेचर एवं चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। परंतु इस स्वास्थ्य केंद्र पर एक परिजन अपने बीमार मरीज को कंधे पर लाद कर अस्पताल ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर स्टेचर की व्यवस्था होती या वहां के स्वास्थ्य कर्मी सजग होते तो उस लाचार मरीज को स्टेचर अथवा कुर्सी पर डॉक्टर के पास तक पहुंचाया जाता। परंतु ऐसा नहीं हो सका। जिससे साफ जाहिर होता है कि अस्पताल में डॉक्टर और उनके स्टाफ की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। गंगा पार क्षेत्र बाढ़ की समस्याओं के चलते कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओ से जूझ रहा है। जिसके कारण इस क्षेत्र में अनेकों मरीज ऐसे हैं जो चलने फिरने में असमर्थ है। गरीबी लाचारी और बेबसी के चलते यह मरीज महंगे अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा पाते। जिसके कारण यह सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचते हैं और यह आस लेकर जाते हैं कि उनका सही इलाज हो पाएगा। परंतु जो अस्पताल खुद बीमार हो वह मरीज का इलाज क्या कर पाएगा।

छात्रों ने मरीज के बहाने फिजियोथैरेपिस्ट को बुलाकर की पिटाई ,पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

फरुर्खाबाद । भाजपा विधायक के आवास के पास फिजियोथेरेपिस्ट को छात्रों ने पिटाई कर दी । पीड़ित ने कहा कि पुलिस को छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाने के संबंध में तहरीर दी है । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जेएनवी रोड पर स्थित भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के आवास के पास छात्रों ने फिजियोथैरेपिस्ट की बीच सड़क पर पिटाई कर दी । फोन कर इलाज कराने के बहाने से छात्रों ने फिजियोथैरेपिस्ट को बुलाकर लात घूंसों और थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी ।

सैनिक कॉलोनी निवासीफिजियोथैरेपिस्ट अरुण पाल का फतेहगढ़ के जेएनवी रोड पर क्लीनिक है ह्ण दोपहर को उनके पास जेएनवी रोड स्थित एक वृद्ध की फिजियोथैरेपी का कॉल आया था,जब वह बताए गये स्थान पर जा रहे थे तभी किराना दुकान के पास छात्रों ने फिजियोथैरेपिस्ट पर हमला कर पिटाई कर दी ।

बीच सड़क पर मारपीट देख मौके पर भारी भीड़ लग गई ह्णमारपीट कर दो छात्र मौके से फरार हो गए ह्ण छात्रों द्वारा मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । पीड़ित ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी है ह्ण पीड़ित फिजियोथैरेपिस्ट ने बताया कि जब वह लाइफ लाइन हॉस्पिटल में काम करता था, तब आरोपियों से उसका कुछ विवाद हुआ था ह्ण उसी रंजिश को लेकर हमला किया है ।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l संयुक्त मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को दिया है जिला महामंत्री अरविंद सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश के 14 लाख और देश के लगभग 70 लाख शिक्षक कर्मचारी अधिकारी एनपीएस की कर्मियों के कारण उसका विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं।

नवीन पेंशन स्कीम एक छलावा और शेयर बाजार पर आधारित व्यवस्था है शिक्षक कर्मचारी अधिकारी इस व्यवस्था से पूरी तरह निराश हैं इसमें बहुत कम मात्रा में पेंशन मिलती है इस व्यवस्था को पेंशन कहने में शर्म आती है आपके नेतृत्व में देश लगतार तरक्की कर रहा है और नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है लेकिन शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी लगातार आपकी तरफ बड़ी उम्मीद की नजर से देख रहे हैं ।

आप कर्मचारी शिक्षकों की पीड़ा को समझेंगे और बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे और नवीन पेंशन से ना तो कर्मचारी का हित है और ना सरकार का हित है इसलिए नवीन पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन को बहाल करने की हमारी मांग है l इस मौके पर विमल संयोजक सदस्य, अरविंद सिंह ,और दर्जनो कर्मचारी मौजूद रहे l

तेज रफ्तार बाइक ने मजदूर को मारी टक्कर


अमृतपुर फर्रुखाबाद। अमैयापुर पूर्वी निवासी बलराम पुत्र चेतराम मजदूरी का कार्य करते हैं। गुरुवार शाम बलराम हीरानगर से मजदूरी करके वापस अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक रतनपुर पमारान की तरफ से आ रही बाइक ने बलराम को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक संख्या यूपी 76 वी 6496 की टक्कर लगने से बलराम घायल हो गए। बाइक चालक मौके से बाइक छोड़ कर फरार हो गया।मौके पर पहुंचे लोगों ने बलराम को देखा , और शीघ्र ही 112 को कॉल किया। समय से घटनास्थल पर पहुंची 112 की मदद से घायल बलराम को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया।