अवैध बालू का उठाव कर रहे वाहन को पकड़ने पहुंची पुलिस: पुलिस को देख वाहन लेकर भागने लगा चालक, चपेट में आने से तीन किशोर जख्मी

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप नदी से अवैध बालू का उठाव कर रहे एक वाहन को पकड़ने पहुंची को देख वाहन के क्रम में जिसके जद में आकर तीन किशोर जख्मी हो गए।

घटना घाघर गांव में घटित हुई। घाघर गांव के समीप बुढ़ीनदी से बालू की उठाव किये जाने की सूचना पुलिस को मिले थे। जब पुलिस सूचना के स्थान पर पहुंचाने वाली ही थी कि पुलिस को आता देख वाहन चालक वाहन को भगाने के क्रम में घाघर गांव के सड़क किनारे खेल रहे तीन बच्चे जिसके जद में आकर जख्मी हो गए।

सभी को इलाज के लिए अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया है। जिसमें शामिल एक की पहचान प्रिन्स कुमार के तौर पर हुए हैं। शेष अन्य घायल भी घाघर गांव के वासी हैं। वहीं वाहन भी इसी गांव के एक ग्रामीण की है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

डीजल तेल नदी मैजिक वाहन के साथ दो लोगों को शेरघाटी पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज डीजल तेल से लदी मैजिक वाहन समेत दो लोगों को पकड़ी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाने की गस्ती दल ने स्थानीय शहर के नया बाजार से डीजल तेल से लदी एक मैजिक वाहन समेत दो लोगों को गिरफ्तार की है।

वाहन की तलाशी के दौरान वाहन से 800 लीटर बरामद हुए। पकड़े गए शख्स ने अपनी पहचान ज्ञान चन्द्र कुमार एवं श्रवण कुमार बाराचट्टी प्रखंड के गजरागढ़ वासी के तौर पर बतायें है। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये गये शख्स को जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गुरुआ थाना के एएसआई पर हत्या का आरोप: जमीनी विवाद में सगे भाई से हुई थी मारपीट, बेरहमी से पिटाई से महिला की हो गई थी मौत

गया। गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित एक निजी भवन में गुरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा के रहने वाले राजदेव प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता कर गुरुआ थाना की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 

उन्होंने कहा कि गुरुआ थाना में कांड संख्या 317/24 जमीनी विवाद के चलते सगे भाई से लड़ाई की घटना हुई थी। सगे भाई से ही गुरुआ थाना के एएसआई मणिलाल कुमार मांझी ने मिलीभगत कर उनकी पत्नी को इतना मारपीट किया था कि सितंबर माह में ब्रेन हेमरेज हो जाने से उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। 

जब इसकी हमने केस दर्ज करने के लिए थाना पर पहुंचे थे तो मामले को दबाने की कोशिश की गई है। जब थाना में केस दर्ज नहीं किया गया तो हमने कोर्ट का सहारा लेना पड़ा और यह मामला कोर्ट में चल रहा है। जब कोर्ट से आदेश आया तो फिर गुरूआ थाना में एक सप्ताह पहले कांड दर्ज किया गया। 

लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है। आए दिन हम लोगों को भी जान से मारवा देने की धमकी दिया जा रहा है। पीड़ित राजदेव प्रसाद का कहना है कि गुरुआ थाना की पुलिस और विपक्षियों की मिलीभगत से उनकी जिंदगी खराब हो चुकी है। गया पुलिस के वरीय अधिकारी से मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल आरोपी और गुरुआ थाना के एएसआई पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी किया जाए।

इस संबंध में शेरघाटी-2 एसडीपीओ आईपीएस शैलेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि कांड संख्या 317/24 कोर्ट केस हो चुका है। जल्द ही कार्रवाई होगी। मामले को अपने स्तर से दिखवाता हूं।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

स्वयंसेवी संस्था कौंसिल ऑफ़ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा मानपुर में प्री दिवाली सेलिब्रेशन का किया गया आयोजन

गया। गया शहर के कुजापी में स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा "ओल्ड एज होम" यानि वृद्धाश्रम "सहारा " मानपुर में प्री-दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा वृद्धाश्रम "सहारा" में वृद्धजनों के लिए ऊनी शाल, मोमबत्ती, मिठाई और रोजमर्रा उपयोग में आनेवाली अन्य वस्तुओं को वितरित किया गया।

संस्था के संरक्षक प्रवीण रंजन गांधी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने परिवारों से दूर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी लाने और मानसिक शांति प्रदान करने के लिए दीपावली का आयोजन किया गया। सचिव सुश्री तमकनत ने कहा कि दिवाली के पर्व से पहले यह अवसर हमारे लिए एक आत्मिक अनुभव है। अध्यक्ष नवीन रंजन ने कहा कि इस अवसर पर वृद्धाश्रम में सब कुछ खोने के बाद भी बुजुर्ग खुशियां बटोरते दिखे।

इस मौके पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय से शोधार्थी मनोज कुमार, रवि कुमार, कृष्णा कुमार, शिवम कुमार, समाजसेवी सुधीर कुमार, पवन नंदवंशी, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे l इस कार्यक्रम में डा० मोजफ्फर इकबाल, प्रशांत कुमार, सतीश कुमार, डॉ राजीव रंजन पांडेय, अजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार , विकाश कुमार ने सहयोग राशि से मदद किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी पुलिस ने चाकू मारकर जख्मी कर देने के मामले में एक आरोपित को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने ही घर के सदस्य को चाकू मारकर जख्मी कर देने का आरोपी था।

चाकू बाजी की घटना भूमि विवाद को लेकर हुए थे। घटना बीते सप्ताह घटित हुई थी। जिसको लेकर घायल शख्स की ओर से थाने में फीटकीचक निवासी बजरगी पासवान के मुकदमा दर्ज हुए थे। जिसको लेकर जिसकी पुलिस की तलाश थी। जो आज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बेलागंज से एक ही कैंडिडेट जीतते आने से नहीं हुआ क्षेत्र के विकास का कार्य, इस बार जनता को बदलाव लाना जरूरी: अशरफ अंसारी

गया/शेरघाटी। गया जिले के बेलागंज विधानसभा में जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अशरफ अंसारी ने अपने प्रकोष्ठ के जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारियो के साथ अपनी पार्टी के प्रत्याशी मनोरमा देवी के लिए धारा प्रवाह चुनाव प्रचार-प्रसार किया।

मौके पर अंसारी ने कहा कि प्रचार- प्रसार के दिन तक यह सिल-सिला चलता रहेगा। अंसारी ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि विगत 35 वर्षों में एक ही पार्टी का कैंडिडेट एम.एल एमपी रहे, परंतु धरातल पर कोई भी विकास का कार्य नजर नहीं आ रहा है। लोगों ने भी कहा कि इस बार विकास के कार्यों हेतु बदलाव लाना ही पड़ेगा। इस क्रम में बेलागंज विधानसभा के कई पंचायतों एवं गांवो जैसे बेलागंज, औरवाँ, नौली, खिरियावा आदि समेत आधा दर्जन भर पंचायत का दौरा किया।

श्री अंसारी के साथ जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अल्प०प्र० वारिस अली खान, जदयू प्रदेश महासचिव अल्प०प्र० आबिद सिराज अंसारी, स्टार प्रचारक इमरान अंसारी, गया जिला महासचिव तबरेज आलम, तस्लीम खान, रोहतास जिला अध्यक्ष अल्प० प्र०मोहम्मद असलम अंसारी आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया सिविल कोर्ट के समीप 20 मिनट के अंतराल में दो कार डायवर्शन पर चढ़ने से हो गया एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे चालक और बैठे लोग

गया। बिहार के गया में गया सिविल कोर्ट के समीप शनिवार की देर शाम 7 बजे दो कार डायवर्शन पर चढ़ने से एक्सीडेंट हो गई। इस दौरान कार में सवार चालक और पीछे बैठी महिला बाल-बाल बची। 

इस दौरान कुछ देर के लिए गया सिविल कोर्ट के समीप आने-जाने वाले वाहनों की दोनों तरफ से लंबी लाइन लग गई। इस घटना में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि काशीनाथ मोड की ओर से दोनों कार आर रही थी, गया सिविल कोर्ट पहुंचते ही सड़क पर लाइट नहीं रहने से कार चालक ने असंतुलित खो दिया और कार डायवर्शन पर जाकर फंस गया। 20 मिनट के अंतराल में एक-एक कर दोनों कार डायवर्शन पर जाकर फंस गई। 

इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई और लोग बचाने में लग गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर नगर यातायात थाना की पुलिस पहुंच कर डायवर्शन में फंसी एक कार को कड़ी मशक्कत के बाद उसे उतारा, दूसरा कार चालक के सूझबूझ के कारण डायवर्सन में फंसे कार को निकाल लिया। इस तरह से आए दिन सिविल कोर्ट के समीप सड़क पर लाइट की रोशनी नहीं रहने से चालक अचंभित हो जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में रिटायर्ड शिक्षक के घर से 8 लाख रुपए की सोना व चांदी के गहने समेत कीमती सामान की चोरी: पूरी वारदात की घटना सीसीटीवी में कैद

गया। बिहार के गया में रिटायर्ड शिक्षक के घर से 80 लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने समेत 60 हजार रुपए की नगद सहित कीमती सामान की चोरी कर ली गई। 

यह घटना गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बीघा स्थित छोटकी डेल्हा मोहल्ला में स्थित रिटायर्ड शिक्षक शिवदत्त गुप्ता के घर से देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रिटायर्ड शिक्षक शिवदत्त गुप्ता ने बताया कि वह सभी परिवार बगल के कमरे में सो रहे थे। बगल का कमरा खाली था, उसमें रखे दो अलमारी तोड़कर चोरों ने रुपए-गहने खंगाल दिया। जिसकी भनक उन्हें नहीं लग पाई। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। 

सीसीटीवी कैमरे में लगभग 3:00 बजे अहले सुबह अज्ञात तीन चोर चोरी की घटना का अंजाम देते हुए नजर आ रहे है। जिला पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर वह फॉरेंसिक टीम की मदद से तहकीकात में जुट गई है। घटनास्थल पर पुलिस डॉग की टीम को भी बुलाया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

करोड़पति हैं जदयू की बेलागंज प्रत्याशी मनोरमा देवी, राजद उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह पिस्तौल के शौकीन, जानिए हम की इमामगंज प्रत्याशी की..

गया. बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए गया जिले की दो सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. विधानसभा उपचुनाव में बेलागंज और इमामगंज विधानसभा से दिग्गज उम्मीदवार मैदान में है. वही प्रत्याशियों द्वारा एफिडेविट में कई तरह रोचक बातें हैं. सबसे पहले बेलागंज से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की बात करें, तो वह करोड़पति हैं. वही बेलागंज से ही राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ यादव पिस्तौल के शौकीन है. गाय भैंस भी पालते हैं. वहीं, इमामगंज से हम की प्रत्याशी दीपा मांझी के नाम से बोधगया और पटना में चार स्थानों पर करोड रुपए की जमीन है.

मनोरमा देवी करोड़पति प्रत्याशी

 बेलागंज से जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी करोड़पति हैं. इनका इनकम टैक्स रिटर्न 2023 -24 का 24 लाा 14 हजार 200 रहा है. मनोरमा देवी के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. खुद 15 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी से चलती है. वही उनका बेटा राकेश रंजन यादव उर्फ राकी यादव 40 लाख की लैंड रोवर से चलते हैं. मनोरमा देवी का सकल कुल मूल्य 4 करोङ 90 लाख 3841 की है. उनके नाम से 8.5 एकड़ भूमि है, जिसकी कीमत 4 करोड़ 88 लाख की जाती है. मनोरमा देवी के बैंक खाते में 75 लाख 59 हजार हैं. हाथ में नगदी 5 लाख 780 रुपया है. उनके नाम से रमिया कंस्ट्रक्शन है, जिसमें 50 लाख का शेयर है. वही उनके पति स्वर्गीय बिंदेश्वरी यादव के नाम से बिंदेश्वरी इन्फोकॉम में 34 लाख का शेयर है. मनोरमा देवी ने एक करोड़ 63 लख रुपए का बीमा करा रखा है. विभिन्न बैंकों डाकघर में पॉलिसी ली हुई है. संपत्ति का सकल कुल मूल्य 4 करोड़ 93 हजार 841 है. उनके परिवार में पुत्र राकेश रंजन यादव विनीत यादव और बेटी मनीषा रंजन है. मनीषा रंजन के नाम से मनीषा इंटरनेशनल होटल है. मनोरमा देवी के पास 100 ग्राम सोना है.

राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव बेदाग छवि के, पर तिस्तौल के शौकीन, 2023-24 में 22 लाख का रिटर्न भरा

वहीं, बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह की भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है. यह भी करोड़पति हैं. इनकी भी अपनी कंपनी है. गजानन कंस्ट्रक्शन कंपनी है. पत्नी के नाम से भी कंपनी है. विश्वनाथ कुमार सिंह के पास 25 लाख कैश है. 22 लाख बैंक बैलेंस है. यह महिंद्रा स्कॉर्पियो से चलते हैं, जो की 24 लाख मूल्य की है. सकल कुल आय 83 लाख है. वही विश्वनाथ कुमार सिंह 3.5 लाख की पिस्तौल रखते हैं. चार लाख के गाय भैंस का भी रखे हुए हैं. इनके पास 90 ग्राम से अधिक सोना है. खुद की खरीदी हुई जमीन भी है, जो कि चार स्थानों पर है. 3.5 एकड़ में यह जमीन है, जिसका मूल्य तकरीबन 1 करोड़ 52 लाख 88000 है.

दीपा मांझी के नाम बोधगया और पटना में चार स्थानों पर करोङ की जमीन 

वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी इमामगंज से नामांकन किया है. दीपा मांझी के पास भी संपत्ति के मामले में कमजोर नहीं है. इनके पास 70 लाख की डिपाजिट है. आधा दर्जन से ज्यादा अकाउंट है. बोधगया और पटना को मिलाकर उनके नाम से जमीन है, जो कि करोड़ों की है.

ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाती हैं दीपा मांझी, सोना चांदी की है शौकीन

इमामगंज विधानसभा से हम पार्टी की प्रत्याशी दीपा मांझी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम चलाती हैं. यह मूल रूप से अतरी विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है और वहां की वोटर भी हैं. 2024- 25 में इनके द्वारा 11 लाख 67 हजार का रिटर्न दाखिल किया गया. इनके उपर कोई मुकदमा नहीं है. दीपा मांझी के हाथ में 40 हजार कैश हैं. बैंक में लाखों का कैश है. 26 लाख का पर्सनल लोन भी ले रखा है. 38 लाख मूल्य का 475 ग्राम सोना और एक लाख मूल्य का 1 किलो चांदी भी दीपा मांझी के पास है. लेनदेन ग्रॉस टोटल वैल्यू 77 लाख 76 हजार 269 रुपए का है. दीपा मांझी पोस्ट ग्रेजुएट है. उनके नाम से कोई वाहन नहीं है. सेल्फ में बिजनेस और स्पाउस में मिनिस्ट्री गवर्नमेंट ऑफ बिहार लिटरेचर एंड सोशल वर्कर हैं.

बेलागंज में जन सुराज प्रत्याशी मोहम्मद अमजद पर पांच केस दर्ज रहे हैं 

वहीं, बेलागंज विधानसभा से जन सुराज के उम्मीदवार मोहम्मद अमजद पर पांच केस दर्ज रहे हैं. इनके हाथ में नगदी 6 लाख 30 हजार है. बैंक में भी कैश है. यह कार से चलते हैं. उनके पास 19 लाख की कार है. 90 हजार का सोना है. उनकी सकल कुल मूल्य 2 लाख 71 हजार की है. 16 लाख की जमीन भी है. कृषि और व्यापार इनका पेशा है. बेलागंज उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास हैं.

इमामगंज में जान सुराज के प्रत्याशी पर भी दो केस रहे हैं, रॉयल बुलेट से चलते हैं

वहीं, इमामगंज विधानसभा से जनसुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान है. इन पर भी दो केस रहे हैं. इनके हाथ में 1 लाख 10 हजार नकदी है. यह रॉयल बुलेट से चलते हैं, जिसकी कीमत एक 1.57 लाख है. इनके पास सोना डेढ़ लाख रुपए का है. 17 कट्ठा जमीन भी है. सकल कुंल मूल्य करीब 3 लाख का है. यह इंटरमीडिएट पास हैं. यह समाज सेवा के साथ-साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक हैं. वहीं इनकी पत्नी शिक्षिका है.

जर्नलिज्म किए मोहम्मद जामिद अली खान ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार

वहीं, बेलागंज से ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. बेलागंज से मोहम्मद जामिद अली खान एआइएमआइएम के उम्मीदवार हैं. इनके खिलाफ भी एक केस रहा है. बैंक में इनका 1.60 लाख रुपए कैश है, डिपाजिट भी है. 110 ग्राम सोना इनके पास है. यह स्नातक हैं. बीए जनरलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन से हैं. विरासती अस्तियां 2 करोड़ 69 लाख 222 रुपए की है. सकल कुल मूल्य 23 लाख 55 हजार 657 रुपए है. इनके हाथ में 63 हजार नकदी है.

सातवीं और नवमी पास भी मैदान में

वही, बेलागंज से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तनवीर खान है. यह नवमी पास है. यह बाराचटटी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र यादव भी सातवीं पास हैं ये भी बाराचट्टी विधानसभा में वाटर रहे हैं.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

धान अधिप्राप्ति हेतु पैक्स एवं व्यापार मंडल चयन तेजी से करें : डीएम

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए जिला ट्रांसपोर्ट की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। डीएम ने कहा कि धान अधिप्राप्ति हेतु पैक्स एवं व्यापार मंडल चयन तेजी से करें। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का पूर्ण जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में पैक्स रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध करवाएंगे।

15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरे बिहार में शुरू हो जाएगा, इसके लिए किसानों को जागरुक करना बेहद जरूरी है, ताकि तेजी से अधिक से अधिक किसान निबंधित हो सके और उनका धान क्रय किया जा सके। उन्होंने कहा कि मिल रजिस्ट्रेशन का कार्य भी तेजी से अगले 7 दिनों के अंदर सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता के माध्यम से राइस मिलो का जांच करवाते हुए रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ करवाये। उन्होंने कहा कि पैक्स का चयन, व्यापार मंडल का चयन एवं मिल रजिस्ट्रेशन के लिए सहकारिता विभाग के जो भी नियम है, उसी के अनुरूप करवाये। उन्होंने कहा कि विभाग के गाइडलाइन के अनुसार विद्युत संचालित राइस मिल को ही इस बार पैक्स के साथ टैग किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पैक्स गोदाम के अतिरिक्त जो भी अन्य गोदाम में धान को स्टोर रखना है उसके लिए अभी से ही चिन्हित करते हुए जांच करते हुए एकरारनामा करवाये। सभी गोदामो में नमी मापने की व्यवस्था हर हाल में रखनी होगी। डीएम ने कहा कि विभाग स्तर से जो भी टारगेट तय होगा, उसे हर हाल में अच्चीव करना होगा। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगा कि धान अधिप्राप्ति में कोई कार्य धीमा नहीं रखें, सभी तैयारी समय अवधि में पूर्ण करवाये।

डीएम ने वर्ष 2023-24 में हुए धान अधिप्राप्ति के संबंध में जानकारी लेने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 पैक्स से राशि का रिकवरी करवा लिया गया है। शेष 09 पैक्स पूरी तरह डिफाल्टर घोषित हुए हैं, इन पैक्सों को अंतिम 30 अक्टूबर तक राशि जमा कराने का आदेश दिया गया है। उसके बाद भी राशि जमा नही करने पर सर्टिफिकेट केस एव प्रार्थमिकी दर्ज की जाएगी। विशेषकर धरहरा पैक्स, गुनेरी, असलेमपुर, केर, सारसू एव पुनाकला पैक्स शामिल है। 

   जिला पदाधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि 30 अक्टूबर के बाद हर हाल में सर्टिफिकेट केस दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई प्रारंभ करें। बैठक में ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला सहकारिता पदाधिकारी, जीएम एसएफसी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।