*बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास ने मयंक दास को नया महंत घोषित किया*

अयोध्या- भगवान प्रभु श्रीराम की नगरी में गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन हमेशा से होती रही है इसी क्रम में आज बड़ा भक्त महल मंदिर के महंत अवधेश दास जी ने विजय भक्तमाल महंत विजय रामदास जी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर और मयंकदास जी को नया महंत घोषित किया।

अयोध्या धाम मे विजय रामदास जी महाराज के स्वर्गवास हो जाने पर सभी संतो ने जताया दुख l और कहा कि ऐसे संत ऐसे महंत लाखों में कहीं एक दो ही होते हैं, हम सभी परम पूज्य महंत विजय रामदास जी के बताये मार्ग पर चलकर संत समाज की सेवा के साथ मानवता और धर्म का कार्य कर सकते है l उनको हमेशा हम सब याद रखेंगे और उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे।

आगे बताया गया कि अपने जीवन काल में ही उन्होंने अपना उत्तराधिकारी मयंक रामदास को घोषित किया था। जिसका आज औपचारिक ऐलान कर दिया गया और सारी औपचारिकताएं पूरी की गई और इस कार्यक्रम मे बाहर के साधु संत और अयोध्या के बड़े छोटे मठ मंदिरो के साधु संत बड़े भक्तमाल मंदिर के महंत अवधेश दास जी, राजकुमार दास वेदांती, अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, राम जन्म भूमि के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

*दिव्यांग सपा नेता ने जरूरतमंदों में वितरित किया दिवाली का सामान*

अयोध्या - दीपावली के पर्व पर गरीब लोगों के घरों को रोशन करने के लिए समाजवादी संस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने बृहस्पतिवार को बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पिपरी जलालपुर निषाद बस्ती में पहुंचकर लोगों को कोहली, दियाली, चूड़ा, लैया तथा चिरैया वाली मिठाई और दीपक का तेल आदि सामग्री का वितरण किया गया।

इस मौके पर पंडित समरजीत ने कहा कि रामनगरी अयोध्या में दीपावली पर सभी गरीबों के घरों को रोशन किया जा सके। जिसके लिए उनके द्वारा पहल की गई है।

गरीब बस्तियों में गांव गांव पहुंच कर दीपोत्सव सामग्री लोगों को दी जा रही है। जिससे गरीबों के घर भी दीप रोशन होंगे और गरीबों के बच्चे भी दिवाली हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे। इस मौके पर सुमन देवी, ललिता देवी, शांति देवी, पूनम, नीलम, पुष्पा, कुमकुम, मीरा देवी, संतोष कुमारी, प्रियंका निषाद आदि महिलाएं मौजूद रही।

*दीपावली से " एक हाथ में शस्त्र दूसरे हाथ में शास्त्र " वितरण अभियान आरंभ करेगी हिन्दू महासभा*

अयोध्या- अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने दीपावली पर्व पर शस्त्र और शास्त्र वितरण आरंभ करने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन देने के बाद की। यह जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज जारी बयान में दी।अधिवक्ता मिश्र ने बताया कि हिन्दू समाज शस्त्र और शास्त्र से विमुख होकर हिंदुओं के पतन की पटकथा स्वयं लिख रहा है, जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अत्यंत चिंताजनक है। हिन्दू महासभा समय समय पर एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में शास्त्र धारण कर अपने देश, अपने समाज, अपने परिवार और मानवता की रक्षा करते हुए शांति, सौहार्द और भाईचारा की भावना को मजबूत करने का आह्वान करती रही है। अब शस्त्र और शास्त्र वितरित कर हिंदुओं को इस अभियान से प्रत्यक्ष जोड़ने का निर्णय लिया गया है।अधिवक्ता मिश्र के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने दीपावली से आरंभ होने वाले शस्त्र और शास्त्र वितरण अभियान की जानकारी ज्ञापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री से इस अभियान में हिन्दू महासभा का सहयोग करने की अपील की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि धार मुक्त तलवार का वितरण पूजा पाठ करने हेतु पूजा स्थल में रखने और विषम परिस्थितियों में चोर डकैत और हमलावरों से आत्मरक्षा के लिए घर में रखने हेतु किया जाएगा। तलवार के साथ तलवार धारक को एक प्रमाण पत्र/ अनुज्ञा पत्र भी जारी करेगी। शस्त्र के साथ शास्त्र वितरण हिंदुओं को उनकी प्राचीन परंपराओं, सभ्यता , संस्कृति, धार्मिक ज्ञान और अध्यात्म से हिंदुओं को जोड़ने में निर्णायक सिद्ध होगा। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि शस्त्र और शास्त्र वितरण अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी पवन कुमार शर्मा को बनाया गया है।

बी एन तिवारी ने इस अभियान को भारत के नागरिकों के हित में हिन्दू महासभा का एक महत्वपूर्ण निर्णय घोषित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रभारी पवन कुमार शर्मा को पूरे देशों का भ्रमण कर हर राज्य में शस्त्र और शास्त्र वितरण अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश के प्रत्येक परिवार को आत्म सुरक्षा और धार्मिक शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इस अभियान को प्रत्येक हिन्दू तक पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए हिन्दू महासभा प्रांतीय और जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति करेगी।

*भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में पूरा बाजार अयोध्या के आत्मा देव सिंह को उप महाप्रबंधक के पद पर स्थायी पदोन्नति*

अयोध्या- पूरा बाजार अयोध्या के निवासी आत्मा देव सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से जिले का मान बढ़ाया है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत प्रतिष्ठित उद्यम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने आत्मा देव सिंह को उप महाप्रबंधक के पद पर स्थायी रूप से पदोन्नति दी है। यह पदोन्नति आदेश संख्या ई/ई-213662 के अंतर्गत की गई है, जो उनके अभूतपूर्व कौशल और प्रतिबद्धता की साक्षी है। इस नई जिम्मेदारी के साथ आत्मा देव सिंह अब स्थायी रूप से उप महाप्रबंधक के पद पर बीईएल से जुड़े रहेंगे। बीईएल ने उनके समर्पण को सराहते हुए कहा है कि आत्मा देव सिंह का अनुकरणीय प्रदर्शन और कौशल कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा।

कंपनी ने सभी कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी इसी तरह देश की सुरक्षा और स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान दें। बीईएल का यह निर्णय आत्मा देव सिंह के प्रति आभार और उनके अद्वितीय योगदान की सराहना का प्रतीक है। उनके इस महत्वपूर्ण पद पर चयन ने पूरा बाजार अयोध्या सहित पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। बीईएल ने आशा जताई है कि आत्मा देव सिंह इस पद पर रहते हुए कंपनी के उद्देश्यों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध होंगे।

*छात्रों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली*

अयोध्या- सड़क सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम मां ज्वाला मॉडर्न पब्लिक स्कूल खिरौनी सोहावलअयोध्या में विधिवत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली हेलमेट और सीट बेल्ट पहने हुए व्यक्तियों को माल्यार्पण बच्चों द्वारा सम्मानित किया गया तथा हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग नही करने वाले लोगों को फूल देकर बच्चों ने प्रेरित किया स्कूल में जागरूकता नाटक किया तथा लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक किया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अधिवक्ता दीपक सिंह दीपेंद्र प्रताप सिंह राजेश मिश्रा पंकज यादव आशुतोष सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

प्रभु श्रीराम को मन में रखकर दीपोत्सव में बनायेंगे विश्व रिकार्डः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव के वालंटियर, घाट समन्वयकों एवं प्रभारियों से कहा कि हम सभी प्रभु श्रीराम के भक्त है। गिलहरी की भांति पूरे मनोयोग दीपोत्सव में भागीदारी करें।

आप सभी के सहयोग से पुनः दीपोत्सव को सफल बनायेंगे। यह बाते उन्होंने शुक्रवार को डाॅ0 राममनोहर अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में जिला प्रशासन के संयुक्त अंतिम प्रशिक्षण बैठक कही। कुलपति ने कहा कि इस बार 25 लाख दीयों को प्रज्ज्वलित करने का लक्ष्य दिया गया है। यहां उपस्थित वालंटियर का उत्साह बता रहा है कि लक्ष्य को आसानी प्राप्त करते हुए पिछला रिकार्ड तोडते हुए एक नया विश्व रिकार्ड बनायेंगे। उन्होंने वालंटियर से कहा कि हम सभी दीपोत्सव में दीए जलाने का कार्य करते है।

यही दीया हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है और यही विद्यार्थी की मनोकामना भी होती है। कुलपति ने बताया कि एक विद्यार्थी के रूप में प्रभु श्रीराम से यहीं कामना करते है कि वे हमें अंधेरे से उजाले की ओर ले चले। उन्होंने कहा कि श्रीराम हम सभी के आराध्य है। उनके आगमन का उत्सव है। हम सभी इनकी सेना है। भव्य तरीके से प्रभु श्रीराम का स्वागत करें दीपावली व दीपोत्सव को भव्य बनायें। कुलपति ने कहा कि दीपोत्सव को सफल बनाने हम सभी का नैतिक दायित्व है। मन में प्रभु श्रीराम को रखकर यदि कार्य करेंगे, तो सफलता मिलनी निश्चित है। कुलपति ने समस्त से कहा कि स्वयं के साथ साथियों का ख्याल रखते हुए अनुशासन में रहकर प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव भव्य बनायेंगे।

बैठक में एडीएम सिटी सलिल पटेल ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव बड़ा है। इसके लिए रामनगरी में कई रिकार्ड बनेंगे। जिसमें लेजर शो, थ्रीडी, गायन, डिजिटल आतिशबाजी एवं 1100 लोगो द्वारा आरती होगी। उन्होंने वालंटियर को सतर्क करते हुए बताया कि सभी अपने निर्धारित घाटों के अलावा इधर उधर न घूमे। दीप प्रज्ज्वलन के बाद भागदौड़ न करें। इससे दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को काफी असुविधा होती है। अनुशासन में रहते हुए पिछला रिकार्ड तोड़ेंगे व सेल्फी लेने से बचे। उन्होंने वालंटियर का उत्साहवर्धन करते हुए कहा दीप प्रज्ज्वलन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।

सुव्यवस्थित तरीके से पूर्व की भांति अनुशासन में रहते हुए दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनायेंगे। बैठक में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि यह हम सभी का आठवां दीपोत्सव है। पूरे विश्व में अयोध्या के दीपोत्सव की साख है। इसे सकुशल सम्पन्न कराने में आपकी सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने वालंटियर से कहा कि संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराये गए परिवहन साधनों से घाटों पर जाये। अपने साधनो का प्रयोग नही करना है। सुरक्षा का पूरा ध्यान देना होगा। दीप प्रज्ज्वलन के समय वस्त्र जिसमें आग पकड़े की संभावना न हो ऐसे वस्त्रों को पहनकर आये। ढीले ढाले वस्त्र पहनकर न आये।

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव आईकार्ड को किसी के साथ शेयर न करे और सोशल मीडिया पर भी शेयर न करे। यदि किसी का डुप्लीकेट आईकार्ड पाया जाता है तो उसके ऊपर विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि घाटों पर सिर्फ वालंटियर होंगे। अन्य का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। बैठक में अयोध्या एसएचओ श्रवण शर्मा ने बताया कि दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए रामनगरी के सभी घाटों पर वालंटियर दीपोत्सव परिधान में रहेंगे। इसके बिना अन्य का प्रवेश नही दिया जायेगा। वालंटियर को जो घाट एलाट किया गया है।

उसी घाट पर रहना होगा।विवि के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि 25 लाख दीए प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्रीराम को समर्पित कर देना है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संस्थानों के 30 हजार वालंटियर को आईकार्ड देर शाम तक उपलब्ध करा दिया जायेगा। सभी घाटों पर दीए की खेप पहॅुचने शुरू हो गए है। शनिवार से सभी घाटों पर दीए बिछने कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

उन्होंने वालंटियर को बताया कि अनुशासन में रहते हुए पिछला रिकार्ड तोडेंगे और विश्व रिकार्ड बनायेंगे। बैठक में साकेत कालेज के प्रो0 अशोक मिश्रा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह दीपोत्सव आध्यात्म मिश्रित कार्यक्रम है। इसमें सभी का योगदान होना है जो भविष्य के योगदानों में बल मिलेगा। आपके सहयोग से सातवीं बार विश्व रिकार्ड बनायेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 एसएस मिश्र ने किया।

इस बैठक में परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 फर्रूख जमाल, साकेत प्राचार्य दानपति त्रिपाठी, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, डाॅ0 पीके दिवेदी, डाॅ0 गितिका श्रीवास्तव, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 अंशुमान पाठक, डाॅ0 बंसत कुमार, डाॅ0 अखण्ड, डाॅ0 प्रतिभा देवी, डाॅ0 प्रतिभा मिश्रा, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, रवि प्रकाश मालवीय, आशीष मिश्रा सहित महाविद्यालय, इण्टर कालेज प्राचार्यो के साथ घाट समन्वयक, प्रभारी एवं बड़ी संख्या में वालंटियर मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता में हुई पंचायत

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन की जनपदीय किसान महापंचायत तिकोनिया पार्क में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र क्षेत्राधिकार नगर शैलेंद्र सिंह पहुंच कर बिन्दुवार समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु 27 अक्टूबर दोपहर 1:00 बजे अधिकारियों के साथ मीटिंग करके समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

गत दिनों भाकियू पदाधिकारी व किसानों के साथ उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह द्वारा की गई बदसलूकी को गंभीरता से लेते हुए 16 नवंबर 2024 को मिल्कीपुर तहसील में किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया गया तत्पश्चात किसान महापंचायत समाप्त कर दी गई। पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि बिना संगठन मजबूती के समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा इसलिए संगठन को मजबूत करते हुए प्रशासन पर दबाव बनाने की जरूरत है और सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को निर्देशित किया ।

सभी लोग पूरी वर्दी में गमछा, टोपी व सोंटा के साथ किसान पंचायत में भाग लेने का कार्य करें उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह द्वारा गत् दिनों भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ की गई बदसलूकी का जवाब मजबूती से दिया जाएगा और मिल्कीपुर तहसील में आगामी 17 नवंबर को किसान महापंचायत करने का ऐलान किया।जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने कहा कि जिला प्रशासन छुट्टा जानवरों को पकड़ने में हीलाहवाली कर रहा है जिसके कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं वास्तविक रूप से छुट्टा जानवरों को पड़कर गौशाला में जमा करने की मांग किया। सूर्यनाथ वर्मा मध्यांचल सचिव ने आलू व गेहूं की बुवाई के समय पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कालाबाजारी पर रोक लगाने को कहा।

पंचायत को अभयराज ब्रह्मचारी, शंकरपाल पांडे,रवि शंकर पांडे, संतोष वर्मा, गब्बर गोस्वामी, विकास वर्मा, मस्तराम वर्मा, मंजय वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, बुधिराम मौर्य, सरबजीत वर्मा, महेंद्र वर्मा, जगदीश यादव, मोहम्मद अली, रामबचन भारती, राम अवध किसान, राजेश मिश्रा, वेद प्रकाश पांडे, दशरथ सिंह, मुनीराम यादव, प्रेम शंकर वर्मा,राम अवतार चौहान, जमुना देवी, मीना देवी, विजय प्रकाश आदि दर्जनों नेताओं ने अपने संबोधन में किसान समस्याओं को समाधान करने की मांग किया।नगर मजिस्ट्रेट राजेश मिश्र व क्षेत्राधिकार नगर शैलेंद्र सिंह पंचायत में बैठकर बिंदवार समस्या सुनकर समाधान करने का प्रयास किया तथा आश्वासन दिया और कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु नगर मजिस्ट्रेट ने 27 अक्टूबर दोपहर 1:00 बजे कृषि से संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग करके समस्या समाधान करने की घोषणा किया तत्पश्चात महापंचायत समाप्त करने की घोषणा की गई।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नु पांडेय का रतनपुर गांव में आयोजित भव्य रामलीला में हुआ भव्य स्वागत

रतनपुर अयोध्या।रतनपुर गांव में आयोजित भव्य रामलीला मंचन समारोह का शुक्रवार को आखिरी दिन भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नु पांडेय का आगमन हुआ । इस अवसर पर रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नु पांडेय का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नु पांडेय ने रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि रतनपुर गांव में काफी लंबे समय से बहुत सुंदर रामलीला मंचन समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है । श्री पांडे ने रामलीला मंचन के द्वारा प्रभु श्री राम के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया ।

उन्होंने कमेटी को सहयोग दिया और सभी कलाकारों की सराहना किया । इस अवसर पर देवराकोट ग्राम सभा के पूर्व प्रधान डा विजय बहादुर सिंह ने फीता काट करके राम लीला मंचन समारोह का शुभारंभ किया । उन्होंने इस अवसर पर कमेटी को सहयोग प्रदान करते हुए आयोजक मंडल को बधाई दी।

गन्ना डायरेक्टर प्रगतिशील किसान संजीव कुमार सिंह का भी कमेटी के सभी लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री सिंह ने भी रामलीला मंचन समारोह में कमेटी के उत्साहवर्धन के लिए सहयोग दिया । इस अवसर पर रामलीला मंचन समारोह में शामिल कलाकारों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोगो मौजूद रहे ।

रतनपुर में चल रहे रामलीला में शुक्रवार को भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का मंचन हुआ। विधि विधान पूर्वक भगवान राम का राज्याभिषेक दु:खहरण नाथ राजगद्दी पर किया गया। राज्याभिषेक में गुरु वशिष्ठ, देवगण, अयोध्या के नर-नारी उपस्थित हुए। हर्ष ध्वनि के बीच रामराज की स्थापना हुई। 18 अक्टूबर से चल रहे रामलीला के कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। भरत ने भगवान राम को राज ¨सहासन सौंप कर अपना भातृ प्रेम व आदर्श प्रस्तुत किया। चित्रकूट धाम से आई मंडली ने भगवान राम के जन्म से लेकर वनागमन, असुरों का वध, सीता हरण, लंका दहन, सेतुबंध का निर्माण, मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध, रावण वध, राम-भरत मिलन तक के कार्यक्रमों का मंचन कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।

भारत स्काउट गाइड ने संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की कार्यशाला आयोजित की

अयोध्या।भारत स्काउट गाइड जनपद अयोध्या के तत्वावधान में शुक्रवार को स्काउट गाइड से जोड़ने के लिए संस्कृत माध्यमिक एवं महाविद्यालयों की पहली बार कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रधानाचार्य को पहली बार प्रशिक्षित भी किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप निरीक्षक संस्कृत सतीश कुमार तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अवनीश पांडेय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत के माध्यमिक विद्यालय तथा महाविद्यालयों में स्काउट गाइड के गठन से बच्चों में शारीरिक मानसिक तथा चारित्रिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। तथा इसके दूरगामी प्रभाव भी विद्यालयों में दिखाई पड़ेंगे ।प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों में इसका तत्काल प्रभाव से गठन करावे।

संस्कृत उप निरीक्षक सतीश तिवारी ने प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल में पहली बार संस्कृत विद्यालयों में भी स्काउट तथा गाइड का गठन होने जा रहा है जो संस्कृत विद्यालयों के बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है।

कार्यशाला में स्काउट गाइड के प्रादेशिक संगठन आयुक्त हीरा लाल यादव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से स्काउट गाइड के बारे में विशेष जानकारी भी दी। इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर रमेश मिश्रा, मुख्यालय आयुक्त आलोक तिवारी अनुपम कुमार,सहायक संगठन आयुक्त प्रज्ञा सिंह, प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, प्रधानाचार्य जयंत पाठक, प्रधानाचार्य केहर सिंह प्रधानाचार्य आनंद शास्त्री प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे, डॉ रंजीत वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, राजेश्वर मिश्र ,कुलदीप मिश्रा, नारायण द्विवेदी ,लल्लन तिवारी ,पंकज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

सपा देश की तीसरी शक्ति - अवधेश प्रसाद

अयोध्या।प्रदेश में हो रहे 9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा की कड़ी आलोचना किया। इस दौरान उन्होने कहा कि सपा प्रत्याशियों के सामने भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी ।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा सभी सीटों पर हारेगी और समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीतेगी । उन्होने कहा कि पीडीए का मुद्दा है संविधान बचाना, विकास का मुद्दा, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, छुट्टा जानवर का मुद्दा, किसानों की खेती को छुट्टा जानवर बर्बाद कर रहे हैं, खेती बचाओ सांड़ हटाओ, देश बचाओ भाजपा हटाओ, यह पीडीए का नारा है, इसके साथ ही जातीय जनगणना भी एक मुद्दा रहेगा । उन्होने कहा कि सभी मुद्दों को लेकर जनता ने देश में समाजवादी पार्टी को तीसरी शक्ति बनाई है । उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के सामने भाजपा उम्मीदवार की जमानत जप्त हो जाएगी।