जेएलकेएम जिला अध्यक्ष पर गाली गलौज व जान से मारने का आरोप जेएलकेएम जिला अध्यक्ष पर गाली गलौज व जान से मारने का आरोप

रामगढ (गोला ) : किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो पिता कौलेश्वर राम दांगी चट्टी बाजार रामगढ़ निवासी ने गोला थाना में शुक्रवार शाम को एक आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मैं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोला प्रखंड क्षेत्र के चाड़ी कुष्टेगढ़ा का दौरा कर रहा था। इस बीच जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष रामगढ़ के कांकेबार निवासी देवानंद कुमार महतो पिता सुरेश महतो का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर कहने लगा कि हम डीवीसी चौक गोला आये हुए हैं, तुम जहां कहीं भी हो जल्दी मेरे पास पहुंचों। इसके अलावा भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि अगर तुम चुनाव लड़ोगे तो जान से मार देंगे। उन्होंने थाना प्रभारी से मामले की छानबीन करते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस को कॉल रेकॉर्डिंग भी दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
अगर अमित साहू को मिला अटल विचार मंच का साथ तो का बिगाड़ सकता है राजनीतिक पार्टियों का समीकरण।
रामगढ: विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर रामगढ़ विधानसभा में अभी नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले ही रामगढ़ विधानसभा का राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गया है। सूत्रों की माने तो रामगढ़ के समाजसेवी अमित साहू से अटल विचार मंच के वरिष्ठ नेता संपर्क में है। अगर अमित साहू को अटल विचार मंच का साथ मिल जाता है तो जितने भी राजनीति पार्टी के पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता जो अपने ही पार्टी से रुष्ट हैं। उन सभी कार्यकर्ताओं का अमित साहू को पूरा साथ मिलेगा। और अमित साहू को जितना भी वोट आएगा लगभग वोट सभी पार्टियों का ही कटेगा। कुल मिलाकर अमित साहू का चुनाव लड़ना रामगढ़ विधानसभा में एनडीए गठबंधन एवं इंडिया गठबंधन के लिए खतरे की घंटी हो गई है। अगर सूत्रों की माने तो राजनीतिक पार्टियों के कई वरिष्ठ नेता अमित साहू को मनाने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक अमित साहू ने अपना पत्ता नहीं खोला है। अमित साहू का कई वरिष्ठ नेताओं से बहुत दिनों से मधुर संबंध है। हो सकता है कि सभी वरिष्ठ नेता अमित साहू को समझाने में और उनको चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों की एक बात और माने तो अमित साहू को चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ रामगढ़ के कई गणमान्य वरिष्ठ समाजसेवी का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। अमित साहू का नाम वैश्य समाज के बड़े नेता का रूप में है। और रामगढ़ विधानसभा में वैश्य समाज की अच्छी खासी आबादी है। कुल मिलाकर अमित साहू रामगढ़ विधानसभा से एनडीए के लिए सिर दर्द साबित हो रहे हैं।
रामगढ़ विधानसभा से एक एवं बड़कागांव विधानसभा से छः लोगों ने नामांकन किया
रामगढ : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर गुरुवार को बड़कागांव नामांकन फॉर्म बिक्री संख्या 04 हुई। अब तक कुल नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 26 हो चुकी है। बड़कागांव से गुरुवार को नामांकन 06 हुई। अब तक नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशी की संख्या 11 हो चुकी है। नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रत्याशी का नाम महेश प्रसाद साव पिता कन्हैया साव , सुनील कुमार बेदिया पिता सुंदर नाथ बेदिया ,जगतार सिंह पिता हाकिय सिंह , अमन कुमार पिता सुबोध कुमार एवं नामांकन करने वाले प्रत्याशी का नाम रोशन लाल चौधरी पिता स्वo रिजुनाथ चौधरी , प्रभु उरांव पिता गांदौरी उरांव , झमन प्रसाद पिता स्व महतो , गोविंद बेदिया पिता बरसा बेदिया , अंबा प्रसाद, पिता योगेंद्र प्रसाद , विकास कुमार, पिता स्वo चंद्रमा महतो है। साथ ही रामगढ़ विधानसभा में नामांकन फॉर्म बिक्री संख्या 03 हुई। अब तक नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 17 हो चुकी है। रामगढ से नामांकन 01 व्यक्ति ने किया।नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रत्याशी का नाम धर्मेंद्र प्रसाद पिता तारा साव , मधु देवी पिता राम गोविंद प्रसाद , ममता देवी, पति बजरंग महतो।नामांकन करने वाले प्रत्याशी का नाम नितेश कुमार सिन्हा, पिता सदानंद प्रसाद है।
अवैध खनन कर बालु का भण्डारण को पुलिस ने किया जब्त
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु उपायुक्त, रामगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अवैध बालू खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु सभी अंचल अधिकारी/सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया है। दिनांक-23.10.2024 को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की गोला थानान्तर्गत ग्राम-कोराम्बे बुध बाजार के पास अवैध बालू माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर बालु का भण्डारण किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं छापमारी हेतु अंचल अधिकारी, गोला एवं थाना प्रभारी, गोला के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गोला थानान्तर्गत ग्राम कोराम्बे बुध बाजार के आस पास छापामारी अभियान चलाया गया।छापामारी के क्रम में लगभग 100 ट्रैक्टर (लगभग 10000 cft) बालु भण्डारित तथा एक 100 cft अवैध बालु लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में गोला थाना काण्ड सं0-112/2024, दिनांक-23.10.2024, धारा- 317(5)/3(5) बी०एन०एस०, 4/21 MMDR Act-1957, 54 JMMCA-2004, 9/13 Jharkhand Minerals (Prevention of illegal Mining Transportation & storage) Rule-2017 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय में बडकागाँव इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने नामांकन फार्म दाखिल किया

रामगढ़ । विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर रामगढ़ जिले के बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने गुरुवार इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से अपनी नामांकन पर्चा रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय में दाखिल कर दिया है। विधायक अंबा प्रसाद ने रामगढ़ जिले के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला के अन्य पदाधिकारियों के सामने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। मौके पर पुर्व मंत्री योगेंद्र साव, पुर्व विधायक निर्मला देवी, झामुमो केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया मौजूद थे। नामांकन से पुर्व विधायक अंबा प्रसाद ने बड़ी काफिला सैंकड़ों वाहन और अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े साथ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करने पहुंची थी। जिससे कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल बना हुआ था। इस मौके पर अंबा प्रसाद ने कहा कि मैं 5 वर्षों तक जनता के बीच रही उनके अधिकार के लिए लड़ती रही। बड़का गांव में विस्थापन के मुद्दे पर गोलियां चली मैं उनके बीच रही विस्थापितों को उनका अधिकार दिला दिलाई अंबा प्रसाद ने कहा कि अभी जो बीजेपी के प्रत्याशी हैं । उनके भाई मंत्री रहे ,भाभी भी विधायक है ।रिश्तेदार भी विधायक और मंत्री रहे हैं। लेकिन जब बड़का गांव के लोगों पर गोली चली तो वे खुद कहां थे उनके हक में उन्होंने आवाज क्यों नहीं उठाई। यह लोग बड़का गांव में कब्जा करना चाहते हैं जो सफल नहीं होगा । नामांकन में उमड़ी कार्यकर्ताओं का जन सैलाब बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से अपनी नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें बड़कागांव से कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के हजारों कार्यकर्ता का जन सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यकर्ताओं ने अंबा प्रसाद जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद की नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की। वही नामांकन करने के पश्चात घुटुवा में सभा का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
रामगढ़ विधानसभा से 6 और बड़का गांव विधानसभा 6 नामांकन पत्र खरीदा। एवं बड़कागांव से चार लोगों ने नामांकन पत्र भरा।
रामगढ : बुधवार को बड़कागांव नामांकन फॉर्म बिक्री 06 हुआ।बडकागांव से अब तक नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 22 हो चुकी हैं बुधवार को नामांकन 04 लोगों ने किया । अब तक बडकागांव से नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशी की संख्या 05 है। नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रत्याशी का नाम अमन कुमार, पिता निरंजन प्रसाद साहू , राजकिशोर चौधरी पिता नागेश्वर महतो , बिट्टू कुमार सिंह पिता नारायण सिंह , गोविंद बेदिया पिता बिरसा बेदिया , प्रभावती देवी पति लालकेश्वर महतो , अनिरुद्ध कुमार पिता रामकृष्ण दयाल ने नामांकन खरीदा। बडकागांव से नामांकन करने वाले प्रत्याशी दुर्गा चरण प्रसाद, पिता रामकेश्वर प्रसाद , मुख्तार अंसारी, पिता आफताब आलम , भोलानाथ प्रसाद, पिता स्वर्गीय शुक्र साव , संजय प्रसाद मेहता, पिता महादेव मेहता ने नामांकन भरा। साथ ही रामगढ़ विधानसभा से बुधवार को नामांकन फॉर्म बिक्री संख्या 06 हुई। अब तक नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 14 हुई है अभी तक रामगढ विधानसभा से एक भी नही नामांकन पत्र जमा किया गया। नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रत्याशी का नाम गौतम कुमार पंडा पिता रामेश्वर पंडा , बिनु कुमार महतो पिता भरत महतो , ललिता देवी पति लक्ष्मण प्रसाद , पनेश्वर कुमार पिता सोमनाथ महतो , फारूक अंसारी पिता कासिम अंसारी , चतुर्भुज कश्यप पिता धनेश्वर महतो ने नामांकन फार्म खरीदा है
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा किया गया हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा समाहरणालय स्थित ब्लॉक ए में मतदाता जागरूकता हेतु बनाए गए प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुरूआत किया।इसकी पहल सर्वप्रथम उपायुक्त ने समाहरणालय ब्लॉक ए में लगाए गए हस्ताक्षर पट पर हस्ताक्षर कर जिले में आने जाने वाले मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया ।इस दौरान उपायुक्त ने जिलें के सभी मतदाताओं से अपील किया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 AC -22 बड़कागांव, 13 नवंबर 2024 एवं AC - 23 रामगढ़, 20 नवंबर 2024 को मतदान होना है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों आयोजनों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु जागरूक की जा रही है आप सभी मतदाताओं से भी अपील होगा कि अपने अपने घरों आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु जरूर प्रेरित करें।हस्ताक्षर अभियान में अभियान में मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी, रामगढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी बड़कागांव, भूमि उपसमाहर्ता रामगढ़, वरीय पदाधिकारी सह उपसमाहर्ता रामगढ़, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
रामगढ़ विधानसभा की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी का रामगढ़ में हुआ जोरदार स्वागत
रामगढ : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर रामगढ़ विधानसभा में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी का दिल्ली से रामगढ़ आने के क्रम में रामगढ़ के जगह-जगह वह उनका भव्य स्वागत हुआ। रामगढ़ के पटेल चौक ब्लॉक चौक सुभाष चौक थाना चौक चट्टी बाजार चितरपुर गोला कई जगह जगह पर रामगढ़ विधानसभा से ममता देवी का प्रत्याशी बनाने को लेकर उनका भव्य स्वागत ए ढोल नगाडो एवं पटाखा फोड़कर खुशियां मनाएं । इसको लेकर ममता देवी ने कहा कि सबसे पहले मैं अपने शीर्ष नेताओ का धन्यवाद देना चाहती है जो उन्होंने मुझे रामगढ़ का पुनः प्रत्याशी बनाया एवं अपनी जनता एवं अपने रामगढ विधानसभा के सभी बहनों भाइयों का धन्यवाद देना चाहती हूं तथा साथ में यह भी कहना चाहती हूं कि मैं उनके भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरुंगी। इस मौके पर रामगढ़ के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बजरंग महतो , सी पी संतान , खगेंद्र साहू , मुकेश यादव , संजय साव बन्नी गांधी , पंकज तिवारी सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे
सभी थाना/ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु अजय कुमार (भा०पु०से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के आदेश पर रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी थाना/ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया। संचालित सघन अभियान के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत काकेबार एवं गोसाईटोला में विभिन्न जगहो पर निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 100 किलो, देशी महुआ शराब कुल 32 लीटर एवं भदानीनगर ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-चोरधारा मांझी टोला में निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 90 कि०ग्रा० बरामद किया गया। अवैध रूप से देशी शराब निर्माण में संचालित विभिन्न भट्टियों को ध्वस्त किया गया। अवैध जावा महुआ करीब 190 कि०ग्रा० जो संग्रहरण के दौरान विनष्ट हो गया, जिसका अनुमानित मूल्य कुल 13,300/- रूपया तथा बरामद 32 लीटर अवैध देशी शराब का अनुमानित मूल्य 3840/- रूपया है। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना एवं भदानीनगर ओ०पी० अंतर्गत सन्हा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा नशे के अवैध करोबारियों के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
बडकागांव विधानसभा चुनाव में हुआ गैंगस्टर की एंट्री
रामगढ : झारखंड विधानसभा 2024 चुनाव में रामगढ़ के बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र में गैंगस्टर अमन साहू के नाम से बुधवार को नामांकन पत्र बड़कागांव विधानसभा के लिए खरीदा गया। जानकारी के अनुसार अमन साहु की माता किरण देवी ने एवं जीजा ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ से अमन कुमार पिता निरंजन प्रसाद साहू के नाम से नामांकन फार्म खरीदा । इसको लेकर बड़कागांव विधानसभा में काफी चर्चा चल रही है। इसको लेकर लोगों में चर्चा का विषय है कि विधानसभा चुनाव में गैंगस्टर की एंट्री से चुनाव किस ओर जाएगी । चुनाव में प्रत्याशी सभी किस प्रकार से चुनाव प्रचार करेंगे एवं जिला प्रशासन किस प्रकार चुनाव कराएगी। आपको बता दे की बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस ने अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया वहीं भाजपा ने रोशन लाल चौधरी को प्रत्याशी बनाया है अब देखना यह है कि गैंगस्टर अमन साहू की एंट्री से यह चुनाव किस ओर जाती है। और क्या न्यायालय अमन साहू को चुनाव लड़ने का परमिशन देती है