केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा आरोप, कहा- एगो जन सुराज आया है, एक-एक लाख का फॉर्म भरा रहा है, इलेक्शन कमीशन केस कर करे जांच

गया. बिहार के गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट का उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस क्रम में बेलागंज और इमामगंज में एनडीए के नेताओं का जुटान हुआ. एनडीए नेताओं ने सभा की और बेलागंज विधानसभा से जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी एवं इमामगंज से हम की प्रत्याशी दीपा मांझी के लिए वोट मांगे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बेलागंज से जदयू की कैंडिडेट मनोरमा देवी को आयरन लेडी बताया. वही, अपनी बहू हम प्रत्याशी दीपा मांझी के लिए भी वोट मांगे. इस तरह एक दिन में बड़े नेताओं का कई स्थानों पर चुनावी दौरा शुरू हो गया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जन सुराज पर बड़े आरोप लगाए हैं. जीतन राम मांझी ने कहा है कि जन सुराज इलाकों में जाकर लोगों का फॉर्म भरवा रही है. 1-1 लाख का फॉर्म भराया जा रहा है. यह सिर्फ वोट लेने का ढकोसला है. ऐसे में इलेक्शन कमीशन को केस करना चाहिए.

1-1 लाख का फॉर्म भरवा रहे हैं प्रशांत किशोर 

जीतन राम मांझी ने कहा है कि एक जान सुराज पार्टी आई है. पार्टी एक-एक लाख रुपए का फॉर्म लोगों से भरवा रही है. लोगों को झांसा देकर बरगलाया जा रहा है. गांव टोला में जाकर यह काम किया जा रहा है. हम तो कहते हैं, कि इन लोग पर कैस किया जाए. इलेक्शन कमीशन कार्रवाई करें.

कुछ नहीं किए, चले आए वोट मांगने

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी किस मुंह से वोट मांगने आई है. हम लोगों ने हजार काम किए हैं. हम लोगों को वोट मांगने का हक है, लेकिन यह जनसुराज वालों ने कौन सा काम किया है, जो ये वोट मांगने आए हैं. जीतन मांझी ने कहा कि उनकी बहू दीपा मांझी इस बार उम्मीदवार हैं. इमामगंज की जनता उन्हें वोट दे, ताकि चारों ओर से इमामगंज क्षेत्र का विकास हो सके. क्योंकि मैं और मेरा पुत्र पहले से ही भारत और बिहार सरकार में मंत्री हैं. दीपा जीती तो वह भी मंत्री बनेगी.

इस चुनाव से सरकार नहीं बदलेगी पर दुगनी रफ़्तार से होगा विकास 

वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इस चुनाव से सरकार नहीं बदलेगी, लेकिन हम सबों के समर्थन से बिहार में विकास की गति दुगुनी रफ्तार से बढ़ेगी. जीतन राम मांझी ने कई काम इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में किया है. वहीं, इनकी बहू दीपा मांझी अब बचे काम को पूरा करेगी. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी कहा कि दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है. दीपा मांझी पहले से ही राजनीति में सक्रिय है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया में साइबर जागरूकता सप्ताह के तहत बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली गई जागरूकता रैली: नो-पार्किंग, ओवरटेक न करने से संबंधित किया गया जागरूक

गया। बिहार के गया में साइबर जागरूकता सप्ताह के तहत बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे साइबर जागरूकता सप्ताह को बढ़ावा देने के साथ-साथ आगामी पर्व एवं त्योहारों को देखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली में गया के एसएसपी आशीष भारती खुद सड़क पर उतरकर शामिल हुए।

इस जागरूकता रैली का नेतृत्व पुलिस उपाध्यक्ष सह साइबर थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक यातायात थाना, साइबर थाना, यातायात थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, NSS/NCC के कैडेट्स एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

जागरूकता रैली के दौरान लोगों को साइबर सुरक्षा एवं अपराध से संबंधित सभी पहलुओं के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नो-पार्किंग, ओवरटेक न करने, हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करने, वन-वे का पालन करने आदि यातायात नियमों के पालन के संबंध में भी लोगों को सचेत किया गया।

इस मौके पर गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया जिले में साइबर जागरूकता सप्ताह 21-25 अक्टूबर का आयोजन किया गया। पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से साइबर जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को साइबर अपराधों से बचाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाना था, ताकि आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना से बचा जा सके। किसी भी तरह के साइबर अपराध का शिकार होने पर अविलंब 1930 पर कॉल कर या https://cybercrime.gov.in वेब पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में घर के बाहर झाड़ू लगा रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या: छानबीन में जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया में घर के बाहर झाड़ू लगा रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा महल का है। गंगा महल का रहने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति महावीर शर्मा अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे इसी दौरान नशे में धूत पड़ोसी चंदन कुमार ने गोली मार दी। इसके बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। यह घटना शुक्रवार को सुबह 6:00 की है। हालांकि हत्या किस कारण से की गई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि गंगा महल में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पड़ोसी चंदन कुमार पर गोली मारकर हत्या कर देने की बात सामने आई। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बिहार में 15 वर्षों तक लालू जी ने राज किया: एक लाख युवाओं को नहीं दिया नौकरी, लालटेन युग का अब हो गया अंत: सम्राट चौधरी

बेलागंज में आयोजित जदयू प्रत्याशी के नामांकन सभा में कहीं। 


बिहार के गया में बेलागंज के पड़ाव मैदान पर जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के नामांकन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं एनडीए के बड़ी संख्या में नेता और मंत्री ने सभा को संबोधित किया। 

जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद दांगी ने किया। वही संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा ने किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालटेन युग का अब अन्त हो गया। उसकी अब जरूरत भी नहीं है। लालू जी 15 वर्षों तक बिहार में राज किया लेकिन एक लाख युवाओं को नौकरी नहीं दिया। वही नीतीश कुमार अभी तक साढ़े सात लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है और 2025 के विधानसभा चुनाव तक वह बारह लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर बना है वैसा ही माता सीता के भव्य मंदिर उनके जन्मभूमि सीतामढ़ी में बनने जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 2005 के बाद बिहार के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। जिसका आंकलन आप खुद करे। उन्होंने कहा कि बेला खिजरसराय पथ हो या फल्गु नदी पर केनी के समीप पुल हो। जिसे बनवाने का काम हमने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में करवाया। वहीं, 34 वर्षों तक क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने वाले उनसे पैसा वसूलते थे। जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी आयरन महिला है जो किसी से नहीं डरेगी। आने वाले पांच वर्षों में गया जिला के पचास हजार लोगों को अपने ही जिला में नौकरी मिलेगी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

कोतवाली थाना की पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को किया जब्त

गया। बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। इसकी जानकारी के गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को शाम 6:00 बजे प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गया पुलिस के द्वारा गया जिले में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान कोतवाली थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी छुपे अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा है। 

सूचना के बाद पुलिस सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए छापेमारी की और अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 555/2024 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डीएम एसएसपी ने दीपावली, छठ पूजा और विधान सभा उप चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण सभी बिंदुओं पर की गई बैठक

गया। गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में दीपावली, काली पूजा एवं लोक आस्था के महान पर्व छठ, पैक्स चुनाव, विधानसभा उप चुनाव इत्यादि में प्रशासनिक व्यवस्था, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, दीपावली एवं छठ पर्व पर अवैध पटाखों के निर्माण, बिक्री एवं इसके उपयोग पर रोक सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

जिलाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। बिना लाइसेंस का कहीं भी पटाका का बिक्री या भंडारण नही हो, इसे सुनिश्चित करवाये। जहाँ कही से सूचना प्राप्त होते ही छापेमारी करें और सील करे। शांत क्षेत्र यथा अस्पताल, शैक्षिक संस्थान, न्यायालय, जैविक उद्यान परिषर इत्यादि के 100 मीटर के दायरे में शोर उत्पन्न करने वाले किसी भी प्रकार के पटाखे का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिस प्रकार दुर्गा पूजा में व्यवस्था थी, वही व्यवस्था दीपावली एवं छठ में लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का मूर्ति बिना लाइसेंस के नही बैठाए जाएंगे, इसे सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करावे तथा मूर्ति प्रतिमाओं का विसर्जन का रूट लाइन/ तिथि और समय सभी आयोजन समिति से थाना प्रभारी प्राप्त करते हुए सूची बनाये, ताकि सभी मूर्तियों के विसर्जन के दौरान नजर रखी जा सके। ज़िले के सभी क्षेत्रों में अवैध पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए गए हैं। डीएम ने सभी एसडीएम एवं थाना को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण तथा बिक्री पर सघन छापेमारी अभियान चलावे। इसके साथ ही सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में कोई भी अवैध पटाखा का भंडारण अथवा बिक्री नहीं हो, इसे सुनिश्चित करवाये। 

उन्होंने नगर आयुक्त तथा नगर पंचायत सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण घाटों की साफ-सफाई करवाये इसके साथ ही खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए कोई हताहत या घटना ना हो, इसे देखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि घाटों पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी का अधिष्ठापन, चेंजिंग रूम, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट की बेहतरीन व्यवस्था, छठ घाटों के जाने हेतु रास्तों में पर्याप्त रोशनी के साथ-साथ रास्ता को समतल बनाने, छठ घाटों के रास्ते तथा घाटों में जर्जर तार/ लूज वायर /लटकी हुई तार ना रहे, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए। गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 26 छठ घाट एव तालाब है। जहां लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा पर अर्घ्य देने जाते हैं। डीएम ने ज़िले के सभी छठ घाटों/ तालाबो सभी आवयश्क तैयारियां करवाने को कहा। जो तालाब खतरनाक है, उसे खतरनाक घाट घोषित करते हुए बैरिकेटिंग करवाये। तालाब/पोखर में श्रद्धालुओं ज्यादा पानी के गहराई में न जाये इसे लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अगले 2 दिनों में छठ घाट का विजिट कर ज्यादा गहरा पानी जहां से प्रारंभ है, उसे बैरिकेटिंग करवा दी, ताकि लोग ज्यादा गहरा पानी में पूजा करने न जा सके। साफ सफाई का पूरा पुख्ता इंतजाम रखे। छठ घाटों पर कोई पटाका नही जलाए, इसके लिये भी सभी एसडीएम अपने स्तर से निषेधाज्ञा लागू करवाये।

धनतेरस को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा आगजनी से बचाव हेतु निर्देश दिए गए। सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे धनतेरस पर्व को लेकर नियमित पेट्रोलिंग करावे। अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फायर ब्रिगेड की वाहन एवं संबंधित कर्मियों को पूरी तरह तैयार रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। संभावित जहरीली शराब से होने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए डीएम ने कहा कि दुषरे राज्य से जुड़ने वाले बोर्डेर एरिया विशेषकर बाराचट्टी बोर्डेर एरिया में जांच का दायरा को और प्रभावी बनाये। इसके अलावा स्प्रिट के ट्रांसपोर्टेशन पर ध्यान देना होगा। पूरी सक्रियता के साथ जांच करना होगा। जहां भी देसी शराब की सूचना मिले वहां पर तुरंत कार्रवाई करें। इसके लिए सभी पदाधिकारी को संवेदीकरण करवाये और अलर्ट रखें। भूमि विवाद की नियमित समीक्षा एवं उचित समाधान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन यदि कहीं अतिक्रमण होता है तो तुरंत जांच करते हुए कठोर कार्रवाई करें। अवैध खनन पर विशेष ध्यान रखना होगा। राज्य सरकार के स्तर से अवैध खनन को लेकर कानून को और काफी सख्त बनाया है उसे पूरी तरह अनुपालन करवाना होगा। 

सभी बालू घाटों का कमांड एंड कंट्रोल के अंतर्गत सीसीटीवी सहित अन्य निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जा रही है ताकि हर हाल में अवैध खनन एवं परिवहन पर लगाम लगाया जा सके। उपचुनाव के संबंध में कहा कि जिस क्षेत्र से भी अब तक सीसीए का प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है, वह तेजी से भेजना सुनिश्चित करें साथ ही अपने क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव भी काफी संवेदनशील है। पैक्स चुनाव से संबंधित जो भी निरोधात्मक कारवाई किया जाना है उसे तेजी से करवाये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 में पैक्स चुनाव के दौरान जिस किसी बूथ पर घटना हुई है वैसे बूथों को संवेदनशील बूथ मानते हुए निर्धारात्मक कार्रवाई करें साथ ही बूथ शिफ्टिंग का भी प्रस्ताव भेजें। धान अधिप्राप्ति में कुछ पैक्स डिफाल्टर हुए हैं उनके विरुद्ध कारवाई तेजी से करवाये। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि किसी प्रकार की मूर्ति का अधिष्ठापन बिना लाइसेंस के ना होने, मूर्ति विसर्जन के लिये तिथि समय और रुट लाइन अपने थाना को उपलब्ध कराने संबंधित लोगों से अनुरोध किया।

उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करें साथ ही टिकारी रोड, किरानी घाट इत्यादि स्थानों पर भीड़ से बचाव हेतु प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पेट्रोलिंग को नियमित रूप से करते हुए संबंधित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करावे। बिहार वासियों के लिए दीपावली एवं छठ पूजा का काफी महत्व है। छठ घाटो पर आम जनों की सुविधाएं हेतु पूरी नजर रखने के लिये पर्यपात संख्या में वाच टावर लगवाना सुनिश्चित करे। घाट पर पटाखा पूरी तरह प्रतिबंधित है। सभी घाटों पर पर्यपत गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में देवघाट, सीताकुंड, पंचदेव घाट, सूर्यकुंड, रूक्मिणी एव सूर्यपोखर मानपुर में नाव सहित एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी। 

जहां कहीं भी जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होगी तुरंत छापेमारी करवाये। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती का मौसम शुरू हो गया है अफीम की खेती कहीं भी प्रारंभ नहीं हो इसके लिए अभी से ही एक्टिव रहकर आसूचनाओं संग्रह करें एवं कार्रवाई करें। बाराचट्टी शेरघाटी सहित अन्य क्षेत्रों के लाइन होटल ढाबा की लगातार जांच करें। बैठक में नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक वजीरगंज, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बिजली, ज़िला अग्निशमन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

अवैध रूप से बालू खनन में लगे 21 ट्रैकर को किया गया जप्त: 50 लाख से अधिक राशि का लगाया गया जुर्माना, 06 गिरफ्तार

गया। अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी के साथ साथ कठोर कार्रवाई की लगातार की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के संयुक्त निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।

अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश के आलोक में गत रात्रि 02 बजे से सुबह 06 बजे तक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर भदेजी में लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया है। इस छापेमारी अभियान में कुल 21 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, सभी ट्रैकर अवैध बालू खनन में लगे थे। इसके अलावा 06 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। सभी ट्रैक्टर मालिको के विरुद्ध प्रार्थमिकी भी दर्ज की गई है। इस अभियान के तहत 50 लाख से ऊपर राशि का फाइन अधिरोपित की गई है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा की अवैध खनन में संलिप्त वाहनों के जप्त करते हुए खनन तथा परिवहन विभाग के विभिन्न धाराओं को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करते हुए फाइन वसूलने में तनिक भी कोताही न बरतें।

इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न धाराओं अंतर्गत फाइन वसूलने का कार्य किया जा रहा है। आगे भी लागातर औचक छापेमारी अभियान लगातार चलता रहेगा। छापेमारी अभियान अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक- 01, एसडीपीओ वजीरगंज, ज़िला खनन पदाधिकारी एव थानाध्यक्ष मुफस्सिल द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ बहू दीपा मांझी ने किया नामांकन: महागठबंधन प्रत्याशी विश्वनाथ यादव और एनडीए प्रत्याशी ने भी किया नामांकन

मांझी ने अपनी बहू को खूब तारीफ करते आए नजर


गया। बिहार के गया में बेलागंज और इमानगंज विधानसभा के उपचुनाव का नामांकन चल रहा है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ उनके बहू दीपा मांझी नामांकन कराने के बाद इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गयी है। वही बेलागंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी और महागठबंधन प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद दोनों प्रत्याशी क्षेत्र के लिए रवाना हो गए।  

बहू की नामांकन कराने के बाद बाहर निकलते ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में अपनी बहू दीपा मांझी को खूब तारीफ करते हुए नजर आए। मांझी ने कहा कि मेरी बहू दीपा मांझी बहू ही नहीं है बल्कि जिला परिषद के कर्मठ, सुयोग्य सदस्यता भी रह चुकी है। राजनीतिक में भी दीपा मांझी सक्रिय रही है। जिला परिषद की चुनाव में भी दो वोट से हारने वाली महिला है और उसके अलावे सामाजिक कार्यों में भी बचपन से लीन रही है।

पहले कार्यकर्ता के रूप में दीपा मांझी है...बहू तो बाद में है। उसी का नॉमिनेशन कराने के लिए हम साथ में आए हैं। राजद प्रत्याशी से टक्कर होने पर मांझी ने कहा कि वहां कोई टक्कर नहीं है। इमामगंज में 2015 से पहले रोज बम-गोलियां और बारूद चलती थी। वहां के लोग रात में सोते नहीं थे। जब से हम वहां का विधायक बने हैं वहां आज शांति का माहौल है। अब वहां के लोग कहते हैं कि अब हम लोग चैन का नींद सोते हैं। विकास कार्यों में भी अनेकों काम किया गया है। अब जो भी काम में छूट गये है वह हमारी बहू आने के बाद पूरा करेगी। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मगध प्रमंडल आयुक्त ने बाराचट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण: सभी पंजी को अप टू डेट करा लेने का निर्देश

गया। आयुक्त मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा द्वारा आज बाराचट्टी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए है। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त द्वारा प्रखण्ड कार्यालय के उपस्थिति पंजी जांच की गई। साथ ही विभिन्न प्रकार की पंजी का अवलोकन किया गया।

उन्होंने बीडीओ को निदेश दिया कि सभी पंजी को अप टू डेट करना सुनिश्चित करेंगे। इसके उपरांत आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया, जहां प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों तथा निष्पादन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित समय अवधि में प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करे ताकि आवेदकों को समस्या न हो। 

अंचल कार्यालय में भूमि विवाद, दाखिल खारिज, परिमार्जन से संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि म्यूटेशन, परिमार्जन से संबंधित अधिक मामले लंबित हैं। सरकारी जमीन का दाखिल खारिज ना हो जांच परताल कर कारवाई करे, कर्मचारियों के स्तर पर लम्बे समय तक आवेदन लंबित ना रहे। समय से उसका निस्पादन हों।उन्होंने सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय में सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर एडीएम राजस्व सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

फरियादी आयुक्त को अपनी समस्या सुनाने के लिए देर शाम तक गेट पर आवेदन लेकर खड़े रहे, साहब दफ्तर से निकलते ही वाहन पर बैठ कर चले गए

गया/बाराचट्टी। सरकार के सरकारी अधिकारी या कर्मी लोगो के समस्या सुनने के लिए बहाल होते हैं ताकि समस्या को कम किया जा सके और सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंच सके लेकिन जब अधिकारी जनता को नजर अंदाज कर दे और समस्या को न सुने तो फिर सरकार के सरकारी सिस्टम और सरकारी तंत्र पर नाराजगी जाहिर होना स्वाभाविक है।

दरअसल बुधवार को मगध प्रमंडल आयुक्त और एडीएम गया प्रखंड मुख्यालय में किसी काम को लेकर बाराचट्टी आए थे, जहां उन्होंने अंचल अधिकारी के कार्यों का समीक्षा किया। साथ ही बीडीओ के कार्य को भी देखा। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों महिलाएं अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय के गेट पर घंटो समय तक मुख्यालय के कार्यलय में खड़ी रही, लेकिन जैसे ही आयुक्त प्रेम सिंह मीना प्रखंड के कार्यालय से निकले और सीधे गाड़ी में बैठ गए इस दौरान महिलाएं अपनी समस्या के लिए आवेदन देने के लिए कोशिश भी की लेकिन उनकी एक नही सुनी गई। जिसके बाद एडीएम गया भी बाहर निकले और गाड़ी में बैठ गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देशित किया और कहा इनके समस्या को देख ले।

इधर, प्रखंड अंतर्गत महुगायीन निवाशी बुर्जुग पार्वती देवी भी अपने जमीन के कागजात को लेकर बाहर खड़ी थी। जब उनसे संवाददाता ने पूछा किसलिए खड़ा है सर मिले या नही इसपर बोली की नही बाबू इतना दूर से हलियो, लेकिन बड़का साहब नही मिले, इहा के साहब से मिलके आवेदन देलियो अब का होतो नै पता। इधर सोभ के रिंकू देवी सहित दर्जनों महिलाओ के साथ कई लोग किसी काम को लेकर आवेदन देने आए थे लेकिन साहब नही मिले। इस दौरान कुछ लोगो के जमीन से जुड़े कागजात को अंचलाधिकारी ने देखा और संबंधित कर्मियों को जल्द से जल्द काम करने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता