भारत स्काउट गाइड ने संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की कार्यशाला आयोजित की

अयोध्या।भारत स्काउट गाइड जनपद अयोध्या के तत्वावधान में शुक्रवार को स्काउट गाइड से जोड़ने के लिए संस्कृत माध्यमिक एवं महाविद्यालयों की पहली बार कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रधानाचार्य को पहली बार प्रशिक्षित भी किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप निरीक्षक संस्कृत सतीश कुमार तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अवनीश पांडेय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत के माध्यमिक विद्यालय तथा महाविद्यालयों में स्काउट गाइड के गठन से बच्चों में शारीरिक मानसिक तथा चारित्रिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। तथा इसके दूरगामी प्रभाव भी विद्यालयों में दिखाई पड़ेंगे ।प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों में इसका तत्काल प्रभाव से गठन करावे।

संस्कृत उप निरीक्षक सतीश तिवारी ने प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल में पहली बार संस्कृत विद्यालयों में भी स्काउट तथा गाइड का गठन होने जा रहा है जो संस्कृत विद्यालयों के बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है।

कार्यशाला में स्काउट गाइड के प्रादेशिक संगठन आयुक्त हीरा लाल यादव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से स्काउट गाइड के बारे में विशेष जानकारी भी दी। इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर रमेश मिश्रा, मुख्यालय आयुक्त आलोक तिवारी अनुपम कुमार,सहायक संगठन आयुक्त प्रज्ञा सिंह, प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, प्रधानाचार्य जयंत पाठक, प्रधानाचार्य केहर सिंह प्रधानाचार्य आनंद शास्त्री प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे, डॉ रंजीत वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, राजेश्वर मिश्र ,कुलदीप मिश्रा, नारायण द्विवेदी ,लल्लन तिवारी ,पंकज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

सपा देश की तीसरी शक्ति - अवधेश प्रसाद

अयोध्या।प्रदेश में हो रहे 9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा की कड़ी आलोचना किया। इस दौरान उन्होने कहा कि सपा प्रत्याशियों के सामने भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी ।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा सभी सीटों पर हारेगी और समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीतेगी । उन्होने कहा कि पीडीए का मुद्दा है संविधान बचाना, विकास का मुद्दा, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, छुट्टा जानवर का मुद्दा, किसानों की खेती को छुट्टा जानवर बर्बाद कर रहे हैं, खेती बचाओ सांड़ हटाओ, देश बचाओ भाजपा हटाओ, यह पीडीए का नारा है, इसके साथ ही जातीय जनगणना भी एक मुद्दा रहेगा । उन्होने कहा कि सभी मुद्दों को लेकर जनता ने देश में समाजवादी पार्टी को तीसरी शक्ति बनाई है । उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के सामने भाजपा उम्मीदवार की जमानत जप्त हो जाएगी।

Mirzapur : मछली मारने गए व्यक्ति की तालाब में डूब कर हुई मौत, मचा कोहराम

राजगढ़, मिर्ज़ापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव के डोलिया बंधी में मछली मारने गए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

थाना क्षेत्र के धनसिरीया गांव के तेलियापुर निवासी अशोक सोनकर पुत्र छन्नू सोनकर 44 वर्ष बृहस्पतिवार को दोपहर में घर से साइकिल पर थैला लाद कर और मछली मारने वाला कांटा लेकर कहीं मछली मारने गया था, लेकिन देर रात्रि तक वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को चिंता हुई तो रात्रि में ही उसे खोजने लगे। खोजते-खोजते 2:00 बजे रात्रि के समय गढ़वा गांव के डोलिया बंधी के भीटे पर गए तो वहां पर मृतक की साइकिल खड़ी थी और उसमें मछली रखने के लिए थैला भी लटका हुआ था तो परिवारी जनों ने ध्यान से देखा तो पानी में मृतक का हाथ ऊपर दिखाई दे रहा था।

 आशंकावस लोगों ने बंधी में जाकर देखा तो मृतक अशोक सोनकर ही था। रात्रि में ही उसके शव को घर ले आए और सुबह पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत खबर होते पत्नी मन्नी देवी और पुत्र लाला 18 वर्ष और संतोष 23 वर्ष का रो-रो कर बुराहाल हो उठा है। ग्रामीण बताते हैं कि उसे मिर्गी की बीमारी थी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि मछली मारने के दौरान बंधी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ध्रुव चरित्र की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रोता,भागवत कथा ही ईश्वर प्राप्ति का साधन -बसंत जी महाराज

अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के अहरन सुबंश पूरे रामनाथ उपाध्याय गांव में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन अयोध्या से पधारे कथा वाचक बसंत शुक्ल ने ध्रुव चरित्र और सती चरित्र का प्रसंग सुनाया। ध्रुव चरित्र में भगवान ने भक्त की तपस्या से प्रसन्न होकर अटल पदवी देने का वर्णन किया।सेवानिवृत्त शिक्षक शिव बहादुर उपाध्याय एवं व उनकी पत्नी श्री मती कुसुम कथा की मुख्य यजमान है । श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक बसंत शुक्ल जी ने कहा कि भगवान शिव की अनुमति लिए बिना उमा अपने पिता दक्ष के यहां आयोजित यज्ञ में पहुंच गईं।

यज्ञ में भगवान शिव को निमंत्रण नहीं दिए जाने से कुपित होकर सती ने यज्ञ कुंड में आहुति देकर शरीर त्याग दिया। इससे नाराज शिव के गणों ने राजा दक्ष का यज्ञ विध्वंस कर दिया। इसलिए जहां सम्मान न मिले वहां कदापि नही जाना चाहिए। ध्रुव कथा प्रसंग में बताया कि सौतेली मां से अपमानित होकर बालक ध्रुव कठोर तपस्या के लिए जंगल को चल पड़े। बारिश, आंधी-तूफान के बावजूद तपस्या से न डिगने पर भगवान प्रगट हुए और उन्हें अटल पदवी प्रदान की। कथा ब्यास ने कथा सुनाते हुए कहा कि वह अपने पुत्रों को गोविंद का भजन करने का उपदेश देकर तपस्या को वन चले गए। भरत को हिरनी के बच्चे से अत्यंत मोह हो गया। नतीजे में उन्हें मृग योनि में जन्म लेना पड़ा।

कथा प्रारम्भ होने से पहले भब्य कलश यात्रा निकाली गई जहाँ घंटे और घरियाल शंखनाद के सिर पर कलश लिए सैकड़ों लोग कलशपूजन में शामिल हुए श्रीमद्भागवत कथा को सुनने केलिए दूसरे दिन प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा समाज सेवी राजन पांडे जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या कथा प्रेमी श्रद्धालु मौजूद रहे आये हुए कथा प्रेमियों को वरिष्ठ अधिवक्ता और मुख्य यजमान के पुत्र राजेश उपाध्याय ने अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत किया ।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल,महाराणा प्रताप मैदान, गुप्तारघाट पर होगा भव्य दीपोत्सव

अयोध्या। अयोध्या में भव्य दीपोत्सव 30 अक्टूबर के दिन अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, अयोध्या द्वारा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थल,महाराणा प्रताप मैदान, गुप्तारघाट अयोध्या पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप जी भगवान श्रीराम जी की वंशावली से जुड़े महापुरुष थे,जिन्होंने भारतीय सम्मान, स्वाभिमान के साथ सनातन संस्कृति के रक्षार्थ पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।

उनके सम्मान में कल्याण परिषद की अयोध्या इकाई ने उत्तरप्रदेश शासन से अनुमति लेकर वर्ष 2022 में आपसी सहयोग से महाराणा प्रताप जी की 12.6 फीट की गनमेटल की प्रतिमा गुप्तारघाट अयोध्या कैंट में स्थापित की थी,जिसका अनावरण 6 मई 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसके बाद महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती, निर्वाण दिवस के साथ मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के दिन यहाँ भी भव्य दीपोत्सव संगठन द्वारा मनाया जाता है।

जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अयोध्या को विश्व स्तरीय नगरी बनाने के लिए चहुंओर विकास कार्य कर रहे हैं। जब भगवान श्रीराम जी 14वर्ष की वनवास लीला पूर्ण करके अयोध्या पधारे तो सभी अयोध्या वासियों ने पूरे नगर को दीपों से सजाया था। तभी से अयोध्या में दीपावली का आयोजन प्रारंभ हुआ। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम को विष स्तरीय कार्यक्रम बना दिया। इसी क्रम में कल्याण परिषद भी सहयोगी बनते हुये महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थल,गुप्तारघाट पर प्रतिवर्ष की इस वर्ष भी दिनाँक 30/10/2024 को भव्य दीपोत्सव मनाएगा। हम निवेदन करते हैं कि सर्व समाज के लोग यहाँ भी सम्मिलित हो तथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यहाँ के दीपों की भी गिनती की जाय।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या आकर जताया शोक

अयोध्या । रामनगरी के प्रकाण्ड विद्वान व युवा भाजपा नेता विशाल मिश्रा के बाबा रूद्र दत्त मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने राजेंद्र निवास स्थित आवास पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया । बताया जाता है कि गुरुवार को रूद्र दत्त मिश्र का निधन हुआ था । इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने भी दी श्रद्धांजलि दिया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दीपोत्सव : 28 लाख दीयों से जगमग होंगे अयोध्या के 55 घाट

अयोध्या। अयोध्या में इस वर्ष आठवां दीपोत्सव भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीयों को प्रज्वलित कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है। दीपोत्सव की तैयारियों के अंतर्गत डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने दीयों और स्वयंसेवकों की संख्या का निर्धारण कर लिया है, जिससे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाबद्ध कार्य हो सके।

55 घाटों पर 28 लाख दीयों की व्यवस्था

आयोजन के तहत सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीये प्रज्वलित किए जाएंगे। राम की पैड़ी, चौधरी चरण सिंह घाट और भजन संध्या स्थल सहित अन्य सभी घाटोंपर दीयों को घाट समन्वयकों की निगरानी में बिछाया जाएगा। इसके अलावा, 14 सम्बद्ध महाविद्यालयों, 37 इंटरमीडिएट कॉलेजों और 40 स्वयंसेवी संस्थाओं से लगभग 30,000 स्वयंसेवक इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। घाटों पर दीयों की संख्या और स्वयंसेवकों का निर्धारण पहले ही कर लिया गया है।

घाटों पर दीयों और स्वयंसेवकों की संख्या

अवध विश्वविद्यालय ने घाटों पर प्रज्वलित किए जाने वाले दीयों और तैनात किए जाने वाले स्वयंसेवकों की संख्या का भी विस्तृत आंकड़ा जारी किया है। उदाहरण के लिए राम की पैड़ी के घाट एक पर 65,000 दीयों को जलाने के लिए 765 स्वयंसेवक तैनात होंगे जबकि घाट दो पर 38,000 दीयों के लिए 447 स्वयंसेवक जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी प्रकार घाट तीन पर 48,000 दीयों के लिए 565 स्वयंसेवक और घाट चार पर 61,000 दीयों के लिए 718 स्वयंसेवक तैनात होंगे। सभी 55 घाटों पर इसी प्रकार दीयों की संख्या के अनुसार स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा। आयोजन में विभिन्न कॉलेजों और संस्थाओं से जुड़े स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ भागीदारी करेंगे और घाटों पर दीयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

स्वयंसेवकों की भागीदारी और आईकार्ड वितरण

दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस दीपोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। घाटों पर दीयों की खेप 24 अक्टूबर से पहुंचनी शुरू हो गई है और 25 अक्टूबर से दीयों को घाटों पर बिछाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। स्वयंसेवकों का आईकार्ड वितरण भी शुरू हो गया है, जिसमें से 15,000 से अधिक आईकार्ड संस्थानों के पदाधिकारियों को वितरित किए जा चुके हैं। शुक्रवार तक सभी संस्थानों को आईकार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि 25 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे स्वामी विवेकानंद सभागार में अंतिम प्रशिक्षण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जिला प्रशासन के साथ विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, समन्वयक, प्राचार्य, तथा घाट प्रभारी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक का उद्देश्य दीपोत्सव की अंतिम तैयारियों को सुनिश्चित करना है, ताकि 30 अक्टूबर को दीपोत्सव के दिन आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।

विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीयों को जलाने का लक्ष्य रखा गया है, जो अयोध्या को एक बार फिर से विश्व पटल पर स्थापित करेगा। यह दीपोत्सव न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि यह अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

*भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत मनमोहन दास के निधन पर हुई शोक सभा*

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महंत मनमोहन दास के निधन पर सिविल लाइन कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। लम्बी बीमारी के बाद बुधवार को उनका अयोध्या स्थित आश्रम में निधन हो गया था। शोक सभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

शोक सभा में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा महंत मनमोहन दास का निधन पार्टी के लिए अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने वैचारिक मूल्यों की राजनीति पर आधारित राजनीति की। सौम्य व्यक्तित्त्व, कुशल सांगठनिक क्षमता, ओजस्वी वक्ता और जनसमस्याओं उठाने वाले एक जुझारू नेता के रूप में सदैव याद किये जायेंगें।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि वे एक समर्पित स्वयंसेवक, प्रतिबद्ध कार्यकर्ता तथा एक उत्कृष्ठ राजनीतिज्ञ थे। उनके निधन से पार्टी ने एक महत्त्वपूर्ण कार्यकर्ता एवं कुशल मार्गदर्शक को खो दिया है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी के एक युग का अंत हो गया। पार्टी की विचार धारा को प्रचारित करने में उनके योगदान का हमेशा याद किया जाएगा। पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के कई नेताओं को उन्होंने पार्टी के सर्मपित कार्यकर्ता के रूप में तैयार किया। महंत मनमोहन दास वैचारिक रूप से बहुत ही मजबूत तथा राष्ट्रवादी विचार धारा के संवाहक थे।

शोक सभा में धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, शक्ति सिंह, अवधेश पांडे बादल, अभिषेक मिश्रा कमला शंकर पांडे, ओमप्रकाश सिंह, आलोक कुमार सिंह रोहित, करुणाकर पांडे, सुनील तिवारी शास्त्री, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, गोकरन द्विवेदी, शैलेंद्र कोरी, तिलक राम मौर्य, डॉ राकेश कुमार त्रिपाठी, काशीराम रावत, परमानंद मिश्रा, बबलू मिश्रा, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, मिंटू दुबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

अयोध्या के अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह के असामयिक निधन पर मचा हड़कंप

अयोध्या। एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में पाए गए मृत, कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में हुई मौत, मौत के कारणों का अभी सही ढंग से पता नहीं चला है। मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे ।

एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत की जानकारी मिलते ही सांसद अवधेश प्रसाद भी सुरसरि कॉलोनी आकर अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए मीडिया से कहा कि घटना बहुत दुखद है । उन्होने कहा कि वे अच्छे अधिकारी थे । इस घटना से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है, कभी इनकी कोई शिकायत नहीं हुई, जनता में भी यह लोकप्रिय थे ।

एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत की घटना की सूचना मिलते ही अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रुदौली विधायक रामचंद्र यादव भी सुरसरि कॉलोनी आए और अधिकारियों से मामले की जानकारी ली । उन्होंने मीडिया से कहा कि घटना बहुत दुखद, अच्छे अधिकारी थे, इस घटना से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है, वे सभी परिवार के साथ खड़े है । बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह सुरसरि कॉलोनी के सरकारी आवास में एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि वे फर्श पर गिरे पाए गए, हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासन द्वारा समस्या समाधान न किए जाने के कारण 25 को होगी किसान महापंचायत

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा जिला अधिकारी अयोध्या को एक सप्ताह पहले दिए गए ज्ञापन की समस्या समाधान न होने के कारण पूर्व घोषित किसान महापंचायत कल दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को तिकोनिया पार्क (सदर तहसील के सामने) में होगी

उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 18 अक्टूबर 2024 को जिला अधिकारी महोदय अयोध्या को संबोधित 15 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार मिश्र को सौंपकर दिनांक 24- 10- 2024 तक समस्या समाधान करने की अपेक्षा की गई थी और समस्या समाधान न होने पर 25- 10 -2024 को तिकोनिया पार्क में किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया गया था परंतु आज 24-10-2024 बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा एक भी समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया जिसके कारण पूर्व घोषित एवं सूचित किसान महापंचायत 25 अक्टूबर को तिकोनिया पार्क में की जाएगी। महापंचायत में सभी किसानों व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों से पहुंचने की अपील की गई है।