उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या आकर जताया शोक

अयोध्या । रामनगरी के प्रकाण्ड विद्वान व युवा भाजपा नेता विशाल मिश्रा के बाबा रूद्र दत्त मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने राजेंद्र निवास स्थित आवास पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया । बताया जाता है कि गुरुवार को रूद्र दत्त मिश्र का निधन हुआ था । इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने भी दी श्रद्धांजलि दिया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दीपोत्सव : 28 लाख दीयों से जगमग होंगे अयोध्या के 55 घाट

अयोध्या। अयोध्या में इस वर्ष आठवां दीपोत्सव भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीयों को प्रज्वलित कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है। दीपोत्सव की तैयारियों के अंतर्गत डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने दीयों और स्वयंसेवकों की संख्या का निर्धारण कर लिया है, जिससे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाबद्ध कार्य हो सके।

55 घाटों पर 28 लाख दीयों की व्यवस्था

आयोजन के तहत सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीये प्रज्वलित किए जाएंगे। राम की पैड़ी, चौधरी चरण सिंह घाट और भजन संध्या स्थल सहित अन्य सभी घाटोंपर दीयों को घाट समन्वयकों की निगरानी में बिछाया जाएगा। इसके अलावा, 14 सम्बद्ध महाविद्यालयों, 37 इंटरमीडिएट कॉलेजों और 40 स्वयंसेवी संस्थाओं से लगभग 30,000 स्वयंसेवक इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। घाटों पर दीयों की संख्या और स्वयंसेवकों का निर्धारण पहले ही कर लिया गया है।

घाटों पर दीयों और स्वयंसेवकों की संख्या

अवध विश्वविद्यालय ने घाटों पर प्रज्वलित किए जाने वाले दीयों और तैनात किए जाने वाले स्वयंसेवकों की संख्या का भी विस्तृत आंकड़ा जारी किया है। उदाहरण के लिए राम की पैड़ी के घाट एक पर 65,000 दीयों को जलाने के लिए 765 स्वयंसेवक तैनात होंगे जबकि घाट दो पर 38,000 दीयों के लिए 447 स्वयंसेवक जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी प्रकार घाट तीन पर 48,000 दीयों के लिए 565 स्वयंसेवक और घाट चार पर 61,000 दीयों के लिए 718 स्वयंसेवक तैनात होंगे। सभी 55 घाटों पर इसी प्रकार दीयों की संख्या के अनुसार स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा। आयोजन में विभिन्न कॉलेजों और संस्थाओं से जुड़े स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ भागीदारी करेंगे और घाटों पर दीयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

स्वयंसेवकों की भागीदारी और आईकार्ड वितरण

दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस दीपोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। घाटों पर दीयों की खेप 24 अक्टूबर से पहुंचनी शुरू हो गई है और 25 अक्टूबर से दीयों को घाटों पर बिछाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। स्वयंसेवकों का आईकार्ड वितरण भी शुरू हो गया है, जिसमें से 15,000 से अधिक आईकार्ड संस्थानों के पदाधिकारियों को वितरित किए जा चुके हैं। शुक्रवार तक सभी संस्थानों को आईकार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि 25 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे स्वामी विवेकानंद सभागार में अंतिम प्रशिक्षण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जिला प्रशासन के साथ विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, समन्वयक, प्राचार्य, तथा घाट प्रभारी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक का उद्देश्य दीपोत्सव की अंतिम तैयारियों को सुनिश्चित करना है, ताकि 30 अक्टूबर को दीपोत्सव के दिन आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।

विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीयों को जलाने का लक्ष्य रखा गया है, जो अयोध्या को एक बार फिर से विश्व पटल पर स्थापित करेगा। यह दीपोत्सव न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि यह अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

*भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत मनमोहन दास के निधन पर हुई शोक सभा*

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महंत मनमोहन दास के निधन पर सिविल लाइन कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। लम्बी बीमारी के बाद बुधवार को उनका अयोध्या स्थित आश्रम में निधन हो गया था। शोक सभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

शोक सभा में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा महंत मनमोहन दास का निधन पार्टी के लिए अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने वैचारिक मूल्यों की राजनीति पर आधारित राजनीति की। सौम्य व्यक्तित्त्व, कुशल सांगठनिक क्षमता, ओजस्वी वक्ता और जनसमस्याओं उठाने वाले एक जुझारू नेता के रूप में सदैव याद किये जायेंगें।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि वे एक समर्पित स्वयंसेवक, प्रतिबद्ध कार्यकर्ता तथा एक उत्कृष्ठ राजनीतिज्ञ थे। उनके निधन से पार्टी ने एक महत्त्वपूर्ण कार्यकर्ता एवं कुशल मार्गदर्शक को खो दिया है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी के एक युग का अंत हो गया। पार्टी की विचार धारा को प्रचारित करने में उनके योगदान का हमेशा याद किया जाएगा। पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के कई नेताओं को उन्होंने पार्टी के सर्मपित कार्यकर्ता के रूप में तैयार किया। महंत मनमोहन दास वैचारिक रूप से बहुत ही मजबूत तथा राष्ट्रवादी विचार धारा के संवाहक थे।

शोक सभा में धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, शक्ति सिंह, अवधेश पांडे बादल, अभिषेक मिश्रा कमला शंकर पांडे, ओमप्रकाश सिंह, आलोक कुमार सिंह रोहित, करुणाकर पांडे, सुनील तिवारी शास्त्री, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, गोकरन द्विवेदी, शैलेंद्र कोरी, तिलक राम मौर्य, डॉ राकेश कुमार त्रिपाठी, काशीराम रावत, परमानंद मिश्रा, बबलू मिश्रा, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, मिंटू दुबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

अयोध्या के अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह के असामयिक निधन पर मचा हड़कंप

अयोध्या। एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में पाए गए मृत, कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में हुई मौत, मौत के कारणों का अभी सही ढंग से पता नहीं चला है। मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे ।

एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत की जानकारी मिलते ही सांसद अवधेश प्रसाद भी सुरसरि कॉलोनी आकर अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए मीडिया से कहा कि घटना बहुत दुखद है । उन्होने कहा कि वे अच्छे अधिकारी थे । इस घटना से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है, कभी इनकी कोई शिकायत नहीं हुई, जनता में भी यह लोकप्रिय थे ।

एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत की घटना की सूचना मिलते ही अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रुदौली विधायक रामचंद्र यादव भी सुरसरि कॉलोनी आए और अधिकारियों से मामले की जानकारी ली । उन्होंने मीडिया से कहा कि घटना बहुत दुखद, अच्छे अधिकारी थे, इस घटना से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है, वे सभी परिवार के साथ खड़े है । बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह सुरसरि कॉलोनी के सरकारी आवास में एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि वे फर्श पर गिरे पाए गए, हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासन द्वारा समस्या समाधान न किए जाने के कारण 25 को होगी किसान महापंचायत

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा जिला अधिकारी अयोध्या को एक सप्ताह पहले दिए गए ज्ञापन की समस्या समाधान न होने के कारण पूर्व घोषित किसान महापंचायत कल दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को तिकोनिया पार्क (सदर तहसील के सामने) में होगी

उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 18 अक्टूबर 2024 को जिला अधिकारी महोदय अयोध्या को संबोधित 15 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार मिश्र को सौंपकर दिनांक 24- 10- 2024 तक समस्या समाधान करने की अपेक्षा की गई थी और समस्या समाधान न होने पर 25- 10 -2024 को तिकोनिया पार्क में किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया गया था परंतु आज 24-10-2024 बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा एक भी समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया जिसके कारण पूर्व घोषित एवं सूचित किसान महापंचायत 25 अक्टूबर को तिकोनिया पार्क में की जाएगी। महापंचायत में सभी किसानों व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों से पहुंचने की अपील की गई है।

दीपोत्सव के सजीव प्रसारण हेतु प्रसार भारती से अनुरोध किया

अयोध्या धाम/लखनऊ । भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अधिकारी एवं अधिवक्ता उच्च न्यायालय डा0 मुरलीधर सिंह शास्त्री ने प्रसार भारती के अध्यक्ष डा0 नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक शिशिर सिंह से अनुरोध किया है कि दीपोत्सव का विगत वर्ष की भांति सजीव प्रसारण व्यवस्था हो तथा अयोध्या में 28 अक्टूबर तक खान-पान एवं कम्प्यूटरयुक्त मीडिया सेन्टर चालू किया जाय तथा प्रदेश के संत महात्माओं एवं पत्रकारों को दीपावली के दिन ही मिठाई वितरित हो कारण सरकार का यह आठवां दीपोत्सव है तथा इससे जुड़े रहने वाले अधिकरी / सम्बंधित अधिकारियों से अनुरोध किया गया है तथा दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को पत्र भी लिखा है (पीडीएफ संलग्न है)।

दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को पत्र भी लिखा है। दीपोत्सव की भव्यता एवं सफलता के लिए गुरूदेव हनुमानजी एवं श्रीरामलला से श्री शास्त्री ने प्रार्थना भी आज किया। नोट-डा0 मुरलीधर सिंह भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व प्रथम श्रेणी के अधिकारी रहे है तथा वर्तमान में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता है तथा इस्कॉन के पैटर्न एवं श्री अयोध्या जी न्यास के अध्यक्षध्सचिव है तथा सा0 सूचना कानून के पदेन प्रधान संपादक भी है तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं यूपी कॉलेज वाराणसी के छात्र संघों में पदाधिकारी भी रहे है।

रामलीला में भगवान विष्णु जी की आरती उतार कर किया शुभारंभ

अयोध्या।सोहावल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बड़े बाबू सर्वेश सिंह ने रतनपुर गांव में आयोजित हो रही रामलीला में बुधवार की रात भगवान विष्णु जी की आरती उतार करके भव्य शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह का रतनपुर गांव की रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह ने रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा अन्य सभी लोगो का इस अवसर पर आभार जताया और रामलीला मंचन के सभी कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए कमेटी को इक्कीस सौ रुपए प्रदान किया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय और सुदूर इलाकों से लोगो की मौजूदगी रही । बुधवार की हुई रामलीला में रावण अंगद संवाद लक्ष्मण शक्ती तक दिखाया गया ।

। राम का रोल बबलू यादव लक्ष्मण अभय यादव सुग्रीव का रोल सुनील यादव हनुमान राजवीर यादव अंगद प्रिन्स यादव रावण का रोल पत्रकार अमित यादव , मेघनाद का रोल चंचल शर्मा , सुसेनवैद्य का रोल पुष्कर शर्मा ने बखूबी करके मौजूद भारी संख्या में लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।

सुमित्रा बालिका विद्यालय में पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत किया जागरुक

अयोध्या । महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत हैदरगंज पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के सुमित्रा बालिका इंटर कॉलेज हैदरगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति फेस 5 के तहत महिला अपराधों और सुरक्षा से संबंधित जरूरी टिप्स दिया गया। एवं महिला हेल्पलाइन के नंबरों के विषय में बताया गया।

इस दौरान साइबर क्राइम से भी अवगत कराया गया। बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हैदरगंज थाना प्रभारी मोहम्मद अरशद ने बताया कि जागरूकता ही सुरक्षा का मूल मंत्र है। महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा से संबंधित सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्प नंबर की जानकारी रखना चाहिए। और जरूरत पड़ने पर झिझक छोड़कर इनका प्रयोग करना चाहिए। महिलाओं के प्रति हो रहे किसी भी उत्पीड़न का सभी को विरोध करते हुए दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए।

इस दौरान महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों महिला शक्ति लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, स्वास्थ्य हेल्पलाइन 102, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वन स्टॉप सेंटर 181, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, नेशनल वुमेन हेल्पलाइन 181/ 7827170170, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा, छात्राओं को सरकारी योजनाओं जैसे पोषण स्मार्ट गांव, भारत में गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में सुमित्रा बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजकुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य नीलम श्रीवास्तव, महेंद्र मिश्रा के अलावा हैदरगंज थाने के पुरुष और महिला उप निरीक्षक रिया कटियार, उप निरीक्षक आरुषि पटेल, महिला आरक्षी रिंकी यादव ,प्रशंसा राठौर ,ज्योति मौर्य ,अलका सिंह नेहा यादव एवं उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी, राजकुमार साहू, विकास मौर्य व आरक्षी विकेश भारती नरेंद्र भारद्वाज मौजूद रहे।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन

अयोध्या । खंड शिक्षाधिकारी बीकापुर के दिशा निर्देश में शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेथू कनक में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चंद्रा कुमारी ने किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन बच्चों ने झंडारोहण किया। गाइड को प्रतिज्ञा दिलाई गई। स्काउट गाइड का झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। दूसरे दिन बिना बर्तन के बच्चों ने भोजन बनाया तथा सभी को चखाया।

तीसरे दिन गाइड के बच्चियों ने तंबू बनाकर रहना सिखाया एवं कुछ योग के माध्यम से विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। स्काउट गाइड प्रशिक्षण के दौरान परिषदीय स्कूलों के बच्चों द्वारा अपने-अपने तंबू को गुब्बारे तौलिया चुनरियों आदि से सजाया गया था। स्काउट गाइड का समापन राष्ट्रगान करवा कर तथा झंडे को उतार कर उसको सेल्यूट देकर किया गया। तथा बच्चों ने महापुरुषों के याद में नारे भी लगाए गए। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्याय पंचायत नोडल संकुल प्रभारी राधे श्याम, अंबेश, पूर्व नोडल संकुल आनंद कुमार एवं विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौरान सहायक अध्यापक महेश कुमार मौर्य, यूनिट लीडर रुपाली शर्मा, सविता, लक्ष्मी, एवं नीलम तथा अभिभावक मौजूद रहे।

बीकापुर कोतवाली में आयोजित पुलिस और चौकीदारों की बैठक

अयोध्या। कोतवाली परिसर में क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र के चौकीदारों के साथ बैठक की गई। बैठक में कई जनप्रतिनिधि प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और व्यापारी भी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकीदार सुरक्षा की पहली कड़ी हैं। वर्तमान में अपराध के नए-नए तरीकों के परिपेक्ष चौकीदारों की भूमिका अहम हो गई है।

गांव में होने वाली किसी भी संदिग्ध आपराधिक और समाज विरोधी गतिविधियों की जानकारी चौकीदारों को रखना चाहिए। तथा पुलिस को सूचना देनी चाहिए जिससे अपराध या कोई घटना घटित होने के पूर्व ही उस पर अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए जनप्रतिनिधियों और जागरूक लोगों का योगदान भी बहुत जरूरी है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने कहा कि कभी-कभी छोटी-छोटी बातों और घटनाओं को नजर अंदाज किया जाता है बाद में वही बड़े अपराध का कारण बनती हैं तथा शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है।

महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधी घटनाओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है। जिससे समय पर इसे रोका जा सके। निरीक्षक गौरी शंकर पाल द्वारा आदमी दिवाली और अन्य त्योहारों को लेकर लोगों से कानून व्यवस्था में सहयोग बनाने की अपील की गई। बैठक में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रहरी चौकीदार व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, कई ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व्यापारी और कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।