बीकापुर कोतवाली में आयोजित पुलिस और चौकीदारों की बैठक
![]()
अयोध्या। कोतवाली परिसर में क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र के चौकीदारों के साथ बैठक की गई। बैठक में कई जनप्रतिनिधि प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और व्यापारी भी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकीदार सुरक्षा की पहली कड़ी हैं। वर्तमान में अपराध के नए-नए तरीकों के परिपेक्ष चौकीदारों की भूमिका अहम हो गई है।
गांव में होने वाली किसी भी संदिग्ध आपराधिक और समाज विरोधी गतिविधियों की जानकारी चौकीदारों को रखना चाहिए। तथा पुलिस को सूचना देनी चाहिए जिससे अपराध या कोई घटना घटित होने के पूर्व ही उस पर अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए जनप्रतिनिधियों और जागरूक लोगों का योगदान भी बहुत जरूरी है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने कहा कि कभी-कभी छोटी-छोटी बातों और घटनाओं को नजर अंदाज किया जाता है बाद में वही बड़े अपराध का कारण बनती हैं तथा शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है।
महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधी घटनाओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है। जिससे समय पर इसे रोका जा सके। निरीक्षक गौरी शंकर पाल द्वारा आदमी दिवाली और अन्य त्योहारों को लेकर लोगों से कानून व्यवस्था में सहयोग बनाने की अपील की गई। बैठक में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रहरी चौकीदार व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, कई ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व्यापारी और कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।






Oct 24 2024, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k