प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अयोध्या।प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन मकबरा स्थित स्टेडियम में किया गया। महानगर की प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबाल, रस्साकसी तथा कबड्डी आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य डा हरिओम पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलन किया। खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। 

महानगर की पीएम खेल प्रतियोगिता का दो सत्र होगा। जिसमें 24 से 27 अक्टूबर तथा 4 नवंबर से सात नवबंर तक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिता में क्रिकेट की 20, फुटबॉल की 8, वालीबॉल की 6, रस्साकसी की 10 तथा कबड्डी की 10 टीमें हिस्सा ले रहीं है। महानगर तथा ब्लाक स्तर की विजेता तथा उपविजेता टीमों के मध्य लोकसभा स्तर पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता के पहले दिन क्रिकेट के तीन मैच खेले गए। पहले मैच सुभाषचंद्र बोस वार्ड और जय प्रकाश नारायन वार्ड के बीच खेला गया। जिसमें जयप्रकाश नारायण वार्ड 6 विकेट से विजयी रहा। दूसरा मैच में कौशलपुरी वार्ड ने चित्रगुप्त वार्ड को 70 रन से हराया। तीसरा मैच विक्रमादित्य वार्ड और हनुमंत नगर वार्ड के मध्य हुआ। मैच को हनुमत नगर वार्ड ने 50 रन से जीता।

मुख्य अतिथि डा हरिओम पाण्डेय ने कहा इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं ने निखार आता है। ब्लाक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों का मंच मिला। वहां से प्रतिभावान टीम लोकसभा स्तर पर मैच खेलेगीं। सरकार द्वारा खेल तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं बनाई है। खेल नीति को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है।

इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय आयोजन अध्यक्ष मनमोहन जायसवाल, सचिव विशाल सिंह, करूणाकर पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, सुनील तिवारी शास्त्री, इंद्रभान सिंह, शीतला पाण्डेय, सुधीर नाग सिद्धू, अखण्ड प्रताप सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, राम कुमार सिंह राजू, बुद्धिपाल प्रजापति, संग्राम सिन्हा, सूरज सोनकर, किशन मौर्या, सुरेन्द्र यादव, मनोज श्रीवास्तव, राजकुमार सचदेवा, शकुंतला गौतम, रीना द्विवेदी, सहित पार्टी पदाधिकारी व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

विलुप्त हो रही लोक कला, लोक नृत्य, लोकगीत, लोक संस्कार का संरक्षण ही उद्देश्य - नृत्य गोपाल दास

अयोध्या ।रामायण मेला समिति एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच एम. ओ. यू. समझौता ज्ञापन मणिराम दास छावनी में किया गया यह समझौता अगले तीन वर्षों के लिए किया गया है जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर करार हुआ । दोनों संस्थान मिलकर रामायण की महत्ता को विभिन्न कला रूपों जैसे संगीत, नृत्य, नाट्य और साहित्य के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे ।

रामायण के संदर्भ में शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए दोनों संस्थान इस दिशा में अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करेंगे । संयुक्त रूप से रामायण व संबंधित विषयों पर गुणवत्तापूर्ण शोध पत्रिका का प्रकाशन करेंगे इस शोध पत्रिका का उद्देश्य रामायण को रंगमंच संगीत नृत्य और साहित्य के माध्यम से विभिन्न आयामों में प्रस्तुत करना होगा ।

सामान्य रुचि के क्षेत्र में संयुक्त रूप से अध्ययन कार्यशाला व गोष्ठी के आयोजन समिति सुनिश्चित किए जाएंगे । अयोध्या में श्री राम सेंटर दिल्ली की तर्ज पर अयोध्या में श्री राम लला केंद्र की स्थापना की जाएगी जिससे पर्यटकों के लिए रंगमंच के माध्यम से आकर्षण का केंद्र विकसित होगा । अयोध्या एवं अवध की विलुप्त हो रही लोक कला, लोक नृत्य, लोकगीत, लोक संस्कार एवं लोक परंपराओं का संरक्षण एवं संकलन हेतु संयुक्त रूप से प्रयास किया जाएगा ।

अयोध्या में आयोजित होने वाले प्रमुख धार्मिक व सांस्कृतिक उत्सवों का एक कैलेंडर जारी करने हेतु प्रयास किया जाएगा । अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलीला को विश्व स्तरीय मंच पर प्रस्तुति हेतु विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए आईसीसी व संगीत नाट्य अकादमी आदि के माध्यम से भारत के विभिन्न देशों के मंचों पर प्रदर्शन हेतु प्रयास किया जाएगा। शिक्षक एवं छात्र विकास हेतु संयुक्त रूप से विभिन्न कलाओं के माध्यम से कौशल विकास एवं मानवीय मूल्यों के अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे l जिसमें रामायण मेला समिति के तरफ से कार्यकारी महामंत्री कमलेश सिंह एवं भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय की कुल सचिव सृष्टि धवन ने समझौता हस्ताक्षर किया हस्ताक्षर होने के पश्चात भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह ने हस्ताक्षर कापी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एवं रामायण मेला समिति के अध्यक्ष श्री महंत नृत्य गोपाल दास को सौपा एवं महंत गिरीश पति त्रिपाठी (महापौर ) ने एक कॉपी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह को प्रदान किया।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि यह करार अयोध्या के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा और बताया कि 200 किमी0 के क्षेत्र में जितने भी विद्यालय एवं विश्वविद्यालय हों उनको एकत्रितं कर एक शोध परक पत्रिका का संपादन एवं जो भी विद्वानों के विचार हों उनको पत्रिका में शामिल कर उसको प्रचारित एवं प्रसारित किया जाय । भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या की तरफ देख रही हैं

शोध परक एवं प्रमाणिक प्रपत्रों की मांग है केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश के सरकार की मंशानुसार अयोध्या को विश्व पटल पर ले जाने के लिए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं रामायण मेला समिति का यह समझौता अयोध्या को नई दिशा प्रदान करेगा । अयोध्या नगर के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि समझौते में सबसे प्रमुख बिंदु यह है कि अयोध्या में श्री राम सेंटर श्री राम भारतीय कला केंद्र दिल्ली के तर्ज पर अयोध्या में एक श्री राम लला केंद्र की स्थापना किया जाना है जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे जिसका प्रमुख कारण है कि अयोध्या में आने वाले तीर्थ यात्रियों को दो से तीन घंटे का एक मंच प्रदान किया जाए जो पर्यटन के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि होगी

वहीं नगर विधायक श्री वेद गुप्ता ने बताया कि इसमें प्रमुख बिंदु यह है कि अयोध्या में अवध की विलुप्त हो रही लोक कला लोक नृत्य लोकगीत लोक संस्कार एवं लोक परंपराओं का संरक्षण किया जाएगा एवं यह नितांत आवश्यक भी है जो इस कार्य के बाद पूर्ण होता हुआ दिखाई दे रहा है इन सभी कार्यों को पूर्ण करने में मैं समिति के साथ हूं और हर संभव प्रयास किया जाएगा । जगतगुरु रामदिनेशाचार्य ने बताया कि यह करार अयोध्या के साधु संतों में उत्सव उत्पन्न करने का सराहनीय कदम है । कार्यक्रम में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलसचिव सृष्टि धवन एवं रामायण मेला समिति के महामंत्री कमलेश सिंह, एस एन सिंह ,शिवेश्वर पति त्रिपाठी (शरद जी ), श्री निवास शास्त्री , सरदार सुरिंदर सिंह (नीटू),उमेश श्रीवास्तव एवं आशीष मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे l

पूर्व प्रधान मिहीलाल की पत्नी का निधन

अयोध्या।सोहावल छेत्र की रहीमपुर बदौली ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान मिहीलाल की पत्नी जगमता का निधन हो गया । बताया जाता जाता है कि वे काफी समय से बीमार थी । उनका अंतिम संस्कार रहीमपुर बदौली गांव समीप बाग में भारी संख्या में लोगो की मौजूदगी में किया गया । सोहावल जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत और सोहावल तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार की पारिवारिक सदस्य रही जगमता देवी के निधन की खबर पर काफी संख्या में लोगो ने आवास पर जाकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

राष्ट्रीय लोक दल की बैठक बुलाई गई

अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष बलराम यादव की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी के संचालन में प्रेस क्लब में आयोजित हुई। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा के बाद जिले की पांचों विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा हुई अयोध्या विधानसभा से श्रीनाथ कोरी, बीकापुर से अनिल पांडेय, गोसाईंगंज से रामजी राम यादव, मिल्कीपुर से रामगोपाल रावत व रूदौली से शोभाराम यादव विधानसभा अध्यक्ष बनाए गये।

शिवप्रसाद यादव (बब्लू यादव) को जिला उपाध्यक्ष, अजीत वर्मा को जिला सचिव का पदभार दिया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए गन्ना डायरेक्टर के चुनाव नामांकन के दौरान हुए घटनाओं की कड़े शब्दों में निन्दा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी बूथ स्तर तक संगठन बनाएगी पटेल ने जिला पंचायत व पार्षद के चुनाव की तैयारी करने की बात कही उन्होंने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि तलवार के बल पर लड़ाई करके सत्ता हांसिल करने की प्रथा राजा रजवाड़ों के समय की है लोकतंत्र में इसका कोई स्थान नहीं है इससे जनता में रोष पैदा होता है जिससे आम चुनाव में पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ता है गन्ना डायरेक्टर के चुनाव में जिस प्रकार से सत्ता पक्ष के गठबंधन दल रालोद को नामांकन करने से रोककर लोकतंत्र का गला घोंटा गया उसकी जितनी निंदा की जाय कम है।

इस मौके पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ अवध जोन अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान, अवध जोन सचिव नेतराम वर्मा, जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा, युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा अवध जोन सचिव हरिश्चंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महन्थ, देवी सरन वर्मा,अवधेश रावत, राम-लक्ष्मण कोरी, राम जियावन वर्मा, डा0 शांति देवी,करियाराम वर्मा, राममिलन वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, रामकुमार वर्मा, शिवमंगल वर्मा,पारस नाथ विश्वकर्मा, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी में जुटा नगर निगम

अयोध्या।नगर निगम के सभी वार्ड में मनाया जाएगा दीपोत्सव, दीपोत्सव में सफाई के लिए 2247 सफाई कर्मियों को लगाया गया, निगम के सभी वार्ड में पार्षद के नेतृत्व में जलाए जाएंगे 1500 दिए, गौशाला में बने गोबर के दिए से गुप्तार घाट पर होगा दीपो का प्रज्वलन, राम पथ सहित मुख्य मार्गो की दोनों छोर पर रेलिंग पर होगी फूलों की सजावट, संपूर्ण मेला क्षेत्र को व्यवस्था के लिए 5 जोन व 20 सेक्टर में किया गया विभाजित, राम पथ धर्म पाठ जन्मभूमि पर की होगी धुलाई और सफाई, संपूर्ण मेला क्षेत्र में होगी एंटी लारवा छिड़काव का फागिंग की व्यवस्था ।

अयोध्या नगर क्षेत्र में पेयजल की की जा रही है आधुनिक व्यवस्था, राम पथ पर जगह-जगह बनाए गए हैं पेयजल, नगर क्षेत्र में 983 इंडिया मार्का हैंडपंप की हुई मरम्मत ।

नगर क्षेत्र में पोल पर स्ट्रिप लाइटिंग प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था, सभी चौराहों पर होगी लाइटिंग व फूलों की सजावट, राम पथ पर बने भवनों पर स्थित लाइटिंग व पोल पर स्ट्रिप लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी । यह जानकारी अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने दी ।

जन समाज इंटर कालेज मुबारकगंज में प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता 25 से शुरू

अयोध्या।प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता" का उदघाटन जनसमाज इंटरकालेज मुबारक़गंज चौराहा सोहावल में प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से होगा जिसका शुभारंभ निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह के द्वारा एवं समापन दिनांक 26 अक्टूबर को विधानपरिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय के द्वारा होना सुनिश्चित है।

आप सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में आकर क्षेत्र के होनहार युवाओं को अपना आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित करें । इस बात की जानकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले

जिलाध्यक्ष भाजपा किसानमोर्चा अयोध्या ने दी है । उन्होने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

जागरूकता शिविर में दी गई विविध जानकारी

अयोध्या। प्रमुख चिकित्साधिकारी जनपद अयोध्या के दिशा निर्देश में जिला चिकित्सालय जनपद अयोध्या में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ उत्तम कुमार द्वारा भारत सरकार के निदेर्शानुसार एच०आई०वी० संक्रमित व्यक्तियों के हितार्थ ए०आर०टी० केन्द्रों द्वारा सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 22.10.2024 एवं 23.10.2024 को किया गया। 23.10.2024 को मुख्य अतिथि के रूप में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या अनिल कुमार वर्मा  उपस्थित रहे। उक्त जागरूकता शिविर में डॉ विपिन वर्मा (चिकित्सा अधीक्षक), ए०आर०टी० नोडल अधिकारी डा० मो० अकरम, ए०आर०टी० चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश प्रसाद मौर्या, ओ०एस०टी० चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद तिवारी उपस्थित रहे।

जिसमें एच०आई०वी० व एस०टी०आई०एवं 4 की बाद के बारे में व ऌ.क.श्. अू३ 2017 एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जो कि ऌ.क.श्. के साथ जी रहे (ढ.छ.ऌ.क.श्. व्यक्तियों) को जोड़ा जा सके एवं विस्तृत जानकारी भी दी गयी। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या अनिल कुमार वर्मा द्वारा ऌ.क.श्. के संबंध में यह बताया गया कि अ.क.ऊ.र.  से सुरक्षा ही उसका बचाव है। इस संक्रमण से ग्रसित व्यक्तियों को अपने अंदर हीन भावना नहीं लानी चाहिए बल्कि वह इसी समाज का अभिन्न अंग है। उसे चिकित्सक से मिलकर तथा उनके परामर्श से दी गयी दवाइयों का समय-समय से सेवन करते हुए दैनिक गतिविधियों को जारी रखना चाहिए। यदि उसके साथ कोई भेदभाव किया जाता है तो इसके लिए वह उचित परामर्श ले सकता है। उन्हें सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समान रूप से लाभ दिया जाता है।

यह भी बताया गया कि व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या को संयमित रखना चाहिए। खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा जिससे व्यक्ति के अंदर अच्छे विचार आयेंगे और उसका घर परिवार अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या, अनिल कुमार वर्मा द्वारा  आजकल युवाओं में बढ़ रहे नशाखोरी धूम्रपान के कुप्रभावों के विषय में भी बताया गया। धूम्रपान व नशाखोरी आज युवाओं को भयंकर रूप से अपनी चंगुल में जकड़ रही है, जिससे पारिवारिक व सामाजिक ताना बाना तहस-नहस हो रहा है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि इसके लिए कुछ इंजेक्शन आते है जिससे इस बढ़ते कुप्रभावों को रोका जा सकता है। लोगों को चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए। यौनजनित संक्रमित रोग के विषय में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या, अनिल कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि यह एक ऐसी बीमारी है जो असुरक्षित यौन संबंधों के द्वारा फैलती है। इसके लिए व्यक्ति को सुरक्षा हेतु जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि यदि कोई  से ग्रसित है तो उसे बिना किसी शर्म व झिझक के चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए तथा उस के द्वारा बताए गए उपचार पर अमल करना चाहिए।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता मे हुई बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त, बाराबंकीसत्येन्द्र कुमार, सुल्तानपुर कृत्तिका ज्योत्सना सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद अयोध्या को प्रथम सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए यूपीनेडा विभाग के अन्तर्गत संचालित पीएम सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय तथा सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर व ग्राम स्तर पर ग्राम स्तरीय अधिकारियों का सहयोग लिया जाय। मण्डलायुक्त ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन पेंशन में फैमिली आईडी से संबंधित लम्बित कार्यों के निस्तारण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्राथमिकता पर कार्य करें। उन्होंने हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग का कार्य जारी रखा जाए तथा जो कटिंग की गयी है उसको यथाशीघ्र सही कराया जाय। उन्होंने समीक्षा के दौरान कौशल विकास एवं ओडीओपी में नामित संस्थाओं के  द्वारा दिये जा रहे युवाओं के प्रशिक्षण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये तथा सिंचाई विभाग को सिल्ट की सफाई समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही विभिन्न प्रकार की शिकायती सन्दर्भो का निस्तारण गुणवत्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित किया जाय। मण्डल में लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो को गुणवत्ता के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

दीपोत्सव में वालंटियर सफेद टी-शर्ट व कैप में नजर आयेंगे

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने रामनगरी के दीपोत्सव-2024 की भव्यता के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप दीपोत्सव को अलौकिक एवं भव्य बनाने के लिए राम की पैड़ी के 55 घाटों पर 30 हजार वालंटियर के सहयोग से 28 लाख दीपों को सजाने के साथ 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित कर एक नया विश्व रिकार्ड बनायेंगे। सभी वालंटियर दीपोत्सव के लोगो में सफेद टी-सर्ट व कैप में नजर आयेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन गुरूवार से परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेज व स्वयंसेवी के वालंटियर को आईकार्ड का वितरण प्रारम्भ कर देगा। विश्वविद्यालय के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि अयोध्या के दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर एक दर्जन से अधिक पर्यवेक्षक तैनात किए है। इसके अलावा 55 घाट समन्वयक व घाट प्रभारी नियुक्त किए है। इन सभी घाटों पर आवासीय परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेज एवं स्वयंसेवी संस्थाओं पदाधिकारी की देखरेख में दीप प्रज्ज्वलित कर सातवीं बार विश्व कीर्तिमान बनेगा। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि 25 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य के लिए अंतिम प्रशिक्षण बैठक स्वामी विवेकानंद सभागार में होगी। जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, जिला विद्यालय निरीक्षक, दीपोत्सव में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्राचार्यगण, सम्बद्ध महाविद्यालय, समस्त समन्यकगण, घाट प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

भरतकुंड में हुई खेल प्रतियोगिता का पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्या।भरतकुंड के एमजेएस पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डा. हरिओम पाण्डेय रहे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिताओं की शुरूआत किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी की 25, वालीबॉल की 18 तथा रस्साकसी की 16 टीमों ने भाग लिया।

कबड्डी में शिवदासपुर की टीम ने रथैआ को पराजित कर विजेता बनी। वालीबॉल में पूराकलंदर ने बनकेगांव को हराया। रस्सकसी में मधुपुर ने महावा की टीम को हरा कर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता बनी। लोकसभा के सभी ब्लाकों में दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। ब्लाक की विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र, ट्राफी व अन्य पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि एमएलसी डा. हरिओम पाण्डेय ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। टीम भावना विकसित होती है। सरकार द्वारा भी खेल तथा खिलाडियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।

मौके पर कमला शंकर पांडे, राघवेंद्र पांडे, रविंद्र श्रीवास्तव, ऋषिकेश वर्मा, धर्मराज वर्मा, आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश वर्मा गुड्डू, बलवंत सिंह, माता प्रसाद वर्मा, विश्वकर्मा प्रसाद, देवता प्रसाद पटेल, इंद्रभान सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।