जागरूकता शिविर में दी गई विविध जानकारी

अयोध्या। प्रमुख चिकित्साधिकारी जनपद अयोध्या के दिशा निर्देश में जिला चिकित्सालय जनपद अयोध्या में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ उत्तम कुमार द्वारा भारत सरकार के निदेर्शानुसार एच०आई०वी० संक्रमित व्यक्तियों के हितार्थ ए०आर०टी० केन्द्रों द्वारा सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 22.10.2024 एवं 23.10.2024 को किया गया। 23.10.2024 को मुख्य अतिथि के रूप में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या अनिल कुमार वर्मा  उपस्थित रहे। उक्त जागरूकता शिविर में डॉ विपिन वर्मा (चिकित्सा अधीक्षक), ए०आर०टी० नोडल अधिकारी डा० मो० अकरम, ए०आर०टी० चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश प्रसाद मौर्या, ओ०एस०टी० चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद तिवारी उपस्थित रहे।

जिसमें एच०आई०वी० व एस०टी०आई०एवं 4 की बाद के बारे में व ऌ.क.श्. अू३ 2017 एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जो कि ऌ.क.श्. के साथ जी रहे (ढ.छ.ऌ.क.श्. व्यक्तियों) को जोड़ा जा सके एवं विस्तृत जानकारी भी दी गयी। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या अनिल कुमार वर्मा द्वारा ऌ.क.श्. के संबंध में यह बताया गया कि अ.क.ऊ.र.  से सुरक्षा ही उसका बचाव है। इस संक्रमण से ग्रसित व्यक्तियों को अपने अंदर हीन भावना नहीं लानी चाहिए बल्कि वह इसी समाज का अभिन्न अंग है। उसे चिकित्सक से मिलकर तथा उनके परामर्श से दी गयी दवाइयों का समय-समय से सेवन करते हुए दैनिक गतिविधियों को जारी रखना चाहिए। यदि उसके साथ कोई भेदभाव किया जाता है तो इसके लिए वह उचित परामर्श ले सकता है। उन्हें सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समान रूप से लाभ दिया जाता है।

यह भी बताया गया कि व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या को संयमित रखना चाहिए। खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा जिससे व्यक्ति के अंदर अच्छे विचार आयेंगे और उसका घर परिवार अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या, अनिल कुमार वर्मा द्वारा  आजकल युवाओं में बढ़ रहे नशाखोरी धूम्रपान के कुप्रभावों के विषय में भी बताया गया। धूम्रपान व नशाखोरी आज युवाओं को भयंकर रूप से अपनी चंगुल में जकड़ रही है, जिससे पारिवारिक व सामाजिक ताना बाना तहस-नहस हो रहा है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि इसके लिए कुछ इंजेक्शन आते है जिससे इस बढ़ते कुप्रभावों को रोका जा सकता है। लोगों को चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए। यौनजनित संक्रमित रोग के विषय में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या, अनिल कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि यह एक ऐसी बीमारी है जो असुरक्षित यौन संबंधों के द्वारा फैलती है। इसके लिए व्यक्ति को सुरक्षा हेतु जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि यदि कोई  से ग्रसित है तो उसे बिना किसी शर्म व झिझक के चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए तथा उस के द्वारा बताए गए उपचार पर अमल करना चाहिए।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता मे हुई बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त, बाराबंकीसत्येन्द्र कुमार, सुल्तानपुर कृत्तिका ज्योत्सना सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद अयोध्या को प्रथम सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए यूपीनेडा विभाग के अन्तर्गत संचालित पीएम सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय तथा सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर व ग्राम स्तर पर ग्राम स्तरीय अधिकारियों का सहयोग लिया जाय। मण्डलायुक्त ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन पेंशन में फैमिली आईडी से संबंधित लम्बित कार्यों के निस्तारण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्राथमिकता पर कार्य करें। उन्होंने हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग का कार्य जारी रखा जाए तथा जो कटिंग की गयी है उसको यथाशीघ्र सही कराया जाय। उन्होंने समीक्षा के दौरान कौशल विकास एवं ओडीओपी में नामित संस्थाओं के  द्वारा दिये जा रहे युवाओं के प्रशिक्षण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये तथा सिंचाई विभाग को सिल्ट की सफाई समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही विभिन्न प्रकार की शिकायती सन्दर्भो का निस्तारण गुणवत्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित किया जाय। मण्डल में लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो को गुणवत्ता के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

दीपोत्सव में वालंटियर सफेद टी-शर्ट व कैप में नजर आयेंगे

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने रामनगरी के दीपोत्सव-2024 की भव्यता के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप दीपोत्सव को अलौकिक एवं भव्य बनाने के लिए राम की पैड़ी के 55 घाटों पर 30 हजार वालंटियर के सहयोग से 28 लाख दीपों को सजाने के साथ 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित कर एक नया विश्व रिकार्ड बनायेंगे। सभी वालंटियर दीपोत्सव के लोगो में सफेद टी-सर्ट व कैप में नजर आयेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन गुरूवार से परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेज व स्वयंसेवी के वालंटियर को आईकार्ड का वितरण प्रारम्भ कर देगा। विश्वविद्यालय के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि अयोध्या के दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर एक दर्जन से अधिक पर्यवेक्षक तैनात किए है। इसके अलावा 55 घाट समन्वयक व घाट प्रभारी नियुक्त किए है। इन सभी घाटों पर आवासीय परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेज एवं स्वयंसेवी संस्थाओं पदाधिकारी की देखरेख में दीप प्रज्ज्वलित कर सातवीं बार विश्व कीर्तिमान बनेगा। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि 25 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य के लिए अंतिम प्रशिक्षण बैठक स्वामी विवेकानंद सभागार में होगी। जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, जिला विद्यालय निरीक्षक, दीपोत्सव में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्राचार्यगण, सम्बद्ध महाविद्यालय, समस्त समन्यकगण, घाट प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

भरतकुंड में हुई खेल प्रतियोगिता का पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्या।भरतकुंड के एमजेएस पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डा. हरिओम पाण्डेय रहे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिताओं की शुरूआत किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी की 25, वालीबॉल की 18 तथा रस्साकसी की 16 टीमों ने भाग लिया।

कबड्डी में शिवदासपुर की टीम ने रथैआ को पराजित कर विजेता बनी। वालीबॉल में पूराकलंदर ने बनकेगांव को हराया। रस्सकसी में मधुपुर ने महावा की टीम को हरा कर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता बनी। लोकसभा के सभी ब्लाकों में दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। ब्लाक की विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र, ट्राफी व अन्य पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि एमएलसी डा. हरिओम पाण्डेय ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। टीम भावना विकसित होती है। सरकार द्वारा भी खेल तथा खिलाडियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।

मौके पर कमला शंकर पांडे, राघवेंद्र पांडे, रविंद्र श्रीवास्तव, ऋषिकेश वर्मा, धर्मराज वर्मा, आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश वर्मा गुड्डू, बलवंत सिंह, माता प्रसाद वर्मा, विश्वकर्मा प्रसाद, देवता प्रसाद पटेल, इंद्रभान सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

चेयर मैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने किया रामलीला मंचन समारोह का भव्य शुभारंभ

रतनपुर अयोध्या। रतनपुर गांव में आयोजित रामलीला मंचन समारोह का सोमवार की रात भव्य शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता और अयोध्या अंबेडकरनगर जिला सहकारी बैंक के चेयर मैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने किया । इस अवसर पर उन्होंने भगवान विष्णु जी की आरती उतार करके फीता काट करके भव्य शुभारंभ किया और मौजूद सभी कलाकारों के उत्साह वर्धन के लिए आर्थिक सहयोग कमेटी को दिया ।

इस अवसर पर अयोध्या से प्रकाशित दीपोत्सव जागरण अखबार के संपादक और रामलीला मंचन समारोह में भाग ले रहे वरिष्ठ पत्रकार अमित यादव ने अपने गांव रतनपुर में आने के लिए चेयर मैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू समेत अन्य सभी अतिथियों का कमेटी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं एवं सदस्यों के साथ स्वागत किया और पधारने के लिए आभार जताया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले , वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश गुप्ता समेत भारी संख्या में लोग मौजूद है।

शिक्षकों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन अवध विश्वविद्यालय में चल रहे धरने में पहुंचकर शिक्षकों को अपना समर्थन दिया । इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि शिक्षक विगत 6 दिनों से धरना दे रहे हैं इनकी मांगे जायज है, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ती आई है और आज भी शिक्षकों के साथ खड़ी है।

पूर्व मंत्री ने कहा पूरी समाजवादी पार्टी शिक्षकों कि इस लड़ाई में शिक्षको के साथ है, पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारी कुलपति वराज्यपाल महोदया से मांग है कि जल्द से जल्द इनकी मांगों का निस्तारण किया जाए जिससे विश्वविद्यालय सुचारू रुप से चल सके। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर अवध विश्वविद्यालय आवासीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष संग्राम सिंह महामंत्री राणा रोहित सिंह डॉ रामानंद त्रिपाठी उमेश वर्मा अवधेश यादव, ओम प्रकाश सिंह,चंदन अरोड़ा बंदिता पांडे प्रियेश पांडे के साथ-साथ विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

व्यापारी नेता नंदू गुप्ता ने जताया रोष

अयोध्या।अयोध्या धाम में स्टेशन रोड पर एक साथ 5 बंदरो एव दूसरे दिन एक गाय की मौत का शुध्द रूप से नगरनिगम एवं प्रशासन की नाकारा कार्यशैली ही जिम्मेदार है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष (व्यापार सभा) नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू " ने उपरोक्त घटना पर खासा दु:ख वयक्त करते हुए संबंधित विभाग से आइन्दा ऐसी गलती हरकत जिससे बेजुबान जानवर मर जाय,ना होने की चेतावनी दी। श्री गुप्ता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उपरोक्त घटी घटना के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाय जिससे आइन्दा ऐसी घटनाओ पर लगाम लग सके। श्री गुप्ता ने स्टेशन रोड सड़क चौड़ीकरण के निर्माण की कछुआ चाल से आमजन वा व्यापारीयों को खासी दिक्कत हो रही है वा उपरोक्त घटना की जिम्मेदारी इन पर भी थोपी जाय।

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया मंत्री को ज्ञापन


अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से मिलकर उ2+ 50 के आधार पर फसलों के दाम तय करने तथा सभी फसलों पर एमएसपी लागू करने, छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने ,कृषि योग्य भूमियों का अधिग्रहण न करने, गन्ना मूल्य ?500 प्रति कुंतल निर्धारित करने, बीकापुर तहसील मुख्यालय पर नई सब्जी मंडी की स्थापना करने आदि 09 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की गई।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि ू2 प्लस 50 के आधार पर एमएसपी न तय करने के कारण किसानों की हालत बद से बद्तर हो रही है और किसान कर्जदार हो रहा है सरकार का नारा कि किसानों की आमदनी दोगुना करेंगे एकदम झूठा है। घनश्याम वर्मा ने कहा कि पेराई सत्र 2024- 25 हेतु गन्ना मूल्य कम से कम ?500 प्रति कुंतल निर्धारित होना चाहिए। जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने कहा कि कृषि विभाग से कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी 10 साल पुराने दाम पर दिया जा रहा है जो उचित नहीं है। और बीकापुर तहसील मुख्यालय पर नई सब्जी मंडी की स्थापना की मांग किया। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा ने माग कि छुट्टा जानवरों से निजात पाने के लिए खेतों की बेरीकेटिंग हेतु अनुदान दिया जाए तथा छुट्टा जानवरों को वास्तव में पकड़ कर गौशालाओं में बंद किया जाए, तथा बछिया ही पैदा होने वाली सीमेन फ्री किया जाए।प्रतिनिधिमंडल में भागीरथी वर्मा जिला उपाध्यक्ष, विकास वर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, विवेक वर्मा शामिल रहे।

प्रतिवर्ष चार करोड़ के बीज विक्रय पर मंत्री गदगद

कुमारगंज अयोध्या । केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भारत सरकार रामनाथ ठाकुर मंलवार को आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले मंत्री नरेंद्र उद्यान पहुंचे जहां उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय के एनएसपी-6, डेयरी, सब्जी विज्ञान सहित विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर विश्वविद्यालय में हो रहे विकास कार्यों को परखा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने मंत्री को विवि के विकास कार्यों से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया और फलदार पौधे भी लगाए।

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के हाईकेट हाल में शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा भी की। मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव उनके पिता जी के मित्र थे इसलिए भी उनका इस कृषि विश्वविद्यालय से एक गहरा लगाव है। प्रति वर्ष 4 करोड़ से उपर की बीज बिक्री मंत्री ने जमकर प्रशन्नता जाहिर की। कहा कि आज कृषि विवि खरीफ में 2 करोड़ 80 लाख और रबी की फसल में 1 करोड़ 75 लाख बीज की बिक्री कर रहा है।

विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध, प्रसार, पशु, बीज एवं साफ-सफाई आदि के क्षेत्रों में तेजी के साथ आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं शोध के अलावा कृषि विश्वविद्यालय थारू जनजाति को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी बीमारियों में मदद कर रहा है यह दूसरों के लिए प्रेरणा है। कृषि के क्षेत्र में आज हमारा देश तेजी के साथ विकास की ओर अग्रसर है। मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि कृषि शिक्षा के प्रति पहले की अपेक्षा महिलाओं का भी लगाव तेजी के साथ बढ़ा है। 10 एकड़ बंजर भूमि को खेती के योग्य बनाकर प्राकृतिक खेती करने पर उन्होंने प्रशन्नता जाहिर की।

नैक में अ++ प्राप्त हुआ यह आप सभी के सहयोग का परिणाम है। बैठक के दौरान कुलपति ने प्रजेंटशन दिया। बात छात्रों की शिक्षा से जुड़ी हो या विकास कार्यों से इन सभी बातों से कुलपति ने अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए छात्रों को विदेश भेजा जा रहा है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद एवं जिम की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संस्थानों से अबतक 70 एमओयू हुए हैं। छह लाख किसान कृषि विज्ञान केंद्रों से जुड़कर कृषि का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा कुलपति ने और भी विभन्न कार्यों से मंत्री को अवगत कराया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं वैज्ञानिक मौके पर मौजूद रहे।

आज से यज्ञ, पूजन, कलश यात्रा के साथ हुआ शुरू

बीकापुर अयोध्या । नंदीग्राम महोत्सव के अध्यक्ष महंत भागवत दास जी महाराज मेधा श्री आश्रम अयोध्या ने सोमवार साम महोत्सव स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।महराज जी के साथ जौनपुर के समाज सेवी राजेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर बताया कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि दस दिन कार्यक्रम में रह कर प्रभु की सेवा भरत तपस्थली से की जाय।

इस बीच महोत्सव के व्यवस्थापक श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास से बिहार से आ रहे कलाकारों के ठहरने व खाने के इंतजाम सहित धार्मिक अनुष्ठानों के बाबत जानकारी चाही। जिस पर महंत परमात्मा ने 10 दिवसीय नंदीग्राम महोत्सव के कार्यक्रम की विधिवत रूपरेखा से अवगत कराया। बताया कि 28 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सुविख्यात कवि कुमार विश्वास, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ड्रीम गर्ल सांसद हेमा मालिनी, भोजपुरी एक्टर्स गोलू राजा, आर्यन बाबू, भोजपुरी सिने स्टार विनय बिहारी सहित डेढ़ दर्जन से अधिक कलाकारों का आना सुनिश्चित हो चुका है।

नंदीग्राम महोत्सव का आगाज मंगलवार सुबह भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ है। यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सैकड़ो की तादात में महिलाएं एक परिधान में सिर पर कलश लिए भरत कुंड के ऐतिहासिक सरोवर की परिक्रमा कर बिबियापुर, नेवादा ,जेरूआ, दशरथपुर ,पिपरी होते हुए , तमसा नदी शत्रुघ्न कुंड का भ्रमण करते हुए मंगलवार दोपहर नंदीग्राम महोत्सव स्थल पहुंची है। जहां धार्मिक अनुष्ठानों के बीच हवन पूजन के बाद महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

नंदीग्राम महोत्सव के प्रथम दिन सुबह कलश यात्रा के उपरांत 21 कुंडिया श्री राम महायज्ञ के साथ धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ किया गया। महोत्सव व्यवस्थापक महंत परमात्मा दास ने बताया कि 21 कुंडीय महायज्ञ में 21 जजमान एक स्वर में अनुष्ठान करके मंत्रोंच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति देंगे। तत्पश्चात जजमान 1100 हनुमान चालीसा का पाठ एवं नवपरायण पाठ करेंगे। शांयकालीन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 7:00 बजे से शुरू होगा। जिसमें प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी।