शिक्षकों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन अवध विश्वविद्यालय में चल रहे धरने में पहुंचकर शिक्षकों को अपना समर्थन दिया । इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि शिक्षक विगत 6 दिनों से धरना दे रहे हैं इनकी मांगे जायज है, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ती आई है और आज भी शिक्षकों के साथ खड़ी है।

पूर्व मंत्री ने कहा पूरी समाजवादी पार्टी शिक्षकों कि इस लड़ाई में शिक्षको के साथ है, पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारी कुलपति वराज्यपाल महोदया से मांग है कि जल्द से जल्द इनकी मांगों का निस्तारण किया जाए जिससे विश्वविद्यालय सुचारू रुप से चल सके। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर अवध विश्वविद्यालय आवासीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष संग्राम सिंह महामंत्री राणा रोहित सिंह डॉ रामानंद त्रिपाठी उमेश वर्मा अवधेश यादव, ओम प्रकाश सिंह,चंदन अरोड़ा बंदिता पांडे प्रियेश पांडे के साथ-साथ विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

व्यापारी नेता नंदू गुप्ता ने जताया रोष

अयोध्या।अयोध्या धाम में स्टेशन रोड पर एक साथ 5 बंदरो एव दूसरे दिन एक गाय की मौत का शुध्द रूप से नगरनिगम एवं प्रशासन की नाकारा कार्यशैली ही जिम्मेदार है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष (व्यापार सभा) नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू " ने उपरोक्त घटना पर खासा दु:ख वयक्त करते हुए संबंधित विभाग से आइन्दा ऐसी गलती हरकत जिससे बेजुबान जानवर मर जाय,ना होने की चेतावनी दी। श्री गुप्ता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उपरोक्त घटी घटना के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाय जिससे आइन्दा ऐसी घटनाओ पर लगाम लग सके। श्री गुप्ता ने स्टेशन रोड सड़क चौड़ीकरण के निर्माण की कछुआ चाल से आमजन वा व्यापारीयों को खासी दिक्कत हो रही है वा उपरोक्त घटना की जिम्मेदारी इन पर भी थोपी जाय।

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया मंत्री को ज्ञापन


अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से मिलकर उ2+ 50 के आधार पर फसलों के दाम तय करने तथा सभी फसलों पर एमएसपी लागू करने, छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने ,कृषि योग्य भूमियों का अधिग्रहण न करने, गन्ना मूल्य ?500 प्रति कुंतल निर्धारित करने, बीकापुर तहसील मुख्यालय पर नई सब्जी मंडी की स्थापना करने आदि 09 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की गई।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि ू2 प्लस 50 के आधार पर एमएसपी न तय करने के कारण किसानों की हालत बद से बद्तर हो रही है और किसान कर्जदार हो रहा है सरकार का नारा कि किसानों की आमदनी दोगुना करेंगे एकदम झूठा है। घनश्याम वर्मा ने कहा कि पेराई सत्र 2024- 25 हेतु गन्ना मूल्य कम से कम ?500 प्रति कुंतल निर्धारित होना चाहिए। जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने कहा कि कृषि विभाग से कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी 10 साल पुराने दाम पर दिया जा रहा है जो उचित नहीं है। और बीकापुर तहसील मुख्यालय पर नई सब्जी मंडी की स्थापना की मांग किया। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा ने माग कि छुट्टा जानवरों से निजात पाने के लिए खेतों की बेरीकेटिंग हेतु अनुदान दिया जाए तथा छुट्टा जानवरों को वास्तव में पकड़ कर गौशालाओं में बंद किया जाए, तथा बछिया ही पैदा होने वाली सीमेन फ्री किया जाए।प्रतिनिधिमंडल में भागीरथी वर्मा जिला उपाध्यक्ष, विकास वर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, विवेक वर्मा शामिल रहे।

प्रतिवर्ष चार करोड़ के बीज विक्रय पर मंत्री गदगद

कुमारगंज अयोध्या । केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भारत सरकार रामनाथ ठाकुर मंलवार को आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले मंत्री नरेंद्र उद्यान पहुंचे जहां उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय के एनएसपी-6, डेयरी, सब्जी विज्ञान सहित विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर विश्वविद्यालय में हो रहे विकास कार्यों को परखा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने मंत्री को विवि के विकास कार्यों से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया और फलदार पौधे भी लगाए।

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के हाईकेट हाल में शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा भी की। मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव उनके पिता जी के मित्र थे इसलिए भी उनका इस कृषि विश्वविद्यालय से एक गहरा लगाव है। प्रति वर्ष 4 करोड़ से उपर की बीज बिक्री मंत्री ने जमकर प्रशन्नता जाहिर की। कहा कि आज कृषि विवि खरीफ में 2 करोड़ 80 लाख और रबी की फसल में 1 करोड़ 75 लाख बीज की बिक्री कर रहा है।

विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध, प्रसार, पशु, बीज एवं साफ-सफाई आदि के क्षेत्रों में तेजी के साथ आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं शोध के अलावा कृषि विश्वविद्यालय थारू जनजाति को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी बीमारियों में मदद कर रहा है यह दूसरों के लिए प्रेरणा है। कृषि के क्षेत्र में आज हमारा देश तेजी के साथ विकास की ओर अग्रसर है। मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि कृषि शिक्षा के प्रति पहले की अपेक्षा महिलाओं का भी लगाव तेजी के साथ बढ़ा है। 10 एकड़ बंजर भूमि को खेती के योग्य बनाकर प्राकृतिक खेती करने पर उन्होंने प्रशन्नता जाहिर की।

नैक में अ++ प्राप्त हुआ यह आप सभी के सहयोग का परिणाम है। बैठक के दौरान कुलपति ने प्रजेंटशन दिया। बात छात्रों की शिक्षा से जुड़ी हो या विकास कार्यों से इन सभी बातों से कुलपति ने अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए छात्रों को विदेश भेजा जा रहा है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद एवं जिम की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संस्थानों से अबतक 70 एमओयू हुए हैं। छह लाख किसान कृषि विज्ञान केंद्रों से जुड़कर कृषि का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा कुलपति ने और भी विभन्न कार्यों से मंत्री को अवगत कराया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं वैज्ञानिक मौके पर मौजूद रहे।

आज से यज्ञ, पूजन, कलश यात्रा के साथ हुआ शुरू

बीकापुर अयोध्या । नंदीग्राम महोत्सव के अध्यक्ष महंत भागवत दास जी महाराज मेधा श्री आश्रम अयोध्या ने सोमवार साम महोत्सव स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।महराज जी के साथ जौनपुर के समाज सेवी राजेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर बताया कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि दस दिन कार्यक्रम में रह कर प्रभु की सेवा भरत तपस्थली से की जाय।

इस बीच महोत्सव के व्यवस्थापक श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास से बिहार से आ रहे कलाकारों के ठहरने व खाने के इंतजाम सहित धार्मिक अनुष्ठानों के बाबत जानकारी चाही। जिस पर महंत परमात्मा ने 10 दिवसीय नंदीग्राम महोत्सव के कार्यक्रम की विधिवत रूपरेखा से अवगत कराया। बताया कि 28 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सुविख्यात कवि कुमार विश्वास, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ड्रीम गर्ल सांसद हेमा मालिनी, भोजपुरी एक्टर्स गोलू राजा, आर्यन बाबू, भोजपुरी सिने स्टार विनय बिहारी सहित डेढ़ दर्जन से अधिक कलाकारों का आना सुनिश्चित हो चुका है।

नंदीग्राम महोत्सव का आगाज मंगलवार सुबह भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ है। यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सैकड़ो की तादात में महिलाएं एक परिधान में सिर पर कलश लिए भरत कुंड के ऐतिहासिक सरोवर की परिक्रमा कर बिबियापुर, नेवादा ,जेरूआ, दशरथपुर ,पिपरी होते हुए , तमसा नदी शत्रुघ्न कुंड का भ्रमण करते हुए मंगलवार दोपहर नंदीग्राम महोत्सव स्थल पहुंची है। जहां धार्मिक अनुष्ठानों के बीच हवन पूजन के बाद महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

नंदीग्राम महोत्सव के प्रथम दिन सुबह कलश यात्रा के उपरांत 21 कुंडिया श्री राम महायज्ञ के साथ धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ किया गया। महोत्सव व्यवस्थापक महंत परमात्मा दास ने बताया कि 21 कुंडीय महायज्ञ में 21 जजमान एक स्वर में अनुष्ठान करके मंत्रोंच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति देंगे। तत्पश्चात जजमान 1100 हनुमान चालीसा का पाठ एवं नवपरायण पाठ करेंगे। शांयकालीन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 7:00 बजे से शुरू होगा। जिसमें प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी।

मया बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अयोध्या। मया बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई अयोध्या द्वारा एक बृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार और लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर अंशुमन यादव अधीक्षक ने बताया कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मानसिक बीमारियों के लिए झारखंड का सहारा लेते हैं।

यह स्थिति जागरूकता की कमी को दशार्ती है। उन्होंने जोर दिया कि मानसिक रोगियों को दुआ नहीं, बल्कि दवा की आवश्यकता है। शिविर में आए मरीजों का मनोचिकित्सक डॉक्टर शिशिर कुमार वर्मा ने काउंसलिंग की और उन्हें औषधियों का वितरण किया। शिविर में 107 से अधिक मरीजों ने अपने मानसिक स्वास्थ्य का चेकअप कराया और आवश्यक औषधियां प्राप्त कीं।जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ओपीडी के माध्यम से उपलब्ध हैं।

मानसिक रोग के लक्षणों को पहचानने और सलाह के लिए टोल फ्री नंबर 14416 या 18008914416 पर संपर्क किया जा सकता है। इस शिविर को सफल बनाने में मुकेश कुमार पाठक, क्लिनिक साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर अंसार अली, सामाजिक कार्यकर्ता शिखा राय, रश्मि गुप्ता, अनूप कनौजिया, अंकुर सक्सेना और शैलजा पांडे का सहयोग रहा। यह कार्यक्रम न केवल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्या। ब्लाक स्तर की प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता एमजेएस विद्यालय भरत कुंड में आयोजित हुई। दीप प्रज्जवलन तथा झंडारोहरण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई। बुधवार को प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर एमएलसी डॉ. हरिओम पाण्डेय मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता में वालीबॉल, रस्सीकसी तथा कबड्डी की र्स्पधाएं हुईं।

इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में खेलों का बढावा दिया है। खेल तथा खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के कारण आज युवाओं का खेलों के प्रति लगाव बढ़ा है। उन्होंने कहा खेल से हमारा शरीर चुस्त दुरूस्त रहता है। खेलों से टीम वर्क की भावना का विकास होता है। हमारे गांवों तथा कस्बे में प्रतिभाएं हैं। इस प्रकार के आयोजनों से ऐसी प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे वे अपने कौशल का प्रर्दशन कर पाते है।

मौके पर ज्ञान प्रकाश वर्मा, ऋषि मिश्र, माता प्रसाद वर्मा, विनोद पाण्डेय, अरविन्द सिंह, संतोष सोनी, इंद्रभान सिंह, ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, अमर नाथ वर्मा, कमलेश सिंह, अजय गुप्ता, समीर खान, विश्वनाथ सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

भाजपा नेता महंत मनमोहन दास का निधन, अयोध्या स्थित घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

अयोध्या। हनुमान गढ़ी के संत व भाजपा नेता महंत मनमोहन दास का मंगलवार को निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका पीजीआई से इलाज चल रहा था। मंगलवार को बिरला धर्मशाला के बगल अपने आश्रम पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार अयोध्या स्थित श्मशान घाट पर किया गया। निधन का समाचार मिलते ही हनुमान गढ़ी के संत-महंत तथा भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। आश्रम से लेकर घाट तक उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा। वे वर्ष 2000 में पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा उसके उपरान्त प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे।

उनके निधन का समाचार मिलते ही श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, डा अनिल मिश्र, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचन्दर यादव, वेद प्रकाश गुप्त, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि महंत मनमोहन दास राष्ट्रवादी विचारधारा के एक मजबूत स्तंभ थे। उनका निधन अपूर्णनीय क्षति है। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी के एक युग का अंत हो गया। विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि पार्टी की विचार धारा को प्रचारित करने में उनके योगदान का हमेशा याद किया जाएगा। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने जन्म भूमि आंदोलन में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा। पूर्व ऋषिकेश उपाध्याय महंत मनमोहन दास वैचारिक रूप से बहुत ही सबल तथा राष्ट्रवादी विचार धारा के संवाहक थे।

सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्र, कमला शंकर पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, बाल कृष्ण वैश्य, दिवाकर सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्र, सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में कार्यकताओं ने आश्रम पहुंच कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

दीपोत्सव तैयारी को लेकर मण्डलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने दीपोत्सव तैयारियों हेतु पूर्व दिवस में की गयी समीक्षा बैठक में दिये गये निदेर्शों के अनुपालन हेतु महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य दीपोत्सव से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ दीपोत्सव स्थल यथा-राम की पैड़ी, नयाघाट, सरयू आरती स्थल सहित अन्य स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों द्वारा दीपोत्सव मेला क्षेत्र, राम की पैड़ी सहित सम्पूर्ण परिसर का पैदल चलकर निरीक्षण कर जो भी कमियां थी उन्हें पूर्ण करते हुये कार्य को समय अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। एक साथ 1100 लोगों द्वारा सरयू आरती किये जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का सूक्ष्म अवलोकन करते हुये सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने की जा रही तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। निरीक्षण के दौरान अन्य सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दीपोत्सव की सफलता के लिए कुलपति ने राम की पैड़ी पर किया पूजन अर्चन

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंगलवार को प्रात: 7 बजे राम की पैड़ी पर मुख्य यजमान के रूप में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन किया। इस पूजन में सरयू मन्दिर के पुजारी नेत्रजा मिश्र सहित अन्य ने विधि विधान से दीपोत्सव की सफलता के लिए पूजन कराया।

कुलपति ने बताया कि प्रभुश्रीराम के आशीर्वाद से प्रांतीय दीपोत्सव का विश्व रिकार्ड बनेगा। श्रीराम के प्राण र्प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव भारतीय जनमानस सहित देश दुनियां के लोग बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षारत है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है जिसे दीपोत्सव के वालंटियर्स व पदाधिकारी 30 अक्टूबर को पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विश्व पटल पर स्थापित करेंगे। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में दीपोत्सव को और भव्य बनाने के लिए 28 लाख से अधिक दीए सजाने के साथ 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित किए जायेंगे।

इस कार्य में आवासीय परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेज एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के 30 हजार वॉलंटियर्स लगाए जा रहे हैं। सभी के सहयोग से आठवें दीपोत्सव में सातवीं बार गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करायेंगे। इस दीपोत्सव पूजन कार्यक्रम में विवि के कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 अंशुमान पाठक, प्रोग्रामर रवि मालवीय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय व पूर्व अध्यक्ष डॉ0 राजेश सिंह, अभियंता आरके सिंह, आशीष मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।