दीपोत्सव तैयारी को लेकर मण्डलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने दीपोत्सव तैयारियों हेतु पूर्व दिवस में की गयी समीक्षा बैठक में दिये गये निदेर्शों के अनुपालन हेतु महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य दीपोत्सव से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ दीपोत्सव स्थल यथा-राम की पैड़ी, नयाघाट, सरयू आरती स्थल सहित अन्य स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों द्वारा दीपोत्सव मेला क्षेत्र, राम की पैड़ी सहित सम्पूर्ण परिसर का पैदल चलकर निरीक्षण कर जो भी कमियां थी उन्हें पूर्ण करते हुये कार्य को समय अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। एक साथ 1100 लोगों द्वारा सरयू आरती किये जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का सूक्ष्म अवलोकन करते हुये सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने की जा रही तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। निरीक्षण के दौरान अन्य सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दीपोत्सव की सफलता के लिए कुलपति ने राम की पैड़ी पर किया पूजन अर्चन

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंगलवार को प्रात: 7 बजे राम की पैड़ी पर मुख्य यजमान के रूप में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन किया। इस पूजन में सरयू मन्दिर के पुजारी नेत्रजा मिश्र सहित अन्य ने विधि विधान से दीपोत्सव की सफलता के लिए पूजन कराया।

कुलपति ने बताया कि प्रभुश्रीराम के आशीर्वाद से प्रांतीय दीपोत्सव का विश्व रिकार्ड बनेगा। श्रीराम के प्राण र्प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव भारतीय जनमानस सहित देश दुनियां के लोग बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षारत है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है जिसे दीपोत्सव के वालंटियर्स व पदाधिकारी 30 अक्टूबर को पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विश्व पटल पर स्थापित करेंगे। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में दीपोत्सव को और भव्य बनाने के लिए 28 लाख से अधिक दीए सजाने के साथ 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित किए जायेंगे।

इस कार्य में आवासीय परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेज एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के 30 हजार वॉलंटियर्स लगाए जा रहे हैं। सभी के सहयोग से आठवें दीपोत्सव में सातवीं बार गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करायेंगे। इस दीपोत्सव पूजन कार्यक्रम में विवि के कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 अंशुमान पाठक, प्रोग्रामर रवि मालवीय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय व पूर्व अध्यक्ष डॉ0 राजेश सिंह, अभियंता आरके सिंह, आशीष मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

अयोध्या में प्रांतीय मेला की तैयारियों की हुई बैठक

अयोध्या।प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता व सामाजिक संगठनों, व्यापार मण्डल/उद्योग प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी।

बैठक में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अष्टम दीपोत्सव को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराने के लिए हर व्यक्ति के अन्दर एक भावना हो तथा दीपोत्सव में दीये जलाने की ललक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के दौरान जिन भी चौराहे पर सजावट का कार्य बचा हुआ है उसको नगर निगम से सम्पर्क करके पूर्ण किया जाए।

इसी क्रम में विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी द्वारा दीपोत्सव को नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए 25 लाख दीप प्रज्जवलित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके साथ ही इस दीपोत्सव पर सरयू नदी के 11 स्थानों पर सरयू आरती होती है इसको इस बार ऐतिहासिक बनाना है जिसमें अधिक से अधिक सामाजिक संगठनो व आमनजन को भी जोड़ा जाए।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बैठक में कहा कि इस दीपोत्सव को भव्यता से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्व है और इसकी तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या परिक्षेत्र के रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर जितने मंदिर, चौराहे, बड़ी बिल्डिंग, होटल आदि है सभी को सजाया जाय तथा सामाजिक/व्यापारिक संगठनों के लोग दीपोत्सव के दिन दीप प्रज्ज्वलन कराएं तथा अन्य संगठनों को जोड़ते हुए शहर के सभी चौराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के साथ दीप प्रज्ज्वलन और आकर्षक रंगोली सजाने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि चौराहों पर दीया का सिम्बल की सजावट की जाए तथा प्रमुख चौराहे जैसे सहादतगंज हनुमानगढ़ी, शहर में बड़े बड़े चौराहें पर प्रकाश/लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने मा0 महापौर, मा0 विधायक व सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव/परामर्श प्राप्त हुये उनका पालन करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये तथा जनपदवासियों से सामाजिक संगठनों के माध्यम से अपील की कि दीपोत्सव 2024 को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराते हुये शांति व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि इस बार दीपोत्सव में सभी जगह सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाये, बाजारों में भीड़ बढ़ने की सम्भावना है तथा दीपोत्सव में इस बार 25 हजार वालंटियर है। बैठक का बिन्दुवार विवरण अपर जिलाधिकारी (नगर)/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, रेजीडेंट मजिस्टेªट संदीप श्रीवास्तव, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित दीपोत्सव से सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

भेड़िये की दस्तक से डर के साये में स्थानीय ग्रामीण

अयोध्या। सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र तराई क्षेत्र मे बकरी पालको की बकरियो एव मुर्गी पालक की मुर्गियो को दिन दहाडे भेडिया द्वारा अपना शिकार बनाने को लेकर क्षेत्र भय का महौल बना हुआ है। रौनाही तहसीनपुर शफीपुर बुधौलिया के गांव मे विगत एक सप्ताह पूर्व सोमवार को दिन मे भेडिया देखे जाने तथा बकरियो को शिकार बनाने की चर्चाए रही।दिनदहाडे तराई क्षेत्र मे उक्त हिंसक प्राणी को देखे जाने की शिकायतो के बाद भी वन विभाग कर्मी अंजान बने रहे।

मामला सुर्खियो मे आने पर हरकत मे आए विभागीय कर्मी वन रक्षक मिश्रीलाल ,रामराज मौके पर पहुंचे।लेकिन हिंसक,जानवर किस प्रजाति का है।बता पाने की स्थिति मे नही है।हालांकि नित्य बकरियो और मुर्गियो को निशाना बनाने से गांव के आसपास भारी मात्रा मे बकरियो के कंकाल मिले।ग्राम वासी इमरान आदि का आरोप है कि दिन मे बकरियो का निवाला बनाए जाने तथा मिले अवशेष की उस ओर आना जाना बंद कर दिया। दबाव डालने पर बुधौलिया गांव मे एक पिंजरा लगाकर तालाश के नाम पर खाना,पूर्ति की जा रही है।धन्नीपुर के मजरे सरजूपुर निवासी बकरी पालक शहबान ने बताया कि रात विभाग पिंजरा मे मुर्गी बंद कर चले गये।जिसका नतीजा रहा कि मुर्गी पिंजरा मे तथा बाहर दो भेडिया सुबह बैठे हुए थे ।

इसी गांव निवासी सरवरी ने बताया कि दो दिन पहले बकरी लेकर गयी थी।मौका मिलते ही एक बकरी पर धावा बोल कर उठा ले गये। विरोध करने पर हम पर भी हमला करने का प्रयास किया। गुहार लगाने पर बमुश्किल अपनी जान बचाई।दुसरी ओर वनरक्षक राम राज तथा मिश्री लाल भेडिये का कही भी निशान नही मिलने किसी बंदर को हिंसक होकर मुर्गियो बकरियो को अपना शिकार बनाने का दावा कर रहे हैं।बकरी, मुर्गी पालक भेडिया, तथा वन विभाग बंदर बता रहा है।इस बाबत मे डिप्टी रेंजर रतेंद्र त्रिगुणायत ने कहा कि जो भी हो हिंसक जानवर को पकड़े के लिए बुधौलिया मे पिंजरा लगाकर जिंदा पकड़े जाने के लिए निगरानी की जा रही है।

अयोध्या में प्रांतीय मेला की तैयारियों की हुई बैठक

अयोध्या। प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता व सामाजिक संगठनों, व्यापार मण्डल/उद्योग प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी।

बैठक में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अष्टम दीपोत्सव को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराने के लिए हर व्यक्ति के अन्दर एक भावना हो तथा दीपोत्सव में दीये जलाने की ललक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के दौरान जिन भी चौराहे पर सजावट का कार्य बचा हुआ है उसको नगर निगम से सम्पर्क करके पूर्ण किया जाए। इसी क्रम में विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी द्वारा दीपोत्सव को नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए 25 लाख दीप प्रज्जवलित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके साथ ही इस दीपोत्सव पर सरयू नदी के 11 स्थानों पर सरयू आरती होती है इसको इस बार ऐतिहासिक बनाना है जिसमें अधिक से अधिक सामाजिक संगठनो व आमनजन को भी जोड़ा जाए।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बैठक में कहा कि इस दीपोत्सव को भव्यता से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्व है और इसकी तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या परिक्षेत्र के रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर जितने मंदिर, चौराहे, बड़ी बिल्डिंग, होटल आदि है सभी को सजाया जाय तथा सामाजिक/व्यापारिक संगठनों के लोग दीपोत्सव के दिन दीप प्रज्ज्वलन कराएं तथा अन्य संगठनों को जोड़ते हुए शहर के सभी चौराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के साथ दीप प्रज्ज्वलन और आकर्षक रंगोली सजाने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि चौराहों पर दीया का सिम्बल की सजावट की जाए तथा प्रमुख चौराहे जैसे सहादतगंज हनुमानगढ़ी, शहर में बड़े बड़े चौराहें पर प्रकाश/लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने महापौर, विधायक व सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव/परामर्श प्राप्त हुये उनका पालन करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये तथा जनपदवासियों से सामाजिक संगठनों के माध्यम से अपील की कि दीपोत्सव 2024 को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराते हुये शांति व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि इस बार दीपोत्सव में सभी जगह सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाये, बाजारों में भीड़ बढ़ने की सम्भावना है तथा दीपोत्सव में इस बार 25 हजार वालंटियर है। बैठक का बिन्दुवार विवरण अपर जिलाधिकारी (नगर)/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, रेजीडेंट मजिस्टेज्ट संदीप श्रीवास्तव, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित दीपोत्सव से सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

शिवालय परिवार में सनी महिलाओं ने करवा चौथ व्रत कथा

अयोध्या।श्री अयोध्या राम रामनगर कॉलोनी स्थित प्राचीन ओम शिवालय मंदिर परिसर में महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए माता आशा राय जी के द्वारा करवा चौथ व्रत कथा सुनी और चंद्रमा को जल अर्पित कर छलनी द्वारा अपने पति का मुख देखकर उनका आशीर्वाद लेकर यह पवित्र व्रत संपूर्ण किया ।

इस दिव्या अवसर पर रेशमा अंदानी, आशा संगतानी, जया खत्री,भावना जसवानी,मधु जसवानी,पूजा संगतानी, रीता संगतानी,नैन संगतानी, प्रिया संगतानी,बबीता संगतानी,काजल खत्री,मुस्कान खत्री,दृष्टि राय,मोना दासवानी,साक्षी दासवानी,अनीता वरयानी, आरती वरयानी,हिना रावलानी, रुचि वासवानी ,मीना साधवानी,वीणा, विनीता मखीजा,कविता खिलवानी,कोमल खिलवानी आदि महिलाएं शामिल रही ।

अयोध्या जनपद भर में करवा चौथ व्रत हरसोल्लास पूर्वक मनाया गया।

भारतीय किसान यूनियन ने पीड़ित परिवार को दिया सहयोग का भरोसा

अयोध्या। फैजाबाद- रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण में अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा एक ही सह खातेदार द्वारा हडपे जाने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष परिवार सहित धरने पर बैठे शत्रुघन यादव से भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य मिले और समस्या सुनकर समाधान होने तक साथ देने का ऐलान किया।

जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने बताया कि दौलतपुर निवासी सहखातेदार ध्रुव दास द्वारा कई सह खातेदारों के मुआवजा की धनराशि को हड़पा गया था आंदोलन की धमकी देने के बाद ध्रुव दास द्वारा कुछ सहखातेदारों के खाते में धनराशि भेजी गई है परंतु मुआवजे की पूरी धनराशि को नहीं भेजी गई है जो कि निहायत गलत है जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि शत्रुघन यादव के हिस्से की मुआवजा धनराशि को शत्रुघन यादव को दिलाया जाए वरना शत्रुघ्न यादव के आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन सहभागिता करेगी।

अयोध्या के समाजसेवी रितेश मिश्रा का प्रयास से बेसहारों को मिलता है सहारा

अयोध्या। हमारी अयोध्या में एक माताजी का मौत हो गया था वह लवारिस अवस्था में थी उनका परिवार मिल नहीं रहा था अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने फोटो को वायरल कराया तब उनकेँ परिवार मिला । परिवार बहुत ही गरीब थे बिहार के रहने वाले थे माता जी के घर में दो बेटियां थी दोनों बेटियां अयोध्या पहुंची बेटा एक भी नहीं था उनके पास उतना पैसा नहीं था की डेड बॉडी को बिहार ले जा सके और अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे ।

तब अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी के निशुल्क लकड़ी बैंक से लकड़ी दिलवाकर अंतिम संस्कार करवाया गया एवं अयोध्या की जनता जनार्दन से निवेदन किया अगर अपनी अयोध्या में कोई भी तीर्थ यात्री का मौत होता है वह डेड बॉडी को अपने घर ले जाने में असमर्थ है तो उसका अंतिम संस्कार निशुल्क करवाएंगे रितेश मिश्रा आप लोगों का आशीर्वाद सहयोग बना रहे हैं सेवा चलता है।

एक भारत – श्रेष्ठ भारत की मिशाल है एनसीसी : कुलपति

कुमारगंज अयोध्या

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 65-यूपी बटालियन की कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप को कुलपति व एनसीसी के अधिकारियों ने संबोधित किया। एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में कैडेटों को एनसीसी के प्रति विशेष व्यवहार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसका शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एम.के. सिंह, एनसीसी अधिकारी डा. एम.के सिंह, कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी व कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कैडेटों ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एनसीसी कैडेटों को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि एनसीसी एकता व अनुशासन की सीख देता है।

अनुशासन व प्रतिबद्धता जीवन को दर्शाता है। एनसीसी का उद्देश्य कैडेटों में साहस, सहनशक्ति, आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करना है। एनसीसी एक भारत – श्रेष्ठ भारत की मिशाल है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सबसे पहले है और इसके लिए लक्ष्य भी प्रथम होना चाहिए। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाकर चलना होगा और उसे हासिल करने के लिए (एट्टीट्यूड) मूल भावना का होना बहुत जरूरी है। कुलपति ने कहा कि आर्मी और एनसीसी हमेशा आगे बढ़ना सीखाती है।

हमारे देश की सीमाएं चारों तरफ दुश्मनों से घिरी हुईं हैं लेकिन आज हमारा भारत देश बहुत मजबूत हो चुका है। आज दूसरे देश भारत की ओर देख रहे हैं तो यह आप सभी के मेहनत और परिश्रम का परिणाम है। राष्ट्र के हित के लिए सभी को मिलकर सोचने की जरूरत है। इस अवसर पर 65 यूपी बटालियन के कर्नल एम. के सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को एकता व अनुशासन बनाकर रखना चाहिए। एनसीसी कड़े अनुशासन की परीक्षा लेती है, जिससे आप जीवन में एक नए उंचाईयों पर पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश को उंचाईयों पर ले जाने के लिए आप क्या कर सकते हैं, इस पर विचार करना होगा। आज अमेरिका हमसे आगे है कल हम नई उचाईंयों पर होंगे। उन्होंने विवि के कार्यों को जमकर सराहते हुए कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण के लिए कृषि विवि कैंपस सबसे अच्छा स्थान बताया। विवि के बच्चों को कुलपति से प्रेरणा लेने की जरूरत है। एनसीसी अधिकारी डा. एम.के सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को हर परिस्थितियों का डटकर सामना करना होगा। हर कैडेट प्रयास करे तो समाज से बुराईयों को दूर किया जा सकता है। सचिव डा. जसवंत सिंह ने कहा कि जीवन में कुछ सीखना है तो अपने अंदर निरंतर बदलाव लाने की जरूरत है। एनसीसी से आपके जीवन में एक अमूलचूल परिवर्तन होगा और देश के प्रति सजगता और आत्मनिर्भरता आती है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ मिलकर हम सब भारतीय हैं.... एनसीसी गीत को गाया। एनसीसी अधिकारी डा. नवीन कुमार सिंह के संयोजन में हुआ। एनसीसी बटालियन की ओर से कुलपति को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी एवं कार्यक्रम का संचालन कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने किया। सुरक्षा अधिकारी आर. के सिंह, बटालियन के जूनियर कमीशन एवं नॉन कमीशन अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद अवधेश प्रसाद ने किया शिविर का शुभारंभ

अयोध्या।समाजवादी मजदूर सभा, उत्तर प्रदेश, अवध जोन का प्रशिक्षण शिविर दो दिवसीय के प्रथम सत्र का उद्घाटन सांसद अवधेश प्रसाद ने किया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने किया। संचालन अखिलेश चौबे ने किया।

प्रथम सत्र के उद्घाटन को सम्बोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में श्रमिकों की हालात बहुत खराब है, प्रदेश सरकार श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा नहीं दे रही है साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालात बहुत ही खराब है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि उपचुनाव में सभी सीटे समाजवादी पार्टी जीतेगी, मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल ने भाजपा की प्रदेश सरकार लगातार सात सालों से मजदूरों का शोषण कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष जगतपाल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। प्रदेश सचिव आशीष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और मंहगाई चरम पर है।

सभा को महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव, राम भरोसे, कैलाश कोरी, राजकपूर बौद्ध, वीरेन्द्र तिवारी, आर.टी. यादव, विश्वनाथ कोरी व विभिन्न जनपद के जिलाध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में मजदूर समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा गया।