अयोध्या के समाजसेवी रितेश मिश्रा का प्रयास से बेसहारों को मिलता है सहारा

अयोध्या। हमारी अयोध्या में एक माताजी का मौत हो गया था वह लवारिस अवस्था में थी उनका परिवार मिल नहीं रहा था अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने फोटो को वायरल कराया तब उनकेँ परिवार मिला । परिवार बहुत ही गरीब थे बिहार के रहने वाले थे माता जी के घर में दो बेटियां थी दोनों बेटियां अयोध्या पहुंची बेटा एक भी नहीं था उनके पास उतना पैसा नहीं था की डेड बॉडी को बिहार ले जा सके और अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे ।

तब अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी के निशुल्क लकड़ी बैंक से लकड़ी दिलवाकर अंतिम संस्कार करवाया गया एवं अयोध्या की जनता जनार्दन से निवेदन किया अगर अपनी अयोध्या में कोई भी तीर्थ यात्री का मौत होता है वह डेड बॉडी को अपने घर ले जाने में असमर्थ है तो उसका अंतिम संस्कार निशुल्क करवाएंगे रितेश मिश्रा आप लोगों का आशीर्वाद सहयोग बना रहे हैं सेवा चलता है।

एक भारत – श्रेष्ठ भारत की मिशाल है एनसीसी : कुलपति

कुमारगंज अयोध्या

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 65-यूपी बटालियन की कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप को कुलपति व एनसीसी के अधिकारियों ने संबोधित किया। एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में कैडेटों को एनसीसी के प्रति विशेष व्यवहार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसका शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एम.के. सिंह, एनसीसी अधिकारी डा. एम.के सिंह, कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी व कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कैडेटों ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एनसीसी कैडेटों को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि एनसीसी एकता व अनुशासन की सीख देता है।

अनुशासन व प्रतिबद्धता जीवन को दर्शाता है। एनसीसी का उद्देश्य कैडेटों में साहस, सहनशक्ति, आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करना है। एनसीसी एक भारत – श्रेष्ठ भारत की मिशाल है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सबसे पहले है और इसके लिए लक्ष्य भी प्रथम होना चाहिए। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाकर चलना होगा और उसे हासिल करने के लिए (एट्टीट्यूड) मूल भावना का होना बहुत जरूरी है। कुलपति ने कहा कि आर्मी और एनसीसी हमेशा आगे बढ़ना सीखाती है।

हमारे देश की सीमाएं चारों तरफ दुश्मनों से घिरी हुईं हैं लेकिन आज हमारा भारत देश बहुत मजबूत हो चुका है। आज दूसरे देश भारत की ओर देख रहे हैं तो यह आप सभी के मेहनत और परिश्रम का परिणाम है। राष्ट्र के हित के लिए सभी को मिलकर सोचने की जरूरत है। इस अवसर पर 65 यूपी बटालियन के कर्नल एम. के सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को एकता व अनुशासन बनाकर रखना चाहिए। एनसीसी कड़े अनुशासन की परीक्षा लेती है, जिससे आप जीवन में एक नए उंचाईयों पर पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश को उंचाईयों पर ले जाने के लिए आप क्या कर सकते हैं, इस पर विचार करना होगा। आज अमेरिका हमसे आगे है कल हम नई उचाईंयों पर होंगे। उन्होंने विवि के कार्यों को जमकर सराहते हुए कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण के लिए कृषि विवि कैंपस सबसे अच्छा स्थान बताया। विवि के बच्चों को कुलपति से प्रेरणा लेने की जरूरत है। एनसीसी अधिकारी डा. एम.के सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को हर परिस्थितियों का डटकर सामना करना होगा। हर कैडेट प्रयास करे तो समाज से बुराईयों को दूर किया जा सकता है। सचिव डा. जसवंत सिंह ने कहा कि जीवन में कुछ सीखना है तो अपने अंदर निरंतर बदलाव लाने की जरूरत है। एनसीसी से आपके जीवन में एक अमूलचूल परिवर्तन होगा और देश के प्रति सजगता और आत्मनिर्भरता आती है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ मिलकर हम सब भारतीय हैं.... एनसीसी गीत को गाया। एनसीसी अधिकारी डा. नवीन कुमार सिंह के संयोजन में हुआ। एनसीसी बटालियन की ओर से कुलपति को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी एवं कार्यक्रम का संचालन कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने किया। सुरक्षा अधिकारी आर. के सिंह, बटालियन के जूनियर कमीशन एवं नॉन कमीशन अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद अवधेश प्रसाद ने किया शिविर का शुभारंभ

अयोध्या।समाजवादी मजदूर सभा, उत्तर प्रदेश, अवध जोन का प्रशिक्षण शिविर दो दिवसीय के प्रथम सत्र का उद्घाटन सांसद अवधेश प्रसाद ने किया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने किया। संचालन अखिलेश चौबे ने किया।

प्रथम सत्र के उद्घाटन को सम्बोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में श्रमिकों की हालात बहुत खराब है, प्रदेश सरकार श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा नहीं दे रही है साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालात बहुत ही खराब है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि उपचुनाव में सभी सीटे समाजवादी पार्टी जीतेगी, मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल ने भाजपा की प्रदेश सरकार लगातार सात सालों से मजदूरों का शोषण कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष जगतपाल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। प्रदेश सचिव आशीष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और मंहगाई चरम पर है।

सभा को महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव, राम भरोसे, कैलाश कोरी, राजकपूर बौद्ध, वीरेन्द्र तिवारी, आर.टी. यादव, विश्वनाथ कोरी व विभिन्न जनपद के जिलाध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में मजदूर समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा गया।

अयोध्या में शुरू हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर, उदया पब्लिक स्कूल,के सामने,पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, अयोध्या पर मातृश्री शिवकुंवरबा सनातन संस्थान चैरिटेबल ट्रष्ट,सूरत द्वारा आयोजित श्री अन्नपूर्णा महायज्ञ एवं श्री बापा सीताराम अन्नक्षेत्र के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जिला संरक्षक आर डी सिंह,जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह,जिला उपाध्यक्ष स्ति अनिल कुमार सिंह,साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह, निखिल सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, भाजपा जिला सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप कुमार सिंह, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी एवं आयोजक चैरिटेबल ट्रष्ट के गुजरात के पदाधिकारी गण। यहाँ प्रतिदिन श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन व्यवस्था देने का कार्य होगा।

वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने रतनपुर गांव की राम लीला मंचन समारोह का किया भव्य शुभारंभ

अयोध्या। सोहावल छेत्र की हाजीपुर बरसेंडी मजरे रतनपुर गांव में शुक्रवार से शुरू हुई रामलीला मंचन समारोह का शनिवार को भव्य शुभारंभ वरिष्ठ सपा नेता और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी अनूप सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने रामलीला मंचन समारोह में शिरकत करने वाले कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए आशीर्वाद स्वरूप आर्थिक सहयोग दिया । उन्होंने इस दौरान रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनूप सिंह का कमेटी की तरफ से भव्य स्वागत किया गया।

इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में बसहा गांव निवासी एवम् कुशाग्र इंटरप्राइजेज के मालिक प्रोपराइटर समाजसेवी अभय सिंह ने रामलीला कमेटी को कुशाग्र इंटरप्राइजेज की तरफ से आर्थिक सहयोग मंचन करने वाले कलाकारों को दिया । इस अवसर पर रामलीला कमेटी की तरफ से अभय सिंह का बढ़ चढ़ करके स्वागत किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी अभय सिंह ने इसके लिए रामलीला कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मौजूदगी रही ।

केन्द्रीय राज्य मंत्री का हुआ अयोध्या आगमन

अयोध्या। केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण नीमूबेन जयंती भाई बांभनिया का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने राम लला का दर्शन पूजन किया । उन्होंने अयोध्या के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ किया ।

इस अवसर पर मंत्री नीमूबेन जयंती भाई बांभनिया ने कहा कि राम लला के दर्शन के दौरान देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं । महाराष्ट्र झारखंड व उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर नीमूबेन जयंती भाई बांभनिया ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना के साथ हम सब आगे बढ़ रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक विकास के आयाम प्राप्त किए है, सबका साथ सबका विकास मंत्र लेकर गरीब, महिला किसान सबके लिए विकास किया है, चुनाव में भी जनता जनार्दन ने आशीर्वाद दिया है और आशीर्वाद देगी।

अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारी पर नीमूबेन भाई ने कहा कि अयोध्या के भव्य राम मंदिर में दीपोत्सव की तैयारी चल रही है, करोड़ों लोग राम लला के दर्शन कर रहे हैं, अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए लोग मन्नत भी मांगते हैं, वहां पहुंचकर सबको अच्छा लगता है।

अयोध्या में सिंधी समाज की प्रथम गौशाला में प्रथम पूजन नौ नवंबर को

अयोध्या। परमपिता महादेव जी के आशीर्वाद से प्रभु झूलेलाल की आज्ञा से ब्रह्मलीन महाराज श्री काशी राय, ब्रह्मलीन महाराज श्री शिवराय जी के निदेर्शानुसार अयोध्या की पावन धरती पर सिंधी समाज की प्रथम गौशाला में प्रथम गौ पूजन का शुभ कार्य 9 नवंबर 2024 (शनिवार) गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर पूज्य सतगुरु देव भगवान श्री बाबा साई जी के स्वरूप द्वारा होना निश्चित हुआ है।

इस शुभ अवसर पर शिवालय परिवार के महंत गणेश दास जी ने पूज्य बाबा साइन जी को मिष्ठान समर्पित कर अंग वस्त्र पहनकर उनका आशीर्वाद लिया और समाज के सभी लोगों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया जिन्होंने शुभ कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने में सहयोग करते आ रहे हैं और सबसे यही विनती की की प्रभु के ऐश्वर्य कार्य को समाज के सहयोग के बिना संभव नहीं किया जा सकता ।

किसानों ने सीखे श्रीअन्न की खेती के गुण

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय एवं आत्मा औरंगाबाद, बिहार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय श्रीअन्न उत्पादन तकनीक प्रसंस्करण एवं विपरण पर कृषक प्रशिक्षण का समापन हुआ। समारोह की अध्यक्षता अपर निदेशक प्रसार डॉ आर.आर सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को श्रीअन्न उत्पादन हेतु प्राकृतिक विधि से पोषक तत्व उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। औरंगाबाद से आए प्रशिक्षार्थियों को अपर निदेशक प्रसार ने प्रमाण पत्र भी दिया।

वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉ के एम सिंह ने किसानों को श्री और उत्पादन हेतु नवीन तकनीकियां लेजर लैंड लेबलर, ड्रिप इरीर्गेशन, ड्रोन तकनीक को श्रीअन्न प्रयोग कर अधिक उत्पादन करने हेतु सलाह दी। प्रजापत डॉ आर के आनंद श्री उत्पादन उपरांत घरेलू स्तर पर प्रसंस्करण एवं उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान कनोसा कान्वेंट इंटर कालेज की 11 व 12वीं कक्षा की लगभग 80 छात्राओं ने प्रसार निदेशालय एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय एवं इकाइयों का भ्रमण किया। कनोसा कॉलेज से आई हुई अध्यापिकाएं एवं छात्रों ने कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की और उनका धन्यबाद ज्ञापित किया।

समाजसेवी पवन पटेल ने जन्मदिन पर किया रक्तदान

सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक निवासी सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन के संस्थापक पवन पटेल ने अपने जन्मदिन पर दर्शन नगर अयोध्या मेडिकल कालेज पहुँच कर रक्तदान किया । पटेल ने रक्तदान कर युवाओ को एक शानदार संदेश दिया है । जिससे सभी युवा अपने जन्मदिन या किसी की आवश्यकता के समय रक्तदान करें ।

युवा समाजसेवी पवन पटेल अपने हर जन्मदिन पर रक्तदान करने के साथ किसी को जरूरत पड़ने पर हर तीसरे माह रक्तदान करते है ! इसी से प्रभावित हो कर उनके साथियों में सत्यप्रकाश गांधी पांडेय, रजत जायसवाल, सुरेंद्र कुमार ने भी पवन पटेल के जन्मदिन पर रक्तदान किया ।

प्रशांत, नीरज मिस्टर फ्रेशर और वैभवी, शगुन मिस फ्रेशर चुनी गई

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में शनिवार को सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें एमए एमसीजे के छात्र प्रशांत पांडेय व बीवोक एमसीजे के नीरज मौर्य को मिस्टर फ्रेशर और बीवोक की छात्रा वैभवी आहूजा और शगुन जायसवाल को मिस फ्रेशर चुना गया।

इस कार्यक्रम में एमए एवं बीवोक के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कई मनोहारी प्रस्तति दी। जिसमें छात्रा शगुन जायसवाल ने स्वागत गीत पर नृत्य कर सभी को मंत्रगुग्ध कर दिया। इसके उपरांत छात्रों के बीच शायरी, स्पीच, संगीत और डांस प्रतियोगिता कराई गई। इसके पश्चात मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर चुनी गई । इस कार्यक्रम के शुभारम्भ में विभाग समन्वयक डॉ. विजयेंदु चतुवेर्दी व विभाग के शिक्षक डॉ. राज नारायण पांडे और डॉ. अनिल विश्वा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया।

मौके पर डॉ0 चतुवेर्दी ने विद्यार्थियों को बताया कि अनुशासन और दृढ़ता से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। आज मीडिया का काम बहुत ही चुनौती पूर्ण हो गया है। इसके लिए स्वयं को अपडेट रखना होगा। सटीक और सही जानकारी देना ही मीडिया का मुख्य ध्येय है। मीडिया के विद्यार्थी होने के नाते आपके पास शब्दों का भंडार होना चाहिए। इसके लिए रोजाना नए शब्द और साहित्यिक किताबों का अध्ययन करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम का संयोजन गीताजंलि मिश्रा, आशु शुक्ला, दिवाकर पाण्डेय, आदित्य शुुक्ला, प्रशांत मिश्रा, तन्या सिंह, दिवाकर चैरसिया, कामिनी चैरसिया, गौरव त्रिपाठी, सृष्टि त्रिपाठी ने किया।