सड़क दुर्घटना मे तीन स्कूटी सवार छात्र घायल जिसमें एक की हुई मौत

सोहावल अयोध्या । रौनाही थाना क्षेत्र में नेशनल हाई वे जुबेर गंज के सामने लखनऊ के राम स्वरुप इंजीनियरिंग कालेज के छात्र अयोध्या धाम दर्शन के लिए स्कूटी से जाते समय ट्रेक्टर ट्राली की चपेट मे आ गये। और गंभीर रुप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिलास्पताल भिजवाया।

जहां गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय दिव्यांश पुत्र अजय श्रीवास्तव को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।दो अन्य छात्र 19 वर्षीय अराध्य सिंह पुत्र सिद्धार्थ सिंह निवासी मुंशीपुलिया लखनऊ तथा 22 वर्षीय यशवर्धन पटेल पुत्र पंकज पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है।इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि कालेज के प्रबंधक से संपर्क कर घटना की सूचना दे दी गयी है।घायलो की हालत गंभीर बनी हुई है।

दो मोटरसाइकिलों के आमने - सामने टकराने से हुआ भीषण हादसा

अयोध्या । जनपद के बाबा बाजार पावर हाउस के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस चौकी सैदपुर के गनेशपुर गांव निवासी सुनील कुमार तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी (26) मोटरसाइकिल से मुजफ्फरा जा रहे थे। जैसे ही बाबा बाजार पावर हाउस के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल लेकर सारिक पुत्र वकील अपने साथी सुनील पुत्र वंशी के साथ आ रहा था। बाइक की तेज स्पीड होने के चलते आमने-सामने दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना बाबा बाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने देखने के बाद सुनील तिवारी (26) और सारिक पुत्र वकील (28) निवासी पारा पहाड़पुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सुनील पुत्र वंशी (30) निवासी भैसौली का प्राथमिक उपचार का डॉक्टर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

थानाध्यक्ष बाबा बाजार शैलेंद्र कुमार आजाद का कहना है कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव सीएससी रुदौली पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने की बात कहीं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दवा उपचार के अभाव में प्रसूता की हुई मौत,जांच में लीपा पोती

अयोध्या । मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में अगस्त महीने में बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के बल्लीपुर पातूपुर निवासी गर्भवती महिला की दवा उपचार में की गई लापरवाही के चलते मौत हो जाने के मामले में मृतका के पिता द्वारा जांच में लीपा पोती का आरोप लगाया है। घटना के बाद पीड़ित पिता द्वारा मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी से उपचार में लापरवाही किए जाने की शिकायत शिकायत पत्र देकर की गई थी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायत की जांच पड़ताल शुरू की गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 6 सितंबर 2024 को शिकायत की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की जांच का गठन किया गया था। जांच कमेटी में डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार के अलावा डॉक्टर राजेश चौधरी और डॉक्टर वेद प्रकाश त्रिपाठी शामिल थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पांच कार्य दिवस के भीतर जांच आख्या रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। मृतका के पिता तथा उनके साथ गए एक अन्य गवाह को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर बुलवाकर गठित की गई टीम द्वारा पूछताछ और बयान दर्ज किया गया। लेकिन घटना को डेढ़ महीना से अधिक समय हो जाने के बावजूद अभी तक जांच कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट नहीं तैयार की जा सकी है। नहीं जांच रिपोर्ट के बारे में उन्हें कोई जानकारी दी गई है।

बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत निवासी अशफीर्लाल द्वारा जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री, के अलावा जिलाधिकारी कार्यालय में भी शिकायत पत्र देकर मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में गर्भवती पुत्री के उपचार में उदासीनता एवं लापरवाही का आरोप लगाया था। बताया गया है कि उनकी 28 वर्षीय पुत्री संगीता करीब 9 माह की गर्भवती थी। सांस लेने में दिक्कत होने पर 23 अगस्त की रात करीब 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया था वहां से मेडिकल कल दर्शन नगर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों की घोर उदासीनता और मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचने पर समय पर दवा उपचार न मिलने के कारण 25 अगस्त की सुबह उनकी पुत्री की मौत हो गई। यदि समय से उपचार मिल जाता तो शायद उनके पुत्री की जान बच सकती थी। पीड़ित अशफीर्लाल ने बताया कि जांच कमेटी द्वारा अभी तक जांच प्रगति रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है उन्होंने जांच कमेटी का अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार से फोन द्वारा जांच के संबंध में जानकारी देने के लिए भी कहा गया लेकिन सिर्फ टालमटोल किया जाता रहा है। बताया कि कोई कार्रवाई न होने पर वह मुख्यमंत्री जनता दरबार में पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।

रामनगरी का दीपोत्सव अद्भुत और अलौकिक होगा: कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने रामनगरी के दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र के संग रविवार को प्रात: 7:30 बजे राम की पैड़ी के घाटों सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने 28 लाख दीए बिछाने के लिए किए गए मार्किंग स्थलों का मुआयना किया। इसके साथ ही उन्होंने दीपोत्सव सामग्री स्टोर का भी जायजा लिया।

कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि प्रभु श्रीराम के विराजमान होने के बाद का पहला दीपोत्सव होगा। आठवां दीपोत्सव होने के साथ सातवीं बार विश्व रिकार्ड बनाने जा रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के मंशानुरूप रामनगरी का दीपोत्सव अद्भुत और अलौकिक होगा। पूरी दुनियां की नजर अयोध्या पर रहेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीयों को सजाने के लिए 30 हजार वालंटियर्स लगाये जा रहे है। सभी के सहयोग से छोटी दीपावली पर 25 लाख दीयों को प्रज्ज्वलित करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार के दीपोत्सव में विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ के वालंटियर्स लगाये गये है। इन्हें इनके माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन्हीं के सहयोग से पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए विश्व कीर्तिमान बनायेंगे। कुलपति ने बताया कि 25 अक्टूबर से घाटों पर दीपों की खेप पहुॅचनी शुरू हो जायेगी।

26 से वालंटियर्स द्वारा दीए लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा। 29 अक्टूबर से घाटो पर लगे दीए की गणना होगी। वही 30 अक्टूबर को घाटों पर लगे दीयों में बाती, तेल डालना व प्रज्ज्वलन करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे। मौके पर चिन्हाकंन समिति के संयोजक डॉ0 रंजन सिंह, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 अंशुमान पाठक, रवि प्रकाश मालवीय, इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, शैलेश मिश्रा, ज्ञान चौधरी कृष्ण, भानू सिंह, पियूष पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।

*भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बने गिरीश पति त्रिपाठी*

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के क्रम को आगे बढ़ाते हुए अयोध्या महानगर के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी को सक्रिय सदस्यता सत्यापन प्रभारी महेश मिश्रा ने सक्रिय सदस्य बनाने की औपचारिकताएं पूरी की।

इस अवसर पर महानगर के महामंत्री शैलेंद्र कोरी, रवि तिवारी, सुनील तिवारी शास्त्री, श्रीनिवास शास्त्री, आलोक सिंह राणा, एकता भटनागर, स्वप्निल श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

*25 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगा दीपोत्सव, सरयू घाटों पर 95 प्रतिशत मार्किंग का कार्य पूरा*

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप अयोध्या के दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में शनिवार को राम की पैड़ी के घाटों का 95 प्रतिशत मार्किग कार्य सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव मोहम्मद सहील व डॉ रंजन सिंह की देखरेख में कर्मियों ने घाटों पर दीए सजाने वाले स्थलों की नाप-जोख कर मार्किंक का कार्य कराया।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीपोत्सव को अलौकिक एवं भव्य बनाने के लिए मार्किग को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 20 अक्टूबर तक मार्किक का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।विवि दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप 25 लाख दीए प्रज्ज्वलित करने के लिए सरयू के घाटों पर 28 लाख दीए सजाने के लिए मार्किग का कार्य अंतिम चरण में है। वहीं वालटियर्स के आईकार्ड को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक दो दिन में संस्थानों को उपलब्ध करा दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि रामनगरी के आठवें दीपोत्सव को लेकर वालंटियर्स में काफी उत्साह है। वालटियर्स दीपोत्सव पिछला रिकार्ड तोड़कर दीपोत्सव में एक नया इतिहास बनायेंगे।

*21 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला, 18 से 45 आयुवर्ग के अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल*

अयोध्या- मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की तृतीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक दिनांक 21 अक्टूबर 2024 सायं 4 बजे विकास भवन सभागार अयोध्या में आहूत की गयी है। ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या ने दी है।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेंटर, अयोध्या में दिनांक 21 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, परिसर, फतेहगंज, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, तक है, प्रतिभाग कर सकते है। 

अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, फतेहगंज, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।

*जिलाधिकारी ने सरयू नदी के नयाघाट से लक्ष्मणघाट तक का लिया जायजा*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज सरयू नदी के नयाघाट से लक्ष्मणघाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बंधित ठेकेदार को लेबर बढ़ाकर चलित कार्य को दो दिवस में पूर्ण करायें एवं सम्बंधित अभियन्ता को स्वयं उपस्थित रहकर चलित कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

अगले चरण में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवं अन्य मेले/महोत्सवों के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य की परियोजना के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चलित कार्य एवं पाथवे की सफाई 02 दिवस में पूर्ण करने, बाउण्ड्रीवाल के कालम से निकली सरियां को काटने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बंधित ठेकेदार एवं अभियन्ता को रेलिंग किन बिन्दुओं पर लगाया जाने के सम्बंध में निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी के निरीक्षण के बाद हनुमान गुफा से लेकर दीन बन्धु चिकित्सालय तक चल रहा है विभिन्न निर्माण कार्यों व पंचकोसी परिक्रमा का निरीक्षण किया जहां पर गड्ढा हुआ है वहां पर जेसीबी व मिट्टी डालकर समतल कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति काफी धीमी पाई गई है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी को कांशीराम कालोनी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव, उपनिदेशक पर्यटन व संबंधित विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।

*महिला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को नए कानून की दी जानकारी*

अयोध्या- थाना रौनाही जनपद अयोध्या मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिला उप निरीक्षक इंदु सिंह, म0 का0 नेहा चौहान सुचितागंज स्थित एम.एस.एस.नाज इंटर कॉलेज मे जाकर शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन एवं सुकन्या योजना और हेल्पलाइन नंबर के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया और महिला अपराध संबंधित अपराध के बारे में अवगत कराया गया।

साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112, ऑपरेशन कवच, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड लाइन 1098, साइबर अपराध के बारे में बताया गया। उन्हें 01/07/2024 से लागू हो रहे नये भारतीय कानूनों BNS, BNSS, BSA के बारे में व अन्य कानूनी जानकारी दी गई ।

*समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण का निर्देश*

अयोध्या- अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध कुमार सिंह के समक्ष 93 प्रार्थना पत्रों में आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराय। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सम्बंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

समाधान दिवस में पैमाइश, सार्वजनिक भूमियों पर अतिक्रमण, राशन कार्ड, विकास विभाग एवं पुलिस विभाग जैसे प्रकरणों में एडीएम प्रशासन ने राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर दोनो पक्षों की उपस्थिति में प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राहुल सिंह बैतींकला निवासी ने बसकोट को हटवाने, संजय कुमार ककोली निवासी लगे खड़ंजा की ईट को गायब करने की शिकायत, कुंता कुमारी पत्नी दूधनाथ भावापुर निवासी मुकदमा के दौरान अवैध कब्जे को रोकवाने, विश्वजीत यादव ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई की समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन एक साल से न मिलने की शिकायत दर्ज कराई।

इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / एसडीएम ध्रुव खड़िया, दिव्यांग जनकल्याण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉसुरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार दीपंकर , राम खेलावन, डीएसओ बृजेश मिश्रा, बीडीओ हरिश्चंद्र सिंह , सीडीपीओ राजेश कुमार गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव, एडीओ आईएसबी बद्रीनाथ पाण्डेय, बीकापुर कोतवाल लालचंद सरोज, तारुन के कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।