रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन आज
डेस्क :–रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के साथ कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस ने रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। बताया जाता है कि इसके एक-दो दिनों के भीतर प्रत्याशी का नाम जारी कर दिया जाएगा। दावेदारों के नामों को लेकर चुनाव समिति की बैठक जल्द होगी। 

कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं और प्रभारियों से फीडबैक लेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी तीनों नए प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। प्रदेश. प्रभारी सचिन पायलट का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। कार्यकर्ता सम्मेलन के दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 253 बूथ के बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं से कहा गया है कि हर बूथ से 10 कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई।

पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि प्रत्याशी चयन के लिए एक-दो दिनों में ही गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। संगठन अपनी तरफ से पूरी तैयारी के साथ दावेदारों की सूची प्रदेश चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगा। पहली बैठक में ही आम सहमति बनाकर पैनल सीधे शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। पार्टी इस बार जमीनी स्तर से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भरोसा जता रही है। यही कारण है कि बूथ, सेक्टर, जोन और वार्ड कमेटियों में जवाबदारी दी गई है।

दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक आशीर्वाद भवन होगा। आयोजन को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारी की गई है। शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इसमें शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं को चुनाव में सक्रिय करने और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।
झारखंड की बरखा विधानसभा सीट  सौ से ज्यादा मामलों का आरोपी गैंगस्टर अमन साव  लड़ेगा चुनाव

डेस्क:– हत्या, फिरौती, मारपीट सहित सौ से ज्यादा मामलों का आरोपी गैंगस्टर अमन साव झारखंड की बरखा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा। इसकी पुष्टि अमन के वकील हेमंत सिकरवार ने की है। अमन साव की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, तो वकील ने अमन से नामांकन फार्म में दस्ताखत कराया। अमन ने झारखंड हाईकोर्ट से चुनाव लड़ने अवेदन दाखिल किया है। कोर्ट के आदेश पर अमन को 28 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में जुलाई में हुए शूट आउट तथा गंज थाना क्षेत्र मामला में झारखंड के गिरडीह जेल में बंद अमन को पुलिस प्रोटेक्शन वारंट में गिरफ्तार कर 14 अक्टूबर को रायपुर लाई थी। कोर्ट ने अमन से पूछताछ करने पांच दिनों की रिमांड स्वीकृत की थी। शनिवार को रिमांड समाप्त होने पर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल किया है। पुलिस के अनुसार जरूरत पड़ने पर अमन से पूछताछ करने कोर्ट में आवेदन पेश किया जाएगा।

झारखंड का गैंगस्टर अमन अपने राज्य में बड़े सरकारी ठेका लेने वाले तथा कोल कारोबारियों को डरा धमकाकर प्रोटेक्शन मनी के रूप में लेवी वसूलता है। अमन के गुर्गों ने कोरबा में वर्ष 2022 को एक लॉजिस्टिक कंपनी के बाहर शूट आउट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद बदमाशों ने शंकर नगर में वर्ष 2023 में शूट आउट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद शूट आउट की घटना को अंजाम देने आए अमन के गुर्गे गंज थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के पहले पकड़े गए। गंज थाना क्षेत्र के बाद अमन के गुर्गों ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शूट आउट की घटना को अंजाम दिया है।

झारखंड में अमन साहू का नेटवर्क धनबाद, रांची, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, बोकारो तक फैला हुआ है। जेल में रहकर वह कोल माइनिंग कंपनियां, कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्ट फील्ड के बिजनेसमैन से रंगदारी वसूलने का काम करता है। अमन पर गिरडीह जेल के जेलर पर जानलेवा हमला कराने का आरोप है।

अमन साव की क्राइम हिस्ट्री को देखते हुए रायपुर सेंट्रल जेल प्रशासन ने अमन को अन्य बंदियों से अलग रखने की व्यवस्था की है। सूत्रों के मुताबिक अमन को अन्य बंदियों से अलग रखा गया है। इसकी वजह अमन साव को जेल में बंद अन्य बंदियों के साथ जान पहचान बनाने से रोकना है।
इस नए इंसुलिन इंजेक्शन से अचानक से नहीं गिरेगा ब्लड शुगर
डेस्क :–आधुनिक समय में कई लोग डायबिटीज की परेशानी से जूझ रहे हैं। यह परेशानी न सिर्फ बुजुर्गों को हो रही है, बल्कि कम उम्र के लोगों को भी डायबिटीज की शिकायत हो रही है। हालांकि, डायबिटीज के लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है, इसे कंट्रोल करने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल को बेहतर करना होगा। लेकिन कुछ गंभीर मामलों में डायबिटीज के मरीजों को इंसुलिन का इंजेक्शन दिया जाता है, जिससे उनके शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखा जा सके। कई बार इंसुलिन की डोज अधिक होने की वजह से ब्लड शुगर काफी नीचे गिर जाता है, जो मरीजों के लिए घातक साबित हो सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए हाल में ही एक मॉडिफाई इंसुलिन तैयार किया गया है। आइए जानते हैं इस इंसुलिन को लेकर क्या हुआ है रिसर्च-

*डायबिटीज मरीजों के लिए ये है बेहतर इंसुलिन*

नेचर में प्रकाशित एक रिसर्च में बताया गया है कि रिसर्च सेंटर में पशु मॉडलों को एक मॉडिफाइड इंसुलिन दिया गया है, जिसकी मदद से ब्लड शुगर में अचानक से आने वाली गिरावट को रोका जा सकता है। यह डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों के लिए इंसुलिन की डोज बढ़ाने और ब्लड शुगर में अचानक आने वाली गिरावट को कम करने में काफी शानदार तरीका साबित हो सकता है।

*अब अचानक से नहीं गिरेगा ब्लड शुगर*

बता दें कि डायबिटीज से पीड़ित कुछ लोगों के लिए ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने के लिए सप्लीमेंट इंसुलिन इंजेक्शन की आवश्यकता होती है। अधिकतर मामलों में ब्लड शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाना मुश्किल है, जिसकी वजह से सही मात्रा में इंसुलिन के डोज का पता लगाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर इंसुलिन की थोड़ी अधिक डोज भी हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर के स्तर में बहुत अधिक कमी) का कारण बन सकती है, जो इंसानों के लिए काफी घातक साबित हो सकता है।

शोधकर्ता रीता स्लेबी और उनके सहयोगियों ने इंसुलिन का एक रिवाइस रूप तैयार किया है, जिसकी एक्टिविटी ब्लड में ग्लूकोज के स्तर के अनुसार बदलती रहती है। बताया जा रहा है कि NNC2215 नामक अणु (Molecule) में एक स्विच लगा है, जो ग्लूकोज के स्तर को घटाने और बढ़ाने में मदद करता है। ।

यह मॉडिफाइड इंसुलिन का इंजेक्शन, ग्लूकोज में तेजी से गिरावट को रोकने में मददगार साबित होता है, जो डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। मुख्य रूप से नींद के दौरान होने वाले उतार चढ़ाव को नियंत्रित है। लेखकों ने बताया कि इससे डायबिटीज से जुड़ी दीर्घकालिक और अल्पकालिक दोनों तरह की जटिलताओं में सुधार किया जा सकता है।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
ऑस्ट्रेलिया में महंगे मकान और लाइफस्टाइल का लगातार महंगा होना भी कम बच्चे पैदा करने या बच्चों की प्लानिंग करने जैसी स्थितियों का बन रहा कारण


डेस्क :– ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के जन्म की दर खतरनाक स्तर तक नीचे गिर गयी है। इसकी एक बड़ी वजह फर्टिलिटी रेट में गिरावट है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, बीते कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में नये बच्चों के पैदा होने की दर तेज गति से कम  हुई है। वहीं, महंगे मकान और लाइफस्टाइल का लगातार महंगा होना भी कम बच्चे पैदा करने या देर से बच्चों की प्लानिंग करने जैसी स्थितियों का कारण बना है। जिससे, लोगों के मां-बाप बन पाने की संभावना कम होती जा रही है।

ऑस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स  द्वारा इसी हफ्ते जारी की गयी एक रिपोर्ट में ये आंकड़े दिए गए कि साल 2023 में महिलाओं की फर्टिलिटी रेट  में 1.5 बच्चे/ प्रति महिला की गिरावट हुई। इसका अर्थ है कि अब महिलाओं को पहले की तुलना में 1 से 2 बच्चे कम पैदा हो रहे हैं।

डेमोग्राफर डॉ. लिज़ एलेन कहना है कि,ऑस्ट्रेलिया के सामने एक मुश्किल स्थिति है क्योंकि, इतनी कम संख्या में बच्चों का जन्म होने से जनसंख्या घटने का भी डर है। उन्होंने कहा कि, कम फर्टिलिटी पॉवर या अन्य किसी भी कारणों से अगर बच्चों के जन्म की दर 1.5 से नीचे पहुंच जाती है तो इसमें सुधार की संभावना बहुत कम हो जाएगी।

*क्या कहते हैं आंकड़े*

साल 2023 में जहां ऑस्ट्रेलिया में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 286,998 दर्ज की गयी वहीं, यह साल 2022 से लगभग 4.2% कम थी। यानि एक साल में बच्चों की जन्म दर में 4 प्रतिशत की गिरावट आ गयी।

यह आंकड़ा साल 2006 के बाद सबसे कम रहा।
रिप्रॉडक्टिव एज वाली महिलाओं /18-45 वर्ष का आयुवर्ग  में बाल जन्म दर 1.5 बच्चे / प्रति महिला रही।
लड़कियों ने लगाए दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो के नारे, अनोखी रैली
डेस्क :– मध्य प्रदेश का मिनी बॉम्बे ‘इंदौर’ अब लगता है मिनी बंबई नहीं, बल्कि ‘मुंबई’ बनता जा रहा है। बीते कुछ वक्त से जिस तरह से शहर से वीडियो सामने आ रहे हैं वो बॉलीवुड फिल्म की किसी गली के लगते हैं। शहर में खुलेआम लड़कियां अपनी बात कह रही हैं। जैसे इनकी नजरों में अब पहले जैसी लज्जा नहीं हो। एक ऐसा ही वीडियो फिर शहर से सामने आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक अनोखी रैली का है। जिसमें लड़कियों ने ‘क्लीन शेव बॉयफ्रेंड्स’ के समर्थन में तख्तियां उठाई हुई हैं। रैली में ‘दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो’ और ‘No Clean Shave, No Love’ जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया गया। यह वीडियो शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है। जहां युवतियां क्लीन शेव लड़कों के पक्ष में नजर आ रही हैं।

तख्तियों पर मजेदार अंदाज में संदेश लिखे गए थे, जिसमें ‘Choice तुम्हारी’ जैसे नारे भी शामिल थे। माना जा रहा है कि यह वीडियो किसी प्रमोशनल इवेंट से जुड़ा है। लेकिन इसे लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी बनी हुई है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है।
राज्य महिला आयोग की पहल, जेल में बंद महिलाएं भी पति संग मना सकेंगी करवा चौथ  का पर्व

डेस्क :– राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने महिलाओं लिए बड़ी पहल की है। अब जेल में निरुद्ध महिला कैदी भी पति संग करवा चौथ (Karva Chauth 2024) का पर्व मना पाएंगी। राज्य महिला आयोग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है। महिला कैदियों के साथ पुरुष कैदी की पत्नियां भी आकर जेल में करवा चौथ का पर्व मना पाएंगी।

करवा चौथ पर महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। हर महिला के लिए करवा चौथ व्रत का खास महत्व है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान के प्रयास से अब कैदी महिलाएं भी करवा चौथ पर पति के दर्शन करने से वंचित नहीं रहेंगी।
मध्यप्रदेश में डेंगू-चिकनगुनिया का भयंकर प्रकोप, हाईकोर्ट ने शासन से मांग एक्शन प्लान,स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को भेजा नोटिस 
 

डेस्क :– मध्यप्रदेश में डेंगू-चिकनगुनिया का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है। पिछले साल 2023 में मच्छरजनित बीमारी डेंगू के जो आकड़ें 3000 से कम में सिमित थे। वहीं इस साल अक्टूबर माह तक ही लगभग 6 हजार तक पहुंच गए है। बीमारी से अब तक कई लोगों को मौत हो चुकी है। इस बीच ग्वालियर हाईकोर्ट ने बढ़ते बीमारी की रोकथाम को लेकर शासन से एक्शन प्लान मांगा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव समेत अन्य अफसरों को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है।

” 2018 में डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया से बचने के लिए साफ सफाई का जो एक्शन प्लान दिया था उस पर अमल क्यों नहीं हुआ?”

साल 2018 में ग्वालियर हाईकोर्ट ने इन पांच बिंदुओं पर काम करने के दिए थे निर्देश-

विभाग डेंगू को रोकने निगरानी करें,जिन क्षेत्रों में बीमारी फैल रही है उसे वही सीमित और खत्म करने का कदम उठाए।

खुली लैंडफिल साइट को ढके,लार्वा फैलने से रोकने गंबूसिया मॉस्कक्यूटोफिश का इस्तेमाल किया जाए।

विभाग एक सिस्टम तैयार करें,जिससे लोग जानकारी ले सकें,स्वास्थ्य निगम मिलजुल कर रोकथाम करें।

डेंगू चिकनगुनिया फैलने से रोकने स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें,ताकि मरीजों को जल्द इलाज के साथ रेफर करें।

जांच कर डेंगू का जल्द पता करने डि-सेंट्रलाइज्ड लैब की व्यवस्था की जाए,ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिले।


बैंक की फर्जी एफडी बनाकर 26 लोगों को लगाया चूना, जांच में जुटी पुलिस
डेस्क : – मध्य प्रदेश के ग्वालियर में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की फर्जी एफडी और ट्रांजैक्शन के जरिए बैंक का कियोस्क सेंटर संचालित करने वाला युवक करोड़ों की रकम ऐंठ फरार हो गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल मामला कम्पू थाना क्षेत्र के अवाडपुरा इलाके का है। जहां शाहिद खान उर्फ मोनू नाम का युवक बीते कई सालों से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कियोस्क सेंटर संचालित कर रहा था। आसपास के स्थानीय लोग बैंक के इस कियोस्क सेंटर पर पहुंच बैंक से संबंधित लेनदेन और राशि जमा कराया करते थे।

शाहिद खान पर आरोप है कि लोगों का भरोसा जीतकर उसने ग्राहकों द्वारा बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट ले लिया और उसके बदले में फर्जी एफडीआर ग्राहकों को दे दी। ऐसे लगभग 26 से ज्यादा ग्राहकों की फर्जी एफडीआर बनाई गई। जिसके जरिए लगभग 45 लाख रुपए की ठगी की गई।

इसके अलावा दो दर्जन से अधिक ग्राहकों से फिंगरप्रिंट लगवा कर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर खाते की जमा राशि भी निकल ली गई। इस तरह शाहिद खान पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत सभी पीड़ितों ने ग्वालियर एसपी से की है। अपनी जीवन भर की जमा पूंजी गबाने वाले लोगों की आंख से आंसू नहीं रुक रहे हैं।

वही मामले में एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी का कहना है कि शिकायत मिली है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है, वहीं ठगी करने वाले आरोपी शाहिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की जाएगी।
अब कई बड़े स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए Infinix का पहला फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, आईए जानते हैं फीचर्स

डेस्क :– स्मार्टफोन बाजार में एक जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। दरअसल Infinix का पहला Flip फोन दस्तक देने जा रहा है। वहीं इस फोन के चलते Motorola-Samsung के बीच चिंता देखी जा सकती है, क्योंकि यह फोन इन दोनों ब्रांड्स के स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है। जानकारी के मुताबिक Infinix के इस स्मार्टफोन का नाम ‘Infinix Zero Flip’ है। वहीं इस शानदार फोन में 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है।

इसके साथ ही Infinix का यह फोन शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ आ रहा है। ऐसे में यदि आप भी नया फोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह एक शानदार खबर हो सकती हैं, क्योंकि आज इस खबर में हम आपको इस स्मार्टफोन के जबरदस्त फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

जानकारी दे दें कि Infinix का यह फोन भारतीय बाजार में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि भारतीय बाजार से पहले यह शानदार फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। जिसके बाद इसे बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं खबरों की मानें तो भारत में ही इस फोन की कीमत 55.000 रुपये से कम होने की संभावना जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो कम बजट में यह Flip फोन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

वहीं इस फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस शानदार फोन में 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो की 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है। इसके साथ ही इसकी बैटरी पावर भी जबरदस्त रहने वाली है। जानकारी के अनुसार इस फोन में 4,720mAh की बैटरी दी जा सकती है। जो यूजर्स को एक अच्छा ऑप्शन देगी। वहीं यह फोन 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल रैम फीचर के साथ भारतीय बाजार में उतर सकता है। जबकि 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज भी इस फोन में उपलब्ध हो सकता है।

इसके साथ ही इस फ़ोन में 50MP के दो कैमरे दिए जा सकते हैं। जिससे यूजर्स को एक शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलेगी। जबकि इस फोन का मेन कैमरा OIS (optical image stabilization) फीचर को सपोर्ट कर सकता है। वहीं इस फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी यूजर्स का ध्यान अपनी और खींच सकता है।
Google का यह शानदार फीचर आपके फोन की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा

डेस्क :–क्या आप भी अपना फोन खो जाने पर डेटा चोरी होने की चिंता करते हैं? दरअसल पर्सनल डेटा गलत व्यक्ति के हाथ में लगने से बड़े नुकसान उठाना पड़ सकते हैं। लेकिन अब Google ने इस समस्या को हल कर दिया है। Google का नया एंड्रॉयड 15 अपडेट इस समस्या को लेकर बड़ा काम करने जा रहा है। इस अपडेट में Theft Detection Lock शामिल किया गया है।

दरअसल Google ने हमारी जरूरी इनफार्मेशन को गलत लोगों के हाथ लगने से बचाने के लिए यह फीचर्स जोड़ा है। बता दें कि अगर आपका फोन चोरी या गुम हो जाता है तो, ऐसे में Google का यह अपडेट आपकी मदद करेगा। Google ने अपने एंड्रॉयड 15 (Android 15) में नए सिक्योरिटी फीचर्स (Security Features) को जोड़ा हैं।

Google का यह शानदार फीचर आपके फोन की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा। यदि आपका फोन चोरी हो जाता है या खो जाता है, तो आपका फोन खुद-ब-खुद सेंस करेगा और तुरंत लॉक हो जाएगा। ऐसे में आपके फोन में मौजूद आपका पर्सनल डेटा जैसे कॉल, मैसेज से लेकर बैंकिंग और भी अन्य डेटा सबकुछ लॉक हो जाएगा। वहीं यह फीचर्स यूजर्स को एक शानदार अनुभव देगा। दरअसल अब यूजर्स फोन के चोरी हो जाने पर भी अपने पर्सनल देता को सुरक्षित रख सकेंगे।

हालांकि, गूगल का यह फीचर Android Go वाले फोन पर काम नहीं करेगा। वहीं गूगल ने अपने इस अपडेट में दो और फीचर्स भी एड किए हैं, जो कि Offline Device Lock और Remote Lock हैं। दरअसल यदि आपके फोन में लंबे समय तक इंटरनेट भी कनेक्ट नहीं होता है, तो गूगल का यह फीचर् (Offline Device Lock) उसे ऑटोमैटिक लॉक कर सकेगा। जबकि Remote Lock की मदद से आप अपने फोन को किसी और फोन से तुरंत लॉक कर पाएंगे।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।