दीपोत्सव पर ऑनलाइन करें दीपदान, घर पहुंचेगा अयोध्या प्रसाद, प्राधिकरण ने शुरू की पहल
अयोध्या।अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू है। दिवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को एक बार फिर राम नगरी एक और विश्व रिकॉर्ड का साक्षी बनेगा। विश्व में पहली बार 30 हजार लोग एक साथ 28 लाख दीप प्रज्वलित करेंगे।
दीपोत्सव के एक दिन पहले 29 अक्तूबर को ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम 55 घाटों पर बिछाए गए दीपों की गणना करने पहुंच जाएगी। ड्रोन से इन दीपों की गणना की जाएगी। दीपोत्सव पर गिनीज बुक की टीम बकायदे मौके पर मौजूद रहकर इस विश्वरिकार्ड का साक्षी बनने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रमाण पत्र भी देगी।
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने भी दीपोत्सव-2024 के अवसर पर "एक दीया प्रभु श्री राम के नाम" कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इसमें घर बैठे भी आप दीपोत्सव में शामिल हो सकते है। ऑनलाइन माध्यम से दीये का दान कर सकते है। दीपों के इस महापर्व में आप भी अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं। श्रद्धालुओं के ऐसे भक्ति-भाव को ध्यान में रखते हए इस वर्ष भी दीपोत्सव महापर्व के अवसर पर 'एक दीया राम के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके लिए आप अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।







अयोध्या। अपना दल के संस्थापक पिछड़ों एवं दलितों के मसीहा डॉ सोनेलाल पटेल की 15वीं पुण्यतिथि अयोध्या जिले के अपना दल ( एस ) जिला अध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा गवास की अध्यक्षता में रायबरेली बाईपास चौराहा पर स्थित एक पैलेस पर मनाई गई । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अपना दल (यस) के राष्ट्रीय सचिव युवा मंच संजीव सिंह ठाकुर ने डॉ सोनेलाल पटेल के द्वारा किए गए समाज के उत्थान के कार्यों का जिक्र करते हुये उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ।


Oct 18 2024, 18:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k