हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड में ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती का एलान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली:- हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (HURL) की ओर से ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी एवं डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी।

अभ्यर्थी तय तिथि तक या उससे पहले एचयूआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट hurl.net.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधे आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 212 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के अंतर्गत केमिकल के 40 पदों, इंस्ट्रूमेंटेशन के 15 पदों, इलेक्ट्रिक एवं मैकेनिकल के 6-6 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के अंतर्गत केमिकल के 130 पदों और इंस्ट्रूमेंटेशन के 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

आवेदन कैसे करें

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले HURL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद Click to Apply लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

अब आपको निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस भर्ती में फॉर्म भरने के साथ अभ्यर्थी पदानुसार निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें। GET पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये एवं DET पदों पर फॉर्म भरने के लिए 500 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ये शुल्क नॉन रिफंडेवल होगा।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में भाग लेना होगा। सीबीटी एग्जाम में सफल हों के लिए न्यूनतम पासिंग प्रतिशत 50 फीसदी तय किया गया है। 

सीबीटी एग्जाम के बाद शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

एम्स गोरखपुर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन, 1 नवंबर है लास्ट डेट

नई दिल्ली:- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) गोरखपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट के 144 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित पते पर पहुंचाने की लास्ट डेट 1 नवंबर 2024 निर्धारित है।

आपको बता दें कि यह भर्ती टेन्योर बेसिस पर हो रही है और इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति 1 वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी। परफॉर्मेंस के आधार पर भर्ती का टेन्योर 2 वर्ष की अवधि के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है।

इस तरीके से कर सकते हैं आवेदन

फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले एम्स गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित ऑफलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको इसका प्रिंटआउट निकालकर पूर्ण रूप से भर लेना है और इसमें सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना है। अब फॉर्म को "भर्ती कक्ष (शैक्षणिक ब्लॉक), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर, कुंराघाट, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश- 273008" के पते पर स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक/ कूरियर द्वारा भेज सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। रिटेन टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। रिटेन टेस्ट 80 अंकों के लिए और इंटरव्यू 20 अंकों के लिए करवाया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। सभी चरणों के आधार पर उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।

वेतन

इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल 7th के अनुसार 67700 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवार को अन्य भत्ते अलग से दिए जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले पटाखे पर बैन,आतिशी सरकार ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली : प्रदूषण की रोकथाम के लिए राजधानी दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की ओर से नोटिस जारी किया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नोटिस को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन , भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लागू है।प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार ने निर्देश जारी किया. इसके साथ ही सभी दिल्ली वालों से सहयोग की अपील की है।

पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए एलजी को पत्र : दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीते 9 सितंबर को दिल्ली सरकार की तरफ से पटाखों के निर्माण भंडारण बिक्री और आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था. हालांकि बाद में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा था कि पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिख दिया गया है. जब तक नोटिफिकेशन नहीं जारी होता है. तब तक पटाखों पर कानूनी तौर पर प्रतिबंध नहीं लग सकता है. 1 महीने बाद अब दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का नोटिस जारी किया गया है।

आज यानी 14 अक्टूबर से 1 जनवरी तक दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध है. पटाखों के निर्माण भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है. नियम को लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस समेत अन्य विभाग निगरानी करेंगे।

दिल्ली सरकार ने लोगों से की सहयोग की अपील : अक्सर दीपावली पर लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं. जिससे हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है. ऐसे में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. बीते वर्ष भी पटाखे पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन लोगों ने जमकर आतिशबाजी की थी. दिल्ली में पटाखों के निर्माण भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध रहता है लेकिन एनसीआर के शहरों में धड़ल्ले से पटाखे बिकते हैं. ऐसे में जमकर आतिशबाजी भी होती है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की तरफ से लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह इस कार्य में सहयोग करें जिससे कि प्रदूषण की रोकथाम हो सके।

दिल्ली की रात में घूमने की ये 5 जगहें आपको देंगी जन्नत का अहसास


दिल्ली में कई मशहूर जगहें हैं जो रात में अपनी अलग ही खूबसूरती बिखेरती हैं। यहां ऐसी 5 जगहों की सूची दी गई है, जो रात में घूमने के लिए जन्नत से कम नहीं हैं:

1 इंडिया गेट: रात में रोशनी से जगमगाता हुआ इंडिया गेट बेहद खूबसूरत लगता है। यहां रात को टहलने और आसपास के फूड स्टॉल्स का आनंद लेने का अलग ही मज़ा है।

2 कुतुब मीनार: रात के समय कुतुब मीनार को लाइटिंग से सजाया जाता है, जिससे यह और भी आकर्षक दिखता है। ऐतिहासिक धरोहरों में रुचि रखने वालों के लिए यह एक शानदार जगह है।

3 हौज खास विलेज: रात में यह जगह युवा वर्ग के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां के कैफे, बार और आर्ट गैलरीज़ की चमक-धमक रात में और भी बढ़ जाती है।

4 लोटस टेम्पल: रात के समय लोटस टेम्पल की शांति और इसकी खूबसूरत लाइटिंग इसे खास बनाती है। अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं, तो यहां जाना सही रहेगा।

5 दिल्ली का हार्ट - कनॉट प्लेस: रात में कनॉट प्लेस का माहौल बेहद जीवंत हो जाता है। यहां की दुकानों और रेस्तरांओं में खाने-पीने का भरपूर मज़ा लिया जा सकता है।

इन जगहों पर घूमते वक्त आपको दिल्ली की रात की खूबसूरती का एक अद्भुत अनुभव मिलेगा।

नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एक फेमस यूनिवर्सिटी में 2 गुटों में फायरिंग,पुराने विवाद को लेकर चली गोली, एक छात्र को लगी गोली


नयी दिल्ली : नोएडा शहर के सेक्टर 125 स्थित रेड लाइट पर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी। एक पक्ष ने गोली चला दी। दूसरे पक्ष के एक युवक की जांघ में गोली लग गयी।

दोनों ही पक्ष 125 स्थित निजी यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं और दोनों पक्ष आपसी विवाद को लेकर समझौते के लिए आये थे। बात नहीं बनने पर घटना हुई। घायल युवक का उपचार चल रहा। 

पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चार टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। चर्चा है कि घटना यूनिवर्सिटी परिसर में कहासुनी और गोली चलने की घटना गेट पर हुई।

दशहरा के दिन हरियाणा के कैथल में बड़ा हादसा,अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत


 

हरियाणा:- कैथल के गांव मुंदडी के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर सिरसा ब्रांच नहर में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं, चार बच्चे शामिल हैं। वहीं, कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं. एक व्यक्ति अभी लापता है. उसकी तलाश नहर में की जा रही है. हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ है. मृतक परिवार डीग गांव का रहने वाला था.

क्या बोले डीएसपी?

डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि कार से एक परिवार हरियाणा के कैथल में बाबा लदाना के मेले में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच, कार मुंदरी के पास नहर में गिर गई. सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम की ओर से बचाव कार्य जारी है. पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतकों के परिजन को भेज दी है. ऑल्टो कार को नहर से बाहर निकालने की कवायद जारी है.

पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. कार में कोई तकनीकी खामी थी या ड्राइवर ने खुद गलत गाड़ी चलाई, इसका पता लगाया जाएगा. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. राहगीरों से भी जानकारी ली गई है. पुलिस आशंका जता रही है कि कार में सवार सभी लोगों की डूबने से मौत हुई है. हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने डिप्टी मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 14 अक्टूबर से करें आवेदन


नई दिल्ली:- हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें डिप्टी जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट शामिल हैं। इस वैकेंसी प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से दो तीन दिन बाद यानी कि 14 अक्टूबर से शुरू हो रही है और उम्मीदवारों को 4 नवंबर, 2024 तक अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी। यह शुल्क नॉन-रिफंडबेल होगा। अन्य सभी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान करने से छूट दी गई है। 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले 

इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते ही ऑनलाइन एप्लीकेशन फाॅर्म भर दें, क्योंकि कई बार अंतिम समय में पोर्टल पर लोड बढ़ जाता है इसलिए आवेदन करने में समस्या होती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इसके साथ ही आवेदन करते समय शर्तें और नियमों को ध्यान से पढ़ लें। 

HCL Executive Recruitment 2024: ऐसे होगा सेलेक्शन

डिप्टी जनरल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

HCL Executive Recruitment 2024: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hindustancopper.com पर जाएं। अब होमपेज पर एचसीएल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।आवश्यक विवरण प्रदान करें।आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

इंडियन आर्मी 10+2 TES-53 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, बिना आवेदन शुल्क के कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली:- इंडियन आर्मी में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सेना की ओर से आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम (Indian Army 10+2 TES 53 Entry- July 2025 Batch) के पदों पर भर्ती निकाली है। 

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 5 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

बिना एप्लीकेशन फीस के साथ कर सकते हैं आवेदन

अभ्यर्थियों को बता दें कि अगर वे इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं तो वे बिना आवेदन शुल्क के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ शुल्क जमा नहीं करना होगा।

कैसे करें आवेदन

अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं और इससे कैफे के चार्ज से बच सकते हैं। फॉर्म भरने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

Indian Army 10+2 TES 53 Application Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।

इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10+2 या इसके समकक्ष न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इंटरमीडिएट में अभ्यर्थी के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स विषय होने अनिवार्य हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी ने JEE (Mains) 2024 में भाग लिया हो।

आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 16 साल 6 माह एवं और अधिकतम आयु 19 साल 6 माह से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, 10th उत्तीर्ण अभ्यर्थी जल्द कर लें अप्लाई

नई दिल्ली:- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और एसएसएफ (SSF) में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कॉन्स्टेबल के 39481 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। 

चूंकि इस भर्ती में लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं ऐसे में कई बार रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिनों में वेबसाइट सही से काम नहीं करती है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

इसके साथ ही आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर फॉर्म का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 14 अक्टूबर एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर निर्धारित है।

10वीं पास अभ्यर्थियों के है सुनहरा मौका

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एसटी/ एससी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 5 वर्ष एवं ओबीसी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 3 वर्ष तक छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

आवेदन की स्टेप्स

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद Register Now पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।

अब Login के माध्यम से अन्य डिटेल, हस्तक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

अंत में उम्मीदवार तय शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

आवेदन फीस

एसएससी जीडी भर्ती 2025 में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को कुल 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के द्वारा जमा की जा सकती है। 

एससी, एसटी एवं महिला वर्ग को फॉर्म भरने के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा। इस श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

2000 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त,दिल्ली पुलिस का इंटरनेशनल ड्रग रैकेट पर बड़ा हमला


नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली से 2,000 करोड़ रुपये की 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की. यह एक सप्ताह में दूसरी बड़ी खेप है. गुरुवार शाम एक अधिकारी ने बताया कि इस जब्ती का संबंध दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 562 किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके में छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि ड्रग नमकीन के पैकेट में रखी गई थी.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, गोदाम में ड्रग्स रखने वाला व्यक्ति यूके का नागरिक है और कोकीन को वहां रखने के बाद फरार हो गया. पुलिस को इस यूके नागरिक के बारे में जानकारी अखलाक (5,000 करोड़ रुपये के ड्रग मामले में गिरफ्तार) से पूछताछ के बाद ही मिली थी. 

बता दें, इससे पहले हुई छापेमारी में पुलिस ने अमृतसर से जितेंद्र प्रीत गिल को भी गिरफ्तार किया था. गिल ब्रिटेन का निवासी है, लेकिन भारतीय नागरिक है.

5000 करोड़ रुपये ड्रग्स केस में सातवां आरोपी गिरफ्तारः दिल्ली पुलिस ने बताया कि 5000 करोड़ रुपये ड्रग्स केस में इस सिंडिकेट से जुड़े सातवें आरोपी अखलाख को गिरफ्तार किया गया है. 

वह उत्तर प्रदेश के हापुड़ का रहने वाला है. स्पेशल सेल इस पूरे सिंडिकेट से जुड़े सभी एंगल की जांच कर रही है. कार्गो रूट से लेकर सड़क तक की जांच की जा रही है. 

ड्रग सिंडिकेट में अखलाख की भूमिका ट्रांसपोर्टेशन को लेकर है. ड्रग्स रैकेट से बनी आरोपी तुषार गोयल की संपत्ति की भी जांच की जा रही है ताकि उस संपत्ति पर कार्रवाई की जा सके.

बीते दिनों हुआ था इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ः कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया था. तस्करी से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके नाम तुषार गोयल, भारत कुमार जैन, औरंगजेब सिद्दीकी और हिमांशु कुमार था.