*पूरी सड़क बनने से पहले ही बीच में ध्वस्त*

*विश्वनाथ प्रताप सिंह* प्रयागराज- करछना से कौंधियारा मार्ग का निर्माण खानापूर्ति साबित हो रहा है। सड़क निर्माण में ठेकेदार खानापूर्ति में जुटे हुए है। केशरी कंस्ट्रक्शन ने सड़क बनवाने का ठीका लिया है। करोड़ों की लागत से निर्मित सड़क में खानापूर्ति हो रही है। सड़क कहीं से मोटी तो कहीं पतली बनायी जा रही है। सरकार को ठेकेदार द्वारा गुमराह किया जा रहा है। खराब गुणवत्ता वाले मटेरियल से सड़क का नाम कार्य हो रहा है।
माँ आदिशक्ति जगत जननी का जयकारा इस समय सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में गूँज रहा है : राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।माँ आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा का जयकारा इस समय सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में गूँज रहा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने मेजा तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर जगह जगह स्थापित माँ आदिशक्ति के पांडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए एवं इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कुछ आर्थिक सहयोग करते हुए समस्त पंचायतों के भक्तगणों से कही।

संज्ञानित कराते चले कि इस समय शारदीय नवरात्रि चल रहा है और जिला मंत्री माता रानी के स्थापना दिवस से लेकर आज दिन शुक्रवार को अन्तिम नवरात्रि के नौवें दिन भी मेजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में माता रानी के स्थापित पंडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कुछ आर्थिक सहयोग भी करते रहे। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो भी व्यक्ति माता रानी सच्चा भक्त है उसे संसार की कोई भी शक्ति सत्य पथ पर चलने से रोक नही सकती और माता रानी के सच्चे भक्त के ऊपर कोई भी बला नही आ सकती।माँ आदिशक्ति अपने तेजस्व से चण्ड मुण्ड,शुम्भ निशुम्भ,रक्तबीज एवं महिषासुर आदि असुरों का वध कर देवताओं का असुरों से रक्षा की।यहाँ तक कि ब्रह्मा,विष्णु एवं शिव भी मां आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा की स्तुति करते रहते हैं।जब जब इस जगत में असुरों द्वारा सृष्टि के संचालन में कोई भी विपत्ति उत्पन्न की जाती है।

तब तब मां जगत जननी आदिशक्ति जगदम्बा विभिन्न स्वरुप धारण कर असुरों का संहार करके सृष्टि के संचालन को सुचार रुप से प्रतिस्थापित करती हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मां जगत जननी जगदम्बा की कृपा से सूर्य चाँद चमक रहे हैं,माँ आदिशक्ति की कृपा से चहुँ ओर हरियाली सहित फूल महक रहे हैं।इस नवरात्रि के पावन पर्व क्षेत्र में अत्यधिक विकसित करने हेतु जिला मंत्री के साथ आचार्य प्रकाशानन्द महराज,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल, किसान नेता शिव शंकर सिंह मुन्ना,अजय कुमार विश्वकर्मा,शिवजी केशरी एवं हौसला प्रसाद शुक्ला सहित मेजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के जगह जगह बहुतायत भक्तगण उपस्थित रहे।

नाजरेथ अस्पताल ने वर्ल्ड साइट डे पर ब्लाइंड वॉक निकाला, नेत्र दान करने के लिए दिलाया संकल्प

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। वर्ल्ड साइट डे दृष्टिहीन व्यक्तियों को लेकर मनाया जाता है तो वही संगम नगरी प्रयागराज में आज नाजरेथ अस्पताल, से वर्ल्ड साइट डे के अवसर पर 'ब्लाइंड वॉक' का आयोजन कर एक अनूठी पहल की। वही मीडिया से बात करते हुए नाजरेथ हॉस्पिटल के निदेशक फादर विपिन डिसूजा ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को दृष्टिहीन व्यक्तियों की चुनौतियों से परिचित कराना और नेत्रदान के महत्व पर जागरूकता फैलाना था।इस कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रतिभागियों ने नेत्रदान करने का संकल्प किया। नाजरेथ अस्पताल के इस प्रयास का उद्देश्य दृष्टिहीनता के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना था, ताकि अधिक से अधिक लोग नेत्रदान कर दृष्टिहीन व्यक्तियों की जिंदगी को रोशन कर सकें।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 'दृष्टिहीन बनकर चलें लोग, एक अनोखा अनुभव पाया था, जिसमें प्रतिभागियों ने आंखों पर पट्टी बांधकर एक कतार में चलकर दृष्टिहीन होने का अनुभव किया। ये वाक नाजरेथ अस्पताल से शुरू होकर सुभाष चौराहा पर समाप्त हुआ। प्रतिभागियों में अस्पताल के परिचारिकाएँ, डाक्टर्स, स्थानीय लोग और स्वयंसेवक शामिल थे, जिन्होंने नेत्रहीनों के जीवन की कठिनाइयों को महसूस किया और उनके प्रति संवेदनशीलता बढ़ाई नाजरेथ अस्पताल के निदेशक फादर विपिन डिसोजा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर सपा नेताओं ने उनकी मूर्ति पर चढ़ाए फूल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी जिÞला व महानगर के पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के एक सौ बाईसवें जन्मदिवस पर मनमोहन पार्क स्थित उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।जिÞलाध्यक्ष अनिल यादव गौगापार जिलाध्यक्ष जमुना पार पप्पू लाल निषाद महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार के नेतृत्व में जुटे सपा नेताओं ने मूर्ति को पानी से साफ सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित की।

नेताद्वय डॉ मान सिंह यादव ,अनिल यादव , पप्पू लाल निषाद व इफ्तेखार हुसैन ने जिÞला कार्यालय पर कार्यकतार्ओं को स्मरण सुनाते हुए बताया कि बिहार के सारण जिले में ११अक्टूबर १९०२ में जन्मे जयप्रकाश नारायण सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत कहलाए गए।कहा लोकनायक का कथन था की राजनैतिक ,आर्थिक ,सामाजिक , सांस्कृतिक, बौधिक ,शैक्षणिक व आध्यात्मिक जैसी सातों क्रांतियों को मिलाकर सम्पूर्ण क्रान्ति होती है। महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा अपने पतन की ओर जैसे जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे अत्याचार और हठधर्मिता की सारी हदें भी पार करती जा रही है।

यही वजहा है की आज जब समूचे देश व प्रदेश में जयप्रकाश नारायण को याद किया जा रहा है तो हमारे अग्रणी नेता और समाजवादी विचारधारा को सच्चे मायनों में आत्मसात करने वाले अखिलेश यादव जी को श्रद्धांजलि देने से पिछले साल रोकने के लिए जेपीएनआईसी गेट पर टीन लगा कर और भारी संख्या में पुलिस की टुकड़ी झोंक कर उनको रोका गया लेकिन अखिलेश जी इस सरकार से डरने वाले नहीं वह गेट लांघ कर श्रद्धांजलि अर्पित करने को विवश हुए यही वजहा रही का समाजवादी पार्टी के जुझारूपन के कारण कार्यकतार्ओं में जोश का संचार हुआ जो 2027 के चुनाव में भाजपा के पतन का रास्ता तय करेगा।जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,अनिल यादव , पप्पू लाल निषाद , डॉ मान सिंह यादव ,रवीन्द्र यादव रवि ,महबूब उस्मानी सन्दीप यादव ,महेंद्र निषाद ,नाटे चौधरी ,ओ पी पाल ,ओ पी यादव ,राकेश वर्मा ,सुरेश श्रीवास्तव, सैय्यद मोहम्मद हामिद ,आलोक द्वबे ,मोहम्मद युसूफ अंसारी ,दिलीप चौरसिया ,विकास चौरसिया ,अंकित पटेल ,संजय यादव , आशुतोष तिवारी,दान बहादुर मधुर आदि शामिल रहे।

महाकुंभ को लेकर रेलवे ने लांच किया टोल फ्री नंबर

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। संगम नगरी में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर सभी विभागों ने तैयारी तेज कर दी है तो रेलवे ने अपनी तैयारी को लेकर आज डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडौनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी रेलवे की कई योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जो चौबीस घंटे कार्य करेगा।

स्लम एरिया में रहने वाले कन्याओं की पूजा अर्चना करने पर एक अलग तरह की अनुभूति होती है: अनामिका चौधरी

प्रयागराज । विकास संकल्प संस्थान प्रयागराज द्वारा बोट क्लब के पास रैन बसेरा पार्क नगर निगम प्रयागराज में महाष्टमी व्रत पर मलिन बस्तियों की कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने कहा कि स्लम एरिया में रहने वाले कन्याओं की पूजा अर्चना करने पर एक अलग तरह की अनुभूति होती है और यही शक्ति का सम्मान, शक्ति की उपासना है।

अनामिका चौधरी ने कहा कि कन्यापूजन सेवा के माध्यम से विगत कई वर्षों से विशाल संकल्प संस्था समाज में उपेक्षित बेटियों के मन में शक्ति का प्रादुर्भाव कर सनातन धर्म के नजदीक लाकर संस्कार भर रही है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की संयोजक डॉ अंजलि केशरी ने एक दिन भरपेट भोजन,अपने धर्म के प्रति आस्था,समाज से स्नेह और दक्षिणा में पढ़ने और आगे बढाने की इक्छा, बस यहीं एक उद्देश्य है इनका।आज संस्था में लगभग 300 से ज्यादा बेटियां सनातन संस्कृति को अपना कर अपना भविष्य संवार रही है। कौन कहता है आसमान में सुराख नही होता,एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों।

संजय ममगाईं जोनल अधिकारी ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत जल्द सभी कन्याओं के उनके पास थाली और गिलास होंगे। जोनल अधिकारी ने बताया कि संस्था के लिए एक छोटा सा स्टोर रूम नगर निगम प्रयागराज द्वारा बनाकर दिया जाएगा जिसमें संस्था अपने सभी समानों को सुरक्षित रख सकें।प्रयागराज के अति सम्मानित अनिल कुमार गुप्ता और अशोक पाठक जी ने सभी कन्याओं को दक्षिणा स्वरूप बर्तन व पैसे अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके पूर्व डा0 अंजलि ने अनामिका चौधरी जी के साथ सभी कन्याओं के पैर धोकर, तिलक किया तत्पश्चात् भोजन कराया।कार्यक्रम में अतिविशिष्ट व्यक्तियों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

तथ्य की जानकारी होने मात्र से एफआईआर के आदेश से इनकार नहीं कर सकते

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि आवेदक को तथ्यों की जानकारी होने के आधार पर मजिस्ट्रेट 156(3) की अर्जी पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने से इनकार नहीं कर सकते हैं।

मजिस्ट्रेट को सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत आदेश करते समय अपराध की गंभीरता, साक्ष्य की आवश्यकता और न्याय हित पर विचार करना चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि मजिस्ट्रेट को यह देखना चाहिए कि मामले में पुलिस जांच की आवश्यकता है या नहीं। जैसे कि आरोपियों की पहचान करना, गायब व्यक्ति या चोरी की गई सम्पत्ति की बरामदगी करना, या साक्ष्य इकट्ठा करना। इसी के साथ कोर्ट ने एक महीने में कानून के अनुसार नया आदेश करने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान ने मुकेश खरवार की अर्जी पर दिया है। चंदौली निवासी मुकेश खरवार ने सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया था कि वह क्षेत्र पंचायत चहनिया का निर्वाचित सदस्य है। चार फरवरी 2024 को वह 66 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉक प्रमुख चहनिया अरुण कुमार जायसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए डीएम कार्यालय पर एकत्र हुआ था। इससे नाराज होकर गोपाल सिंह उर्फ बबलू और मोनू सिंह 14 फरवरी 2024 को गांव पहुंचे और ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया।

इनकार करने पर गाली-गलौच, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की। उन्होंने उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर ले जाने की कोशिश की और हमला किया। शोर सुनकर पत्नी व अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और बीच-बचाव कर उसे बचाया। यह भी आरोप लगाया कि उसने सम्बंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद 156(3) के तहत अर्जी दी। सम्बंधित मजिस्ट्रेट ने अर्जी को परिवाद की तरह दर्ज किया।

एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी करने की प्रार्थना को अस्वीकार कर दिया। याची ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट ने तथ्यों का अवलोकन करने व दलीलों को सुनने के बाद मजिस्ट्रेट के आदेश को रद्द करते हुए नया आदेश करने का निर्देश दिया।

आगामी महाकुंभ में 30 हजार संस्कारी पुलिस कर्मी करेंगे श्रद्धालुओं की सुरक्षा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में लगने वाले लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले महाकुंभ-2025 में देश विदेश से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओ के आने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता पड़ेगी। संगम आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तीर्थ के राजा तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के आयोजन में उन्हीं पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो मांसाहारी न हों, शराब व धूम्रपान का सेवन न करते हो और साथ में मृदुभाषी भी हों जो श्रद्धालुओ को सरलता और सुगमता से स्नान घाट तक पहुंचने में मदद भी करें।

एसएसपी कुम्भ मेला राजेश द्विवेदी के मुताबिक इस कुम्भ मेले में करीब 30 हजार के आसपास पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मेला ड्यूटी पर आने वाले पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि आने वाले श्रद्धालुओं से वो अच्छे से बात करें और श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक पहुंचने में और स्नान कराकर उन्हे सुरक्षित उनके गन्तव्य तक जाने में मदद भी करे। पुलिस विभाग द्वारा पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि ड्यूटी के लिए उन्हीं पुलिसवालों की जरूरत है, जो मांस,मदिरा धूम्रपान से दूर हों. साथ ही पुलिस कर्मी स्वभाव से मृदुभाषी हैं। संगम नगरी में लगने वाले आस्था के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 मेले में अब पुलिस शाकाहारी बनकर ड्यूटी करेगी ।

एसएसपी कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने संगम में लगने वाले महाकुम्भ में ऐसे पुलिस वालों की डिमांड की है जो मांस मदिरा का सेवन न करते हो। आगामी महाकुंभ-2025 मेला अब पूरी तरह अध्यात्म का मेला बनने वाला है । संगम के शहर प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला लगता है। पूरा मेला क्षेत्र मांस मदिरा से दूर रहता है क्योंकि यहाँ साधु संत आते है और सांस्कृतिक मेला होता है। इसी परंपरा को निर्वाह करने के उद्देश्य से ऐसी पुलिस मेले में मांगी गई है जो संस्कारी, मृदुभाषी, शाकाहारी, ठंड के समय मे एक्टिव और स्वस्थ हो व मदिरा का सेवन ना करते हो।

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ-2025 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं नजर बनाए हुए हैं। 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ कार्यों की समीक्षा साथ ही समस्त अखाड़ो, खाप चौक, आदि साधु संतों के साथ बैठक कर कुंभ को और भव्य बनाने के लिए संतों की राय ली थी जिसमें अखाड़ा परिषद के साधु संतों ने मेला क्षेत्र से मांस मदिरा के बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। संतों की इस मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दे दिया की कुंभ मेला क्षेत्र में मांस मंदिरा की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।

डीएम की अध्यक्षता में किसान यूनियन के पदाधिकारियो, कृषि विभाग व इफको के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड की अध्यक्षता में गुरुवार को कैंप कार्यालय में किसान यूनियन के पदाधिकारियो , कृषि विभाग के अधिकारिओ व इफ्को के एरिया मैनेजर के साथ आलू व अन्य फसलों की बुआई हेतु खाद, बीज व उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने किसान यूनियन के पदाधिकारिओ से कृषि व किसानो की समस्याओ की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारिओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आलू की फसल के बुआई का समय होने के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को दिए हैं।

जिलाधिकारी ने खाद की निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बिक्री करने वालों, जमाखोरी व कालाबाजारी करने वाले लोंगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़े कदम उठाने एवं कठोर कार्यवाई करने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से जनपद में इस समय खाद की कितनी मात्रा की आवश्यकता हैं तथा उसके सापेक्ष कितनी मात्रा की उपलब्धता है की जानकारी ली जिस पर उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है तथा किसानों को आलू की बुआई में खाद की कमी नहीं होंगी।

जिलाधिकारी ने प्रति दिन पीसीएफ गोडाउन से कितनी मात्रा में आपूर्ति की गयी एवं कितनी मात्रा में वितरण किया गया तथा अगले दिन वितरण हेतु कितनी मात्रा में उपलब्ध रहेगी का रिकॉर्ड बनाते हुए क्रय समितियों से पैसा इफको को दिलाकर समय से पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गंगापार क्षेत्र में अधिक आलू बुआई होने के दृष्टिगत इस क्षेत्र में एक नवंबर तक डीएपी आपूर्ति में प्राथमिकता दिए जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओ के निराकरण व खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक कण्ट्रोल रूम बनाये जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने जनपद में लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या लगभग 70 प्रतिशत होने के दृष्टिगत सभी किसानों को सहकारी समिति से एक बार में अधिकतम चार बोरी ही खाद दिए जाने और बड़े काश्तकारो को उसके ज्यादा हेतु प्राइवेट दुकानों से क्रय करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है जिससे छोटे किसानों को कोई समस्या न होने पाए।

इस अवसर पर किसान यूनियन से पंकज प्रताप सिंह, प्रभाकर दुबे, पंकज प्रताप सिंह, अवधराज, लाल सिंह एवं इफको फील्ड़ मैनेजर बृजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी के0के0 सिंह, एआर कॉपरेटिव विवेक यादव, पीसीएफआरओ अक्षय पाण्डेय, अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

25 वर्ष से नवरात्र में एक ही नारा,एक ही आह्वान,बेटियों खेलो-पढ़ो-सबल बनो: सरदार पतविंदर सिंह

कृष्ण राज सिंह

नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने बेटी बचाओ को अपने जीवन का लक्ष्य बना चुके सरदार पतविंदर सिंह अपने युवा सहयोगी के साथ पिछले कई दिनों से गांव-गांव कॉलोनी-कॉलोनी,वार्ड-वार्ड में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,बेटी खिलाओ का संदेश कन्याओं के पाव पूजन के साथ चला रहे हैं ।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने जगह-जगह चौपाल लगाकर कहा कि किलकारी अपने आंगन में भी गुंजनी चाहिए कन्याओं की घटती संख्या गहरी चिंता का विषय है समाज अपने दृष्टिकोण को बदले और भ्रूण जांच जैसी अप्राकृतिक चीजों से बचेंह्णसम्मान और महिला सशक्तिकरण मुद्दे को अपने सेवा कार्यक्रम में प्रमुखता से हर जगह कहते हैं कि अपना सुधार ही संसार ही संसार की सबसे बड़ी सेवा है को ध्यान रखकर शुरूआत खुद से अपने आप से करें नारी सम्मान व नारी सुरक्षा हम सब की प्राथमिकता है बेटियां,बहुएं शिक्षा व युद्ध कौशल प्राप्त कर बहादुर बने।

एजाजुद्दीन ने आगे कहा कि कन्याएं दो परिवारों को यशस्वी बना सकती है आत्मा कल्याण की दृष्टि में तो कन्या देवी साक्षात मूर्ति है उसके नाम के साथ देवी शब्द को जोड़ा जाता है कन्याएं ही देश का भविष्य है यह संस्कारवान और सद्गुणों के नए युग का अभ्युदय होगा। सामाजिक अभियान में हरमन जी सिंह,दलजीत कौर, गौरव शरण,एजाजुद्दीन,आदि क्रांतिकारी,देशभक्त साथी कदम से कदम मिलाकर साथ रहे हैं।