डी.डी.यू.जी.यू. में जेंडर सेंसिटाइजेशन पर केंद्रित 14-दिवसीय बहुविषयक रिफ्रेशर कोर्स का हुआ समापन


दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर। विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर (MMTTC) एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14-दिवसीय बहुविषयक रिफ्रेशर कोर्स ;(पुनश्चर्या पाठ्यक्रम) का समापन सत्र आयोजित किया गया।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के समाजशास्त्र विभाग की पूर्व प्रोफ़ेसर एवं बार काउंसलिंग ऑफ़ पंजाब एवं हरियाणा की सीनियर एडवोकेट प्रो. राजेश गिल ने कहा कि जेंडर के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए स्वयं से शुरुआत करनी होगी।

जेंडर संबंधी भूमिकाओं में आवश्यक परिवर्तन लाने होंगे, तभी स्त्री और पुरुष के बीच बना भेद मिटेगा. जेंडर को बाइनरी (स्त्री-पुरुष) तक सीमित कर देखने के बजाय उसे एक बहुविध (multiple gender) रूप में समझने की आवश्यकता है, क्योंकि विविध लैंगिक पहचानों को स्वीकार किए बिना वास्तविक समानता संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बचपन से ही बच्चों में लिंग के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे समानता, सम्मान और न्यायपूर्ण दृष्टिकोण के साथ समाज में योगदान दे सकें।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण एम.एम.टी.टी.सी. के निदेशक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने दिया। उन्होंने कहा कि जेंडर सेंसिटाइजेशन आज के समय का अत्यंत प्रासंगिक विषय है, जिस पर इस पुनश्चर्या पाठ्य में सतत संवाद और विमर्श हुआ है.

कार्यक्रम में रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण कोर्स समन्वयक एवं समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो पूनम टंडन जी के मार्गदर्शन में पिछले चौदह दिनों की इस अकादमिक यात्रा में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े विषय-विशेषज्ञों के लगभग चालीस व्याख्यान आयोजित किए गए। इन व्याख्यानों में जेंडर के विविध सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोवैज्ञानिक तथा नीतिगत परिप्रेक्ष्यों पर गंभीर और सारगर्भित चर्चा हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. कीर्ति पांडेय ने आयोजकों को बधाई दिया और कहा कि लिंग-परक संवेदनशीलता समाज में समान अधिकार, सम्मानजनक व्यवहार और सहयोगी वातावरण के निर्माण की मूल आवश्यकता है.

कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ. मनीष पाण्डेय ने आभार ज्ञापन दिया और कहा शिक्षकों और शोधार्थियों की यह जिम्मेदारी है कि वे कक्षा, अनुसंधान और नीति-निर्माण के प्रत्येक स्तर पर इस विमर्श को सशक्त बनाएं.

कार्यक्रम का संचालन डॉ तूलिका सिन्हा ने किया. डॉ. जूही देशमुख एवं डॉ शगुफ्ता अफरोज ने प्रतिभागी के रूप में अपने विचार साँझा किए.

कार्यक्रम में प्रो.संगीता पांडेय, प्रो.सुभी धुसिया, प्रो अंजू डॉ पवन कुमार, डॉ प्रकाश प्रियदर्शी एवं डॉ.दीपेंद्र मोहन सिंह समेत विभिन्न राज्यों के अनेक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे.

यह सुशासन, विकास की जीत…बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया

#pmmodionbiharvidhansabhachunav_results

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आ रही है। विधानसभा चुनाव-2025 में बीजेपी-जेडीयू को बंपर वोट मिला है। गठबंधन की प्रचंड जीत हुई है। बिहार चुनाव के नतीजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन और विकास की जीत बताया है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव के नतीजों पर लिखा कि 'सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।'

पीएम ने जताया एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं!'

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार दी बधाई

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

बढ़-चढ़कर काम करने का दिया भरोसा

पीएम मोदी ने लिखा कि आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।

मोकामा से जीते बाहुबली अनंत सिंह, RJD की वीणा देवी को 29 हजार वोटों से दी मात

#anantsinghjdumokmaseatelectionresultbumpervictory

मोकामा से अनंत सिंह ने जीत दर्ज कर ली। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली मोकामा की विधानसभा सीट पर एक बार फिर से अनंत सिंह का परचम लहराया है। वह पहले राउंड से ही लगातार बढ़त बनाए हुए थे। उनके खिलाफ लड़ रही सूरजभान सिंह की पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी को हार का सामना करना पड़ा।

वीणा देवी को 29710 मतों के अंतर से हराया

जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह को कुल 81,692 वोट मिले। उन्होंने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की प्रत्याशी वीणा देवी को 29710 मतों के अंतर से हरा दिया। उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की वीना देवी को 51,982 वोट मिले। जन सुराज पार्टी के प्रियदर्शी पीयूष को 11,231 वोट मिले।

मोकामा में जश्न का माहौल

मोकामा में जश्न की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें उनके आवास पर हलवाई खाना बनाने में लगे हुए हैं। काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही आवास पर ढोल नगाड़े बजने शुरू हो गए थे। जीत के साथ ही अब उनको इंतजार है तो केवल अपने नेता की, जो फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं

मतदान से ठीक पहले हुए थे गिरफ़्तार

बता दें कि मोकामा सीट जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह को मतदान से ठीक पहले गिरफ़्तार किए जाने की वजह से सीट चर्चा में है। मोकामा से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह मुख्य आरोपी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान ही दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि हत्या में अनंत सिंह स्वयं शामिल थे। इस हत्याकांड को लेकर अनंत सिंह और जेडीयू सहित एनडीए पर विपक्षी दलों ने जमकर हमले किए थे। अनंत सिंह को गिरफ्तार भी किया गया था।

मोकामा में अनंत कुमार सिंह का दबदबा

मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 58 साल के अनंत सिंह और उनके परिवार का पिछले 35 साल से दबदबा है। सन 2000 के बिहार के विधानसभा चुनाव में सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को मोकामा सीट पर हराया था। सूरजभान सिंह की पहले दिलीप सिंह से दोस्ती थी। लेकिन सन 2000 के बाद उनके संबंधों में बदलाव आ गया। अनंत कुमार सिंह के भाई दिलीप सिंह राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री भी रहे थे। दिलीप सिंह साल मोकामा सीट पर सन 1990 और 1995 में जीते थे। इसके बाद सन 2005 से अनंत सिंह इस क्षेत्र से जीत रहे हैं। अनंत सिंह जेडीयू से पहले आरजेडी में रहे, निर्दलीय भी चुनाव लड़ा लेकिन वे कभी हारे नहीं।

बिहार में बेदम हुई कांग्रेस, ओवैसी से भी पिछड़ी पार्टी

#congresslagsinresultsaimimgotmoreseatsin_trends

बिहार की अपनी पुरानी राजनीतिक जमीन तलाश रही कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। रुझानों में एनडीए को 198, महागठबंधन को 39 और अन्य के खाते में 6 सीटें जाने के संकेत मिल रहे हैं। एनडीए के खाते में से नीतीश कुमार की जदयू के हिस्से में अपने दम पर 80 सीटें आती दिख रही हैं। 39 सीटों पर सिमटते दिख रहे महागठबंधन में कांग्रेस का हाल और भी बुरा है, वो महज 4 सीटों ही जीतती दिख रही है।

एआईएमआईएम से भी पीछे कांग्रेस

कांग्रेस की हालत रुझानों के मुताबिक तो ऐसी है कि राहुल गांधी जैसे कद्दावर नेता के वोट चोरी जैसे तमाम आरोपों के बावजूद पार्टी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से पीछे है। एआईएमआईएम को रुझानों में 5 सीटें मिलती दिख रही हैं।

पिछले चुनाव से भी खराब प्रदर्शन

बिहार के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव से भी खराब रहा। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महागठबंधन में 70 सीटें मिली थीं और वह 19 सीटें जीती थी। इस बार उसे 61 सीटें मिलीं जिनमें से वह 5 सीटें ही जीतती दिख रही है। यानी पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस आधी सीटें भी नहीं जीत सकी।

वोटर अधिकार यात्रा में दिखा आत्मविश्वास “फुस्स”

कांग्रेस का 2020 के चुनाव में प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था। इसे सुधारने और बिहार में नया जनाधार बनाने के लिए ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले सितंबर में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) में कथित धांधली और 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी में आत्मविश्वास झलकता रहा। तब प्रतीत हो रहा था कि कांग्रेस दशकों बाद बिहार की सत्ता में लौटने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि जब महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की बारी आई तो विपक्ष के इस गठबंधन के नेतृत्व और सीटों को लेकर जमकर रस्साकशी चली। इस भिड़ंत में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपना वर्चस्व बना लिया और कांग्रेस का उत्साह ठंडा पड़ता हुआ दिखा।

चुनाव की घोषणा के बाद बिहार से रहे गायब

चुनाव का ऐलान होने के बाद राहुल गांधी बिहार से गायब हो गए। जब उनका आंदोलन गति पकड़ चुका था, जनता में उसकी अच्छी प्रतिक्रिया हो रही थी, तब विरोध की आग को जलाए रखने के बजाय वे विदेश यात्रा पर चले गए। इसका सत्ता पक्ष ने ही नहीं कांग्रेस के सहयोगी आरजेडी ने भी फायदा उठाया।

बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो बाकी जगह नहीं हो पाएगा, रुझान पर बौखला गए अखिलेश यादव

#akhileshyadavreactiononbiharelectionresults

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी मतगणना में एनडीए गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है। वहीं, महागठबंधन की हालत खस्ता है। चुनाव परिणाम के रुझानों में जदयू, भाजपा और अन्य दलों का गठबंधन की जीत और राजद, कांग्रेस आदि के महागठबंधन की हार पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर महागठबंधन की हार की ठीकरा फोड़ दिया है।

अब आगे हम ये खेल इनको नहीं खेलने देंगे-अखिलेश

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी बौखलाहट जाहिर की। अखिलेश यादव ने लिखा, 'बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।

भाजपा दल नहीं छल है-अखिलेश

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि सीसीटीवी की तरह हमारा ‘पीपीटीवी’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।'

क्या है ‘पीपीटीवी’?

बता दें कि ‘पीपीटीवी’ वाला विचार अखिलेश ने पहले भी 12 नवंबर को एक्स पर साझा किया था, जहां उन्होंने लिखा था, “हम एसआईआर के लिए सीसीटीवी की तरह ‘पीपीटीवी’ लगाएंगे। पीडीए प्रहरी का चुनाव आयोग के लिए मूल संदेश है: तू जहाँ-जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा।” सपा नेताओं का दावा है कि यह तंत्र युवा कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल टूल्स पर आधारित होगा, जो वोटर लिस्ट, बूथ मैनेजमेंट और मतगणना पर सतर्क निगरानी रखेगा

Bihar Chunav Result: रूझानों में एनडीए को बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

#electionresult2025biharvidhan_sabha

बिहार विधानसभा के कुल 243 सीटों पर काउंटिंग जारी है। चुनाव के रुझान आने लगे हैं। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट results.eci.gov.in पर रूझान जारी कर दिया है। शुरुआती रुझान में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। रुझान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है।

भाजपा सबसे आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा सबसे ज्यादा 84 सीटों पर आगे है जबकि जेडीयू 76 सीटों पर आगे है। राजद इतिहास का दूसरा सबसे बुरा प्रदर्शन करती दिख रही है। वह केवल 34 सीटों पर आगे है। लोजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है।कांग्रेस का भी बुरा हाल है, वो मात्र 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

बहुमत के लिए 243 सदस्यीय विधानसभा में 122 सीटें चाहिए। इस लिहाज से एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए को इस चुनाव में 190 के करीब सीटें मिलती दिख रही है।

किस पार्टी को कितनी बढ़त?

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 0 84 84

Janata Dal (United) - JD(U) 0 76 76

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 34 34

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) - LJPRV 0 22 22

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 7 7

Indian National Congress - INC 0 5 5

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 5 5

Rashtriya Lok Morcha - RSHTLKM 0 3 3

All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 0 3 3

Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 2 2

Vikassheel Insaan Party - VSIP 0 1 1

Bahujan Samaj Party - BSP 0 1 1

Total 0 243 243

बिहार में मतों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

#biharelectionresults_2025

बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरण में मतदान के के बाद नई सरकार चुनने के लिए कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि अगले पांच साल तक बिहार में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा।

रुझानों में बीजेपी आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। चुनाव आयोग की साइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बने हुए है। जेडीयू 20 सीटों पर आगे है। वहीं, आरजेडी 17 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।

कौन कितनी सीटों पर आगेः

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 0 28 28

Janata Dal (United) - JD(U) 0 20 20

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 17 17

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) - LJPRV 0 7 7

Indian National Congress - INC 0 3 3

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 1 1

The Plurals Party - TPLRSP 0 1 1

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 1 1

Total 0 78 78

बिहार में इस बार किसकी सरकार? वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती जारी

#biharelectionresults_2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है और कुछ ही देर में रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। राज्य के 38 जिलों के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है या फिर बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और तेजस्वी यादव सत्ता संभालेंगे।

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। कुछ देर में अलग-अलग सीटों से शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। लोगों की नजर राघोपुर, तारापुर, सीवान से लेकर महुआ विधानसभा सीट पर लगी हुई है।

एनडीए और महागठबंधन के बीच महामुकाबला

बिहार चुनाव में, मुकाबला मुख्य रूप से जनता दल-यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन के बीच है। इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) की मौजूदगी कई सीटों पर चुनाव नतीजों को प्रभावित कर सकती है।

Ruhi Singh: A Multi-Talent Actress Shining Bright

Ruhi Singh is gearing up to make her mark in the comedy genre with her upcoming film, Mastiii 4, and it's shaping up to be an exciting ride. The actress has been garnering attention for her impressive performances, and renowned director Anurag Kashyap has taken notice.

Anurag Kashyap recently praised Ruhi Singh, calling her a "brilliant actor" who has consistently worked on her craft. Kashyap has been following Ruhi's journey, and his encouraging words have meant a lot to the actress."Anurag sir has always believed in me and encouraged me to keep pursuing my dream of becoming a mainstream Bollywood actor — even without any connections in the industry.”, Ruhi responded.

A Career of Substance

With a career spanning several years, Ruhi has established herself as a talented actress, known for her impressive performances in web series like "Runaway Lugaai" and "Chakravyuh". Her dedication to her craft has earned her nominations and accolades, including a Filmfare award nomination for Best Actor. From her debut in Calendar Girls she has consistently impressed audiences with her performances.

Empowering Indian Comics

Ruhi is the brand ambassador of the Indian Comics Association (ICA) and passionate about promoting Indian comics and culture. Ruhi represented ICA at Waves 2025, showcasing her commitment to promoting Indian comics and culture. With her talent, passion, and dedication, it's no surprise that she's winning hearts and making a name for herself in the industry.

Upcoming Projects: Mastiii 4

Ruhi is currently gearing up for her upcoming film, Mastiii 4, a comedy franchise that promises to bring back the laughter and chaos that fans have come to expect. The film, directed by Milap Zaveri, features an ensemble cast, including Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi, Aftab Shivdasani, and Arshad Warsi.

The film is set to release on November 21, 2025, and fans are eagerly waiting to see Ruhi Singh's comedic timing on the big screen. With Mastiii 4, Ruhi Singh is all set to take her career to the next level. As Anurag Kashyap said, she is a brilliant actor, and we can't wait to see her shine on the big screen.

Natural Healing for Phobic Disorder at the Top Homeopathy Clinic in Hyderabad

Find safe and effective homeopathic treatment for phobic disorder at the top homeopathy clinic in Hyderabad. Restore calm and confidence naturally. Call 9030176176.

Phobic disorder is an intense, irrational fear of certain objects, situations, or activities that can disrupt everyday life. People suffering from phobic disorder often experience panic, uneasiness, and a strong urge to avoid what they fear. These emotional reactions can lead to stress, isolation, and a decline in mental well-being. In a growing city like Hyderabad, where daily pressures are high, managing such anxiety becomes crucial — and that’s where a trusted homeopathy clinic in Hyderabad plays a key role.

The symptoms of phobic disorder may include shortness of breath, trembling, sweating, rapid heartbeat, and dizziness. Emotionally, one might feel helpless, anxious, or overly cautious. The causes can stem from past trauma, stressful life experiences, or inherited tendencies. If left untreated, phobic disorder can affect relationships, work, and social life, lowering overall confidence and peace of mind.

At a reputed homeopathy clinic in Hyderabad, treatment for phobic disorder is tailored to each individual’s emotional and physical needs. Homeopathy focuses on understanding the root cause of fear rather than merely reducing symptoms. It helps calm the nervous system, reduce anxiety, and bring emotional balance. The holistic nature of homeopathy supports long-term mental strength and helps individuals regain confidence naturally, without side effects.

Spiritual Homeopathy is among the most trusted homeopathy clinics in Hyderabad, offering compassionate and result-oriented care for emotional disorders like phobic disorder. The experienced doctors at the clinic take time to understand each patient’s unique mental and emotional patterns before designing a personalized treatment plan. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy ensures accessible and professional homeopathic care across the city.

Don’t let fear limit your life. Choose natural healing with Spiritual Homeopathy, the top homeopathy clinic in Hyderabad, and take the first step toward freedom from fear and anxiety. Call 9030176176 today to schedule your consultation and begin your journey toward emotional wellness.

डी.डी.यू.जी.यू. में जेंडर सेंसिटाइजेशन पर केंद्रित 14-दिवसीय बहुविषयक रिफ्रेशर कोर्स का हुआ समापन


दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर। विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर (MMTTC) एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14-दिवसीय बहुविषयक रिफ्रेशर कोर्स ;(पुनश्चर्या पाठ्यक्रम) का समापन सत्र आयोजित किया गया।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के समाजशास्त्र विभाग की पूर्व प्रोफ़ेसर एवं बार काउंसलिंग ऑफ़ पंजाब एवं हरियाणा की सीनियर एडवोकेट प्रो. राजेश गिल ने कहा कि जेंडर के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए स्वयं से शुरुआत करनी होगी।

जेंडर संबंधी भूमिकाओं में आवश्यक परिवर्तन लाने होंगे, तभी स्त्री और पुरुष के बीच बना भेद मिटेगा. जेंडर को बाइनरी (स्त्री-पुरुष) तक सीमित कर देखने के बजाय उसे एक बहुविध (multiple gender) रूप में समझने की आवश्यकता है, क्योंकि विविध लैंगिक पहचानों को स्वीकार किए बिना वास्तविक समानता संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बचपन से ही बच्चों में लिंग के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे समानता, सम्मान और न्यायपूर्ण दृष्टिकोण के साथ समाज में योगदान दे सकें।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण एम.एम.टी.टी.सी. के निदेशक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने दिया। उन्होंने कहा कि जेंडर सेंसिटाइजेशन आज के समय का अत्यंत प्रासंगिक विषय है, जिस पर इस पुनश्चर्या पाठ्य में सतत संवाद और विमर्श हुआ है.

कार्यक्रम में रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण कोर्स समन्वयक एवं समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो पूनम टंडन जी के मार्गदर्शन में पिछले चौदह दिनों की इस अकादमिक यात्रा में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े विषय-विशेषज्ञों के लगभग चालीस व्याख्यान आयोजित किए गए। इन व्याख्यानों में जेंडर के विविध सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोवैज्ञानिक तथा नीतिगत परिप्रेक्ष्यों पर गंभीर और सारगर्भित चर्चा हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. कीर्ति पांडेय ने आयोजकों को बधाई दिया और कहा कि लिंग-परक संवेदनशीलता समाज में समान अधिकार, सम्मानजनक व्यवहार और सहयोगी वातावरण के निर्माण की मूल आवश्यकता है.

कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ. मनीष पाण्डेय ने आभार ज्ञापन दिया और कहा शिक्षकों और शोधार्थियों की यह जिम्मेदारी है कि वे कक्षा, अनुसंधान और नीति-निर्माण के प्रत्येक स्तर पर इस विमर्श को सशक्त बनाएं.

कार्यक्रम का संचालन डॉ तूलिका सिन्हा ने किया. डॉ. जूही देशमुख एवं डॉ शगुफ्ता अफरोज ने प्रतिभागी के रूप में अपने विचार साँझा किए.

कार्यक्रम में प्रो.संगीता पांडेय, प्रो.सुभी धुसिया, प्रो अंजू डॉ पवन कुमार, डॉ प्रकाश प्रियदर्शी एवं डॉ.दीपेंद्र मोहन सिंह समेत विभिन्न राज्यों के अनेक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे.

यह सुशासन, विकास की जीत…बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया

#pmmodionbiharvidhansabhachunav_results

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आ रही है। विधानसभा चुनाव-2025 में बीजेपी-जेडीयू को बंपर वोट मिला है। गठबंधन की प्रचंड जीत हुई है। बिहार चुनाव के नतीजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन और विकास की जीत बताया है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव के नतीजों पर लिखा कि 'सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।'

पीएम ने जताया एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं!'

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार दी बधाई

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

बढ़-चढ़कर काम करने का दिया भरोसा

पीएम मोदी ने लिखा कि आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।

मोकामा से जीते बाहुबली अनंत सिंह, RJD की वीणा देवी को 29 हजार वोटों से दी मात

#anantsinghjdumokmaseatelectionresultbumpervictory

मोकामा से अनंत सिंह ने जीत दर्ज कर ली। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली मोकामा की विधानसभा सीट पर एक बार फिर से अनंत सिंह का परचम लहराया है। वह पहले राउंड से ही लगातार बढ़त बनाए हुए थे। उनके खिलाफ लड़ रही सूरजभान सिंह की पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी को हार का सामना करना पड़ा।

वीणा देवी को 29710 मतों के अंतर से हराया

जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह को कुल 81,692 वोट मिले। उन्होंने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की प्रत्याशी वीणा देवी को 29710 मतों के अंतर से हरा दिया। उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की वीना देवी को 51,982 वोट मिले। जन सुराज पार्टी के प्रियदर्शी पीयूष को 11,231 वोट मिले।

मोकामा में जश्न का माहौल

मोकामा में जश्न की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें उनके आवास पर हलवाई खाना बनाने में लगे हुए हैं। काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही आवास पर ढोल नगाड़े बजने शुरू हो गए थे। जीत के साथ ही अब उनको इंतजार है तो केवल अपने नेता की, जो फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं

मतदान से ठीक पहले हुए थे गिरफ़्तार

बता दें कि मोकामा सीट जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह को मतदान से ठीक पहले गिरफ़्तार किए जाने की वजह से सीट चर्चा में है। मोकामा से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह मुख्य आरोपी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान ही दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि हत्या में अनंत सिंह स्वयं शामिल थे। इस हत्याकांड को लेकर अनंत सिंह और जेडीयू सहित एनडीए पर विपक्षी दलों ने जमकर हमले किए थे। अनंत सिंह को गिरफ्तार भी किया गया था।

मोकामा में अनंत कुमार सिंह का दबदबा

मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 58 साल के अनंत सिंह और उनके परिवार का पिछले 35 साल से दबदबा है। सन 2000 के बिहार के विधानसभा चुनाव में सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को मोकामा सीट पर हराया था। सूरजभान सिंह की पहले दिलीप सिंह से दोस्ती थी। लेकिन सन 2000 के बाद उनके संबंधों में बदलाव आ गया। अनंत कुमार सिंह के भाई दिलीप सिंह राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री भी रहे थे। दिलीप सिंह साल मोकामा सीट पर सन 1990 और 1995 में जीते थे। इसके बाद सन 2005 से अनंत सिंह इस क्षेत्र से जीत रहे हैं। अनंत सिंह जेडीयू से पहले आरजेडी में रहे, निर्दलीय भी चुनाव लड़ा लेकिन वे कभी हारे नहीं।

बिहार में बेदम हुई कांग्रेस, ओवैसी से भी पिछड़ी पार्टी

#congresslagsinresultsaimimgotmoreseatsin_trends

बिहार की अपनी पुरानी राजनीतिक जमीन तलाश रही कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। रुझानों में एनडीए को 198, महागठबंधन को 39 और अन्य के खाते में 6 सीटें जाने के संकेत मिल रहे हैं। एनडीए के खाते में से नीतीश कुमार की जदयू के हिस्से में अपने दम पर 80 सीटें आती दिख रही हैं। 39 सीटों पर सिमटते दिख रहे महागठबंधन में कांग्रेस का हाल और भी बुरा है, वो महज 4 सीटों ही जीतती दिख रही है।

एआईएमआईएम से भी पीछे कांग्रेस

कांग्रेस की हालत रुझानों के मुताबिक तो ऐसी है कि राहुल गांधी जैसे कद्दावर नेता के वोट चोरी जैसे तमाम आरोपों के बावजूद पार्टी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से पीछे है। एआईएमआईएम को रुझानों में 5 सीटें मिलती दिख रही हैं।

पिछले चुनाव से भी खराब प्रदर्शन

बिहार के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव से भी खराब रहा। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महागठबंधन में 70 सीटें मिली थीं और वह 19 सीटें जीती थी। इस बार उसे 61 सीटें मिलीं जिनमें से वह 5 सीटें ही जीतती दिख रही है। यानी पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस आधी सीटें भी नहीं जीत सकी।

वोटर अधिकार यात्रा में दिखा आत्मविश्वास “फुस्स”

कांग्रेस का 2020 के चुनाव में प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था। इसे सुधारने और बिहार में नया जनाधार बनाने के लिए ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले सितंबर में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) में कथित धांधली और 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी में आत्मविश्वास झलकता रहा। तब प्रतीत हो रहा था कि कांग्रेस दशकों बाद बिहार की सत्ता में लौटने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि जब महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की बारी आई तो विपक्ष के इस गठबंधन के नेतृत्व और सीटों को लेकर जमकर रस्साकशी चली। इस भिड़ंत में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपना वर्चस्व बना लिया और कांग्रेस का उत्साह ठंडा पड़ता हुआ दिखा।

चुनाव की घोषणा के बाद बिहार से रहे गायब

चुनाव का ऐलान होने के बाद राहुल गांधी बिहार से गायब हो गए। जब उनका आंदोलन गति पकड़ चुका था, जनता में उसकी अच्छी प्रतिक्रिया हो रही थी, तब विरोध की आग को जलाए रखने के बजाय वे विदेश यात्रा पर चले गए। इसका सत्ता पक्ष ने ही नहीं कांग्रेस के सहयोगी आरजेडी ने भी फायदा उठाया।

बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो बाकी जगह नहीं हो पाएगा, रुझान पर बौखला गए अखिलेश यादव

#akhileshyadavreactiononbiharelectionresults

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी मतगणना में एनडीए गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है। वहीं, महागठबंधन की हालत खस्ता है। चुनाव परिणाम के रुझानों में जदयू, भाजपा और अन्य दलों का गठबंधन की जीत और राजद, कांग्रेस आदि के महागठबंधन की हार पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर महागठबंधन की हार की ठीकरा फोड़ दिया है।

अब आगे हम ये खेल इनको नहीं खेलने देंगे-अखिलेश

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी बौखलाहट जाहिर की। अखिलेश यादव ने लिखा, 'बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।

भाजपा दल नहीं छल है-अखिलेश

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि सीसीटीवी की तरह हमारा ‘पीपीटीवी’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।'

क्या है ‘पीपीटीवी’?

बता दें कि ‘पीपीटीवी’ वाला विचार अखिलेश ने पहले भी 12 नवंबर को एक्स पर साझा किया था, जहां उन्होंने लिखा था, “हम एसआईआर के लिए सीसीटीवी की तरह ‘पीपीटीवी’ लगाएंगे। पीडीए प्रहरी का चुनाव आयोग के लिए मूल संदेश है: तू जहाँ-जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा।” सपा नेताओं का दावा है कि यह तंत्र युवा कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल टूल्स पर आधारित होगा, जो वोटर लिस्ट, बूथ मैनेजमेंट और मतगणना पर सतर्क निगरानी रखेगा

Bihar Chunav Result: रूझानों में एनडीए को बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

#electionresult2025biharvidhan_sabha

बिहार विधानसभा के कुल 243 सीटों पर काउंटिंग जारी है। चुनाव के रुझान आने लगे हैं। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट results.eci.gov.in पर रूझान जारी कर दिया है। शुरुआती रुझान में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। रुझान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है।

भाजपा सबसे आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा सबसे ज्यादा 84 सीटों पर आगे है जबकि जेडीयू 76 सीटों पर आगे है। राजद इतिहास का दूसरा सबसे बुरा प्रदर्शन करती दिख रही है। वह केवल 34 सीटों पर आगे है। लोजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है।कांग्रेस का भी बुरा हाल है, वो मात्र 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

बहुमत के लिए 243 सदस्यीय विधानसभा में 122 सीटें चाहिए। इस लिहाज से एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए को इस चुनाव में 190 के करीब सीटें मिलती दिख रही है।

किस पार्टी को कितनी बढ़त?

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 0 84 84

Janata Dal (United) - JD(U) 0 76 76

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 34 34

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) - LJPRV 0 22 22

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 7 7

Indian National Congress - INC 0 5 5

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 5 5

Rashtriya Lok Morcha - RSHTLKM 0 3 3

All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 0 3 3

Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 2 2

Vikassheel Insaan Party - VSIP 0 1 1

Bahujan Samaj Party - BSP 0 1 1

Total 0 243 243

बिहार में मतों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

#biharelectionresults_2025

बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरण में मतदान के के बाद नई सरकार चुनने के लिए कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि अगले पांच साल तक बिहार में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा।

रुझानों में बीजेपी आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। चुनाव आयोग की साइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बने हुए है। जेडीयू 20 सीटों पर आगे है। वहीं, आरजेडी 17 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।

कौन कितनी सीटों पर आगेः

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 0 28 28

Janata Dal (United) - JD(U) 0 20 20

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 17 17

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) - LJPRV 0 7 7

Indian National Congress - INC 0 3 3

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 1 1

The Plurals Party - TPLRSP 0 1 1

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 1 1

Total 0 78 78

बिहार में इस बार किसकी सरकार? वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती जारी

#biharelectionresults_2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है और कुछ ही देर में रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। राज्य के 38 जिलों के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है या फिर बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और तेजस्वी यादव सत्ता संभालेंगे।

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। कुछ देर में अलग-अलग सीटों से शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। लोगों की नजर राघोपुर, तारापुर, सीवान से लेकर महुआ विधानसभा सीट पर लगी हुई है।

एनडीए और महागठबंधन के बीच महामुकाबला

बिहार चुनाव में, मुकाबला मुख्य रूप से जनता दल-यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन के बीच है। इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) की मौजूदगी कई सीटों पर चुनाव नतीजों को प्रभावित कर सकती है।

Ruhi Singh: A Multi-Talent Actress Shining Bright

Ruhi Singh is gearing up to make her mark in the comedy genre with her upcoming film, Mastiii 4, and it's shaping up to be an exciting ride. The actress has been garnering attention for her impressive performances, and renowned director Anurag Kashyap has taken notice.

Anurag Kashyap recently praised Ruhi Singh, calling her a "brilliant actor" who has consistently worked on her craft. Kashyap has been following Ruhi's journey, and his encouraging words have meant a lot to the actress."Anurag sir has always believed in me and encouraged me to keep pursuing my dream of becoming a mainstream Bollywood actor — even without any connections in the industry.”, Ruhi responded.

A Career of Substance

With a career spanning several years, Ruhi has established herself as a talented actress, known for her impressive performances in web series like "Runaway Lugaai" and "Chakravyuh". Her dedication to her craft has earned her nominations and accolades, including a Filmfare award nomination for Best Actor. From her debut in Calendar Girls she has consistently impressed audiences with her performances.

Empowering Indian Comics

Ruhi is the brand ambassador of the Indian Comics Association (ICA) and passionate about promoting Indian comics and culture. Ruhi represented ICA at Waves 2025, showcasing her commitment to promoting Indian comics and culture. With her talent, passion, and dedication, it's no surprise that she's winning hearts and making a name for herself in the industry.

Upcoming Projects: Mastiii 4

Ruhi is currently gearing up for her upcoming film, Mastiii 4, a comedy franchise that promises to bring back the laughter and chaos that fans have come to expect. The film, directed by Milap Zaveri, features an ensemble cast, including Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi, Aftab Shivdasani, and Arshad Warsi.

The film is set to release on November 21, 2025, and fans are eagerly waiting to see Ruhi Singh's comedic timing on the big screen. With Mastiii 4, Ruhi Singh is all set to take her career to the next level. As Anurag Kashyap said, she is a brilliant actor, and we can't wait to see her shine on the big screen.

Natural Healing for Phobic Disorder at the Top Homeopathy Clinic in Hyderabad

Find safe and effective homeopathic treatment for phobic disorder at the top homeopathy clinic in Hyderabad. Restore calm and confidence naturally. Call 9030176176.

Phobic disorder is an intense, irrational fear of certain objects, situations, or activities that can disrupt everyday life. People suffering from phobic disorder often experience panic, uneasiness, and a strong urge to avoid what they fear. These emotional reactions can lead to stress, isolation, and a decline in mental well-being. In a growing city like Hyderabad, where daily pressures are high, managing such anxiety becomes crucial — and that’s where a trusted homeopathy clinic in Hyderabad plays a key role.

The symptoms of phobic disorder may include shortness of breath, trembling, sweating, rapid heartbeat, and dizziness. Emotionally, one might feel helpless, anxious, or overly cautious. The causes can stem from past trauma, stressful life experiences, or inherited tendencies. If left untreated, phobic disorder can affect relationships, work, and social life, lowering overall confidence and peace of mind.

At a reputed homeopathy clinic in Hyderabad, treatment for phobic disorder is tailored to each individual’s emotional and physical needs. Homeopathy focuses on understanding the root cause of fear rather than merely reducing symptoms. It helps calm the nervous system, reduce anxiety, and bring emotional balance. The holistic nature of homeopathy supports long-term mental strength and helps individuals regain confidence naturally, without side effects.

Spiritual Homeopathy is among the most trusted homeopathy clinics in Hyderabad, offering compassionate and result-oriented care for emotional disorders like phobic disorder. The experienced doctors at the clinic take time to understand each patient’s unique mental and emotional patterns before designing a personalized treatment plan. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy ensures accessible and professional homeopathic care across the city.

Don’t let fear limit your life. Choose natural healing with Spiritual Homeopathy, the top homeopathy clinic in Hyderabad, and take the first step toward freedom from fear and anxiety. Call 9030176176 today to schedule your consultation and begin your journey toward emotional wellness.