सिंधी अनुवाद में रोजगार के तेजी से बढ़े है अवसर: डॉ. दिनकर

अयोध्या। भारत सरकार के मैसूर स्थित राष्ट्रीय अनुवाद परिषद में सीनियर रिसोर्स पर्सन डॉ० दिनकर प्रसाद ने सिंधी अनुवादकों की भारी कमी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए सिंधी युवाओं का अनुवाद के क्षेत्र में कैरियर बनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद सभी भारतीय भाषाओं में अनुवाद रोजगार के अवसरों में तेजी आई है। किंतु अन्य भाषाओं की तुलना में सिंधी अनुवादकों की भारी कमी बनी हुई है।

डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के आवासीय परिसर में संचालित अमर शहीद संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में अध्ययनरत एम० ए० सिंधी के विद्यार्थियों को डॉ० दिनकर अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस के अवसर पर आॅनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मशीन कभी भी सटीक अनुवाद नहीं कर सकती है, इसलिए अच्छे अनुवादकों की मांग हमेशा बनी रहती है। डॉ० प्रसाद ने कहा कि संसार में जब से लेखन कार्य आरंभ हुआ है तभी से अनुवाद भी हो रहे हैं।

अनुवादक का उतना ही सम्मान होता है जितना कि मूल लेखक का।कार्यक्रम में फिरोजाबाद की संस्कृत विदुषी डॉ० तुलसी देवी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृत साहित्य में अनुवाद को ब्रह्मानंद सहोदर कहा गया है और अनुवाद से पूरी वसुधा कुटुंब बन जाती है। श्री गंगानगर, राजस्थान के श्री करन वाणी ने सिंधी अनुवाद कार्य में तकनीकी शब्दावली की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट किया। अयोध्या के श्री कपिल कुमार ने सिंधी साहित्य में अनुवाद साहित्य की लंबी परंपरा पर विस्तृत आलेख पढ़ा। उन्होंने बताया कि जगत आडवाणी ने अकेले 200 से अधिक पुस्तकों का अनुवाद किया है।

जोधपुर की पूजा कल्याणी ने कहा कि अनुवाद कार्य मातृभाषा की भक्ति है और अनुवाद ही सार्वभौमिक पहचान प्रदान करता है। नोएडा की ज्योति मूलानी ने बताया कि अनुवाद क्षेत्र में सक्रिय भाषिणी एप्लीकेशन में क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल एक क्रांतिकारी कदम है। जयपुर की माया वसंदाणी ने कहा कि किसी अनुवाद को पढ़ते समय पाठक को शब्दकोश की आवश्यकता नहीं पड़नी चाहिए। लखनऊ से सुदाम चंदवाणी ने कहा कि गूगल पर सिंधी की मांग न होने से सिंधी में गूगल ट्रांसलेशन उपलब्ध नहीं है, उन्होंने सिंधी का उपयोग बढ़ाये जाने पर बल दिया। अयोध्या की सपना खटनानी ने अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस को स्वयं के बनाये चित्रों से प्रदर्शित किया।

इस कार्यक्रम में रेलवे पुलिस बल के रिटायर्ड आई.जी. और एम० ए० सिंधी के विद्यार्थी राजाराम ने परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जब तक सिंधी को उचित राजाश्रय प्राप्त नहीं होगा, तब तक सिंधी का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। सिंधी अध्ययन केंद्र के सलाहकार ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ह्यसरलह्य ने बतौर सूत्रधार कहा कि कुरान का पहला अनुवाद सिंधी भाषा में हुआ था। इस अवसर पर एम० ए० सिंधी के विद्यार्थियों दुर्गा संतानी, रेनू पंजवानी, वंदना दानवानी, पिंकी भोपानी, प्रताप राय, नीतू चंदानी आदि विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने दिलाई सदस्यता

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने रूदौली विधानसभा के मवई मंडल ग्राम सभा नूरपुर तथा अमाहिया में कैम्प लगाकर ग्रामवासियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों द्वारा पूर्व सांसद का स्वागत किया गया।

पूर्व सांसद ने कहा कि पार्टी देश प्रथम की नीति तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण जनता में संगठन को लेकर उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में युवाओं को नए अवसर मिले है, किसान समृद्ध हुए हैं, गरीबों के जीवन में सुधार हुआ है।, महिलाओं का उत्थान हुआ है। श्रमिकों को सम्मान मिला है।

उन्होंने कहा कि अन्त्योदय के उद्देश्य को साकार करने तथा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, यह पीएम मोदी की दूरदर्शी नीतियों के कारण आज संभव हुआ है। कैम्प में जिला मंत्री धर्मेन्द्र सिंह, प्रधान सुनील मिश्र, गजराज यादव, मनोज मिश्र, सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

कोटसराय स्थित उर्मिला कालेज में हुआ रोजगार मेला का आयोजन,441 लोगों को मिला रोजगार

अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेंटर, अयोध्या में उर्मिला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन परिसर ,कोटसराय अयोध्या में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ चेयरमैन उर्मिला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के सूर्य प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया।

मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि आगे बढ़ने के लिए यह बहुत सुनहरा अवसर है, इसका लाभ उठायें। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी पदों पर प्रतिष्ठित कंपनियों के एच0आर0 द्वारा 441 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, अयोध्या ने मेले में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा उपप्रमुख यू0ई0वी0, अयोध्या श्री धर्मेन्द्र द्वारा बेरोजगार युवाओं को योग्यता के साथ ही स्किल का हुनर भी रोजगार के क्षेत्र में सुनहरा अवसर है।

इसी क्रम में एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मेले में अजीत सिंह, दिनेश चन्द्र, सुधीर कुमार सिंह, विष्णु प्रताप सिंह(प्रधानाचार्य) श्रीमती वर्षा रैकवार, मनोज सिंह, बाबू यादव एवं दीपक श्याम आदि उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करने तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को खाद्य सामग्री उचित दर पर व गुणवत्ता पूर्ण प्राप्त हो इसके लिए सम्बंधित अधिकारी लगातार क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे एवं दुकानों का निरीक्षण करें।

जिलाधिकारी ने जनपद में आमजनमानस, खाद्य कारोबारकतार्ओं तथा शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों को खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता, साफ सफाई एवं खान पान की स्वस्थ आदतों के बारें में बैठक, गोष्ठी तथा सचल खाद्य प्रयोगशाला आदि के माध्यम से जागरूक किया जाना, शासन के आदेश के अनुपालन में जनपद में बेसिक शिक्षा, आबकारी, खाद्य एवं रसद, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा उपायुक्त (स्वरोजगार) आदि विभागों के सहयोग से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अनुज्ञप्ति/पंजीकरण प्राप्त करना, समिति द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थो एवं नकली अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक रणनीति तैयार कर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किया जाना, खाद्य पदार्थो एवं औषधि में मिलावट और अधोमानक के प्रति जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दिये जाने हेतु महत्वपूर्ण सूचना एवं तथ्यों को प्रचारित एवं प्रसारित किया जाना, न्याय निर्णायक अधिकारी के न्यायालय द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड की वसूली हेतु आर0सी0 आदि के माध्यम से वसूली सुनिश्चित कराया जाना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यो में पारदर्शिता उत्तरदायित्व एवं एकरूपता लाने के लिए स्टेक होल्डर्स एवं जनसामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन, खाद्य पदार्थो एवं औषधियों में मिलावट आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

जिलाधिकारी ने किया भरतकुण्ड का स्थलीय निरीक्षण

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज भरतकुण्ड का स्थलीय निरीक्षण करते हुये कुण्ड की साफ सफाई, घाट को पक्के करना, ग्रीन एरिया, महिला शौचालय आदि को देखा गया। जिलाधिकारी ने कुण्ड के पार्क में छोटे छोटे पौधे लगाने, कुण्ड के चारों तरफ रेलिंग बड़ी करने व समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने तथा कुण्ड के गंदे पानी की नियमित साफ-सफाई के लिए के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने भरतकुण्ड में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए विश्राम हेतु टीन शेड व पेयजल की व्यवस्था करने के साथ ही कुण्ड के पत्थरों व सीढ़ियों पर जमी काई की साफ सफाई करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी सहित उपनिदेशक पर्यटन, अधिशाषी अभियन्ता, प्रधान व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान/कार्ययोजना वर्ष- 2024-25 के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देशन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या अनिल कुमार वर्मा के निर्देश पर नाका बाइपास, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया(देवकाली बाइपास) तथा देवकाली के अन्य जगहों पर आजनशीली दवाओं के दुरूपयोग के शिकार लोगों को कानूनी सेवाएं प्रदान करने और नशीली दवाइयों के खतरे का उन्मूलन के विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन पी0एल0वी0 प्रियंका त्रिपाठी द्वारा किया गया।

जिसमें युवाओं को नशीली दवाइयों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी। नशीली दवाओं के दुरूपयोग से व्यक्ति के जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता हैं। इसके अलावा, यह रोगी के मस्तिष्क को भी प्रभावित कर सकता हैं। ड्रग्स में अल्कोहल, निकोटिन और दर्द निवारक दवाएं शामिल हैं, न कि केवल हेरोइन या कोकीन जैसी अवैध दवाएं। अनिवार्य रूप से जिन दवाओं का दुरुपयोग किया जाता है, वे विषाक्त रसायन होते हैं, जो मस्तिष्क के नियमित कामकाज को प्रभावित करते हैं। वे तंत्रिकाओं और मस्तिष्क के बीच संकेतों के संचरण को प्रभावित कर सकते हैं। विभिन्न प्रकार की दवाओं का तंत्रिका तत्र पर अलग अलग प्रभाव पड़ता है। कुछ मस्तिष्क के प्रकृतिक न्यूरोटांसमीटर की नकल करते हैं, जिससे तंत्रिका कोशिकाएं मस्तिष्क को असामान्य संदेश भेजती हैं। अन्य डोपामाइन के उत्पादन को बढ़ा देते हैं, जो हमें अच्छा महसूस कराने के लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे मामलों में, मस्तिष्क द्वारा प्राप्त संकेतों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है।

नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है परहेज। मादक द्रव्यों का सेवन मस्तिष्क के दो क्षेत्रों को प्रभावित करता है: 1. ब्रेनस्टेम: यह मस्तिष्क को रीढ़ की हड्डी से जोड़ता हैं। यह आपके शरीर के सभी कार्यों के लिए जिम्मेदारी है। 2. लिम्बिक सिस्टम: यह हमारी भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करता है।अध्ययनों से पता चला है कि किशोर और युवा वयस्कों में ड्रग्स का दुरुपयोग करने की संभावना अधिक होती है यदि उनके साथी भी इसका उपयोग कर रहे हैं। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के शिकार अक्सर पाएंगे कि उनका व्यवहार तेजी से अनिश्चित हो जाता है और जोखिम लेने और खराब संज्ञानात्मक सोच के कारण उन्हें नुकसान पहुंचाता है। इस तरह के व्यवहार से उत्पन्न होने वाले परिणाम काफी गंभीर होते है और अक्सर नशीली दवाओं के दुरुपयोग की जटिलताओं का हिस्सा बनने के लिए पर्याप्त होते हैं।

अयोध्या की रामलीला का हुआ भूमि पूजन

अयोध्या। अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन चन्द्रशेखर उपाध्याय उर्फ लल्लन, शैलेन्द्र उपाध्याय,महेन्द्र उपाध्याय के द्वारा संपन्न हुआ। जिसे पूरा अयोध्या के विधायक और विशेष अतिथि राजीव कुमार ने किया। अयोध्या की रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) फाउंडर महासचिव शुभम मलिक ने बोला कि आज अयोध्या की रामलीला के छठे संस्करण के भूमिपूजन का अध्ययन पूरा हुआ है हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है ।

अयोध्या की रामलीला को इतने बरस हो गए हैं पता ही नहीं चला अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम और भगवान बजरंगबली के आशीर्वाद से संपन्न होती है फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने बोला अयोध्या की रामलीला आज विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और इसे विश्व की सबसे बड़ी रामलीला राम भक्तों ने बनाया है हमारा अयोध्या की रामलीला करने का एक ही उद्देश्य रहता है जो राम भक्त घर बैठ कर देखते हैं उनको एक सुंदर रामलीला दिखाएं और हर वर्ष हमारी कोशिश रहती है की अयोध्या की रामलीला और अच्छे से अच्छा दिखाएं और अयोध्या की रामलीला पिछले साल 36 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने अपने घरों में बैठकर देखा था।

अयोध्या की रामलीला का जन्म कोरोना काल में हुआ था इसकी परमिशन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दी थी पूरी दुनिया में एकलौती रामलीला हुई थी कोरोना काल में जिसको हर वर्ष दूरदर्शन दिखाता है इस वर्ष भी दूरदर्शन दिखा रहा है हर साल की भांति अयोध्या की रामलीला का इस वर्ष छठा संस्करण 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर को पूरा होने जा रहा है जिसमें देश भर के कई गणमान्य हस्तियां अयोध्या की रामलीला देखने भगवान राम के जन्म भूमि अयोध्या में पधारेंगे।

प्रभात नगर शाहगंज मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू, पूर्व सांसद थे प्रयास रत

अयोध्या अलीगंज-देहली-साहबगंज-शाहगंज-प्रभातनगर के चैनेज 25.800 किमी से 52.100 किमी. तक में चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य जल्द ही प्रारम्भ हो जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।

26.300 किमी. चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कार्य में कुल 49 करोड़ की लागत आएगी। पूर्व सांसद लल्लू सिंह इस सड़क के सृदृढ़ीकरण के लिए काफी समय से प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री उ.प्र. को पत्र लिख कर इसके लिए अनुरोध किया था। टेडर प्रक्रिया प्रारम्भ होने पर पूर्व सांसद ने अयोध्या वासियों की ओर से प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

पूर्व सांसद ने बताया कि डबल इंजन की सरकार में अयोध्या तथा उसके समीपवर्ती इलाकों का तेजी से विकास किया जा रहा है। प्रभातनगर से शाहगंज मार्ग से रोजाना हजारों लोग अयोध्या शहर आते है। सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से इन लोगों को अयोध्या पहुंचने में सुविधा होगी। सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से इन क्षेत्रों में रोजगार का विकास होगा।

मां शांति सेवा फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षकों को शिक्षा रत्न

अयोध्या धाम । मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज का स्थापना दिवस समारोह गेस्ट हाउस में हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेश कुमार नायक इतिहास विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार एवं भारतीय बॉक्सिंग टीम चयनकर्ता को संस्था संस्थापक बसंत राम कार्यक्रम संयोजक विनय प्रकाश मौर्य ने माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया ।

कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती उदिता पांडेय जिला पंचायत अधिकारी संत कबीर नगर जी को संस्था अध्यक्ष नेहा कुमारी एवम कार्यक्रम संयोजक प्रज्ञा श्रीवास्तव एकता रस्तोगी जी ने बुके देकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया साथ ही मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डी एन सिंह साकेत महाविद्यालय, प्राचार्य मंजूषा मिश्रा राजा मोहन पीजी कॉलेज अयोध्या प्राचार्य शुचिता पांडे बी एन के बी पीजी कॉलेज अंबेडकर नगर को संस्था सदस्य रेनू जायसवाल एकता रस्तोगी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया मंच के सभी अतिथियों को संयोजक प्रज्ञा श्रीवास्तव ने रोली चंदन अक्षत लगाकर अभिनंदन किया साथ ही सभा में उपस्थित अतिथियों को साधना गुप्ता सुषमा गौतम रोली श्रीवास्तव ने रोली चंदन लगाकर अभिनंदन किया ।

मुख्य अतिथि प्रो राजेश कुमार नायक ने अपने उद्बोधन में अयोध्या की प्रशंसा करते हुए प्रभु राम को नमन किया और कहा समाज में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिकता की अत्यंत आवश्यकता है समाज सेवा के द्वारा लोगों की सेवा कर जागरूकता उत्पन्न किया जा सकता है हर मानव के अंदर पशु पक्षी निर्धन असहाय व्यक्तियों के प्रति मानवता होनी चाहिए मानवता और शिक्षा से ही समाज का उत्थान होगा संरक्षक बसंत राम ने बताया कि संस्था प्रेरणा स्रोत के पुण्यतिथि पर संस्था को स्थापित किया गया है उनकी याद में प्रत्येक वर्ष संस्था का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाता है उनकी स्मृति में अपने कर्तव्यों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं समाजसेवी गण को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया जाता है समारोह में 22 शिक्षक को शिक्षा रत्न एवं 17 समाजसेवी को अवध रत्न 2024 सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया तथा निर्धन असहाय वृद्ध पुरुष महिलाओं को वस्त्र एवं भोजन कराकर आशीर्वाद भी लिया ।

इस कार्यक्रम में कवि रामानंद सागर, जे पी आनंद, याकूब अज्म गोंडवी, अभिषेक श्रीवास्तव ने गीत गजल से सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम में डॉ दिनेश कुमार, डॉ अतुल पांडे, डॉ पवन कुमार डॉक्टर अंशु त्रिपाठी, अध्यापिका सुषमा श्रीवास्तव, अध्यापिका सुषमा गुप्ता, अध्यापिका तंद्रा चौधरी, अध्यापक एवं राज्य पुरस्कृत सुनील आनंद, श्री प्रकाश पाठक, डॉक्टर अनिल कुमार चौरसिया अध्यापक मनोज कुमार, अध्यापक संतोष कुमार, प्रशासनिक अधिकारी श्री राम चिकित्सालय यश प्रकाश सिंह पत्रकार प्रशांत कुमार शुक्ला समाजसेवी संजय अग्रवाल उमर मुस्तफा संदीप मध्यान सहित सुमन गुप्ता,शोभाराम, चंद्रिता, राजकमल राजा, गया प्रसाद, वैज्ञानिक शिव कुमार, लक्ष्मी मिश्रा, रामकिशन, अर्चना गोस्वामी, मनोरमा साहू, संतोष दुबे, चंद्र रीता, अखिलेश कुमार, मोहम्मद अहद उप निरीक्षक, रंजीत यादव उप निरीक्षक, संजय कुमार बौद्ध, अस्मिता सिंह, अयोध्या मीडिया सेंटर के निदेशक आचार्य स्कंद दास ब्यूरो चीफ सुबोध श्रीवास्तव पत्रकार, आकाश सोनी पत्रकार, अयोध्या मीडिया सेंटर के प्रबंध निदेशकरूबी सोनी वरिष्ठ पत्रकार, राम शंकर कोरी, नीता शर्मा, डॉक्टर पीयूष कुमार, डॉक्टर कनक बिहारी पाठक, डॉ अशोक सम्राट, अनुराधा गुप्ता, नारी शक्ति सेना की अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठीअमन त्रिपाठी, दीपचंद राही, विंध्यवासिनी, राजबहादुर, सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

नवनियुक्त प्रदेश महासचिव समाजवादी मजदूर सभा अहमद बेग मिर्जा सनी का हुआ स्वागत

अयोध्या । समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर नवनियुक्त प्रदेश महासचिव समाजवादी मजदूर सभा अहमद वेग मिर्जा सनी का हुआ स्वागत जिसमें पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव सहित पार्टी के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनी लाल श्रमिक ने प्रदेश में महासचिव पद पर अहमद बेग मिर्जा सनी की नियुक्ति का स्वागत किया और कहां है इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया इस मौके पर प्रमुख रूप से महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम जिला उपाध्यक्ष आकिब खान उपाध्यक्ष श्री चंद यादव प्रवक्ता राकेश यादव, रियाज अहमद डॉ घनश्याम यादव जिला सचिव अंसार अहमद बबन, जगन्नाथ यादव, ननकन यादव, महमूद खान, अनस खान, प्रवीण राठौर, वीरेंद्र गौतम, केशव राम कोरी आदि लोग मौजूद रहे ।