नवनियुक्त प्रदेश महासचिव समाजवादी मजदूर सभा अहमद बेग मिर्जा सनी का हुआ स्वागत

अयोध्या । समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर नवनियुक्त प्रदेश महासचिव समाजवादी मजदूर सभा अहमद वेग मिर्जा सनी का हुआ स्वागत जिसमें पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव सहित पार्टी के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनी लाल श्रमिक ने प्रदेश में महासचिव पद पर अहमद बेग मिर्जा सनी की नियुक्ति का स्वागत किया और कहां है इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया इस मौके पर प्रमुख रूप से महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम जिला उपाध्यक्ष आकिब खान उपाध्यक्ष श्री चंद यादव प्रवक्ता राकेश यादव, रियाज अहमद डॉ घनश्याम यादव जिला सचिव अंसार अहमद बबन, जगन्नाथ यादव, ननकन यादव, महमूद खान, अनस खान, प्रवीण राठौर, वीरेंद्र गौतम, केशव राम कोरी आदि लोग मौजूद रहे ।

दीपोत्सव से पहले गड्ढा मुक्त होंगी राम नगरी की सभी सड़कें

अयोध्या। बरसात के बाद अधिकतर सड़कें खराब हो जाती हैं जिससे आवागमन प्रभावित होती है। अधिकतर टूटी हुई सड़कें सड़क दुर्घटना का कारण बनती हैं। पथिकों की इस समस्या को प्रदेश कि योगी सरकार ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए अयोध्या जनपद में 301 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है।

अयोध्या जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया है कि दीपोत्सव से पहले सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। इसी क्रम में, अयोध्या के पांच विधानसभाओं की भी सड़कें गड्ढामुक्त की जाएंगी जिसमें अयोध्या, मिल्कीपुर, बीकापुर,गोसाईगंज, रुदौली शामिल हैं।

301 किलोमीटर तक गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें

अयोध्या जनपद में शहर में ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 301 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का पालन करने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रारंभ कराया गया है। इसके लिए बजट प्रदेश सरकार की ओर से आवंटित किया गया है। दीपोत्सव तक शहर व देहात की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगी। जिले की सभी तहसील क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश भारतीय ने दी है।

ग्राम पंचायत बिरौली में होगा पोशाक आभूषण का प्रशिक्षण

अयोध्या l बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान अयोध्या द्वारा विकास खंड मसौधा जनपद अयोध्या में 13 दिवसीय पोशाक आभूषण का प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत बिरौली में किया जा रहा है जो दिनांक 27/09/2024 से 10/10/2024 तक संचालित होगा जिसके उद्घाटन सहायक विकास अधिकारी संतोष पाण्डेय,खंड मिशन प्रबंधन इकाई से निधि श्रीवास्तव एवं शैलेश वर्मा, बड़ौदा स्व रोजगार विकास संस्थान से अमित श्रीवास्तव, संजय यादव ,प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती कंचन के साथ समूह की 35 महिलाएं उपस्थित रहीं ।

प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया स्वागत

अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवती सिंह,लोलपुर गोंडा( पूर्व अध्यक्ष गन्ना सहकारी समिति,गोंडा) का राजपूत पेट्रोल पंप पर स्वागत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, प्रदीप सिंह सोहावल। स्वागत से अभिभूत भगवती सिंह ने मौजूद सभी लोगो का आभार जताया । इस अवसर पर अन्य कई लोगो की भी मौजूदगी रही।

टाटा की नई कार की हुई लॉन्चिंग, पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध

अयोध्या। टाटा की नई कार की हुई लॉन्चिंग, सहादतगंज स्थित श्रीदेव व्हील्स टाटा शोरूम में रविवार को नई फीचर्स के साथ 'टाटा कर्व' यसयूवी की हुई लॉन्चिंग । , इस अवसर पर शोरूम में आए मुख्य अतिथि महर्षि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार व विशिष्ट अतिथि राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. ज्ञानेंद्र कुमार के द्वारा नई एसयूवी की लांचिंग की गई ।

इस दौरान शोरूम के प्रोपराइटर गौरव सिंह ने बताया कि आज हमारे शोरूम में टाटा की नई फीचर्स में 'कर्व कार' की लांचिंग हुई है, यह 1500 सीसी की गाड़ी है, यह पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है, गाड़ी की शोरूम कीमत 10 लाख से शुरू है, बाजार में मांग को देखते हुए कंपनी ने नई गाड़ी की लांचिंग की है । उन्होने बताया कि कंपनी ने आम लोगों के बजट के हिसाब से भी गाड़ी का प्राइज रखा है, इस गाड़ी में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है अगर कच्ची रोड हो या टूटी-फूटी सड़क उस पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।

एक बार शोरूम पर आकर गाड़ी को जरूर देखें, टेस्ट ड्राइव करें और गाड़ी की विशेषताएं जाने। हमारे शोरूम में 5% डाउन पेमेंट पर भी गाड़ी फाइनेंस हो जाएगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अमृत बाटलर्स (कोका-कोला) कंपनी के महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्जुन दास, मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डा. प्रतिभा गुप्ता, प्रोफेसर डा. अरविंद कुमार, सूर्यभान सिंह, अम्बरीष सिंह, भानु प्रताप सिंह, मदन बिहारी सिंह, राघवन प्रताप सिंह, अनिल सिंह, अंशुमान सिंह, हरिओम सिंह, आरडी सिंह, शुभम सिंह सूर्यवंशी, रविंद्र सिंह, कमलेश्वर पांडे, विपिन सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, परमजीत सिंह गांधी, गगन सिंह गांधी, दुर्गा प्रसाद तिवारी संजू पांडे, बृजेश यादव, सिद्धार्थ सिंह, सौरभ सिंह सहित कंपनी के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

मृतक के परिजनों को बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बंधाया ढांढस

अयोध्या ।जनपद अयोध्या के विधानसभा बीकापुर के पोहपी निवासी अनुज कोरी के बेटे की आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उनके घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने ढांढस बंधाया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

तंबाकू मुक्त विद्यालय करने के लिए चलाया गया अभियान

अयोध्या।शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम सोमवार को पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय में प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने "विद्यालय को तम्बाकू मुक्त " करने के लिए प्रार्थना सभा में विद्यालय के सभी शिक्षकों ,कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई कि वह विद्यालय में किसी भी प्रकार के तंबाकू का प्रयोग नहीं करेंगे ।तथा दूसरों को भी तंबाकू सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि तंबाकू के सेवन से हमारे देश में प्रति वर्ष लाखों लोगो की मृत्यु हो रही है। लाखों परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तंबाकू के प्रयोग से होने वाले कैंसर, फेफड़ों में खराबी, से सांस फूलने सहित कई बीमारी हो जाती है जिसके कारण लाखों लोगों का जीवन मृत्यु से भी बदतर हो जाता है और उनके परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है ।

फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला किए जाने का हिंदू महासभा ने किया विरोध


अयोध्या। हिंदू आस्थाओं पर प्रहार कर रहे कलाकारों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए और तत्काल प्रभाव से फिल्मी रामलीला पर लगे प्रतिबंध । ये बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय द्वारा जिलाधिकारी अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई । ज्ञापन में कहा गया कि अयोध्या धाम में 1 अक्टूबर से फिल्मी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, यह फिल्मी रामलीला पूर्ण रूप से अमर्यादित, वह अशास्त्रीय विधि से की जा रही है जिसे तत्काल प्रभाव से रोके जाने की आवश्यकता है ।

उन्होंने कहा कि फिल्मी कलाकारों द्वारा की जा रही रामलीला को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, रामलीला के नाम पर फिल्मी कलाकारों द्वारा फिल्मी डायलॉग बोलकर रामलीला का भौंडा प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं होगा । उन्होने कहा कि अयोध्या की पवित्र पावन भूमि जिस पर रामलला का जन्म हुआ, आगे चलकर भी मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए, इस पवित्र पावन भूमि पर अमर्यादित आचरण के द्वारा अप संस्कृति फैलाने आकर फिल्मी कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, रामलीला के नाम पर कॉमेडी की जा रही है ।

इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि फिल्मी कलाकारों द्वारा हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना आम हो चुका है, जिहादी मानसिकता से ग्रसित होकर आमिर खान भगवान शिव का अपमान करते हैं, वहीं वामपंथी विचारधारा से ग्रसित लीना मणिमकेलाई के द्वारा मां लक्ष्मी को सिगरेट पीता हुआ दिखाया गया था, यौन शिक्षा की आड़ लेकर भगवान शिव को भोंडे रूप में दिखाने का कार्य अक्षय कुमार द्वारा किया गया था, इसी प्रकार प्रभास को आगे करके भगवान राम का भी अपमान एक फिल्म में किया गया था आज उसी प्रकार कुछ धर्म विहीन, शास्त्र विहीन, और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा पाले हुए इन फिल्मी कलाकारों द्वारा अयोध्या में ही न सिर्फ प्रभु श्री राम का बल्कि राम रामचरितमानस के सभी पात्रों का खुले आम अपमान व उपहास किया जाने का जघन्य अपराध किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि फिल्मी कलाकारों द्वारा ऐसे अमर्यादित आचरण के द्वारा की जा रही रामलीला और रामलीला के प्रमुख पात्रों के अपमान को को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होने कहा कि जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि इन फिल्मी कलाकारों द्वारा मांस मछली और मदिरा, धूम्रपान का निरंतर सेवन किया जाता है, ऐसे में यह सिर्फ अपना प्रभु श्री राम का अपमान है बल्कि रामायण और रामचरितमानस के सभी पात्रों का भी खुले आम उपहास और अपमान है । श्री पांडेय ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि तत्काल प्रभाव से अयोध्या की मर्यादा के विपरीत होने वाली राम फिल्मी रामलीला को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का कार्य करें, और भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की रामलीला अयोध्या में न होने पाए । साथ ही साथ इस बात की व्यवस्था भी करें । ज्ञापन को जिलाधिकारी, एसएसपी तथा रेजिडेंस मजिस्ट्रेट अयोध्या को प्रेषित किया गया है।

स्वंयसेवी संस्थाएं दूसरे रविवार भी माता सरयू की सेवा में

अयोध्या।रविवार विश्व नदी दिवस पर अयोध्या के युवाओं द्वारा शुरू किए गए माता सरयू सेवा प्रकल्प के तहत रविवार सुबह 7:00 से 12:00 तक सरयू नदी की स्वच्छता, जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया। अभियान में स्थानीय लोगों एवं दर्शानार्थियों ने स्वच्छता संकल्प लिया।इस अभियान में टीम मिशन ग्रीन अयोध्या, जिला गंगा समिति अयोध्या एवं छावनी परिषद अयोध्या के स्वंयसेवी शामिल रहे।

सपा के लोग अयोध्या के लिए कलंक: सूर्य प्रताप शाही

मिल्कीपुर अयोध्या । सपा के लोग अयोध्या के लिए कलंक है राम द्रोहियो को मिल्कीपुर की जनता उपचुनाव में करारा जवाब देने जा रही है अयोध्या के कथित राजा का घमंड चूर चूर हो जायेगा। भाजपा मिल्कीपुर द्वारा चन्द्र बली सिंह उर्मिला महाविद्यालय कुमार गंज आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उक्त बातें कही।

सम्मेलन में बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि गांधी जी के सपनों को यदि कोई पूरा कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं गांधी जी ने कहा था भारत गांव का देश है इसलिए गांव के विकास को सर्वोपरि मानकर आजाद भारत के इतिहास में यह पहली सरकार है जो लगातार बिना भेदभाव के गांव के हित में ही कार्य कर रही है। 2014 के पहले इस देश में हताशा का माहौल था लोग कह रहे थे इस देश को कोई सुधार नहीं सकता लेकिन मोदी जी ने असंभव को संभव कर दिया और सभी क्षेत्रों में एक स्वस्थ प्रतियोगिता पैदा किया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था एक देश में दो प्रधान दो निशान दो विधान नहीं होंगे इसी से प्रेरित होकर जैसे ही केंद्र में मोदी जी आए उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया मोदी जी की दिन है कि यह आज हमारी कोई लड़ाई होगी तो निश्चित रूप से वह पाकिस्तान की सीमा के अंदर होगी ना कि भारत की सीमा के अंदर होगी जिस तरह अयोध्या पूरक तुरंत करने का कार्य स्वर्गीय मुलायम सिंह की सरकार ने किया उसे देश कभी माफ नहीं करेगा 500 साल तक हमारी पूजा लड़ती रही देश के लोगों ने बलिदान दिया लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं की राम मंदिर बनाने के लिए खून की नदियां भी बहेंगी।

अखिलेश यादव, अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा कहते हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि भगवान रामचंद्र के अलावा अयोध्या का कोई दूसरा राजा नहीं हो सकता अगर हो सकता है तो सिर्फ जनता जनार्दन ही हो सकती है। बिना कुछ कहे जो लोगों की हित के लिए कार्यकर्ता है हकीकत में ही राम राज्य है प्रधानमंत्री जी ने बिना लोगों के कुछ कहे पीएम आवास किसान सम्मन निधि दे रही है। किसी भी किसान का कोई बकाया नहीं है पाई पाई का हिसाब योगी सरकार ने दिलवा रही है जबकि पहले की सरकारों में किसी भी किसान की फसलों का मूल्य पूरी तरीके से नहीं मिल पाता था।

उन्होंने जितनी भी भारतीय की अध्यापक भर्ती है चाहे सिपाही भर्ती हो पैसे लेकर और जाट के आधार पर मिल्कीपुर वालों को नहीं बल्कि इटावा कन्नौज सैफई वालों को ही दिया।सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक चन्द्र बली सिंह ने की खाद्य मंत्री सतीश शर्मा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह भाजपा नेता रामू प्रियदर्शी गोरखनाथ बाबा संतोष मिश्रा चन्द्र भानु पासवान चन्द्र केश रावत राधेश्याम त्यागी बब्बन शुक्ल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता शिक्षक पत्रकार और गणमान्य लोग मौजूद रहे ।