रौनाही पुलिस को बड़ी सफलता बेश कीमती अष्टधातु की हनुमान मूर्ति के साथ तस्कर गिरफ्तार

सोहावल अयोध्या ।रौनाही पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पचास लाख रुपए की चोरी की अष्टधात से निर्मित हनुमान जी की मूर्ति के साथ अंतर्जनपदीय मूर्ति तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।अंतर्जनपदीय मूर्ति तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान की कड़ी में मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लखौरी तिराहा के पास चैकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तो उनके कब्जे से नीले रंग के पिट्ठू बैग में एक पीले धातु की हनुमान जी की मूर्ति बरामद हुई। इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र सियाराम निवासी चांदपुर हरबंस थाना पूराकलंदर व आदर्श उपाध्याय पुत्र चंद्रजीत उपाध्याय जेरुआ थाना बीकापुर व मनीष कुमार पुत्र विजयपाल कोरी निवासी बेलघरा गदोरहवा थाना तारून सहित तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह बरामद मूर्ति हमारे गैंग सरगना गोलू पांडेय ने दिया है। तथा कहा है कि यह मूर्ति लखनऊ लेकर आओ हम वहीं मिलेंगे। जबकि बरामद मूर्ति का एक हिस्सा नमूने के रूप में गोलू पांडेय द्वारा लखनऊ भेजा जा चुका है। जिससे ज्ञात हुआ कि बरामद हनुमान जी की मूर्ति अष्टधातु की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की है। पकड़े गए मूर्ति तस्कर सरगना गोलू पांडेय द्वारा बुलाए जाने पर यह तीनों अभियुक्त लखनऊ जा रहे थे।पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मूर्ति चोर सरगना फरार गोलू पांडेय की तेजी से तलाश की जा रही है।

डॉ आलोक दोबारा चुने गए बोफा के सचिव

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता सभागार में शिक्षकों के समूह ‘बोर्ड फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर‘ व पुरातन छात्र संगठन की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई। अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह ने की। बैठक में महाविद्यालय अंतर्गत शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा व संकाय सदस्यों के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में कृषि महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने डा आलोक कुमार सिंह को पुनः सचिव पद पर नामित किया और डा दिवाकर सिंह को संकाय प्रतिनिधि के तौर पर विद्वत परिषद का सदस्य नामित किया।

कृषि अधिष्ठाता डा प्रतिभा सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से हम सभी ने मिलकर विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में सर्वोच्च स्थान पर स्थापित किया है, उसकी गुणवत्ता को हम मिलकर आगे बढ़ाने में सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम में आए संकाय सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन डा अभिनव द्वारा दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक भी हुई। बैठक में पुरातन छात्र संगठन से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा सहित पुरातन छात्र समागम के आयोजन, सदस्यता अभियान व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में विश्वविद्यालय में कार्यरत पुरातन छात्र सदस्य एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता भी मौजूद रहे। पुरातन छात्र संगठन के महासचिव डॉ. आलोक कुमार सिंह संगठन के गतिविधियों की जानकारी सदस्यों के समक्ष रखी और संगठन के कोषाध्यक्ष डा नवाज खान द्वारा आय व्यय का लेखा-जोखा सदस्यों के मध्य रखा गया। सदस्यों द्वारा नवंबर या दिसंबर माह में पुरातन छात्र सम्मेलन के लिए भी सहमति बनी।

रणधीर कोरी होंगे आजाद समाज पार्टी के प्रभारी / प्रत्याशी

मिल्कीपुर अयोध्या। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने विधानसभा उपचुनाव में अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अपना प्रभारी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने इस सीट से युवा चेहरा रणधीर भारती कोरी को प्रभारी बनाया है। आजाद समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर पदाधिकारियो ने फूल माला के साथ रणधीर कोरी का जोरदार स्वागत किया।आजाद समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष राहुल भारती एवं जिलाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि आजाद समाज पार्टी मिल्कीपुर से बहुत मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

मिल्कीपुर की जनता परिवर्तन चाहती है और जनता हमारे साथ है। इस बार मिल्कीपुर का चुनावी परिणाम ऐतिहासिक होगा। जनता जातिवाद और परिवारवाद के खिलाफ वोट करेगी। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी मंडल अध्यक्ष राहुल भारती, मंडल महासचिव मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पिंटू , जिला महासचिव अजय कुमार, जिला सचिव चंद्रभान, पूर्व जिला प्रभारी संदीप चौधरी एवं भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय रावत सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

अयोध्या में अफीम कोठी के पास बनेगा रामलला पार्क,14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर लिगेसी वेस्ट का 2.5 करोड़ से हुआ निस्तारण
अयोध्या। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के तहत अब अयोध्या में रामलला पार्क के निर्माण का प्रस्ताव सामने आया है। इस पार्क के लिए प्रस्तावित स्थल को पहले से ही वेटलैंड (आर्द्रभूमि) में बदल दिया गया है।

सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार काे बताया कि अयोध्या में कूड़े के निस्तारण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसी दिशा में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर अफीम कोठी के पास लिगेसी वेस्ट (पुराना कचरा) का निस्तारण किया गया है। पहले चरण में 68,200 मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण हो चुका है। निस्तारित भूमि का क्षेत्रफल 775 एकड़ बताया गया है। इस भूमि को अब पूर्व की भांति वेटलैंड में बदल दिया गया है। अमृत 2.0 परियोजना के अंतर्गत यहां रामलला पार्क का निर्माण प्रस्तावित है।

निस्तारण का काम 2023 में शुरू हुआ था

लिगेसी वेस्ट के निस्तारण का काम 6 अप्रैल 2023 से शुरू हुआ था। नगर विकास विभाग द्वारा इसके लिए 2.54 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृत किया गया था। इस कार्य का समापन 31 जुलाई 2024 को हुआ। कार्यदायी संस्था नगर निगम थी।

जानिए, क्या है पूरा प्लान

लिगेसी वेस्ट, यानी पुराने कूड़े का निस्तारण पर्यावरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस कचरे में कंक्रीट, पॉलिथीन, रबड़, कांच, मिट्टी आदि मिश्रित होते हैं, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। लिगेसी वेस्ट प्लांट पुराने कचरे से कंक्रीट, पॉलिथीन और मिट्टी को अलग करेगा। इसके अलावा, इससे निकलने वाला आरडीएफ (जलने योग्य कचरा) को सीमेंट फैक्ट्रियों को बेचा जा सकेगा, जिससे राजस्व प्राप्त होगा। इस प्रक्रिया से कूड़े की वजह से बेकार पड़ी भूमि का पुनः उपयोग हो सकेगा और अन्य स्थानों पर पड़े पुराने कचरे का भी निस्तारण संभव हो पाएगा, जिससे वहां की भूमि भी इस्तेमाल के योग्य हो सकेगी।

अयोध्या के विकास में अहम कदम

इस योजना के तहत अयोध्या में न सिर्फ सफाई अभियान को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रामलला पार्क जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का भी निर्माण होगा, जिससे धार्मिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी क्षेत्र का विकास होगा।
*तालाब में नहाने गये युवक की डूबने से मौत, छः घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव बरामद*

अयोध्या- अयोध्या जनपद के अकमा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 20 साल के युवक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्गेश चौहान अपने तीन दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। लेकिन नहाते समय वह डूब गया। उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 6 घंटे के प्रयास के बाद शव को बरामद किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कुमारगंज थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाला 20 वर्षीय दुर्गेश चौहान।अपने दोस्तों लवकुश, दिनेश गोस्वामी और रवि चौहान के साथ गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर बेतवा नाले के पास पीएनसी कंपनी द्वारा खोदे गए तालाब में नहाने गया था। नहाते समय दुर्गेश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। डूबते हुए दुर्गेश को रवि चौहान और दिनेश ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह डूब गया। रवि चौहान ने घटना की जानकारी दुर्गेश के परिजनों को दी। जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और दुर्गेश को ढूंढना शुरू किया। लेकिन कहीं पर जब कोई पता नहीं लगा तो उन्होंने थाना कुमारगंज पुलिस को घटना से अवगत कराया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। 6 घंटे चले रेस्क्यू के बाद तालाब से शव को बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह ने बताया कि ग्रामीण की मौजूदगी में शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिवार वालों का रो-रोकर हो रहा है बुरा हाल, मृतक दुर्गेश चौहान के पिता काशी प्रसाद ने बताया कि दुर्गेश चार भाइयों में सबसे बड़ा था और अहमदाबाद शहर में मेहनत मजदूरी करता था। एक सप्ताह पहले ही गांव गांव आया था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

*“मुस्कान” के मूक बधिर बच्चों द्वारा बनाये सामानों को मंत्री ने सराहा*

अयोध्या- दिव्यांग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने “मुस्कान” पुनर्वास केंद्र के बच्चों द्वारा बनाए गए सामानों में नारियल के गणेश जी, न्यूज़पेपर का पेन स्टैंड, खाली बोतल के लैंप स्टैंड, रद्दी के कागज की टोकरी, कपड़े के बैग,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, वॉल हैंगिंग आदि को देखकर बहुत खुश हुए तथा बच्चों एवं शिक्षकों की मेहनत की सराहना की तथा बच्चों को बहुत ही प्यार एवं आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर उपनिदेशक दिव्यांग कल्याण अनुपमा मौर्या मौर्य,दिव्यांग कल्याण अधिकारी चंद्रेश तिवारी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी जयप्रकाश गुप्ता मुस्कान पुनर्वास केंद्र की निदेशक डॉ रानी अवस्थी , प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी शिक्षक पूजा निषाद, संदीप यादव तथा मूक बधिर बच्चे रजनीश, दीपेश अभिषेक मिश्रा, आदित्य, सौरव गौड़, माही, परी ,आयुष आदि उपस्थित थे।

निदेशक डॉ रानी अवस्थी ने मंत्री नरेंद्र कश्यप को गणेश जी देकर सम्मानित किया तथा प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी ने जय श्री राम का पटका उढ़ाकर कहा कि इसके बिना अयोध्या आगमन अधूरा रह जाएगा। माननीय मंत्री जी बच्चों के बीच बहुत ही खुश थे। इस प्रकार दिव्यांगों का अंतराष्ट्रीय मूक दिवस सप्ताह के कार्यक्रम का समापन हुआ।

*नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पहुंचे करतलिया बाबा मंदिर, हुआ स्वागत*

अयोध्या- शनिवार को उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का आगमन करतलिया बाबा मंदिर पर हुआ। इस अवसर करतलिया बाबा मंदिर के पीठाधीस्वर महंथ बालयोगी रामदास जी द्वारा नेता प्रतिपक्ष का भव्य स्वागत सत्कार किया गया।

इस अवसर पर जयशंकर पांडे ,आशीष पांडेय दीपू ,आशु यादव ,शोएब खान, नीरज यादव ,रमेश यादव बाबूचंद गुप्ता, राधेश्याम यादव रोहित यादव ,आनद कश्यप आकाश यादव,अशोक दुबे,अखिलेश पांडेय आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं (मुख्यमंत्री वैश्विक नगरीय योजना) के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के अन्तर्गत 05 वर्ष के विजन प्लान व 01 वर्ष (2024-25) के वार्षिक कार्ययोजना हेतु परियोजना निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें समिति के सदस्य अनिरुद्ध प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, श्रीमती ममता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या, शशिभूषण सिंह अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-4 अयोध्या, जी0पी0 पांडेय सहायक नगर आयुक्त अयोध्या व इन्द्र प्रताप अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा सम्मिलित हुये, जिसमें अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिस पर समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया।

जनपद की नगर पालिका/नगर पंचायत के आधार वर्ष 2022-23 के सापेक्ष वर्ष 2023-24 में वसूली में हुई वृद्वि की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि जनपद की नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा की वर्ष 2022-23 की वसूली 9.43 लाख के सापेक्ष वर्ष 2023-24 की वसूली 29.83 लाख है जिसमें वर्ष 2022-23 के अपेक्षाकृत वर्ष 2023-24 में 216.33 प्रतिशत है। जनपद के अन्य नगर निकाय नगर पालिका परिषद रूदौली, नगर पंचायत गोसाईगंज, नगर पंचायत बीकापुर उक्त मानक के अन्तर्गत न आने के कारण वर्ष 2023-24 के लिए पात्र नहीं पाये गये। नगर पंचायत कुमारगंज, नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज, नगर पंचायत मां कामाख्या नव सृजित नगर पंचायतें है जहां पर वसूली नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरीय योजना के अन्तर्गत नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कराकर दो दिवस के अन्दर प्रेषित करें।

*उप चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद पी एल पुनिया का 30 सितंबर को मिल्कीपुर दौरा*

अयोध्या- अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी एवं माननीय पूर्व सांसद पी०एल० पुनिया तथा राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल 30 सितंबर को मिल्कीपुर पहुंच कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि पूर्व सांसद पीएल पुनिया मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के सम्बन्ध में 11:00 बजे मिल्कीपुर,अपरान्ह 12.00 बजे कुमारगंज बाजार, ब्लाक-अमानीगंज ,अपरान्ह 02.00 बजे खड़भढ़िया चौराहा, ब्लाक हैरिंगटनगंज पहुंच कर उपरोक्त सभी ब्लॉक के बूथ अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्षों, न्याय पंचायत प्रभारियों, मण्डल अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगणों, चुनाव संचालन समिति के सदस्यों जिले व विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे।

*गांधी जयंती के आयोजन को लेकर डीएम ने दिये खास निर्देश*


अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि इस साल 02 अक्टूबरको 155वें गांधी जयन्ती समारोह को सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई करायें एवं चूने का छिड़काव करायें। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई करें और गांधी जयंती को उत्साह के माहौल में कार्यक्रम आयोजित करायें।

इस अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रातः 6 बजे से 7 बजे सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई/श्रमदान करेंगे। प्रातः 7 से 7ः30 बजे तक नगर/विभिन्न कार्यालय परिसर में स्थापित महापुरूषों व देश के स्वतंत्रता के लिए शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जायेगा। 7 बजे से 9 बजे तक रेस/दौड़ प्रतियोगिता डाभासेमर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। प्रातः 8 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः 8ः05 बजे से 8ः30 बजे तक समस्त कार्यालयों/विद्यालयों/संस्थाओं से सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष/ संस्थाध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 9 बजे से 11ः30 बजे तक अनुसूचित जाति की सभी मलिन बस्तियों एवं कुष्ठ आश्रम अयोध्या में सफाई कार्यक्रम आयोजित होगा। सफाई का निरीक्षण नामित अधिकारीगण करेंगे तथा डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु सायं मलिन बस्तियों में फागिंग/चूना छिड़काव कराया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः30 बजे नया घाट व फटिक शिला व कुष्ठ आश्रम मोदहा खोजनपुर में स्थित कुष्ठ आश्रम के रोगियों को फल/वस्त्र वितरण का कार्यक्रम है।

प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक विकास प्रदर्शनी गांधी पार्क (पुराने एसएसपी ऑफिस के सामने) में लगायी जायेगी, जिसका संयोजन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया है। इसके बाद सायं 5ः30 बजे जिला कारागार में बंदियों को मिष्ठान वितरण तथा जनपद के प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जायेगा। सभी कार्यो के लिए संयोजक भी बनाये गये है। सभी से अपने-अपने कार्यो को बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देश दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सुश्री स्वाती शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।