अयोध्या में अफीम कोठी के पास बनेगा रामलला पार्क,14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर लिगेसी वेस्ट का 2.5 करोड़ से हुआ निस्तारण
अयोध्या। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के तहत अब अयोध्या में रामलला पार्क के निर्माण का प्रस्ताव सामने आया है। इस पार्क के लिए प्रस्तावित स्थल को पहले से ही वेटलैंड (आर्द्रभूमि) में बदल दिया गया है।

सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार काे बताया कि अयोध्या में कूड़े के निस्तारण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसी दिशा में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर अफीम कोठी के पास लिगेसी वेस्ट (पुराना कचरा) का निस्तारण किया गया है। पहले चरण में 68,200 मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण हो चुका है। निस्तारित भूमि का क्षेत्रफल 775 एकड़ बताया गया है। इस भूमि को अब पूर्व की भांति वेटलैंड में बदल दिया गया है। अमृत 2.0 परियोजना के अंतर्गत यहां रामलला पार्क का निर्माण प्रस्तावित है।

निस्तारण का काम 2023 में शुरू हुआ था

लिगेसी वेस्ट के निस्तारण का काम 6 अप्रैल 2023 से शुरू हुआ था। नगर विकास विभाग द्वारा इसके लिए 2.54 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृत किया गया था। इस कार्य का समापन 31 जुलाई 2024 को हुआ। कार्यदायी संस्था नगर निगम थी।

जानिए, क्या है पूरा प्लान

लिगेसी वेस्ट, यानी पुराने कूड़े का निस्तारण पर्यावरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस कचरे में कंक्रीट, पॉलिथीन, रबड़, कांच, मिट्टी आदि मिश्रित होते हैं, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। लिगेसी वेस्ट प्लांट पुराने कचरे से कंक्रीट, पॉलिथीन और मिट्टी को अलग करेगा। इसके अलावा, इससे निकलने वाला आरडीएफ (जलने योग्य कचरा) को सीमेंट फैक्ट्रियों को बेचा जा सकेगा, जिससे राजस्व प्राप्त होगा। इस प्रक्रिया से कूड़े की वजह से बेकार पड़ी भूमि का पुनः उपयोग हो सकेगा और अन्य स्थानों पर पड़े पुराने कचरे का भी निस्तारण संभव हो पाएगा, जिससे वहां की भूमि भी इस्तेमाल के योग्य हो सकेगी।

अयोध्या के विकास में अहम कदम

इस योजना के तहत अयोध्या में न सिर्फ सफाई अभियान को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रामलला पार्क जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का भी निर्माण होगा, जिससे धार्मिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी क्षेत्र का विकास होगा।
*तालाब में नहाने गये युवक की डूबने से मौत, छः घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव बरामद*

अयोध्या- अयोध्या जनपद के अकमा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 20 साल के युवक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्गेश चौहान अपने तीन दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। लेकिन नहाते समय वह डूब गया। उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 6 घंटे के प्रयास के बाद शव को बरामद किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कुमारगंज थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाला 20 वर्षीय दुर्गेश चौहान।अपने दोस्तों लवकुश, दिनेश गोस्वामी और रवि चौहान के साथ गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर बेतवा नाले के पास पीएनसी कंपनी द्वारा खोदे गए तालाब में नहाने गया था। नहाते समय दुर्गेश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। डूबते हुए दुर्गेश को रवि चौहान और दिनेश ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह डूब गया। रवि चौहान ने घटना की जानकारी दुर्गेश के परिजनों को दी। जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और दुर्गेश को ढूंढना शुरू किया। लेकिन कहीं पर जब कोई पता नहीं लगा तो उन्होंने थाना कुमारगंज पुलिस को घटना से अवगत कराया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। 6 घंटे चले रेस्क्यू के बाद तालाब से शव को बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह ने बताया कि ग्रामीण की मौजूदगी में शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिवार वालों का रो-रोकर हो रहा है बुरा हाल, मृतक दुर्गेश चौहान के पिता काशी प्रसाद ने बताया कि दुर्गेश चार भाइयों में सबसे बड़ा था और अहमदाबाद शहर में मेहनत मजदूरी करता था। एक सप्ताह पहले ही गांव गांव आया था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

*“मुस्कान” के मूक बधिर बच्चों द्वारा बनाये सामानों को मंत्री ने सराहा*

अयोध्या- दिव्यांग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने “मुस्कान” पुनर्वास केंद्र के बच्चों द्वारा बनाए गए सामानों में नारियल के गणेश जी, न्यूज़पेपर का पेन स्टैंड, खाली बोतल के लैंप स्टैंड, रद्दी के कागज की टोकरी, कपड़े के बैग,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, वॉल हैंगिंग आदि को देखकर बहुत खुश हुए तथा बच्चों एवं शिक्षकों की मेहनत की सराहना की तथा बच्चों को बहुत ही प्यार एवं आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर उपनिदेशक दिव्यांग कल्याण अनुपमा मौर्या मौर्य,दिव्यांग कल्याण अधिकारी चंद्रेश तिवारी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी जयप्रकाश गुप्ता मुस्कान पुनर्वास केंद्र की निदेशक डॉ रानी अवस्थी , प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी शिक्षक पूजा निषाद, संदीप यादव तथा मूक बधिर बच्चे रजनीश, दीपेश अभिषेक मिश्रा, आदित्य, सौरव गौड़, माही, परी ,आयुष आदि उपस्थित थे।

निदेशक डॉ रानी अवस्थी ने मंत्री नरेंद्र कश्यप को गणेश जी देकर सम्मानित किया तथा प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी ने जय श्री राम का पटका उढ़ाकर कहा कि इसके बिना अयोध्या आगमन अधूरा रह जाएगा। माननीय मंत्री जी बच्चों के बीच बहुत ही खुश थे। इस प्रकार दिव्यांगों का अंतराष्ट्रीय मूक दिवस सप्ताह के कार्यक्रम का समापन हुआ।

*नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पहुंचे करतलिया बाबा मंदिर, हुआ स्वागत*

अयोध्या- शनिवार को उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का आगमन करतलिया बाबा मंदिर पर हुआ। इस अवसर करतलिया बाबा मंदिर के पीठाधीस्वर महंथ बालयोगी रामदास जी द्वारा नेता प्रतिपक्ष का भव्य स्वागत सत्कार किया गया।

इस अवसर पर जयशंकर पांडे ,आशीष पांडेय दीपू ,आशु यादव ,शोएब खान, नीरज यादव ,रमेश यादव बाबूचंद गुप्ता, राधेश्याम यादव रोहित यादव ,आनद कश्यप आकाश यादव,अशोक दुबे,अखिलेश पांडेय आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं (मुख्यमंत्री वैश्विक नगरीय योजना) के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के अन्तर्गत 05 वर्ष के विजन प्लान व 01 वर्ष (2024-25) के वार्षिक कार्ययोजना हेतु परियोजना निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें समिति के सदस्य अनिरुद्ध प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, श्रीमती ममता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या, शशिभूषण सिंह अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-4 अयोध्या, जी0पी0 पांडेय सहायक नगर आयुक्त अयोध्या व इन्द्र प्रताप अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा सम्मिलित हुये, जिसमें अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिस पर समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया।

जनपद की नगर पालिका/नगर पंचायत के आधार वर्ष 2022-23 के सापेक्ष वर्ष 2023-24 में वसूली में हुई वृद्वि की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि जनपद की नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा की वर्ष 2022-23 की वसूली 9.43 लाख के सापेक्ष वर्ष 2023-24 की वसूली 29.83 लाख है जिसमें वर्ष 2022-23 के अपेक्षाकृत वर्ष 2023-24 में 216.33 प्रतिशत है। जनपद के अन्य नगर निकाय नगर पालिका परिषद रूदौली, नगर पंचायत गोसाईगंज, नगर पंचायत बीकापुर उक्त मानक के अन्तर्गत न आने के कारण वर्ष 2023-24 के लिए पात्र नहीं पाये गये। नगर पंचायत कुमारगंज, नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज, नगर पंचायत मां कामाख्या नव सृजित नगर पंचायतें है जहां पर वसूली नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरीय योजना के अन्तर्गत नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कराकर दो दिवस के अन्दर प्रेषित करें।

*उप चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद पी एल पुनिया का 30 सितंबर को मिल्कीपुर दौरा*

अयोध्या- अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी एवं माननीय पूर्व सांसद पी०एल० पुनिया तथा राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल 30 सितंबर को मिल्कीपुर पहुंच कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि पूर्व सांसद पीएल पुनिया मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के सम्बन्ध में 11:00 बजे मिल्कीपुर,अपरान्ह 12.00 बजे कुमारगंज बाजार, ब्लाक-अमानीगंज ,अपरान्ह 02.00 बजे खड़भढ़िया चौराहा, ब्लाक हैरिंगटनगंज पहुंच कर उपरोक्त सभी ब्लॉक के बूथ अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्षों, न्याय पंचायत प्रभारियों, मण्डल अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगणों, चुनाव संचालन समिति के सदस्यों जिले व विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे।

*गांधी जयंती के आयोजन को लेकर डीएम ने दिये खास निर्देश*


अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि इस साल 02 अक्टूबरको 155वें गांधी जयन्ती समारोह को सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई करायें एवं चूने का छिड़काव करायें। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई करें और गांधी जयंती को उत्साह के माहौल में कार्यक्रम आयोजित करायें।

इस अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रातः 6 बजे से 7 बजे सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई/श्रमदान करेंगे। प्रातः 7 से 7ः30 बजे तक नगर/विभिन्न कार्यालय परिसर में स्थापित महापुरूषों व देश के स्वतंत्रता के लिए शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जायेगा। 7 बजे से 9 बजे तक रेस/दौड़ प्रतियोगिता डाभासेमर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। प्रातः 8 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः 8ः05 बजे से 8ः30 बजे तक समस्त कार्यालयों/विद्यालयों/संस्थाओं से सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष/ संस्थाध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 9 बजे से 11ः30 बजे तक अनुसूचित जाति की सभी मलिन बस्तियों एवं कुष्ठ आश्रम अयोध्या में सफाई कार्यक्रम आयोजित होगा। सफाई का निरीक्षण नामित अधिकारीगण करेंगे तथा डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु सायं मलिन बस्तियों में फागिंग/चूना छिड़काव कराया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः30 बजे नया घाट व फटिक शिला व कुष्ठ आश्रम मोदहा खोजनपुर में स्थित कुष्ठ आश्रम के रोगियों को फल/वस्त्र वितरण का कार्यक्रम है।

प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक विकास प्रदर्शनी गांधी पार्क (पुराने एसएसपी ऑफिस के सामने) में लगायी जायेगी, जिसका संयोजन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया है। इसके बाद सायं 5ः30 बजे जिला कारागार में बंदियों को मिष्ठान वितरण तथा जनपद के प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जायेगा। सभी कार्यो के लिए संयोजक भी बनाये गये है। सभी से अपने-अपने कार्यो को बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देश दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सुश्री स्वाती शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह बने उत्तर प्रदेश विधानसभा पंचायती राज समिति के सदस्य

अयोध्या- गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह को उत्तर प्रदेश विधानसभा के पंचायती राज समिति का सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके इस महत्वपूर्ण पद पर चयनित होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

विधायक अभय सिंह का हमेशा से क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़ाव रहा है। वे क्षेत्र के लोगों के सुख-दुःख में शामिल होते रहे हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हो रही है। पंचायती राज समिति का सदस्य बनने के बाद उनके समर्थकों और क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, और इस निर्णय को विकास के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अभय सिंह का परिवार एवं क्षेत्रवासियों के साथ गहरा जुड़ाव, और उनके निरंतर सहयोग के चलते लोग उन्हें इस नये दायित्व के लिए बधाई देने के लिए आगे आ रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने किया शहीद भगत सिंह को नमन

अयोध्या- भारत देश को आजादी दिलाने हेतु अपने प्राणों की निछावर करने वाले शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन दिवस के अवसर पर नगर निगम अयोध्या परिसर में स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया।

सरदार भगत सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह जी ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम गए और जान की परवाह न करते हुए देश के लिए अपने प्राणों को त्याग दिया। जिसका परिणाम है कि हम सब भारत देश के लोग सुख चैन से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सभी भारतीयों को सरदार भगत सिंह जी से सीख लेते हुए देश की आन बान शान पर मर मिटना चाहिए। विकास वर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा, गिरधारी लाल, शेषमणि तिवारी अभिषेक आदि लोगों ने माल्यार्पण किया।

*अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने पिता की पुण्य तिथि पर दंगल प्रतियोगिता का किया ऐलान, 17 अक्तूबर को आयोजन*

अयोध्या- अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने अपने पिता जी की 11वीं पुण्य तिथि पर ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया है । इसका आयोजन 17 अक्तूबर को अपने गांव मैहर कबीरपुर में किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर सादर आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित करते हुए जानकारी दी है कि मेरे पूज्य पिता जी की 11वीं पावन पुण्य तिथि के पावन स्मृति में मैहर महोत्सव के अंतर्गत विराट दंगल का अयोजन होना है। उन्होने बताया कि इस दंगल कार्यक्रम में भारत और नेपाल के नामचीन महिला व पुरुष पहलवानों का आना सुनिश्चित हो गया है। उन्होने बताया कि जनपद अयोध्या में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके कुश्ती के पुनर्जीवन के लिए व युवा प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए, पुरुष वर्ग लिए अयोध्या केशरी और महिला वर्ग के लिए अयोध्या शेरनी का चयन भी होना है।

अयोध्या केशरी और अयोध्या शेरनी में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अपने आधार कार्ड और एक फोटो के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर समय से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो पूर्णतया निःशुल्क है। उन्होंने आहवान किया कि आप अपने इष्टमित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं और किसी भी जानकारी के लिए कृपया इनसे संपर्क करने के लिए नंबर भी सार्वजिक किया गया है । आयोजक अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि इस भव्य आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जो नंबर दिए हुए है उससे कोई भी संपर्क करके इसमें प्रतिभाग कर सकता है। उन्होंने बताया कि बाबुल तिवारी 7985597864, सभाजीत पटेल 9956765137, हरिश्चंद्र यादव 7355922018 आदि का नंबर उपलब्ध कराया गया है।