*गांधी जयंती के आयोजन को लेकर डीएम ने दिये खास निर्देश*


अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि इस साल 02 अक्टूबरको 155वें गांधी जयन्ती समारोह को सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई करायें एवं चूने का छिड़काव करायें। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई करें और गांधी जयंती को उत्साह के माहौल में कार्यक्रम आयोजित करायें।

इस अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रातः 6 बजे से 7 बजे सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई/श्रमदान करेंगे। प्रातः 7 से 7ः30 बजे तक नगर/विभिन्न कार्यालय परिसर में स्थापित महापुरूषों व देश के स्वतंत्रता के लिए शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जायेगा। 7 बजे से 9 बजे तक रेस/दौड़ प्रतियोगिता डाभासेमर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। प्रातः 8 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः 8ः05 बजे से 8ः30 बजे तक समस्त कार्यालयों/विद्यालयों/संस्थाओं से सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष/ संस्थाध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 9 बजे से 11ः30 बजे तक अनुसूचित जाति की सभी मलिन बस्तियों एवं कुष्ठ आश्रम अयोध्या में सफाई कार्यक्रम आयोजित होगा। सफाई का निरीक्षण नामित अधिकारीगण करेंगे तथा डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु सायं मलिन बस्तियों में फागिंग/चूना छिड़काव कराया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः30 बजे नया घाट व फटिक शिला व कुष्ठ आश्रम मोदहा खोजनपुर में स्थित कुष्ठ आश्रम के रोगियों को फल/वस्त्र वितरण का कार्यक्रम है।

प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक विकास प्रदर्शनी गांधी पार्क (पुराने एसएसपी ऑफिस के सामने) में लगायी जायेगी, जिसका संयोजन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया है। इसके बाद सायं 5ः30 बजे जिला कारागार में बंदियों को मिष्ठान वितरण तथा जनपद के प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जायेगा। सभी कार्यो के लिए संयोजक भी बनाये गये है। सभी से अपने-अपने कार्यो को बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देश दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सुश्री स्वाती शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह बने उत्तर प्रदेश विधानसभा पंचायती राज समिति के सदस्य

अयोध्या- गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह को उत्तर प्रदेश विधानसभा के पंचायती राज समिति का सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके इस महत्वपूर्ण पद पर चयनित होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

विधायक अभय सिंह का हमेशा से क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़ाव रहा है। वे क्षेत्र के लोगों के सुख-दुःख में शामिल होते रहे हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हो रही है। पंचायती राज समिति का सदस्य बनने के बाद उनके समर्थकों और क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, और इस निर्णय को विकास के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अभय सिंह का परिवार एवं क्षेत्रवासियों के साथ गहरा जुड़ाव, और उनके निरंतर सहयोग के चलते लोग उन्हें इस नये दायित्व के लिए बधाई देने के लिए आगे आ रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने किया शहीद भगत सिंह को नमन

अयोध्या- भारत देश को आजादी दिलाने हेतु अपने प्राणों की निछावर करने वाले शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन दिवस के अवसर पर नगर निगम अयोध्या परिसर में स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया।

सरदार भगत सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह जी ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम गए और जान की परवाह न करते हुए देश के लिए अपने प्राणों को त्याग दिया। जिसका परिणाम है कि हम सब भारत देश के लोग सुख चैन से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सभी भारतीयों को सरदार भगत सिंह जी से सीख लेते हुए देश की आन बान शान पर मर मिटना चाहिए। विकास वर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा, गिरधारी लाल, शेषमणि तिवारी अभिषेक आदि लोगों ने माल्यार्पण किया।

*अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने पिता की पुण्य तिथि पर दंगल प्रतियोगिता का किया ऐलान, 17 अक्तूबर को आयोजन*

अयोध्या- अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने अपने पिता जी की 11वीं पुण्य तिथि पर ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया है । इसका आयोजन 17 अक्तूबर को अपने गांव मैहर कबीरपुर में किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर सादर आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित करते हुए जानकारी दी है कि मेरे पूज्य पिता जी की 11वीं पावन पुण्य तिथि के पावन स्मृति में मैहर महोत्सव के अंतर्गत विराट दंगल का अयोजन होना है। उन्होने बताया कि इस दंगल कार्यक्रम में भारत और नेपाल के नामचीन महिला व पुरुष पहलवानों का आना सुनिश्चित हो गया है। उन्होने बताया कि जनपद अयोध्या में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके कुश्ती के पुनर्जीवन के लिए व युवा प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए, पुरुष वर्ग लिए अयोध्या केशरी और महिला वर्ग के लिए अयोध्या शेरनी का चयन भी होना है।

अयोध्या केशरी और अयोध्या शेरनी में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अपने आधार कार्ड और एक फोटो के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर समय से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो पूर्णतया निःशुल्क है। उन्होंने आहवान किया कि आप अपने इष्टमित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं और किसी भी जानकारी के लिए कृपया इनसे संपर्क करने के लिए नंबर भी सार्वजिक किया गया है । आयोजक अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि इस भव्य आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जो नंबर दिए हुए है उससे कोई भी संपर्क करके इसमें प्रतिभाग कर सकता है। उन्होंने बताया कि बाबुल तिवारी 7985597864, सभाजीत पटेल 9956765137, हरिश्चंद्र यादव 7355922018 आदि का नंबर उपलब्ध कराया गया है।

अष्टधातु की मूर्ति तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एसपी ग्रामीण ने किया घटना का खुलासा

अयोध्या- क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम व रौनाही पुलिस को बड़ी सफलता मिली।इस दौरान पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन मूर्ति तस्कर गिरफ्तार हुए है और सरगना फरार बताया जा रहा है। इस अवसर पर हनुमान जी की अष्टधातु की मूर्ति बरामद हुई है जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्ति की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियो को स्वाट टीम व रौनाही पुलिस ने लखौरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि तीनों मूर्ति तस्कर लखनऊ बेचने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मुख्य तस्कर लखनऊ में मौजूद था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए मूर्ति तस्कर पूराकलंदर, बीकापुर व तारुन थाना क्षेत्र के रहने वाले है और तीनों का आपराधिक इतिहास है।

*रौनाही थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन*

अयोध्या- रौनाही थाना समाधान दिवस पर नवागत सोहावल तहसीलदार सुमित सिंह व रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने जन समस्या सुनी।

इस अवसर पर दस शिकायत में से दो शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया । इस दौरान राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों को मौजूदगी रही ।

*सपा कार्यालय पर हुई युवजन सभा के जिला कार्यकारिणी की बैठक*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह राणा एवं संचालन उपाध्यक्ष मनोज यादव ने किया बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम मौजूद रहे।

बैठक में मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव के बारे में चर्चा की गई और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीताने का संकल्प लिया गया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जनता त्रस्त है और इसका जवाब आने वाले मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर देगी जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा सभी पदाधिकारी मिल्कीपुर के उपचुनाव में घर घर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें जिससे कि समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित हो प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिला अध्यक्ष युव जन सभा जय सिंह राणा, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, अतुल यादव, शुभम वर्मा, नीरज शर्मा, समरपाल सिंह, अखिलेश यादव, गोविंद विश्वकर्मा, दीपक यादव, वीरेंद्र यादव, अनुभव, महमूदखान, अमित यादव,, अखिलेश यादव, राशिद, सलिल, जुनैद अहमद, मिर्जा सनी, अमन, आर्यन, आशीष आदि लोग मौजूद रहे।

शहीद शोध संस्थान ने आयोजित किया कार्यक्रम

अयोध्या- अशफ़ाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद ए आज़म भगत सिंह द्वारा स्थापित मूल्यों की हिफाजत नयी पीढ़ी का महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में उसके दर्शन की उन्होंने सटीक व्याख्या किया है। लगातार साल चलें आंदोलन का मूलतत्व उन्होंने स्थापित किया।

पाण्डेय उनकी जयंती पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के विचारों की प्रासांगिकता बढ़ गई है। नगर निगम स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू विकास सोनकर, अंकित पाण्डेय, रामशंकर मास्टर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक

अयोध्या- प्रभु श्री राम की पावन धरती अयोध्या में कैसे भव्यतम तरीके से रामलीला पर्व का आयोजन हो और उस आयोजन के माध्यम से कैसे अयोध्या का सांस्कृतिक उत्थान हो इस बात पर मंथन के लिए धारा रोड स्थित पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय पर एसपी सिटी श्री मधुवन कुमार सिंह तथा केंद्रीय दुर्गा पूजा रामलीला समन्वय समिति अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय के साथ केंद्रीय समिति के अन्य पदाधिकारी तथा सभी रामलीला समितियो के पदाधिकारियो ने मंथन किया।

केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि रामलीला का पर्व मुख्य रूप से 2 अक्टूबर को आरंभ हो जाएगा जिसमें 2 अक्टूबर को फतेहगंज के रामलीला की नावनेवारिया शोभायात्रा निकलेगी। 3 अक्तूबर को हैदरगंज, 4 और 5 अक्टूबर को साहबगंज तथा 6 अक्तूबर को चौक की नावनेवारिया यात्रा निकलेगी। सभी रामलीला स्थल पर मंचन का कार्यक्रम 3 अक्तूबर को आरंभ हो जायेगा। रामबरात शोभायात्रा 13 अक्तूबर को चौक और शंकरगढ़ तथा 14 अक्तूबर को फतेहगंज,कोठापार्चा, हैदरगंज, वजीरगंज जपती तथा साहबगंज की निकलेगी। भव्य राजगद्दी 14 अक्तूबर को चौक और शंकरगढ़ की तथा 15 अक्तूबर को कोठपार्चा, साहबगंज, वजीरगंज जप्ती तथा 16 अक्तूबर हैदरगंज तथा फतेहगंज की होगी।

बैठक में प्रमुख रूप से सुरक्षा व्यवस्था के साथ महोत्सव को भव्य रूप देने पर चर्चा हुई। प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक रामलीला में एक विशेष आकर्षण स्थापित करने की आवश्यकता है जिससे आम जन का जुड़ाव बढ़ सके। इस बार रामलीला की शोभायात्रा थोड़ा जल्द निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने प्रत्येक रामलीला के कार्यक्रम के विषय में जानकारी लिया और रामलीला स्थल से संबंधित समस्याओं के समय से निस्तारण का आश्वासन भी दिया।

बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय समिति के रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, सहसंयोजक गगन जायसवाल,पुलिस विभाग के समन्वयक जे एन चतुर्वेदी,विद्युत विभाग के समन्वयक सुप्रीत कपूर, केशव बिगुलर,अतुल सिंह,बजरंगी साहू, अखिलेश पाठक,चंदन गुप्ता के साथ रामलीला चौक के कन्हैया अग्रवाल,घनश्याम अग्रवाल कोठापारचा के सिद्धार्थ महान ,आशीष महेंद्रा हैदरगंज के सौरभ श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद गुप्ता, सहाबगंज के नीरज पाठक,प्रमोद गौड़, वजीरगंज जप्ती के पीयूष मौर्य लकी, प्रियांशु अग्रवाल, करम अली पुरवा के संतोष सिंह पार्षद, शंकरगढ़ के हनुमान प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

*दीक्षांत की सफलता पर कुलपति ने संयोजकों व अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- उच्च क्वालिटी के शोध पर जोर देना होगा*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि पूरे मनोयोग से किए गए कार्य में सफलता मिलनी निश्चित है। सभी की एकजुटता से ही विश्वविद्यालय परिवार ने 20 सितम्बर दिन शुक्रवार को अपना 29 दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न किया। कुलपति ने शनिवार को पूर्वाह्न विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में समिति के संयोजको व सह-संयोजको और अधिकारियों के साथ धन्यवाद बैठक में कहा। कुलपति प्रो0 गोयल ने दीक्षांत की सफलता पर सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाले वर्षाें में उच्च शैक्षिक संस्थानों के मुकाबले विश्वविद्यालय खड़ा होगा। इसके लिए सभी को शोध कार्य को बढ़ावा देना होगा।

शोध प्रारूप पर चर्चा करते हुए कुलपति ने उच्च क्वालिटी के शोध कार्य पर जोर दिया। कहा कि इससे विश्वविद्यालय की अलग पहचान बनेगी। बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव डाॅ0 दिनेश मौर्य, डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, मोहम्मद सहील सहित 23 समितियों के संयोजक व सहसयोजक मौजूद रहे।