*दीक्षांत की सफलता पर कुलपति ने संयोजकों व अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- उच्च क्वालिटी के शोध पर जोर देना होगा*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि पूरे मनोयोग से किए गए कार्य में सफलता मिलनी निश्चित है। सभी की एकजुटता से ही विश्वविद्यालय परिवार ने 20 सितम्बर दिन शुक्रवार को अपना 29 दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न किया। कुलपति ने शनिवार को पूर्वाह्न विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में समिति के संयोजको व सह-संयोजको और अधिकारियों के साथ धन्यवाद बैठक में कहा। कुलपति प्रो0 गोयल ने दीक्षांत की सफलता पर सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाले वर्षाें में उच्च शैक्षिक संस्थानों के मुकाबले विश्वविद्यालय खड़ा होगा। इसके लिए सभी को शोध कार्य को बढ़ावा देना होगा।

शोध प्रारूप पर चर्चा करते हुए कुलपति ने उच्च क्वालिटी के शोध कार्य पर जोर दिया। कहा कि इससे विश्वविद्यालय की अलग पहचान बनेगी। बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव डाॅ0 दिनेश मौर्य, डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, मोहम्मद सहील सहित 23 समितियों के संयोजक व सहसयोजक मौजूद रहे।

*उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव पहुंची अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा पर राहुल गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया*

अयोध्या- मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का अयोध्या में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात किया और कार सेवक पुरम में राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा अशोक सिंघल के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान अयोध्या पहुंची अपर्णा यादव ने कहा कि अयोध्या है पावन धरती यहां आकर बहुत ही अच्छा लगता है। उन्होने कहा कि राम भारत के आदर्श है राम बसे हैं सबके मन में,500 वर्षों के संघर्ष का विराम प्रधानमंत्री के करकमलों से हुआ। उन्होंने कहा कि कार सेवकों को भी धन्यवाद है जिन्होंने इस लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्हीं की प्रेरणा से रामलला भव्य मंदिर में स्थापित है।

राहुल गांधी के द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर दिए गए विवादित बयान पर भड़की अपर्णा यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अच्छे से नहीं देखा। उन्होंने कहा कि उद्योगपति क्या देश का हिस्सा नहीं है , प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण करने वाले लोगों पर फूलों की वर्षा किया था । उन्होने कहा कि पहली बार इतिहास में ऐसा हुआ है । उन्होने कहा कि राहुल गांधी के घर में तीन-तीन प्रधानमंत्री थे , कोई एक व्यक्ति बता दें जिन्होंने सेवकों के पाव धुले हो और पुष्प वर्षा किया हो । उन्होंने कहा कि लोगों के स्वागत और अभ्यागत में अयोध्या की जनता भी इंवॉल्व थी । उन्होने कहा कि राहुल गांधी चीन के प्रधानमंत्री से मिलने चले गए थे । कहीं का प्रधानमंत्री आता है तो उसका एक प्रोटोकॉल होता है । राहुल गांधी देश को भड़काने वाला भाषण देकर कुछ भी नही कर पाएंगे और राहुल गांधी अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रधानमंत्री और रामलला पर बोले तो गिरेंगे गर्त के गड्ढे में, कोई उभार नही पाएगा।

समाजवादी सांसद अफजाल अंसारी के द्वारा साधु संतों पर दिए गए विवादित बयान पर भी अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की गलत बयान बाजी करके अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं । इस तरह की बयान बाजी से साधु समाज पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। अखिलेश यादव के मठाधीश माफिया के बयान पर भी अपर्णा यादव ने नसीहत दिया और कहा कि ये उनके अपने विचार हैं उनके अपने हैं बयान, हर व्यक्ति को अपने अभिव्यक्त की आजादी है । उन्होने कहा कि अगर आप किसी अच्छे पद पर है और सदन में है तो अच्छी तरह मर्यादित रह कर इस तरह के बयान देना चाहिए। वे भाषण देकर विपक्षियों पर टिप्पणी कर के अपनी राजनीति ना चमकाएं, इस तरह की नहीं करनी चाहिए बात।

महिला आरक्षण पर अपर्णा यादव ने कहा कि 33% का जो आरक्षण प्रधानमंत्री ने किया है ना पहले कभी हुआ था ना होगा 2027 में हो जाएगा लागू । उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा काम किया है ।तिरुपति बालाजी में चर्बी युक्त प्रसाद को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दिया कि भगवान के प्रसाद में मिलावट करना बहुत गलत बात है इसकी सही तरह से जांच करके दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

उपचुनाव को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि उपचुनाव देखने वाला होगा । इसके लिए हम सभी उप चुनाव के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ सबके विकास पर जीतेंगे प्रदेश के उप चुनाव।

अष्टधातु की मूर्ति तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एसपी ग्रामीण ने किया घटना का खुलासा

अयोध्या- क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम व रौनाही पुलिस को बड़ी सफलता मिली।इस दौरान पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन मूर्ति तस्कर गिरफ्तार हुए है और सरगना फरार बताया जा रहा है। इस अवसर पर हनुमान जी की अष्टधातु की मूर्ति बरामद हुई है जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्ति की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियो को स्वाट टीम व रौनाही पुलिस ने लखौरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि तीनों मूर्ति तस्कर लखनऊ बेचने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मुख्य तस्कर लखनऊ में मौजूद था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए मूर्ति तस्कर पूराकलंदर, बीकापुर व तारुन थाना क्षेत्र के रहने वाले है और तीनों का आपराधिक इतिहास है।

*बीकापुर विधायक डा0अमित सिंह चौहान को लोक लेखा समिति का सदस्य नियुक्त किया गया*

अयोध्या - उ प्र सरकार मे पंचायत राज समिति का एक वर्ष कार्यकाल समाप्त होते ही गुणवत्ता के आधार पर बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान को लोक लेखा समिति का शासन द्वारा सदस्य नियुक्त किया गया।

विधायक डा चौहान को मिली नयी जिम्मेदारी पर विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव रमेश सिंह नानमून अनुपम मिश्रा हिटलर तिवारी ब्लाक प्रमुख सोहावल अनिल कुमार प्रियदर्शी प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान ओम प्रकाश सेन गिरजेश त्रिपाठी पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद गौड स्वतंत्र पांडे डा,चंद्रेश सिंह गोविंद रावत सहित पार्टी,कार्यकर्ताओं ने गृह गांव महोली पहुंचकर स्वागत किया।डा,चौहान ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी जी द्वारा हमे नयी जिम्मेदारी सौपी है।सर्व समाज के हित मे कार्य कर लेखा समिति द्वारा प्रस्ताव पास कर काम कराना हमारा लक्ष्य होगा।

*अवध विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज के छात्रों का धरना प्रदर्शन, जानें क्या है मांगें

अयोध्या- अवध विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर छात्र-छात्राओं से धक्कामुक्की करने का आरोप भी लगाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी छात्र छात्राओं के साथ में धरना प्रदर्शन किया।

छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में बैकलॉग आने पर अगले वर्ष में प्रवेश नहीं हो रहा है। इसके अलावा अन्य कई मांगों के निदान करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीफ प्रॉक्टर प्रो संत शरण मिश्र को मांग पत्र दिया और चेतावनी दिया कि मांग न माने जाने पर 1 अक्टूबर से विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। काफी छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रावास में रह रही छात्राओं को दूषित भोजन दिया जा रहा है छात्रावास के कई टॉयलेट में दरवाजा भी नही है । चीफ प्राक्टर संत शरण मिश्रा ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।

*कृषि विवि ने विकसित की सब्जी और फल की 10 प्रजातियां, कुलपति ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन में सफलता हासिल करने के बाद एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। एक साथ 10 औद्यानिक फसलों की प्रजातियां विकसित करने के बाद इतिहास के पन्नों में कृषि विश्वविद्यालय का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया है।

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में यह सभी प्रजातियां उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा विकसित की गईं हैं। भारत सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा इन प्रजातियों की पहचान एवं अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह बड़ी उपलब्धि विश्विद्यालय के हाथ लगने पर पूरे विश्विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने इस सफलता के लिए वानिकी अधिष्ठाता, निदेशक शोध एवं परियोनाओं में कार्यरत समस्त वैज्ञानिकों, संबंधित विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकमनाएं दीं।

औद्यानिक फसलों के विकसित होने वाली प्रजातियों में आंवला की दो प्रजातियां हैं जिसमें नरेंद्र आंवला-25 और नरेंद्र आंवला- 26 शामिल है। बेल की तीन प्रजातियां विकसित हुईं हैं जिसमें नरेंद्र बेल-8, नरेंद्र बेल-10 और नरेंद्र बेल-11 शामिल है। लौकी की दो प्रजातियां विकसित हुईं हैं जिसमें नरेंद्र सीता एवं नरेंद्र कामना शामिल है। बैगन की एक प्रजाति नरेंद्र सुयोग को वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। इसी क्रम में सरसो की एक प्रजाति विकसित हुई है जो नरेंद्र सरसो साग-1 एवं हल्दी की एक प्रजाति नरेंद्र हल्दी-4 को विकसित किया गया है। कृषि विवि के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि भारत सरकार के अधिसूचना संख्या- F.NO. 3-76/2024 SD-IV द्वारा इन प्रजातियों को अधिसूचित एवं विमोचित किया गया है। प्रजातियों को विकसित करने में मुख्य रूप से वरिष्ठ वैज्ञानिक/कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, डा. हेमन्त कुमार सिंह मुख्य अन्वेषक एरिड जोन फ्रूट, डा प्रदीप कुमार मुख्य अन्वेषक मसाला परियोजना, डा. भानुप्रताप विभागाध्यक्ष फल विज्ञान, डा. सीएन राम विभागाध्यक्ष सब्जी विज्ञान, डा गुलाब चंद्र यादव पूर्व मुख्य अन्वेषक सब्जी परियोजना, वैज्ञानिक डा. विक्रमा प्रसाद पांडेय, वैज्ञानिक डा. एच.के. सिंह, वैज्ञानिक डा. अच्छे लाल यादव, वैज्ञानिक डा प्रवीण कुमार मौर्या तथा तकनीकि सहायक में नंदलाल शर्मा, राजकुमार गुप्ता व शिव सरन गुप्ता का योगदान रहा।

यह है विकसित प्रजातियों की विभिन्न विशेषताएं

1- नरेंद्र आंवला 25- इस विकसित आंवला प्रजाति की प्रति पेड़ उत्पादन क्षमता 150-160 किलोग्राम है। मध्यम समय में परिपक्वता है। यह आंवला च्यवनप्राश, मुरब्बा और कैंडी बनाने के लिए अधिक उपयुक्त है।

2- नरेंद्र आंवला 26- इस आंवला प्रजाति की भी उत्पादन क्षमता प्रति पेड़ 160 किग्रा है। यह फल चमकीला और हरे-पीले रंग का है।

3- नरेंद्र बेल 8- इस बेल का वजन 1.0 किलोग्राम से 1.25 किग्रा. है। इस पेड़ का प्रति पेड़ उत्पादन क्षमता 125-145 किलोग्राम है।

4- नरेंद्र बेल 10- इस बेल का आकार बिल्कुल गोल है। इसका वजन 1.25 से 1.5 किग्रा. है। यह बेल जूस, मुरब्बा एवं कैंडी के लिए अधिक उपयुक्त है। इसकी उत्पादन क्षमता 100-110 फल प्रति पेड़ है।

5- नरेंद्र बेल 11- इस बेल का आकार भी गोलाकार है। इस बेल का वजन 1.75 से 2.0 किग्रा. तक है। इस बेल की उत्पादन क्षमता 150 से 175 किग्रा. प्रति पेड़ है।

6- नरेंद्र सरसो (साग-1)- इस सरसो के पत्ते हरे रंग के और बड़े हैं। सरसो की उत्पादन क्षमता 286 कुंटल प्रति हेक्टेयर है।

7- नरेंद्र हल्दी 4- इसकी मध्यम परिपक्वता अवधि 235-240 दिन की है। करक्यूमिन 6.67 प्रतिशत और इस हल्दी की उत्पादन क्षमता 345-350 कुंटल प्रति हेक्टेयर है। यह प्रजाति पत्ती धब्बा एवं लीफ ब्लाच के प्रति मध्यम प्रतिरोधी है।

8- नरेंद्र कामना (लौकी)- इस लौकी प्रजाति को उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों के लिए संस्तुत की गई है। इस लौकी की उच्च उत्पादन क्षमता 350 कुंटल प्रति हेक्टेयर है। ये बुआई के 30 से 35 दिन में तुड़ाई हेतु तैयार हो जाती है।

9- नरेंद्र सीता (लौकी)- यह लौकी की संकर प्रजाति है। यह क्षारीयता के प्रति सहिष्णु एवं उच्च उत्पादन 450-500 कुंटल प्रति हेक्टेयर है।

10- नरेंद्र सुयोग (बैगन)- यह सफेद रंग की प्रजाति है तथा मधुमेह के रोगियों के लिए अधिक लाभदायक है। इसकी औसत उपज 500-550 कुंटल प्रति हेक्टेयर है।

बाबरी विध्वंस के आरोपी के पुत्र की हत्या पर हिंदू महासभा ने जताया शोक, दोषियों को कठोरतम सजाकी मांग

अयोध्या- अयोध्या बाबरी विध्वंस के आरोपी रहे बस्ती निवासी रमेश प्रताप सिंह के पुत्र शक्ति सिंह की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं 1992 की कारसेवक रहे मनीष पांडेय ने कहा है कि दोषियों के विरुद्ध योगी सरकार कठोरतम दंड का प्रावधान करें और सभी दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का कार्य करें।

मनीष पांडेय ने कहा कि 1992 में बाबरी विध्वंस के मुख्य नायकों में बाबू रमेश प्रताप सिंह का नाम हमेशा अग्रणी रहेगा, 1992 में लक्ष्मण सेना के अध्यक्ष बाबू रमेश सिंह की कुशल नेतृत्व अदम्य इच्छाशक्ति एवं विलक्षण रणनीति के कारण जिस तरह बाबरी विध्वंस किया गया वह अपने आप में एक इतिहास है, ऐसी विलक्षण व्यक्तित्व की यशस्वी पुत्र की हत्या होना अपने आप में बेहद शर्मनाक है।

पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तत्काल प्रभाव से बाबरी विध्वंश के आरोपीय रहे रमेश सिंह के परिवार को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि परिवार को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा एवं दोषियों को कठोरतम दंड देते हुए तत्काल प्रभाव से दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का कार्य किया जाए, एवं परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

अयोध्या जिला के सभी शिक्षण संस्थानो में 28 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर रहेगा अवकाश

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद में दिनांक 27.09.2024 को खराब मौसम एवं लगातार हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत दिनांक 28.09.2024 को भी मौसम विभाग द्वारा दी गयी चेतावनी (खराब मौसम एवं भारी बारिश की सम्भावनाओं) को देखते हुये बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त बोर्ड के कक्षा प्री-प्राइमरी से 12 तक के परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त (सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० बोर्ड सहित) विद्यालयों में दिनांक 28.09.2024 को अवकाश घोषित किया है। उक्त जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या ने दी है।

डी सी मनरेगा की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के निदेर्शानुसार सुश्री स्वाति शर्मा (क.अ.र.डी.सी. मनरेगा) की अध्यक्षता मे दिनांक 27 सितंबर 2024 को बैंकों की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति(ऊ.छ.फ.उ) तथा जिला सलाहकार समिति(ऊ.उ.उ) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहट की गई।

बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड, ऊऊड, ढऊ, ढऊ-ऊवऊअ तथा अन्य जनपद के अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जनपद के समस्त बैंकों के समन्वय को ने प्रतिभा किया। बैठक में मुख्य रूप से जनपद के ऋण जमा अनुपात में सुधार लाना, वार्षिक ऋण योजना के प्रगति की समीक्षा, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, स्वयं सहायता समूह ऋण, सीएम डैशबोर्ड से संबंधित योजनाओं पर समीक्षा की गई।

मिल्कीपुर में मंत्रियों को मौजूदगी में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उ0प्र0 अनिल राजभर द्वारा मिल्कीपुर विकासखण्ड परिसर में श्रमिक जागरूकता एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

प्रभारी मंत्री द्वारा मिल्कीपुर ब्लाक परिसर में श्रम/सेवायोजन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। मंत्री द्वारा अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों को अनुदान प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसके साथ ही स्वीकृत पत्र भी वितरित किया गया। इसके उपरांत मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि अटल आवासीय विद्यालय में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है जिसका परिणाम सामने आ रहा है।

अटल आवासीय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त बच्चों का चयन इसरो में भी हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे विद्यालयों को अब जनपद स्तर पर भी स्थापित किया जायेगा अभी तक यह प्रदेश के मण्डल स्तरीय जनपदों में ही स्थापित है। इसके साथ ही मंत्री जी ने श्रमिकों को कुशल बनाने हेतु प्रशिक्षित करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से कहा है जिससे उन्हें पर्याप्त मात्रा में रोजगार प्राप्त हो सकें।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, उपश्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।