मिल्कीपुर में मंत्रियों को मौजूदगी में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उ0प्र0 अनिल राजभर द्वारा मिल्कीपुर विकासखण्ड परिसर में श्रमिक जागरूकता एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

प्रभारी मंत्री द्वारा मिल्कीपुर ब्लाक परिसर में श्रम/सेवायोजन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। मंत्री द्वारा अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों को अनुदान प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसके साथ ही स्वीकृत पत्र भी वितरित किया गया। इसके उपरांत मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि अटल आवासीय विद्यालय में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है जिसका परिणाम सामने आ रहा है।

अटल आवासीय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त बच्चों का चयन इसरो में भी हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे विद्यालयों को अब जनपद स्तर पर भी स्थापित किया जायेगा अभी तक यह प्रदेश के मण्डल स्तरीय जनपदों में ही स्थापित है। इसके साथ ही मंत्री जी ने श्रमिकों को कुशल बनाने हेतु प्रशिक्षित करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से कहा है जिससे उन्हें पर्याप्त मात्रा में रोजगार प्राप्त हो सकें।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, उपश्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का अपर जिला जज ने लिया जायजा

अयोध्या। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देशन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या/सदस्य अनुश्रवण समिति अनिल कुमार वर्मा, अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट-द्वितीय/अध्यक्ष अनुश्रवण समिति श्रीमती नूरी अंसार एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड/सदस्य अनुश्रवण समिति अमित कुमार यादव- तृतीय द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) अयोध्या का निरीक्षण किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) अयोध्या में निरुद्ध किशोर अपचारियों से उनके स्वास्थ्य एवं भोजन के बारे में जानकारी ली गयी। अपचारियों द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य की जांच के लिए समय-समय पर चिकित्सक आते रहते हैं एवं भोजन मीनू के अनुसार दिया जाता है। सहायक अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह(किशोर) अयोध्या को समुचित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, अनिल कुमार वर्मा द्वारा किशोर अपचारियों को नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गयी और बताया गया कि यदि किसी किशोर अपचारी को विधिक सहायता चाहिए तो कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के अन्तर्गत एल0ए0डी0सी0एस0 के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) में संधारित होने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की भी जांच की गयी। किशोर अपचारियों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि आज नाश्ते में पराठा, चाय, पपीता तथा दोपहर के भोजन में दाल, चावल, सब्जी, रोटी, सलाद दिया गया। सहायक अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे इस बात का ध्यान रखें कि किसी किशोर अपचारी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।

भगवान राम और केवट संवाद सुनकर भाव विभोर भोर हुए भक्तजन

अयोध्या।श्रीमद् भागवत सेवा भक्त मंडल इंदौर से श्री विद्या धाम के आचार्य पंडित राहुल कृष्ण शास्त्री के श्री मुख से 22 से 30 सितंबर तक अनवरत 9 दिवसीय राम कथा का आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या के अशर्फी भवन में हो रहा है l राम कथा के 6 वे दिन आचार्य पंडित राहुल कृष्ण शास्त्री ने राम कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भगवान राम की राम कथा के श्रवण से जन्म जन्मान्तर के कष्ट मिट जाते है l अयोध्या की पवित्र भूमि पर आ जाना ही सबसे बड़ी बात है l

रामकथा में आज की कथा में राम जानकी का अयोध्या नगरी में विवाह के उपरांत में आगमन हुआ , महराज दशरथ द्वारा दिए गए बचन में केक‌ई के वचन से 14 वर्ष का वनवास हुआ । राम वन गमन में राम और निषादराज केवट से सवाद हुआ , रामजी के चरण को केवट और उसकी पत्नी ने पखार कर गंगा पार करा दिया । अयोध्या आने के तत्पश्चात प्रभु रामजी के राज्याभिषेक की तैयारी हुई इसी पर आज की कथा का विश्राम हुआ l उज्जैन दिल्ली इंदौर राजस्थान तथा मालवांचल के करीब 500 श्रद्धालु अयोध्या में राम कथा सुनने के लिए आए हुए हैं l

दिनेश सोनी ने कहा प्रतिदिन प्रातः सरयू दर्शन स्नान करके जीवन धन्य हो गया है हम सभी ने पूर्व जन्म में कोई अच्छा कार्य हम सभी ने किया था जो अयोध्या मे प्रवास और राम कथा सुनने का मौका मिला है l श्री विद्या धाम परिवार के सुरेश शेहरा यदुनंदन माहेश्वरी और डॉक्टर पूजा सोनी ने कहा कि अयोध्या राम की जन्म भूमि में आकर राम कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है वह सबसे सुन्दर समय है l राजेंद्र महाजन गणेश प्रसाद विनय शर्मा एवं विजेंद्र शर्मा ने कहा कि श्री गिरजानंद सरस्वती वेद वेदांग विद्यापीठ इंदौर से 51 विद्वान और अशर्फी भवन से 100 विद्वानों सहित 151 विद्वान अयोध्या में राम कथा के दौरान रामायण की मूल पाठ रोज कर रहे है l

अयोध्या में अशर्फी भवन के प्रमुख श्री धराचार्य महाराज विद्या धाम इंदौर के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती सहित अनेक संत महात्मा भी कथा में सानिध्य प्रदान कर रहे हैं l श्रीमद् भागवत सेवा भक्त मंडल की मीडिया प्रभारी व अयोध्या मीडिया सेंटर की प्रबंधक रूबी सोनी ने समाज के लोगो से अपील किया कि समाज के द्वारा आयोजित कार्य क्रम में सभी महिलाओं को विशेष रूप से भाग लेना चाहिए l इस अवसर पर पंडित दिनेश शर्मा, दिनेश सोनी , गोवर्धन सोनगरा, धर्मेश शास्त्री , राजेंद्र महाजन , डॉक्टर पूजा सोनी, राधा किशन सोनी, सीमा चौहान, रेखा चौहान इंदौर से दर्जनों भक्त मौजूद रहे l

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने निकाला जुलूस

अयोध्या ।पुरानी पेंशन बहाली एनपीएस यूपीएस के विरोध में आक्रोश मार्च गांधी पार्क से होते हुए रिकाबगंज पहुंचा रिकाबगंज से विकास भवन के समक्ष सिटी मजिस्ट्रेट महोदया जी के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन सौंपा पा गया।

विभिन्न संगठनों की जिला अध्यक्ष मंत्री उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शिवजी वर्मा मंत्री कमल प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष अनिल कुमार यादव संगठन मंत्री बबीता राज संप्रेक्षक रविंद्र कुमार पाल जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा संयुक्त मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव जिला संयोजक राममिलन यादव ब्रजकिशोर वर्मा रमेश कुमार वर्मा रामभरोस वर्मा विकासखंड मया बाजार के ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा मसौदा के ब्लॉक मंत्री रामसेवक शर्मा जी लगभग सैकड़ो कर्मचारियों ने प्रतिभागकिया अटेवा बचाओ संघर्ष समिति के जिला संयोजक विजय प्रताप सिंह मंत्री उदय शंकर शुक्ला अभिनव सिंह राजपूत पी डब्लू डी वर्षा कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अवधेश प्रताप यादव सिंचाई विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भाई अजय कुमार यादव जी सिंचाई कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पांडे जी आदिकर्मचारी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे l

जन अधिकार पार्टी की अयोध्या इकाई संगठन को देगा धार , बैठक 29 को

अयोध्या ।जन अधिकार पार्टी जिला इकाई अयोध्या के जिला अध्यक्ष विकास मौर्य जन अधिकार पार्टी अयोध्या ने सभी सम्मानित पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व शुभचिंतक मित्रों से अनुरोध किया है कि 29/9 /2024 को पार्टी कार्यालय के निर्देशानुसार आपके जनपद में समीक्षा बैठक होना सुनिश्चित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रहलाद मौर्य जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और विनय मौर्य मंडल प्रभारी अयोध्या जी रहेंगे l

पहली मीटिंग समय 10 बजे बिमलेंद्र मौर्य पौसरा गांव में और दूसरी मीटिंग समय 2 बजे अकारीपुर मे संदीप मौर्य विधान सभा अध्यक्ष गोसाई गंज के नेतृत्व में होगी l बैठक का उद्देश्य सदस्यता अभियान रहेगा अभी तक कुल कितने सदस्य बनाए गए हैं और जिला कार्यकारिणी व विधानसभा कार्यकारिणी का गठन। जिला अध्यक्ष विकास मौर्य ने सभी साथियों से निवेदन है कि जिनके पास भी रसीद बुक है वह अति शीघ्र कटवा कर जमा कर दे l

प्रभारी डीआईओएस से डीआईओएस बने डॉक्टर पवन कुमार तिवारी

अयोध्या।अयोध्या के नवागत प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या डॉक्टर पवन कुमार तिवारी को शासन द्वारा जारी सूची में जिला विद्यालय निरीक्षक पद का ग्रेड मिल गया है।

राजपाल आनंदीबेन पटेल की सहमति से यह पदोन्नति की गई है। इससे पूर्व वह ग्रेड ख में थे जिसके कारण वह प्रभारी डी आई ओ एस बनाए गए थे ।अब वह ग्रेड क में आ गए हैं जिससे कारण वह पूर्ण रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर कार्य कर सकेंगे। डॉ पवन कुमार तिवारी के साथ-साथ अयोध्या के बीएसए संतोष राय तथा बाराबंकी के बीएसए संतोष देव पांडे को भी जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर पदोन्नति की गई है।

ज्ञातव्य हो कि डॉ पवन कुमार तिवारी अभी कुछ ही दिन पूर्व उन्नाव डायट में तैनात थे वहां से वह प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बनाकर अयोध्या आए हैं। उनकी कार्यशैली से माध्यमिक शिक्षा विभाग में अभी से परिवर्तन दिखने लगा है। आते ही उन्होंने विभाग में सुधार का सिलसिला शुरू कर दिया है। डॉक्टर पवन कुमार तिवारी ने बताया की आने वाले दिनों में ऐसा प्रयास करेंगे कि जिस जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग में और सुधार देखने को मिलेंगे।डॉ पवन कुमार तिवारी के पदोन्नति पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के शिक्षक नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी, जिला मंत्री आलोक तिवारी,महा नगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, हरिनारायण ओझा, आदि ने हर्ष व्यक्त किया। वही विभाग में सह जिला विद्यालय निरीक्षक अवनीश पांडेय,वित्त एवं लेखा अधिकारी अनुपम जी समेत कई विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारियों ने भी हर्ष व्यक्त किया।

स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

अयोध्या ।रैकेट इंडिया, डेटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान के तहत जागरण पहल द्वारा आयोजित कार्यक्रम डायरिया नेट जीरो के अंतर्गत ग्राम मुंडेरा में टीकाकरण सत्र के दौरान माता बैठक किया गया जिसमे, साबुन से हाथ धुलना, स्वच्छ पेयजल, स्तन पान, ORS, जिंक, रोटा वायरस टीकाकरण, सुरक्षित शौचालय पर चर्चा किया गया और हैडवास डेमो कर के दिखाया गयाI

मीटिंग में जिला समन्वयक विनोद कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक समन्वयक राम गोविन्द मौर्य, जीडी नीरज, एएनएम अंशू वर्मा, आशा दुर्गावती, आगनवाड़ी चन्द्रकला और समुदाय के लोग उपस्थित रहे I

भारी बरसात के चलते स्थगित हुई किसान पंचायत

अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार किसानो की समस्याओं के लेकर ब्लॉक स्तर पर पंचायत लगाने के निर्देश जारी किया गया था l

जिसके क्रम में

भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या के मया ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व किसानों का आवाहन किया गया था l दिनांक 26 सितम्बर से हो रही भयंकर बरसात होने के कारण आज दिनांक 27 सितम्बर 2024 को मया विकासखंड परिसर में होने वाली किसान महापंचायत को स्थगित कर दी गई है उक्त जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव ने दी l

महापंचायत की अगली तिथि आप सभी से विचार -विमर्श करने के बाद घोषित की जाएगी आप सारे लोग घर पर रहें सुरक्षित रहें l

गरीबों की मदद , पौधरोपण करके और रक्तदान करके डा अजीत यादव मनाते हैं अपना जन्मदिन

बड़ागांव अयोध्या। अगर कार्य का जज्बा , गरीबों मजलूमों और जरूरतमंदों की मदद करने की ललक तथा पर्यावरण के प्रति प्रेम करके पौधरोपण करने का संकल्प लेना हो और किसी के जीवन को बचाने के लिए अगर सदैव तत्पर रहने की बहुत ही सकारात्मक सोच की तम्मन्ना हो तो बड़ागांव में चिकित्सा द्वारा कई वर्षो से सेवा करते आ रहे डा अजीत यादव से सीख लेनी चाहिए।

समाजसेवी चिकित्सक डा अजीत यादव का घर सोहावल तहसील के मसौधा ब्लॉक अंतर्गत बेतौली पोरा दसौली के निवासी है । लेकिन वे बड़ागांव में गत कई वर्षो से अनवरत इसी तरह की बहुत ही अच्छी सोच रखने वाले व्यक्ति है । शुक्रवार को डा अजीत यादव जी का जन्मदिन था । एक तरफ जब लोग अपना अपना जन्मदिन रेस्टोरेंट होटलों में लग्जरी माहौल में बड़ो बड़ों के साथ मनाकर अपने आप को बहुत धन्य समझते है वही दूसरी तरफ डा अजीत यादव जी अपना जन्मदिन गरीब बच्चो के बीच जाकर फल वितरित करके और गरीब बच्चो के साथ फल खाकर अपने आप को धन्य समझते है ।

यही नहीं डा अजीत यादव जरूरतमंदों की जिंदगी बच जाए इसके लिए अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके और पर्यावरण की शुद्धता बढ़ाने और पौधरोपण के प्रति सभी लोगो में जागरूकता लाने के लिए अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करके अपने आप को बहुत धन्य समझते हैं। डा अजीत यादव की इस बहुत ही सराहनीय सोच की सराहना डा अजीत यादव के परिजन उनके गांव के लोग उनके मित्र और हर वह व्यक्ति जरूर करता है जो डा अजीत यादव के जानने वाला है । यही नहीं डा अजीत यादव की चिकित्सा की दुकान पर भी जो लोग स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और परामर्श लेने आता है तो ऐसे लोगो को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और परामर्श देने के साथ ही साथ बढ़ चढ़ कर पौधरोपण करने और लोगो की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान करने की भी अपील और प्रेरणा देने का कार्य बहुत सुंदर तरीके से करके मौजूद सभी लोगो का दिल जीतने का कार्य अनवरत काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं। इससे हम सभी लोगो को भी सीख लेनी चाहिए।

नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली प्रिया और शेलेश को संस्था ने किया सम्मानित

सोहावल अयोध्या । दि आयुष्मान फाउंडेशन ने सोहावल ब्लाक के अंगेथुवा गांव की प्रिया कनोजिया पुत्री बैजनाथ कनोजिया व शुभम आर्य पुत्र पूर्व प्रधान श्रीमती उत्तम कोरी को नीट की परीक्षा पास करने पर उनके घर पहुँच कर बधाई दी । संस्था की तरफ से पहुचें अंकित तिवारी व स्निग्ध सुमन ने प्रशस्ति पत्र देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी तो गांधी पांडेय ने लड्डू खिला कर बधाई दी ।

प्रियांशु कसौधन ने माला व अंग वस्त्र पहना कर बधाई दी ! प्रिया व शेलेश के लिया संस्था संस्थापक पवन पटेल ने दोनों युवाओं को एक अच्छा डॉक्टर बनने के लिए शुभकमाना दी और कहा की आप एमबीबीएस करके किसी अच्छे विभाग से विशेषज्ञ की डिग्री प्राप्त कर लोगो की सेवा करें । दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, मित्रो व गुरुजनों को दिया । इस मौके पर सुरेंद्र कोरी, अमर चौधरी अरविंद रावत मौजूद रहे ।