पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्या। एकात्म मानववाद का सिद्धान्त को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भाजपा ने महानगर व जिले के सभी बूथों पर मनाई। सिविल लाईन स्थित उनकी प्रतिमा पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने माल्यापर्ण करके उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी। नगर निगम परिसर में पौधरोपण किया गया। सभी बूथों पर सदस्यता अभियान चलाया गया।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि एकात्म मानववाद व अंत्योदय के विचारों से राष्ट्र को प्रगतिपथ पर गतिमान करने का सोच पंडित दीनदयान उपाध्याय की थी। उन्ही के पथचिन्हों पर चलते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को सार्थक कर रही है। नि:शुल्क आवास, शौचालय गैस व विद्युत कनेक्शन ने गरीबों की जीवनशैली में परिवर्तन किया है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए सबका विश्वास हासिल करने की लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा दीनदयाल जी के डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ पंडित उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को राष्ट्रोदय में बदलने का कार्य कर रही है। पहली बार बिना किसी भेदभाव के बिना हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि अंत्योदय की परिकल्पना करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज्योतिपुंज थे। उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण को राजनीतिक चिंतन का एजेंडा बनाया था। उनके इस चिंतन का असर आज दिखता है। आज एकात्म मानववाद की ताकत दुनिया देख रही है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा दीनदयाल उपाध्याय के बताए रास्ते पर चलते हुए सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से लोगों जीवन स्तर में आपेक्षित सुधार हो रहा है। योजनाओं का सफल क्रियान्वयन भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, शशि प्रताप सिंह, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पं0 दीनदयाल का राष्ट्र उत्थान में शीर्ष योगदान: प्रो0 आशुतोष सिन्हा

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पं0 दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ में प0 दीनदयान की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष एवं शोधपीठ के समन्वयक प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने कहा कि पं0 दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के उत्थान में अपना शीर्ष योगदान दे। दीनदयाल जी द्वारा एकात्ममानव दर्शन का सिद्धांत सम्पूर्ण मानवता के लिए अनुपम भेट है। जिसका अनुसरण करने से समस्त प्रकार की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं अन्य समस्याओं का निदान हो जाता है। हमें इस सिद्धांत पर चलने के लिए स्वार्थ, मोह और लोभ का परित्याग करना होगा।

इसके साथ ही नैतिकता के मार्ग पर चलना होगा। ऐसा करने पर ही अन्त्योदय होगा और तभी अन्त्योदय से ही सर्वोदय होगा। उन्होंने कहा कि एकात्ममानव के विकास अर्थात शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा के सवार्गीण विकास के लिए धर्म के अनुसार अर्थ एवं काम में सामजंस्य बैठाना होगा, ताकि मोक्ष की प्राप्ति हो सके। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि पं0 दीनदयाल के एकात्म मानव दर्शन का सिद्धांत एवं उनके खाद्य सुरक्षा, कृषि, उद्योग, रोजगार एवं पर्यावरण पर दिए गए विचार आज भी अत्यंत प्रासंगिक है। उनका अनुसरण करके हम एक श्रेष्ठ समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकते है।कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने कहा कि हमें अनुशासन, शांति एवं एकता से रहना चाहिए और एकाग्रता बनानी चाहिए। जिससे समाज का विकास हो। कार्यक्रम में प्रो0 फर्रूख जमाल ने बताया कि समाज में धर्म और विचारों का बहुत बड़ा मंथन चलता है। पं0 दीनदयाल के विचारों को आत्मसात करेंगे तो एक उनके प्रति श्रद्धाजंलि होगी। इस अवसर पर प्रो0 गंगाराम मिश्र एवं डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, डॉ0 सरिता द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने पं0 दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

गौशाला का निरीक्षण करते खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह

अयोध्या। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने मंगलवार को बीकापुर विकासखंड क्षेत्र में संचालित कई गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड क्षेत्र के अस्थाई गौ आश्रय केंद्र चौरे चंदौली, मजरुद्दीनपुर, न्यूना पूरब और कटारी का औचक निरीक्षण किया। चौरे चंदौली, न्यूना पूरब तथा कटारी ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई न होने पर नाराजगी जताई और पानी और चारे की नाद के नियमित साफ-सफाई करने तथा पानी बदलने के लिए निर्देशित किया।

गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था करने के साथ निर्देश दिया कि 50 कुंतल भूसा भंडार गृह में हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए। बीमार गो वंश के लिए दवा उपचार और गौशाला में रह रहे गोवंश पशुओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडेय और संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान केयरटेकर भी मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जहां खामियां मिली हैं व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल और हमेशा साफ-सफाई रखने के लिए कहा गया है। बताया की आगे लापरवाही मिलने पर संबंधित की विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हाजी फिरोज खान गब्बर ने दी बधाई

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र के ग्राम सभा अगेथुवा और ग्राम सभा मोइय्याकपूर पुर में दलित परिवार के दो अलग-अलग बच्चों ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक ठएएळ परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

इसी कड़ी में आज बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर ने सोहावल विकास खण्ड के अगेथुवा पहुंच कर बैजनाथ कनौजिया की पुत्री प्रिया कनौजिया को नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि एवं मिष्ठान भेंट कर बधाई दी एवं उनके अभिभावक को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ज्ञात हो कि बैजनाथ कनौजिया एल०आई०सी अभिकर्ता हैं प्रिया ने अपनी शुरूआती शिक्षा फैज-ए-आम इंटर कॉलेज सोहावल से की है।दूसरी ओर मोइय्या कपूर पुर की पूर्व प्रधान उत्तम कोरी के पुत्र शैलेश कोरी ने भी ठएएळ परीक्षा उत्तीर्ण करके परिवार क्षेत्र का नाम रौशन किया है हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर ने मोइय्या कपूर पुर के बेगमगंज पहुंच शैलेश कोरी के घर पहुंच कर बधाई दी है।

चोरी के दो वांछित आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र अम्बर पुर नेशनल हाई वे के पास वाहन चैकिंग दौरान मुखबिर की सूचना पर दो वांछित चोरी के आरोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी एस एन सिंह आलोक शिवा यादव के साथ अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से उक्त दो आरोपी को अंबरपुर कट,के पास होने की सूचना मिली।मौके पर पहुचे पुलिस कर्मियो की पूछताछ मे इसी थाना चौकी क्षेत्र मोहम्मदपुर निवासी राजेश सोनी पुत्र हरि प्रसाद तथा मुकेश कोरी पुत्र ननकऊ निवासी बरई खुर्द के रूप मे हुई। रैकी कर घरो मे घुसकर चोरी करने की,पुष्टि होने के बाद तथा जामा तलाशी मे एक डंडा संब्बल चोरी की एक जोडी पाजेब बरामद हुई है।दोनो को संबधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के निर्देश से सरयू तट पर आयोजित किया गया पंज्चगव्य प्राशन कार्यक्रम


अयोध्या। अयोध्या ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के निर्देश से तिरुपति के चर्बी युक्त लड्डू खाने से हुए धर्म भ्रष्ट और शरीर की अशुद्धि को दूर करने के उद्देश्य से पंज्चगव्य प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर धर्मसेना प्रमुख संतोष दूबे ने कहा कि तिरुपति देवस्थान ट्रस्ट तिरुपति देवस्थान स्थानम ट्रस्ट को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाए, पूरे देश में तिरुपति के लड्डू की जांच हो, और देशभर के ट्रस्ट और धमार्चार्य इस विषय पर गंभीर होकर लड्डू वितरण की प्रक्रिया को चलाने का कार्य करें।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडे ने कहा कि यह भक्त और भगवान के साथ धोखा देने जैसा कार्य है, यह हिंदुओं को भ्रष्ट करने व हिंदू सनातन धर्म पर आघात करने के उद्देश्य से किया गया एक बड़ा षड्यंत्र है यह हिंदू आस्था पर कुठाराघात है, धर्म सेना प्रमुख उत्तर प्रदेश रवि शंकर पांडेय ने कहा कि लड्डू में चर्बी का समावेश कर हिंदू संस्कृति को क्षति पहुंचाने का कार्य किया गया है यह सनातन धर्म को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश है, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि इस मुद्दे का विरोध संपूर्ण संत समाज को सड़क पर उतरकर करना चाहिए सरयू तट पर आयोजित पंचगव्य प्राशन के द्वारा लगभग 200 लोगों द्वारा अपने शरीर को शुद्ध किया गया पंचगव्य वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा, शिव शंकर बाजपेई, दुर्गेश शास्त्री, मीना सिंह ,अजय द्विवेदी ,महंत आदित्य दास, कविराज दास, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

राजनीति के जिस मुकाम पर हूं पिता व माता के संघर्षों की देन: आनंद सेन

अयोध्या। बाबूजी स्वर्गीय मित्रसेन यादव के संघर्षों में मां श्यामकली का अहम योगदान रहा है। राजनीति के कठिन दौर में भी माताजी ने हमेशा बाबूजी का साथ दिया था। आज राजनीति के जिस मुकाम पर सेन परिवार है वह हमारे पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव व माता श्याम कली के संघर्षों की देन है।यह बातें पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित मां श्यामकली की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबू जी व माताजी ने कभी भी राजनीतिक कठिनाइयों के दौर में पीछे मुड़कर नहीं देखा।

फैजाबाद से तीन बार सांसद और सात बार विधायक रहे स्वर्गीय मित्रसेन यादव की धर्मपत्नी स्व श्याम कली की 15वीं पुण्यतिथि श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज कल्याणपुर में मनाई गई । पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल अंक पाने वाली बालिकाओं और उनके अभिभावकों को भी पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, विद्यालय की प्रधानाचार्या इन्दू सेन यादव व ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव द्वारा सम्मानित किया गया।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में सबसे पहले गायत्री परिवार द्वारा हवन पूजन किया गया जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव, किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पूर्व प्रधानाचार्य रामचरण यादव, सपा नेता आनंद सिंह मिंटू, पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह बब्बू सिंह, प्रबंधक उद्धव प्रताप, बंसराज यादव, राम निहाल यादव, किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के प्रधानाचार्य रामकृपाल, राम सिंह, श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, एस एम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व बालक बालिकाओं ने मां श्याम कली की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

श्याम काली बालिका इंटर कॉलेज की जिन मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया गया । उसमें हाई स्कूल की सेजल पुत्री दिनेश कुमार, शिखा पुत्री देशराज, खुशबू पुत्री उदयराज इंटरमीडिएट की खुशबू पुत्री रमाशंकर, स्वाति पांडे पुत्री सुधाकर व नेहा पुत्री शिव कुमार शामिल है। पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पूर्व प्रधानाचार्य रामचरण यादव व संचालन धर्मपाल यादव ने किया।

ध्वस्त विद्युत आपूर्ति से आजिज उपभोक्ताओं ने बिजली घर कुमारगंज का किया घेराव

मिल्कीपुर अयोध्या। कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत खंडासा फीडर की चरमराई विद्युत आपूर्ति को लेकर नाराज एवं आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज का घेराव किया और बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परेशान विद्युत उपभोक्ताओं के समर्थन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजय तिवारी एवं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमरीश पांडे ने भी उपभोक्ताओं के धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया और उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाने की मांग विद्युत विभाग के शीर्ष अधिकारियों से किया।

बताते चलें कि कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध खंडासा फीडर के उपभोक्ताओं को विगत तीन माह से सरकार की ओर से घोषित शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है जिसको लेकर कई गांव के विद्युत उपभोक्ता बुधवार को विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों की आवाज बुलंद की। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी जिन्हें सीयूजी मोबाइल नंबर मिला हुआ है, वह कभी कॉल रिसीव नहीं करते और फीडर पर तैनात लाइनमैन शाम होते ही अपने मोबाइल स्विच आॅफ कर लेते हैं। ऐसे में लाइन पर आने वाली फाल्ट को किससे बताया जाए और विद्युत आपूर्ति बहाल हो सके। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री क्षेत्र के गांव के गलियों की खाक छान रहे हैं।

वह चौपाल लगाकर जन संवाद स्थापित कर रहे हैं, मामला उनके भी संज्ञान में होने के बावजूद प्रकरण में कोई सार्थक पहल अभी तक नहीं हो सकी है। धरने में पहुंचे कांग्रेसी नेता संजय तिवारी एवं अमरीश पांडे ने बादल विद्युत आपूर्ति पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहां की हम उपभोक्ताओं के साथ हैं। जहां भी जरूरत पड़ेगी हम हर लड़ाई में पूरी तरह से मदद को तैयार हैं। घंटों नारेबाजी और प्रदर्शन होने के बाद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाराज तथा आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। उपभोक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित अच्छा सूत्री मांगों का विज्ञापन भी अधिशासी अभियंता को सौंपा। उन्होंने उनकी हर मांग को जायज करार देते हुए उस पर प्रभावी कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया। मौजूद उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता ने कहा कि खंडासा फीडर के कुछ गांव को नगर पंचायत कुमारगंज फीडर से जोड़ दिया गया है। यह व्यवस्था निरंतर चलती रहेगी। इसके अलावा फीडर के जर्जर तार सहित अन्य संयंत्र को बदले जाने का काम भी शुरू हो गया है।

जल्दी ही पूरी तरह से विद्युत व्यवस्था सुचार रूप से संचालित करा दी जाएगी। इसके बाद उग्र एवं नाराज उपभोक्ता शांत हुए और अधिशासी अभियंता को धन्यवाद दिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान महेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार उपाध्याय अग्गू, प्रधान तुलसीराम यादव, राजू कनौजिया, राजेश कुमार सिंह श्रवण कुमार पाठक, नमो शंकर पांडे, विनीत कुमार सिंह संजीव सिंह अमर सिंह दल बहादुर सिंह, भैरवनाथ तिवारी, रघुवीर यादव, अवधेश सिंह, अमित पाठक, मोहित यादव, उमाशंकर पांडे, जगराम यादव, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, मनीष यादव, रामकरण यादव, उद्धव श्याम, पांडे, राधेश्याम, राम जी, कलहू, सुरजीत पांडे, सुनील यादव, रवि कुमार, रंजीत यादव, रजत यादव व अब्दुल सैफ सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

क्विज में पार्थ व अमित ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पार्थ और अमित ने प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। सोसाइटी आॅफ एनिमल फिजियोलॉजिस्ट आॅफ इंडिया द्वारा हरियाणा के रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में दोनों छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दोनों छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डा. पंकज मौर्या के नेतृत्व में कृषि विश्वविद्यालय के द्वीतीय वर्ष के छात्र पार्थ त्रिपाठी और तृतीय वर्ष के छात्र अमित वर्मा क्विज प्रतियोगिता प्रतिभाग करने के लिए हरियाणा के रोहतक गए थे। जहां पार्थ और अमित वर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के दम पर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान आई.आई.वी.आर रोहतक व दूसरा स्थान मथुरा विश्वविद्यालय के छात्रों ने हासिल किया। इस प्रतियोगिता में उत्तरी जोन की पंतनगर कृषि विवि, बीएचयू, मथुरा, मेरठ, हिसार एवं अयोध्या कृषि विवि सहित कुल 10 विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल इंस्टीट्?यूट आॅफ वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च, रोहतक हरियाणा में आयोजित की गई। सफलता हासिल कर लौटने के बाद पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. पीएस प्रमाणिक, डा. एस.के मौर्य, डा. पंकज मौर्य, डा. वी. के. सिंह, डा. रवींद्र वर्मा, डा. सत्यव्रत सिंह, डा. के.के. त्रिपाठी, डा. ऋषिकांत, डा. धर्मेश तिवारी, डा. प्रमोद कुमार, डा. रमाकांत सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को बधाई एवं उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अयोध्या के उत्पाद बिखेरेंगे जलवा


अयोध्या। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अयोध्या के उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे। यहां के उद्यमी अब देश भर में अपने प्रोडक्ट की छाप छोड़ सकेंगे। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के तमाम उत्पादों के बीच अयोध्या के तीनों उत्पाद अपनी छाप छोड़ने को बेताब है। इसमें अयोध्या के भी तीन उद्यमी शामिल हैं। स्टॉल लगाने वाले उद्यमियों को रियायती दरें प्रदान की जाएंगी।

ट्रेड शो में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या के तीन उद्यमी नोएडा जाएंगे। अर्चिता इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मसालों का, प्रमिला आर्ट एंड क्राफ्ट्स की ओर से चिकनकारी जरी जरदौजी, हाइफ्लो इंडस्ट्रीज की ओर से बैट्री निर्माण के लिए स्टॉल लगाया गया जाएगा। अर्चिता का प्रतिनिधित्व प्रियम गुप्ता, प्रमिला आर्ट्स की प्रमिला व हाइफ्लो के सुमित जायसवाल प्रतिनिधित्व करेंगे।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का इस बार दूसरा संस्करण आयोजित होने जा रहा है, जिसे लेकर उद्यमी काफी उत्साहित हैं। ट्रेड शो में खरीददार और विक्रेता दोनों एक ही प्लेटफार्म पर मिलते हैं और उत्पादों को ग्लोबल प्लेटफार्म मिलता है। सरकार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बिक्री के लिए प्रोत्साहित करती हैं।