राजनीति के जिस मुकाम पर हूं पिता व माता के संघर्षों की देन: आनंद सेन

अयोध्या। बाबूजी स्वर्गीय मित्रसेन यादव के संघर्षों में मां श्यामकली का अहम योगदान रहा है। राजनीति के कठिन दौर में भी माताजी ने हमेशा बाबूजी का साथ दिया था। आज राजनीति के जिस मुकाम पर सेन परिवार है वह हमारे पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव व माता श्याम कली के संघर्षों की देन है।यह बातें पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित मां श्यामकली की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबू जी व माताजी ने कभी भी राजनीतिक कठिनाइयों के दौर में पीछे मुड़कर नहीं देखा।

फैजाबाद से तीन बार सांसद और सात बार विधायक रहे स्वर्गीय मित्रसेन यादव की धर्मपत्नी स्व श्याम कली की 15वीं पुण्यतिथि श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज कल्याणपुर में मनाई गई । पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल अंक पाने वाली बालिकाओं और उनके अभिभावकों को भी पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, विद्यालय की प्रधानाचार्या इन्दू सेन यादव व ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव द्वारा सम्मानित किया गया।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में सबसे पहले गायत्री परिवार द्वारा हवन पूजन किया गया जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव, किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पूर्व प्रधानाचार्य रामचरण यादव, सपा नेता आनंद सिंह मिंटू, पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह बब्बू सिंह, प्रबंधक उद्धव प्रताप, बंसराज यादव, राम निहाल यादव, किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के प्रधानाचार्य रामकृपाल, राम सिंह, श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, एस एम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व बालक बालिकाओं ने मां श्याम कली की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

श्याम काली बालिका इंटर कॉलेज की जिन मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया गया । उसमें हाई स्कूल की सेजल पुत्री दिनेश कुमार, शिखा पुत्री देशराज, खुशबू पुत्री उदयराज इंटरमीडिएट की खुशबू पुत्री रमाशंकर, स्वाति पांडे पुत्री सुधाकर व नेहा पुत्री शिव कुमार शामिल है। पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पूर्व प्रधानाचार्य रामचरण यादव व संचालन धर्मपाल यादव ने किया।

ध्वस्त विद्युत आपूर्ति से आजिज उपभोक्ताओं ने बिजली घर कुमारगंज का किया घेराव

मिल्कीपुर अयोध्या। कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत खंडासा फीडर की चरमराई विद्युत आपूर्ति को लेकर नाराज एवं आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज का घेराव किया और बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परेशान विद्युत उपभोक्ताओं के समर्थन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजय तिवारी एवं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमरीश पांडे ने भी उपभोक्ताओं के धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया और उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाने की मांग विद्युत विभाग के शीर्ष अधिकारियों से किया।

बताते चलें कि कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध खंडासा फीडर के उपभोक्ताओं को विगत तीन माह से सरकार की ओर से घोषित शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है जिसको लेकर कई गांव के विद्युत उपभोक्ता बुधवार को विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों की आवाज बुलंद की। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी जिन्हें सीयूजी मोबाइल नंबर मिला हुआ है, वह कभी कॉल रिसीव नहीं करते और फीडर पर तैनात लाइनमैन शाम होते ही अपने मोबाइल स्विच आॅफ कर लेते हैं। ऐसे में लाइन पर आने वाली फाल्ट को किससे बताया जाए और विद्युत आपूर्ति बहाल हो सके। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री क्षेत्र के गांव के गलियों की खाक छान रहे हैं।

वह चौपाल लगाकर जन संवाद स्थापित कर रहे हैं, मामला उनके भी संज्ञान में होने के बावजूद प्रकरण में कोई सार्थक पहल अभी तक नहीं हो सकी है। धरने में पहुंचे कांग्रेसी नेता संजय तिवारी एवं अमरीश पांडे ने बादल विद्युत आपूर्ति पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहां की हम उपभोक्ताओं के साथ हैं। जहां भी जरूरत पड़ेगी हम हर लड़ाई में पूरी तरह से मदद को तैयार हैं। घंटों नारेबाजी और प्रदर्शन होने के बाद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाराज तथा आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। उपभोक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित अच्छा सूत्री मांगों का विज्ञापन भी अधिशासी अभियंता को सौंपा। उन्होंने उनकी हर मांग को जायज करार देते हुए उस पर प्रभावी कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया। मौजूद उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता ने कहा कि खंडासा फीडर के कुछ गांव को नगर पंचायत कुमारगंज फीडर से जोड़ दिया गया है। यह व्यवस्था निरंतर चलती रहेगी। इसके अलावा फीडर के जर्जर तार सहित अन्य संयंत्र को बदले जाने का काम भी शुरू हो गया है।

जल्दी ही पूरी तरह से विद्युत व्यवस्था सुचार रूप से संचालित करा दी जाएगी। इसके बाद उग्र एवं नाराज उपभोक्ता शांत हुए और अधिशासी अभियंता को धन्यवाद दिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान महेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार उपाध्याय अग्गू, प्रधान तुलसीराम यादव, राजू कनौजिया, राजेश कुमार सिंह श्रवण कुमार पाठक, नमो शंकर पांडे, विनीत कुमार सिंह संजीव सिंह अमर सिंह दल बहादुर सिंह, भैरवनाथ तिवारी, रघुवीर यादव, अवधेश सिंह, अमित पाठक, मोहित यादव, उमाशंकर पांडे, जगराम यादव, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, मनीष यादव, रामकरण यादव, उद्धव श्याम, पांडे, राधेश्याम, राम जी, कलहू, सुरजीत पांडे, सुनील यादव, रवि कुमार, रंजीत यादव, रजत यादव व अब्दुल सैफ सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

क्विज में पार्थ व अमित ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पार्थ और अमित ने प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। सोसाइटी आॅफ एनिमल फिजियोलॉजिस्ट आॅफ इंडिया द्वारा हरियाणा के रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में दोनों छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दोनों छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डा. पंकज मौर्या के नेतृत्व में कृषि विश्वविद्यालय के द्वीतीय वर्ष के छात्र पार्थ त्रिपाठी और तृतीय वर्ष के छात्र अमित वर्मा क्विज प्रतियोगिता प्रतिभाग करने के लिए हरियाणा के रोहतक गए थे। जहां पार्थ और अमित वर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के दम पर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान आई.आई.वी.आर रोहतक व दूसरा स्थान मथुरा विश्वविद्यालय के छात्रों ने हासिल किया। इस प्रतियोगिता में उत्तरी जोन की पंतनगर कृषि विवि, बीएचयू, मथुरा, मेरठ, हिसार एवं अयोध्या कृषि विवि सहित कुल 10 विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल इंस्टीट्?यूट आॅफ वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च, रोहतक हरियाणा में आयोजित की गई। सफलता हासिल कर लौटने के बाद पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. पीएस प्रमाणिक, डा. एस.के मौर्य, डा. पंकज मौर्य, डा. वी. के. सिंह, डा. रवींद्र वर्मा, डा. सत्यव्रत सिंह, डा. के.के. त्रिपाठी, डा. ऋषिकांत, डा. धर्मेश तिवारी, डा. प्रमोद कुमार, डा. रमाकांत सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को बधाई एवं उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अयोध्या के उत्पाद बिखेरेंगे जलवा


अयोध्या। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अयोध्या के उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे। यहां के उद्यमी अब देश भर में अपने प्रोडक्ट की छाप छोड़ सकेंगे। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के तमाम उत्पादों के बीच अयोध्या के तीनों उत्पाद अपनी छाप छोड़ने को बेताब है। इसमें अयोध्या के भी तीन उद्यमी शामिल हैं। स्टॉल लगाने वाले उद्यमियों को रियायती दरें प्रदान की जाएंगी।

ट्रेड शो में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या के तीन उद्यमी नोएडा जाएंगे। अर्चिता इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मसालों का, प्रमिला आर्ट एंड क्राफ्ट्स की ओर से चिकनकारी जरी जरदौजी, हाइफ्लो इंडस्ट्रीज की ओर से बैट्री निर्माण के लिए स्टॉल लगाया गया जाएगा। अर्चिता का प्रतिनिधित्व प्रियम गुप्ता, प्रमिला आर्ट्स की प्रमिला व हाइफ्लो के सुमित जायसवाल प्रतिनिधित्व करेंगे।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का इस बार दूसरा संस्करण आयोजित होने जा रहा है, जिसे लेकर उद्यमी काफी उत्साहित हैं। ट्रेड शो में खरीददार और विक्रेता दोनों एक ही प्लेटफार्म पर मिलते हैं और उत्पादों को ग्लोबल प्लेटफार्म मिलता है। सरकार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बिक्री के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
आलू में झुलसा रोग के लिए केमिकल का प्रयोग न करें किसान- डा. सुधाकर

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे "अखिल भारतीय समन्वित आलू अनुसंधान परियोजनाह्व की 42वीं वार्षिक समूह की तीन दिवसीय का मंगलवार को समापन हो गया। इस मौके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक डा. सुधाकर पांडेय मौजूद रहे। उनके साथ विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के निदेशक डॉ. बृजेश सिंह, सीपीआरआई मेरठ के क्षेत्रीय निदेशक डा. आर.के सिंह, सीपीआरआई शिमला के पूर्व निदेशक डा. एस. के चक्रबर्ती भी मौजूद रहे। तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में सब्जी वैज्ञानिकों ने आलू में हो रहे अनुसंधान, नवीनतम तकनीकों, आलू और बीज की गुणवत्ता पर मंथन किया।

बैठक में बतौर मुख्यअतिथि आईसीएआर के सहायक महानिदेशक डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि हमें ऐसी किस्मों को विकसित करने की जरूरत है जो किसानों के बीच अधिक समय तक लोकप्रिय बना रहे है और उनके उत्पादन में भी अधिक बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने वैज्ञानिकों से अपील किया कि वे प्राकृतिक खेती के शेड्यूल को पहले प्रमाणित करें उसके बाद ही किसानों तक पहुंचाएं। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे आलू को झुलसा रोग से बचाने के लिए साइमोसाइक्लिन केमिकल का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करें।

बैठक में आलू की छह नई किस्मों को किसानों के लिए पेश की गई जिसमें चार अनुशंसित की गईं हैं। इसमें एक किस्म लाल छिलके वाली, दो किस्म चिप्स बनाने के लिए तथा एक आलू की गर्मी रोधी किस्म के रूप में देश के विभिन्न राज्यों के लिए प्रस्तावित की गई। बैठक के समापन से पूर्व सभी अतिथियों ने नीबू की विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विभिन्न राज्यों से आए वैज्ञानिक, निदेशक, पूर्व निदेशक, विवि समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया कार्यकम का शुभारंभ

अयोध्या। उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं/ कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एंव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में नरेन्द्र कश्यप, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 एवं रोली सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या, राम चन्द्र यादव विधायक रुदौली अयोध्या, अशोक कसोधन महामंत्री ओबीसी मोर्चा, सुधीर गुप्ता जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, डॉ विजेन्द्र सिंह कुलपति आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, डॉ0 देवाशीष नियोगी अधिष्ठाता छात्र कल्याण आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में 10 विभागों यथा-दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफॅ बड़ौदा, स्वास्थ्य, कार्यकम, महिला कल्याण, समाज कल्याण, सेवायोजन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रम एंव श्री राम नेवाज महाविद्यालय के कृषि के छात्र की प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्र के समस्त नागरिकों को पात्रता के अनुसार लाभान्वित कराने हेतु पंजीकरण/जागरूकता प्रदान की गयी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेण्टर एंव जनपद/मण्डल में विभाग में पंजीकृत प्रमुख 15 स्वैच्छिक संस्थाओं एंव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में पंजीकृत 02 संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए स्टाल लगाये गये।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा अपने कर कमलों से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित योजनान्तर्गत 10 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 10 श्रवण बाधित बच्चों को हियरिंग ऐड, 10 स्मार्टकेन, 30 दिव्यांग पेंशनरों को पेंशन, 03 दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, 05 दुकान निर्माण/संचालन योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र, एंव 31 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत 40 लाभार्थियों को शादी अनुदान स्वीकृति/प्रमाण पत्र एवं 36 बच्चों को ओ लेबल सी0सी0सी0 प्रमाण पत्र प्रदान कर लाभान्वित कराया गया। उक्त कार्यक्रम में उप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अनुपमा मौर्य, उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री तपस्वी लाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जयनाथ गुप्ता, एवं उक्त दोनों विभागों के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

पर्यटकीय सुविधाओं के दृष्टिगत राम की पैड़ी का होगा विकास

अयोध्या। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा अयोध्या स्थित राम की पैड़ी (सरयू नदी के किनारे) को पर्यटकीय सुविधाओं के दृष्टिगत विकसित करने के उद्देश्य से पी0एन0 सिंह एवं धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अयोध्या के साथ सायंकाल को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उ0प्र0 पावर प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमि० के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा, अवर अभियंता नीलेश व शिवांग उपस्थित रहे।

सहा0 प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा फेज-1 के अर्न्तगत स्वीकृत धनराशि से कार्य कराया जा रहा है तथा फेज-2 के अर्न्तगत दर्शकों के बैठने के लिए स्थान की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। बताया गया कि राम की पैड़ी के सौन्दर्याकरण का प्लान ए0डी0पी0एल0 की आर्किटेक्ट ज्योति मित्रा द्वारा तैयार किया गया है यह भी बताया गया कि सौन्दर्याकरण के प्लान को मा० मुख्यमन्त्री जी एंव प्रमुख सचिव पर्यटन के समक्ष प्रेजेन्टेशन भी करा दिया गया है, फेज 2 के कार्यों को कराये जाने का शासनादेश भी निर्गत हो चुका है इसका कार्य दीपोत्सव के उपरान्त प्रारम्भ करा दिया जायेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी0एन0 सिंह को निर्देशित किया गया कि आर्किटेक्ट से वार्ता कर फेज-2 के सौन्दर्याकरण कार्य का प्रेजन्टेशन उनके समक्ष भी करा दें।

राम की पैड़ी सरयू नदी के किनारे स्थित है। इसी स्थान पर प्रतिदिन सरयू आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों श्रद्वालु शामिल होते है तथा दीपोत्सव भी इसी स्थल पर आयोजित किया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्वालुओ/तीर्थयात्रियों का का आवागमन होता है। श्रद्वालुओं/तीर्थयात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत इस स्थान पर पर्यटकीय सुविधाओं का विकास करने की आवश्यकता है। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के दायित्वों के अनुरूप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अयोध्या द्वारा स्थल पर डिजीटल सेल्फी प्वाइंट, पुराने पेड़ों का हेरीटेज, पाथ-वे को चैड़ा करने, राम की पैड़ी के प्रवेश द्वार को सीधा एवं डबल लेन में चैड़ा करने का निर्देश देते हुए ए0पी0एम0 से कहा कि फेज-2 के अर्न्तगत कराये जाने वाले कार्यों का एक वनपेजर तैयार कराते हुए उनके समक्ष प्रस्तुत करें। इसके अतिरिक्त स्वीकृत कार्य गुणवत्ता के अनुरूप समय से पूर्ण किये जाये।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता मे हुई बैठक


अयोध्या। महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 24 सितम्बर से 02 माह तक तम्बाकू मुक्त युवा अभियान को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु सर्किट हाउस अयोध्या में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गयी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय को जनपद में लागू कोटपा अधिनियम को और प्रभावी रूप से लागू किये जाने के साथ ही जनपद में तम्बाकू नियंत्रण कानून कोटपा 2023 के समस्त धाराओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है तथा 200 रुपये तक का जुमार्ना हो सकता है, धारा 5 तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर प्रतिबंध, धारा 6 (क) के तहत 18 वर्ष के कम आयु के नाबालिकों को तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध तथा धारा 6 (ख) के तहत शिक्षण संस्थान के 100 गज के भीतर तम्बाकू उत्पादों की बिक्री दण्डनीय है। इसको जनपद में प्रभावी ढंग से अमल में लाने के लिए जनसहभागिता व मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

महापौर ने कहा कि तम्बाकू मुक्त युवा अभियान अंतत: तम्बाकू और मनुष्यों में इसकी लत को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ने में सक्षम बनायेगा। राष्ट्र के सक्षम चुनौतियां विकट है विशेषकर तम्बाकू उपयोग कतार्ओं की संख्या और रोगों की जटिलता दोनों में। बढ़ते गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) को देखते हुये और वह भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वंचित लोगों के बीच। इसलिए एनसीडी के सभी सामाजिक निर्धारकों को ध्यान में रखना और बड़े पैमाने पर तम्बाकू के प्रयोग पर अंकुश लगाना अनिवार्य हो जाता है। उन्होंने तम्बाकू मुक्त अयोध्या को बनाने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800112356 पर सम्पर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज से तम्बाकू मुक्त युवा अभियान प्रारम्भ हो रहा है जो आगामी दो माह तक चलाया जायेगा। इस अभियान में जनजागरूकता गतिविधियों, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के निदेर्शों का अनुपालन कोटपा 2023 और पी0ई0सी0ए0 2019 के प्रवर्तन को बढ़ाना, तम्बाकू मुक्त गांव पहल और सोशल मीडिया जुड़ाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का हर वर्ग में बढ़ता हुआ उपयोग एक महत्वपूर्ण जन स्वास्थ्य समस्या बन गया है।

भारत में प्रतिवर्ष करीब 13 लाख लोग तम्बाकू के उपयोग के कारण असमय मृत्यु के शिकार हो जाते है जिसे समय रहते बचाया जा सकता है। बढ़ते तम्बाकू के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए इस पर चैतरफा दृष्टिकोण के साथ कार्य करना की आवश्यकता है। धूम्रपान करने वाले व्यक्ति पर इसका जितना प्रभाव पड़ता है उतना ही प्रभाव उसके आसपास रहने वाले लोगों पर पड़ता है जिसमें बच्चें एवं महिलाएं शामिल है। तम्बाकू के उपयोग के कारण कई घातक बीमारी यथा-हृदय रोग, श्वसन रोग तथा कैंसर प्रमुखता से है।

प्रकृति में रहकर कुकिंग की कला स्काउट गाइड बेहतर सीखते है : वन्दना पाण्डेय

अयोध्या। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देशन में सदर तहसील अयोध्या के अंतर्गत श्री राम लाल संतराम इंटर कालेज दिलासीगंज में तृतीय सोपान जांच शिविर के उद्घाटन समारोह की शुरूआत किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह , अखिलेश मौर्य , विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र त्रिपाठी, विनोद तिवारी, जितेन्द्र , देवमती यादव , कमलनयन विश्वकर्मा , मुन्ना चौहान, प्रशिक्षकों में राम विलास गुप्ता, वन्दना पाण्डेय, बृजेन्द्र दूबे , रामबाबू गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव आदि ने स्काउट गाइड को झंडा गीत,गांठ बांधना ,सीटी संकेत, गुप्त चर संकेत, और कुकिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया ह्ण आज तृतीय दिवस के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऋषि पराशर की तपोस्थली पौसरा निकट सरयू नदी के किनारे किया गया निरीक्षण करने पहुँचे वरिष्ठ पत्रकार बलराम मौर्य ने सम्पूर्ण शिविर का निरीक्षण किया और स्काउट गाइड द्वारा जो भी कुकिंग के प्रशिक्षण दौरान बनाया गया उसको खाने के साथ जांच किया गया ।

प्रशिक्षिका वन्दना पाण्डेय ने स्काउट गाइड को समझाते हुए कहा कि स्काउट गाइड का जो प्रशिक्षण आप प्रकृति की गोंद में जो कुकिंग करना सीख ले रहे हैं । वह आपको जीवन में कहीं न कहीं उपयोगी और सार्थक दिखेगा । प्रशिक्षिका वन्दना पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार से बिना सुविधाओं के आप सब ने कूकिंग का कार्य किया है वह कठिन परिस्थितियों में भी आपके लिए सहायक साबित होगा । स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सलोनी , शिखा, दिव्या, गुड़िया, लता, खुशी, क्वीन मैरी, प्रतिमा, लक्ष्मी, गुंजन, अनामिका, श्रेया, पिंस, दीपक , अंश, नितिन,देवेश,शुभम, आदि दर्जनों स्काउट गाइड मौजूद रहे ।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। आगामी 6 अक्टूबर को किसान मसीहा भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष चौ० महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती के शुभ अवसर पर गन्ना संस्थान लखनऊ के प्रांगण में आयोजित किसान महापंचायत में जनपद अयोध्या से भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ,पदाधिकारी व किसान जाएंगे।

उक्त के संबंध में ग्राम बिलारी नगर पंचायत बीकापुर अयोध्या में प्रमुख कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों की पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि लखनऊ की महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचकर किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाते हुए किसान समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाना आवश्यक है लखनऊ किसान महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने के लिए सघन जनसंपर्क किया जा रहा है । 27 सितंबर को मया विकासखंड में तथा 30 सितंबर को मिल्कीपुर तहसील परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया है।

सभी ब्लाक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है कि अपने-अपने विकासखंडो से कम से कम 100-100 कार्यकतार्ओं व किसानों को लेकर लखनऊ किसान महापंचायत में प्रतिभाग करें। पंचायत में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य,मस्तराम वर्मा, मंसाराम वर्मा, संतोष वर्मा ,मंजय वर्मा, राहुल वर्मा, बुद्धिराम मौर्य, जितेंद्र कुमार, उर्मिला निषाद ,रामसहाय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।