*विभिन्न योजनाओं से आच्छादित होंगे मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवार*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- तहसील महसी अन्तर्गत मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों को विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम, उज्ज्वला योजना, विद्युत कनेक्शन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा अन्य विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जाना है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि स्थलीय सत्यापन कर यह देख लिया जाय कि प्रभावित परिवारों को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं।

डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सत्यापन के दौरान इस बात की भी जानकारी प्राप्त की जाय कि मानव वन्यजीव संघर्ष में मानव व पशुओं की जनहानि अथवा घायल होने पर सम्बन्धित परिवार वारिसान को सरकारी मुआवज़ा मिल गया है। यदि मुआवज़ा मिल गया है तो उसका पूर्ण विवरण और न मिलने की दशा में कारणों का भी उल्लेख किया जाय। डीएम ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिया कि मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों के आवास/झोपड़ी में दरवाज़ा/बांस का टट्टर लगाये जाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आरा मशीन स्वामियों से भी सहयोग प्राप्त किया जाय।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, अधि.अभि. विद्युत नानपारा रंजीत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, खण्ड विकास अधिकारी महसी हेमन्त यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

*बोर्ड परीक्षा के लिए आॅनलाइन होगा परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष-2025 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था अक्षुण्ण रखने एवं नकल की दुष्प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करने हेतु नीति/मानकों का निर्धारण कर दिया गया है।

श्री अहिरवार ने जिले के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायताप्राप्त/वित्तविहीन (मान्यता प्राप्त) माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि परिषद द्वारा लागू नीति/मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए वेबसाइट यूपीएमएसपी डाट ईडीयू डाट इन पर आवेदन अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

*आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति शर्मा ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट आधारित चयन/प्रवेश हेतु पुराने आवेदित अभ्यर्थी एवं नवीन आवेदित अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र रैंक सहित 23 सितम्बर 2024 के मध्यान्ह 12ः00 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि रिक्त सीटों पर मेरिट आधारित पुराने आवेदित अभ्यर्थियों को वरीयता देते हुए अवशेष रिक्त सीटों पर नवीन आवेदित अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए चयन/सूची संस्थान के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करते हुए 24 सितम्बर 2024 को प्रवेश की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।

*गर्भवती महिलाओं की डीएम ने की गोदभराई, बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आईसीडीएस विभाग के स्टाल पर गर्भवती महिलाओं रामावती, जगरानी,साहिबा, सुमन देवी, अंजली की गोदभराई तथा रिदा, शहनूर व आराध्या को अन्नप्रासन्न कराया।

*डीएम की अध्यक्षता में कैसरगंज में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद आईएएस, उप जिलाधिकारी न्यायिक लालधर सिंह यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवसों में एक ही प्रकरण के सम्बन्ध में बार-बार प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराएं।

डीएम द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ करें। निस्तारण में अनावश्यक हीला-हवाली को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा निर्णित प्रकरणो में समय से पैमाइश सुनिश्चित की जाय। डीएम ने सचेत किया कि ऐसे प्रकरणों में यदि किसी प्रकार के विलम्ब की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित को निलम्बित करने की कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण से मुक्त कराये गये मार्गों, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर दोबारा कब्ज़े की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाय।

उल्लेखनीय है कि तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 78 में 06, कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 203 में 16, नानपारा में 43 में 15, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 14 में 02, महसी में 24 में 03 तथा तहसील सदर में प्राप्त 15 प्रार्थना-पत्रों में से 03 का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश शर्मा, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, अधि.अभि. लो.नि.वि. अमर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश उपाध्याय अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

राज्यपाल द्वारा जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों को किट की मिली सौगात

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या के 29वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा तथा जिला प्रशासन बहराइच द्वारा जनपद के 100-100 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए उपलब्ध करायी गयी 16 सामानों ट्राई साईकिल, झूले वाले घोड़े, नम्बर्स, एबीसीडी, फल, एनीमल्स, ब्लाक्स, पजेल्स, बाल, क्ले(गोलियां बनाने के लिए) रिंग्स, स्टोरी बुक्स(पंचतंत्र), एजुकेशनल मैप, वाईट बोर्ड (र्स्टडर्ड) मार्कर एवं डस्टर , टेबल (किडनी शेप्ड) व चियर्स की उपलब्ध कराई गई किट प्रतीकात्मक रूप से मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द के नेतृत्व में अयोध्या पहुॅची 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या में मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के करकमलों द्वारा वितरित किया गया।

मा. राज्यपाल द्वारा जनपद बहराइच की सराहना करते हुए कहा गया कि आप लोगों के प्रयास से जो कीट उपलब्ध कराया गया है वह आप लोगों के परिश्रम का प्रतिफल है जिसके लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी की टीम बधाई की पात्र है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ वं जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, सीडीपीओ पयागपुर एवं हुजूरपुर भी मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच सूर्य प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि आपदा विशेषकर बाढ़ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अत्यन्त संवेदनशील है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आपदा से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचायी जाय। श्री शाही ने कहा कि आपदा राहत कार्यो के संचालन में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर आवासीय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, खाद्यान्न वितरण तथा आयुष्मान योजना से आच्छादित किया जाय।

जल स्तर में गिरावट को देखते हुए प्रभारी मंत्री श्री शाही ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में सफाई अभियान संचालित कर पर्याप्त साफ-सफाई करा दी जाय तथा जल भराव वाले क्षेत्रों से जल निकासी की भी व्यवस्था की जाय। प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ से मुक्त हुए ग्रामों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव करा दिया जाय। साथ ही सम्बन्धित ग्रामों में संक्रामक रोगों के दृष्टिगत लोगों को इस बात की भी जानकारी दी जाय कि रोगों से बचाव हेतु उन्हें क्या करना और क्या नहीं करना है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि वर्तमान में बाढ़ की स्थिति नहीं है। अब तक जनपद के चार तहसीलों के कुल 49 ग्राम नदी के जल स्तर बढ़ने से प्रभावित हुए थे। जलस्तर बढ़ने से प्रभावित हुई लगभग 14,156 जनसंख्या के बचाव व राहत के लिए 40 बाढ़ शरणालय व 48 राहत वितरण केन्द्र संचालित हैं तथा प्रभावित क्षेत्रों में 166 नावें लगायी गई हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 7780 खाद्यान्न किट, 11823 लंच पैकेट तथा 8397 अदद त्रिपाल का वितरण किया गया है। कटान के कारण फसलों की क्षति तथा भूमि कटान के सापेक्ष 91 कृषकों को रू. 08 लाख 50 हजार 999 का कृषि निवेश अनुदान के रूप में दिया गया है।

डीएम ने बताया कि कच्चे/पक्के मकानों की क्षति पर 96 व्यक्तियों को रू. 01 करोड़ 15 लाख 20 हजार, झोपड़ी क्षति के लिए 69 व्यक्तियों को रू. 05 लाख 52 हजार, कपड़े/बर्तन नष्ट होने पर 26 व्यक्तियों को रू. 04 लाख 80 हजार तथा 03 व्यक्तियों को पशुशेड के लिए रू. 09 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई है। डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव हेतु पीएसी व एसएसबी 59वीं बटालियन की एक-एक टीम तैनात है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 42 मेडिकल टीमें व 32 एम्बुलेन्स संचालित कर 23 ग्रामों में एण्टीलार्वा का छिड़काव, 9515 व्यक्तियों का उपचार, 194 को एन्टी स्नेक वेनम, 13442 ओआरएस पैकेट, 47583 क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया गया है। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1613 डिगनिटी किट का वितरण किया गया है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 04 पशु शिविर संचालित कर 1218 पशुओं का उपचार, 6347 का टीकाकरण करने के साथ 58 कुण्टल भूसे का वितरण भी किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री शाही ने निर्देश दिया कि बाढ़ का पानी तेजी के साथ कम हो रहा है, फिर भी सभी विभाग पूरी तरह से एलर्ट मोड में रहें। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय रखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित किया जाय। श्री शाही ने जिले में संचालित किये गये बचाव व राहत कार्यों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्तियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया कि बेहतर समन्वय के साथ आकांक्षी जनपद बहराइच के विकास को गति प्रदान करें। बैठक के अन्त में डीएम ने सभी उपस्थित के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रभारी मंत्री को ओडीओपी अन्तर्गत निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, एमएलसी पदमसेन चौधरी व डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर बहराइच की अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अधिशाषी अभियन्ता लो.नि. प्रा. खण्ड प्रदीप कुमार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, अधिशाषसी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ग्राम कोढ़वा व टिकुरी का किया भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण नदियों के जल स्तर में हुई बढ़ोत्तरी के कारण जनपद में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने के दृष्टिगत प्रदेश के मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच सूर्य प्रताप शाही ने प्रभावित तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम टिकुरी व कोढ़वा का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों का कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आपके साथ है। आपदा से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपदा के प्रति अत्यन्त संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने तथा महसी में मानव वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया तथा तहसील महसी के ग्राम सिसईया चूणामणि में वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि यहां आने से पूर्व जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक में बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को आवासीय योजनाओं में प्राथमिकता प्रदान करते हुए स्वच्छ शौचालय, खाद्यान्न, आयुष्मान इत्यादि योजनाओं से भी आच्छादित किया जाय। उन्होंने ग्रामवासियों को सुझाव दिया कि संक्रामक रोगों के प्रति आप लोग भी पूरी तरह से सजग रहें। श्री शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि सभी गरीबों के सर पर पक्की छत का साया हो। इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा 02 करोड़ नये आवास स्वीकृति किये गये हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के अनुमन्य सहायता प्रदान की जा रही है।

भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री शाही ने जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व पदमसेन चौधरी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला व अन्य के साथ ग्राम टिकुरी में 60 तथा ग्राम कोढ़वा में 50 प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण किया। प्रभारी मंत्री ने ग्राम कुड़वा में कटान से हुई क्षति का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि प्रभावित ग्राम टिकुरी में स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन कर ग्रामवासियों व पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर औषधि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या व महसी के अखिलेश कुमार सिंह, सीओ महसी रूपेन्द्र गौड़, सीवीओ डॉ. राजेश उपाध्याय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, बीडीओ महसी हेमन्त यादव, प्रमुख तेजवापुर के प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, ग्राम प्रधान टिकुरी संजय त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान से बदलेगी 3 थारू बाहुल्य ग्रामों की सूरत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद में निवासरत समस्त जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत जनजातीय बाहुल्य 03 ग्रामों बर्दिया, फकीरपुरी व बिशुनापुर को प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अन्तर्गत चयनित की गई हैं। चयनित ग्रामों में निवासरत् थारु समुदाय के विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए योजनान्तर्गत चिन्हित समूहों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त बस्तियों में बसाया जायेगा और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किये जाने के साथ ही इन्फॉस्ट्रक्चर में हाइब्रिड मोड के माध्यम से बिजली, पानी, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आच्छादित किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनजातीय आबादी वाले ग्रामों बर्दिया, फकीरपुरी व बिशुनापुर में पक्के घरों का निर्माण, पक्की सड़कें, विद्युत कनेक्शन, एल.पी.जी. कनेक्शन, ट्राइबल मल्टीपर्पज़ मॉर्केटिंग सेन्टर, हर घर स्वच्छ पेयजल की सुविधा, आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, हॉस्टलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम, मत्स्य उत्पादन, कौशल विकास, आर्थिक सशक्तिकरण सम्बन्धित कार्यक्रमों का संचालन, उद्यमिता को प्रोत्साहन देकर लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करना, आश्रम पद्धति विद्यालय, आयुष्मान कार्ड, सीकेल सेल व खून की कमी से निपटने के लिए केन्द्र व अन्य सुविधा केन्द्र, पोषण वाटिका केन्द्र, कृषि आधारित व्यवसाय, पशुधन पालन आधारित व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामों को सौर ऊर्जा से आच्छादित किया जायेगा।

डीएम ने बताया कि 17 मंत्रालयों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से बर्दिया की 1540, फकीरपुरी की 2097 व बिशुनापुर की 1612 आबादी का चतुर्मुखी विकास होगा। चयनित ग्रामों में निवासरत जनजातीय समुदाय में उनकी स्थानीय भाषा के माध्यम से सूचना, शिक्षा एवं संवाद (आई.ई.सी.) के अन्तर्गत हाइब्रिड मोड में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आवश्यकतापरक मूल्यांकन एवं संसाधनों की पूर्ति हेतु ग्राम, ब्लाक व जनपद स्तरीय अभिसरण समिति का गठन किया जायेगा। डीएम ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर शासन की मंशानुरूप योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित कराया जायेगा।

प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में आल-इज-वेल मिला परिषदीय विद्यालय

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से प्रदेश के मा. मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने ग्राम कोढ़वा में संचालित संविलियन विद्यालय मुरौव्वा मुन्सरी का निरीक्षण किया।

विद्यालय के निरीक्षण के दौरान श्री शाही ने कक्षा 06 व 07 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पृथ्वी के लिए सूर्य की उपयोगिता के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्नो का बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। इसी प्रकार स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के दौरान कक्षा 08 के छात्र विकास द्वारा कम्प्यूटर पर भारत का नक्शा उकेर कर प्रभारी मंत्री से शाबाशी हासिल की। विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं आल-इज-वेल पाये जाने तथा पूर्ण ड्रेस में बच्चों की उपस्थिति पर प्रभारी का काफी प्रसन्न दिखे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के लागू होने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार आया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षा की गुणवत्ता में परिलक्षित होने वाला सुधार ही ग्रामीण परिवेश का आधार बनेगी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने शिक्षकों का आहवान किया कि बच्चों को क्लीलिटी एजूकेशन के साथ उन्हें उनकी रूचि के अनुसार खेल व संगीत जैसी गतिविधियों के लिए भी प्रेरित किया जाय।