पौधरोपण तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया
नवाबगंज (गोंडा)। शिक्षा क्षेत्र के कनकपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा कटरा भोग चंद के सौजन्य से " एक पेंड़ मां के नाम" अभियान के तहत् पौधरोपण तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों तथा छात्र -छात्राओं धरती को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल शर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश पांडेय ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में पांच छायादार बृक्ष का पौधरोपण किया।इसके सभी छात्र -छात्राओं का हैंडवाश कराकर स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।शाखा प्रबंधक ने कहा कि पेंड़ हमारे जीवन के मुख्य आधार हैं।
पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेंड़ लगाने चाहिए।सभी बच्चों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए पेंड़ पौधों की महत्ता बताई तथा सभी से अपने घरों पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक राकेश पांडेय ने कहा कि स्वच्छता से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है भोजन खाने के पहले सभी छात्र अपना हाथ ठीक से साफ करें पेंड़ पौधों से स्वच्छ वातावरण मिलता है। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। इसके बाद विद्यालय के सभी छात्र -छात्राओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आइए प्रकृति का मान बढ़ाएं, एक पेड़ मां के नाम लगाएं। इस दौरान बैंक की सहायक प्रबंधक शालिनी शर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, हिमांशु वर्मा,शैली, दुर्गा,सुमन वर्मा सहित सभी छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।
Sep 19 2024, 17:30