तरबगंज विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाढ़ की समस्या से संबंधित मांग-पत्र सौंपा
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्रीय भाजपा तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडे एवं गौरा से भाजपा विधायक प्रभात वर्मा ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र के ढेमवाघाट मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर होने वाले सडक पुल को बनवाने के लिए मांग रखी ।
इस दौरान तरबगंज विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों,ढेमवा घाट मार्ग पर सेतु निर्माण कराकर पुनः संचालन, ऐली से लोलपुर तक पक्के बंधा निर्माण कराने और कैथी घाट पुल निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री मंत्री से चर्चा की ।उन्होंने एक तीन पृष्ठिय मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा।
तरबगंज विधानसभा का एक तिहाई भाग प्रतिवर्ष भीषण बाढ़ का दंश झेलता है। बाढ के दौरान लोग छतों पर रहते हैं या सुरक्षित स्थानों पर पलायन को मजबूर हो जाते हैं और पूरी तरह सरकार द्वारा मिलने वाली आपदा राहत सामग्री पर निर्भर रहते हैं। तरबगंज विधायक ने मांग की है कि बाढ प्रभावित लोगों को त्वरित राहत सामग्री पंहुचाने के लिए चिन्हित स्थानों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस स्थायी बाढ राहत केंद्रो, सामुदायिक शौचालय, हाल और कर्मचारियों के रहने हेतु कमरों का निर्माण कराया जाए।
इस वर्ष लगातार बढ़ रहे जलस्तर से बाढ की स्थिति और भी भयावह होने की संभावना है। विधायक की मांग है कि विधानसभा क्षेत्र के सोनौली मोहम्मद पुर, ऐली परसौली, गढी, जबरनगर, परास पुरवार एवं मझवार, अमौठी, बहादुर पुर,कडौरा, गभौरा, ब्योंदा माझा एवं उपरहर, बनगांव,म चन्दसुहा, रांगी, गोकुला, दत्तनगर, साकीपुर, चौखड़िया, नकहरा आदि गाँवों में सडकें कट कर बह गयी हैं। ऐसे में इन गांवों के प्रत्येक मजरों में फंसे लोगों को फसलों का मुआवजा, जीवन यापन के लिए मूलभूत सुविधाएं, नाव आदि की व्यवस्था की जाये और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर तत्काल पंहुचाया जाये। इसके साथ ही विधायक ने बाढ़ की विभिषिका में टूटे संपर्क मार्ग, सडकों आदि का स्थलीय परीक्षण करा कर उनके गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण की मांग भी मुख्यमंत्री से की है।उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला ने दी वही गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पत्र देकर मांग की है दोनो विधायकों का मुख्यमंत्री से मुलाकात का फोटो तरबगंज भाजपा विधायक श्री प्रेमनरायन पांडेय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगी है।
Sep 19 2024, 17:29