मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

गोण्डा । बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उद्यान विभाग, नेडा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य पालन, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, सेतु निगम, ग्राम्य विकास विभाग आदि की समीक्षा की। खराब रैंकिग वाले विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने की हिदायत दी।

उन्होंने सभी संबंधितl विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें। मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को डाटा प्रस्तुत किया जाता है, डाटा फीड करते समय कोई भी फर्जीवाड़ा न किया जाय।

बैठक में डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश दिये हैं कि इस माह में यदि लक्ष्य के सापेक्ष गौ-संरक्षण नहीं हुआ तो पशुपालन विभाग के अधिकारियों का वेतन अवरुद्ध कर दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं यदि अगली बैठक में रैंकिंग में सुधार नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जो विभाग लगातार खराब रैंकिंग ला रहे हैं वह क्षमता से अधिक कार्य कर करके रैंकिंग में सुधार लायें।

इन योजनाओं की हुई समीक्षा

जिलाधिकारी द्वारा बायोमेडिकल उपकरण का रखरखाव, विद्युत आपूर्ति, जल जीवन मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, पशु टीकाकरण, सैतुओं का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, दुग्ध उत्पादन अधिकारी आरबी सिंह, डीसी मनरेगा, सेतु निगम, बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, एक्सईएएन सीडी-2, सहायक श्रमायुक्त, एक्सईएएन नलकूप, विद्युत विभाग, डीडी एजी, जिला कृषि अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों का हुआ स्थानांतरण

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित परिषदीय विद्यालयों के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बाढ़ से प्रभावित विद्यालयों के विद्यार्थियों की शिक्षा में कोई बाधा न आए और सभी स्थानांतरित विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में जैसे ही जल स्तर कम होगा, सफाई और मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।

जनपद के विकासखण्ड करनैलगंज, परसपुर, तरबगंज, वजीरगंज और नवाबगंज में आई बाढ़ के कारण कई विद्यालय प्रभावित हुए हैं। इन क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए प्रशासन ने इन विद्यालयों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी स्थानांतरित विद्यालयों में शिक्षण कार्य बिना किसी रुकावट के निरंतर चलता रहे। साथ ही, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि जन-जीवन जल्द सामान्य हो सके।

इन विद्यालयों का किया गया है स्थानांतरण

1. बेलसर विकासखण्ड:

- प्राथमिक विद्यालय गढ़ी द्वितीय का संचालन अब प्राथमिक विद्यालय गढ़ी प्रथम में किया जाएगा।

- प्राथमिक विद्यालय गोडियाना का संचालन उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐली परसौली में होगा।

2. नवाबगंज विकासखण्ड:

- कम्पोजिट विद्यालय तुरकौली का संचालन अब प्राथमिक विद्यालय बालापुर में किया जाएगा।

- उच्च प्राथमिक विद्यालय दुल्लापुर का संचालन प्राथमिक विद्यालय दुल्लापुर में होगा।

- प्राथमिक विद्यालय मल्लाहनपुरवा का संचालन भी प्राथमिक विद्यालय दुल्लापुर में किया जाएगा।

30 सितम्बर तक लॉग बुक जमा करायें - एडीएम

गोण्डा ।अपर जिला मजिस्ट्रेट/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अवसर पर मतदान कार्मिकों एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रयोगार्थ हल्के/भारी वाहन जनपद गोण्डा में प्रयुक्त हुई थी. प्रयुक्त हुई वाहनों की लॉगबुक सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, गोण्डा / सहायक प्रभारी अधिकारी यातायात के कार्यालय में वाहन स्वामियों द्वारा जमा किया जाना था।

यदि किन्ही कारणों से जिन वाहन स्वामियों द्वारा लॉगबुक अभी तक जमा नहीं किया गया है. ऐसे वाहन स्वामी अपनी लॉगबुक एवं बैंक की पासबुक की फोटो कापी में जिसमें खाता संख्या व आई एफ एस सी कोड स्पष्ट अंकित हो संलग्न करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी गोण्डा / सहायक प्रभारी अधिकारी, यातायात अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय गोण्डा में 30 सितम्बर तक जमा करा दें जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।

डीएम की अध्यक्षता में किसान बन्धुओं की बैठक सम्पन्न

गोण्डा। माह के तीसरे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों द्वारा कई समस्याओं एवं सुझावों को रखा गया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण बिना किसी विलंब के किया जाए।

बैठक में किसानों द्वारा खाद, बीज, सिंचाई, केसीसी, ऋण, विद्युत, गन्ना, सहकारी समितियां, छुट्टा पशु, नहर सिंचाई, राजकीय नलकूप सिंचाई, सोलर पम्प, जनहानि, दुर्घटना बीमा आदि को लेकर अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह किसानों की समस्याओं का ससमय जल्द से जल्द निस्तारण करें।

कृषि विभाग, सिंचाई विभाग व अन्य विभाग के द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा किसानों से अपनी फसलों का बीमा कराने, किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े खाते की ईकेवाईसी कराने की बात कही गई।

बैठक में किसानों के द्वारा अवगत कराये गये समस्या का समाधान समय से न करने एवं बिना किसी सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस की बैठक का आयोजन निरंतर होता रहेगा। प्रशासन पूरी तरह से किसानों की समस्याओं को लेकर सजग है और निस्तारण के लिये निरंतर प्रयास कर रहा है। किसान बंधु इस बैठक में अपनी समस्या लेकर आते हैं तो उनका सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उचित निस्तारण कराया जाएगा।

इसके अलावा भी किसान बंधु अन्य दिनों में कार्यालय में संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी, एसडीईओ कृषि, एक्सइईएएन सिंचाई विभाग, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, नहर विभाग, विद्युत विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी, रेशम विभाग, उद्यान विभाग, सहित अन्य अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।

20 सितंबर को होगी विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा

गोण्डा । आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों तथा कानून व्यवस्था एवं अभियोजन की मंडलीय समीक्षा 20 सितंबर को आयुक्त सभागार में होगी। मंडलीय समीक्षा बैठक में माह अगस्त में किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

विकास कार्यों की समीक्षा प्रातः 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक तथा कानून व्यवस्था एवं अभियोजन की समीक्षा दोपहर 12:30 से 2 तक की जाएगी। बैठक में मंडल के सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहेंगे।

बाढ़ से कोई भी पशु हानि या जनहानि ना हो - आयुक्त

गोण्डा। मंगलवार की देर शाम आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने तरबगंज तहसील के अंतर्गत जबरनगर व गढ़ी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने अधिकारियों को लोगों को बाढ़ से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों द्वारा जानवरों के लिए भूसे की समस्या उठाई गई जिस पर आयुक्त ने एसडीएम तरबगंज को निर्देश दिए कि वह जानवरों के लिए भूसा व अन्य राहत सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था करायें। मौके पर मौजूद सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह एंटी स्नेक वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता बनायें रखे। ग्रामीणों से पूछने पर उन्होंने बताया कि लेखपाल द्वारा बाढ़ के समय बेहतरीन कार्य किया जा रहा है गांव वालों की समस्या को तत्काल निस्तारित किया जा रहा है इस पर मंडलायुक्त संतुष्ट दिखे।

आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि कोई भी पशु हानि या जनहानि न होने दी जाए। इसके बाद आयुक्त ने पारासर ऋषि आश्रम जाकर दर्शन किए तथा परास गांव के निवासियों को लंच पैकेट वितरित किए।

डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, ग्रामीणों को वितरित की राहत सामग्री एवं लंच पैकेट

गोण्डा । मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील करनैलगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम नकहरा में जाकर बाढ़ चौकिया का निरीक्षण किया, तथा गांवों में जाकर ग्रामीणों से वार्ता की। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कर्नलगंज तहसील से लेकर तरबगंज तहसील ग्राम ऐलीपरसौली तक बंधे पर चलते हुए निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने तहसील तरबगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ऐलीपरसौली गांवो का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से वार्ता की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम गढ़ी, जबरनगर, गोड़ियन पुरवा, लोनियन पुरवा, सहित लगभग दर्जनों गांवों में बोटर वाली नाव से जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। साथ ही ग्रामीणों को लंच पैकेट तथा राहत सामग्री एवं फूड पैकेट का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से बाढ़ के दौरान विभागों द्वारा दिए जा रहे व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली साथ ही जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने ग्रामीणों से मुलाकात करते समय उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन तथा हम सभी लोग आप ग्रामीणों के साथ हैं। बाढ़ से कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने देंगे। हम सभी लोग पूरी तरह से बाढ़ से निपटने के लिए पूरी व्यवस्थाओं के साथ तैयार हैं।

वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम करनैलगंज एवं तरबगंज तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि आप सभी लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का बराबर निरीक्षण करते रहें, ताकि बाढ़ से किसी भी गांवो एवं ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी गांवों में पशुओं के लिए भूसे की व्यवस्था तथा ग्रामीणों के लिए लंच पैकेट, फूड पैकेट, राहत सामग्री तथा दवा की व्यवस्था प्रतिदिन बराबर करते रहें, ताकि ग्रामीणों एवं जानवरों को बाढ़ से किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाये।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, नायब तहसीलदार बेलसर चंदन कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एक्सईएएन लोक निर्माण खंड 2 बीके त्रिपाठी, एई रामनिवास, तथा बाढ़ के खंड के एक्सईएएन जय सिंह, एई अमरेश कुमार सहित संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक लेखपाल तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

कारागार मंत्री ने झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

गोण्डा। 2 अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री और कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने झाडू लगाकर किया। मंत्री ने मंगलवार की सुबह बालपुर बाजार में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी में झाडू लगाया। मंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में खुशहाली बढ़ी है।

दुनिया में भारत की धाक बढ़ी है। उन्होंने कहा कि देश में वंचित समाज के लिए 10 साल में जितने काम हुए हैं, उतने आजादी के बाद कभी नहीं हुए। पीएम को आम लोगों की समस्याओं को समझने और सुलझाने की क्षमता है। उन्होंने कस्बा वासियों से अपने घर में व बाहर दोनों जगह स्वच्छता बनाए रखना का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन अवश्य रखें जिससे कि दुकान पर आने वाले ग्राहक कूड़े को उसमें डालें, कूड़े को इधर-उधर बिल्कुल ना फैलायें उन्होंने सभी ग्राम वासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। साथ ही सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर उनके दीघार्यु होने की कामना की।

उसके बाद उन्होंने जय महल मैरिज हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया और रक्तदान कर रहे लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कहीं जिंदगियां बच सकती हैं। इसके बाद उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इस अवसर पर ललिता शास्त्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी व स्वीकृति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री जी से प्रेरणा लेनी चाहिए वह शुरू से ही देश की सेवा कर रहे हैं।

हम सबको भी पूरी लगन से देश की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीबों का उद्धार किया है तथा हम सभी को भी समाज से वंचित लोगों की सहायता करनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी द्वारा भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया गया है। उन्होंने विश्व में भारत का एक अलग पहचान दिलाई है। इस दौरान विधायक कटरा बाजार, विधायक मनकापुर, विधायक करनैलगंज, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, मुख्य विकास अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर एसडीएम, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण व भाजपा पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व नगर अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन

नवाबगंज (गोंडा) ।नगरपालिका के पूर्व नगर अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। लोगों ने परिजनों को उनके आवास पर पहुंच कर बधाया ढाढस ।

मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद गुप्ता का 80 साल की उम्र मे निधन हो गया है। इनके निधन की सूचना पर नगरपालिका के तमाम व्यापारियो व समाजसेवियों तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर जाकर परिजनों को ढाढस बधाया।

मौके पर मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री व पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे, लोकतंत्र सेनानी जनार्दन प्रसाद तिवारी, सतपाल सिंह सचदेवा, चंदन श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, रितेश गुप्ता राजेश सोनी, बाबूलाल शास्त्री, कमलेश पांडेय, कीर्तीवर्धन पांडेय, रवि श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, अभिषेक पांडेय अनूप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।मौके पर समाजसेवी सतपाल सचदेवा ने कहा कि जगदंबा जी कर्मठ कार्यकर्ता के रुप मे जाने जाते थे। अपने जीवन काल में वह उप्र उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक रह कर व्यापारियो के हितो के लिए बराबर काम किया। वही नगर के सबसे पुराने कन्या इंटर कॉलेज मे भी वह अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष सहित तमाम रुप से बराबर समाजसेवा कर लोगो के बीच काम किया है ।

गया तीर्थ में पितरों को पिंडदान करने के लिए रवाना

नवाबगंज (गोंडा) । गया तीर्थ में पितरों को पिंडदान करने के रवाना हुए दम्पति को गांव वालों तथा परिजनों ने गाजे बाजे के साथ रवाना किया।इस जत्थे मे साठ लोगों की टीम गया जा रही है ।लोगों ने दी विदाई गाजे बाजे के साथ हुआ भंडारे का आयोजन ।

क्षेत्र के दुल्लापुर गांव निवासी राम रंग तिवारी (70 वर्ष) अपनी पत्नी नीलम तिवारी के साथ मंगलवार को गया तीर्थ के लिए रवाना हुए। इस मौके उन्होंने अपने घर पर विधिवत् पूजन करने के बाद भंडारे का आयोजन किया।उसके बाद गांव वालों तथा परिजनों ने उन्हें फूल माला पहना कर गाजे बाजे के साथ रवाना किया।

तीर्थ यात्रा पर गए राम रंग तिवारी ने कहा कि मंगलवार की रात्रि में अयोध्या में विश्राम करने के बाद बुधवार को भरतकुंड में पिंडदान करने के बाद बस से गया तीर्थ के रवाना होंगे।

उन्होंने बताया कि बस में करीब 45 श्रद्धालुओं का जत्था गया के लिए जाएगा। करीब 15 दिन की यात्रा के बाद तीन अक्टूबर को सभी लोग वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष में गया में पिंडदान करने से 7 पीढ़ियों का उद्धार होता है और पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।गया को पितरों की मोक्ष स्थली कहा जाता है।

इसीलिए हिंदू धर्म में लोग अपने पितरों का पिंडदान करने के लिए गया तीर्थ को जाते हैं।इस मौके पर डॉ राजेश तिवारी, अवधेश तिवारी, सर्वेश तिवारी, बृजेश तिवारी,अमन तिवारी, पूर्व प्रधान राम अचल निषाद सहित सैकड़ों लोगों ने दम्पति को फूल माला पहना कर स्वागत किया।