साई कॉलेज में पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कॅरिअर गाईडेंस विषय पर सेमिनार का किया गया आयोजन
अम्बिकापुर- सफलता की कोई निश्चित परिभाषा नहीं है बल्कि ऊर्जा, विचार, शक्ति का अर्जन है। यह समाज के लिए सकारात्मकता के साथ व्यक्तित्व का निर्माण करती है। यह बातें बुधवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कॅरिअर गाईडेंस विषय पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार के दौरान सिकन्दराबाद के शिवा शिवानी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक मुख्य वक्ता डॉ.एस.व्ही रमन्ना राव ने कही।उन्होंने कहा कि उपाधियों के साथ स्किल जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए परिस्थितियां निर्णायक होती हैं। उन्होंने श्रीकांत, पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा और स्टीव जाब्स के संघर्षों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिन्दगी में हार नहीं मानना, लगातार परिश्रम करना और निरन्तर अभ्यास से सफलता मिलती है।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगाकर किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए प्रबंधन उनके रक्त में है। प्रबंधन का गुण जन्म से नहीं होता बल्कि उसे बनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रबंध का गुण सभी में होना चाहिए। शैक्षिक उपाधियों के बाद स्किल डेवलपमेंट (गुणवत्ता विकास) करना होगा।
शिवा शिवानी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सहायक प्राध्यापक डॉ.अर्निभन बनर्जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान और तकनीकी की उपादेयता से अवगत कराया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए तात्कालिक बाजार और जरूरतों के बारे में बताया। अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्वत ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक शैली सिन्हा और साक्षी अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन, डॉ. जसप्रीत कौर, डॉ. नेहा अग्रवाल, साक्षी गोयल, लाइबा आफरीन, शुभम अग्रवाल तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Sep 18 2024, 16:29