ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास असफल, एक चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा, दो चोर भाग निकला
गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोभ के ओम ज्वैलरी दुकान में शटर काटते एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी ने अनुसार सोभ में रोही पंचायत के मुखिया विजय प्रसाद सिन्हा के मकान में वर्षो से संचालित ओम ज्वैलरी के दुकान में डकैती के उद्देश्य से शटर काट रहे तीन लोगो में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुखिया विजय सिंहा ने बताया कि बीते रात्रि लगभग 2 बजे बाइक से आए तीन लोगो ने उक्त दुकान पर चढ़कर पहले बल्ब को क्षतिग्रस्त किया फिर कैमरा को भी नुकसान किया ताकि सीसीटीवी में चेहरा दिखाई नही पड़े जिससे की इधर-उधर से शटर काटते हुए लोगो को नजर न पड़े इसके लिए अपराधियों ने प्लास्टिक से कवर किया फिर शटर को लोहे के रॉड से उखाड़ना शुरू किया जिसके बाद मकान में मौजूद लोगो ने आवाज सुनकर मुखिया को जगाया और शोर करना शुरू किया, इस दौरान सोभ कि ओर गए पुलिस कि पेट्रोलिंग दस्ता को बुलाकर सभी को पकड़ने के लिए आस पास के लोग इकट्ठा हुए जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी लेकिन तीन अपराधियों में से दो रात्रि का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।
वहीं मौके से एक अपराधी जो झारखंड राज्य के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवाशी मोहित कुमार, पिता रामावतार साव को मौके से पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान अन्य अपराधियों को भी पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास किया लेकिन दोनो अपराधी भाग गए। इधर लोगो का कहना है कि अपराधी के पास हथियार भी था लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है। घटना के संबंध में बाराचट्टी थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि तीनो अपराधी बाइक से आए थे जो शाम से ही क्षेत्र का रेकी कर रहे थे और उसके बाद उक्त ज्वेलरी दुकान में घुसे लेकिन अपराधी का प्रयास असफल रहा।
गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ कि जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताते चले कि दुकान शेरघाटी निवाशी राजद नेता प्रमोद कुमार वर्मा का है जो यहां वर्षो से संचालित होती आ रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी तीन बार दुकान में लूट हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि थानाध्यक्ष आपने अनुसार अनुसंधान कर रहे हैं और ससमय एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, बाकी और अपराधियों भी पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी है।
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
Sep 15 2024, 19:16