अपहृत पत्नी और पुत्र की बरामदगी के लिए पीड़ित ने लगाई गुहार, कहा- सिविल लाइन थाना की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है
गया. बिहार के गया में सिविल लाइन थाना में बीते जुलाई महीने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें अरुण कुमार गोस्वामी जोगिया बगीचा राजेंद्र आश्रम के युवक ने अपनी पत्नी और बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. कहा है, कि पूर्व में एक केस उसने दर्ज कराया था. केस को उठाने का दबाब बनाने के मकसद से मेरी पत्नी और मासूम बेटे का अपहरण कर लिया गया. अरुण कुमार गोस्वामी का आरोप है कि सिविल लाइन थाना की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.
यही वजह है कि केस दर्ज करने के 2 महीने हो गए, लेकिन मेरी पत्नी और बेटे का कोई सुराग पुलिस हासिल नहीं कर सकी है. इधर, सिविल लाइन थाना अध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि मामले में कार्रवाई चल रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. इस संबंध में पीड़ित अरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि वह जोगिया बगीचा राजेंद्र आश्रम का रहने वाला है. बीते महीने मेरी पत्नी और बेटे का अपहरण कर लिया गया है.
खिजरसराय थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी सुजीत कुमार गोस्वामी व अन्य ने मिलकर अपहरण की घटना की है. मेरे द्वारा पूर्व में किए गए केस को उठाने के लिए ब्लैकमेल करने के मकसद से यह घटना की गई है. घटना को अब कई महीने हो गए हैं, लेकिन मेरी पत्नी और बेटे का कोई सुराग पुलिस हासिल नहीं कर सकी है. सुजीत कुमार गोस्वामी के द्वारा साजिश कर मेरी पत्नी और बेटे को अगवा किया गया है. वही धमकी भी दी गई है कि यदि केस नहीं उठाओगे, तो तुम्हारी पत्नी और पुत्र को जान से मार दिया जाएगा.
पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में गया एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई अब तक नहीं कर सकी है. एसएसपी से मांग करते हैं कि मेरी पत्नी और बेटे का पता लगाते हुए उनकी बरामदगी की जाए और आरोपित सुजीत कुमार गोस्वामी खिजरसराय थाना के सलैया गांव निवासी की गिरफ्तारी की जाए. वही, इस समय में सिविल लाइन थानाध्यक्ष शमी अहमद ने बताया है, कि इस मामले में कार्रवाई चल रही है. जल्द ही महिला और उसके पुत्र की बरामदगी करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 15 2024, 18:30