गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया, नजारा देख कर लोगों की जुट गयी भीड़, जानिए
गया। बिहार के गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया। दरअसल, पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत गया-किउल रेलखंड पर वज़ीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर व गोविंदपुर गांव के निकट ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया।
रेल सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि शुक्रवार की शाम वजीरगंज स्टेशन के डेडलाइन किमी 107/7 में इंजन संख्या WDG4-70154 डेड इंजन खड़ी थी। जिसे जोड़ कर ले जाने के लिए डीजल इंजन WDG4-70022 डेडलाइन में शंट किया गया। इस दौरान किसी तरह इंजन में टच होकर डेड इंजन रॉल डाउन हो गया और डेडलाइन इंड में जाकर पटरी से इंजन उतर कर इंजन का आधा हिस्सा जमीन पर उतर गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस घटना के संबंध में इंजन का शंटिंग करने वाले ड्राइवर और पोर्टर से पूछताछ भी की गई है लेकिन दोनों कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं।
इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था और यह घटना हो गई। रेलवे सूत्र के अनुसार इंजन के साथ कोई कोच नहीं जुड़ा हुआ था। इंजन लूप लाइन पर आगे चलकर बेपटरी हो गई और कुछ दूर पर ही जमीन पर आ गई। मानो इंजन पटरी से नीचे उतर कर सड़क से गुजरने लगी।
पास में रहे लोगों ने जब यह नजारा देखा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग ये जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर ट्रेन का इंजन खेत में कैसे चलने लगी? इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है। परंतु किसी को ये माजरा समझ में ही नहीं आया। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की राहत दल की टीम घटनास्थल के पास पहुंची। जो बेपटरी हुई इंजन को पटरी पर लाने का कार्य करने में जूट गए।
Sep 15 2024, 17:28