16 सितंबर को निकालने वाले जुलूस ए मोहम्मदी में पूरे नगर को आकर्षक दूधिया रोशनी सजाया जाएगा
नवाबगंज (गोंडा)।इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब के जन्मदिन बारह रबीउल अव्वल पर निकलने वाले नगर के जुलूसे मोहम्मदी की तैयारी पूरी हो गई है। 16 सितंबर को निकालने वाले जुलूस ए मोहम्मदी में पूरे नगर को आकर्षक दूधिया रोशनी, कुमकुमो और खूबसूरत सजावटी गेट से सजाया जायेगा।
इंतजामिया कमेटी के मुखिया डॉक्टर इकबाल अहमद ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी गांधी चौक स्थित मदरसा मोइनुल उलूम के ग्राउंड से शाम पांच बजे निकल कर नगर भ्रमण करते हुए देर शाम गांधी चौक पर संपन्न होगा। जुलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश के मशहूर अंजुमन और शायर शिरकत कर रहे हैं। वहीं आधा दर्जन से अधिक दिल जीत लेने वाली झांकियां, खूबसूरत मस्जिदों और दरगाहों के मॉडल जुलूसे मोहम्मदी के रौनक में इजाफा करेंगे। सुरक्षा के उद्देश्य से इंतजामिया कमेटी और अंजुमन के पदाधिकारी जुलूसे मोहम्मदी पर पैनी नजर बनाए रहेंगे। कमेटी ने जुलूस में नौजवानों से डीजे से सख्त परहेज करने का निर्देश दिया है।
सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद शरीफ ने जुलूसे मोहम्मदी में मुसलमानो से दरूदे मुस्तफा का विर्द करते हुए शिरकत करने की अपील की है। बिला वजह दौड भाग, शोरगुल, ना पसंद काम बिल्कुल ना करे। जुलूसे मोहम्मदी है अदब का खास ख्याल रखें। सुकून के साथ शांति से शिरकत करें। प्यारे मुस्तफा पर सलाम भेज कर अपने हिस्से में नेकियों का जखीरा इकट्ठा करें।इस मौके पर समाजसेवी याकूब अहमद मंसूरी, सद्दाम हुसैन, सज्जाद हुसैन, सहजादे, आरिफ रैनी, मुन्ना, पप्पू खान, वसीम हाफिज आरिफ मंसूरी, इब्राहिम सहित नगर के तमाम समाजसेवी संगठन व सदस्य सक्रिय रहे।
Sep 15 2024, 17:26