Gaya

Sep 13 2024, 16:52

रोशनी से जगमगाएगा मेला परिसर: डीएम

गया: रोशनी से जगमग होगा मेला परिसर, गया में एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृ पक्ष मेले के दौरान इस क्षेत्र में कोई अंधेरा स्थान नहीं होना चाहिए। डीएम त्यागराजन एस.एम ने उक्त बातें गुरुवार की रात विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में प्रकाश निरीक्षण दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने नगर निगम गया के कार्यान्वयन एजेंसियों को रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर क्षेत्र तक प्रत्येक सड़क और सड़क पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

इस दौरान उन्होंने देवघाट समेत अन्य घाटों पर बन रहे पंडालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में किसी भी बिजली तार का कनेक्शन ढीला या खुला नहीं होना चाहिए। इस हेतु उन्होंने एडीएम राजस्व को जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग गया से विद्युत फिट प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल गया को पूरे मेला अवधि के लिए नियंत्रण कक्ष, संगत घाट एवं सीता कुंड पर कनीय अभियंताओं को तैनात करने का निर्देश दिया। 

इन्हें शामिल करते हुए डीएम ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग को सीता पथ घाट, संगत घाट, देव घाट और नवनिर्मित विष्णु पथ घाट जैसे विभिन्न स्थानों पर अग्निशमन वाहन तैनात रखने का आदेश दिया है। 

इसके अलावा उन्होंने गया जी बांध से मोहनपुर पुल के पास नये विष्णु पथ घाट तक लगातार पंडाल लगाने का भी निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कई टाइल्स व स्लैब जगह-जगह टूटे हुए हैं। उन्होंने नगर निगम को मेला शुरू होने से पहले इन्हें ठीक करने और बदलने के निर्देश दिए। 

उन्होंने दर्शनीय स्थलों पर बड़े आकार में पेयजल, शौचालय एवं अन्य चीजों के साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया। 

इसके अलावा उन्होंने एडीएम आपदा प्रबंधन को फल्गु नदी के दोनों किनारों पर ब्रेकेटिंग लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस साल बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों को देखते हुए मजबूत ब्रैकेटिंग की जरूरत है।

निरीक्षण में नगर आयुक्त अनुराग कुमार, डीडीसी नवीन कुमार, एडीएम राजस्व पारितोष कुमार, एडीएम आपदा प्रबंधन पंकज कुमार, नोडल पदाधिकारी मेला रवींद्र कुमार दिवाकर, एसडीओ सदर किसलय श्रीवास्तव, पर्यटन पदाधिकारी मनीष कुमार, एनडीसी राजीव रंजन समेत , एसडीसी आदित्य श्रीवास्तव एवं स्थानीय पंडागण उपस्थित थे।

Gaya

Sep 13 2024, 14:55

बड़ी खबर: गया में कुएं की सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत, जमीन सर्वे का काम कराने आया था गांव, परिजनों में मचा चीत्कार

गया। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।। दरअसल, यह घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चकसेव गांव में कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक लोगों की पहचान ललन कुमार, सुभाष कुमार और टिंकू पांडेय है।

हादसे के बाद डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, चकसेव गांव में एक युवक कुएं में सफाई के लिए उतरा था। कुछ ही देर बाद उसका दम घुटने लगा। फिर उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी अंदर कूद गया। उसका भी दम घुटने लगा तो उसे बचाने के लिए तीसरे युवक ने कुएं के अंदर छलांग लगाई।

एक के बाद एक तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कएं की गहराई 20 फीट है। उसमें पानी बहुत अधिक नहीं था, इस वजह से उसकी सफाई की जा रही थी। दरअसल बताया जाता है कि यह लोग झारखंड के रांची में रहते थे और वह जमीन सर्वे का काम करने के लिए अपने गांव पर आए हुए थे। गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं हैं और उसकी सफाई करने के लिए कुएं में उतरा था लेकिन दम घुटने लगा इसके बाद एक-एक करके बचाने के लिए तीन लोग कुद पड़े, इसी दौरान दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Sep 13 2024, 11:50

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशालकाय पेड़ गिरने से एक की मौत, दूसरा घायल, अपनी मां का इलाज कराने के लिए आया था अस्पताल

गया। बिहार के गया में मगध के सबसे बड़े अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी के पास एक विशालकाय पेड़ गिरने से दो लोग दब गए। जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई और दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।

मृतक की पहचान गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवा के रहने वाला 25 वर्षीय मोहम्मद तस्बर मियां के रूप में हुई। दरअसल, यह घटना बीते रात को उस वक्त हुई जब अपनी मां को इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराने के बाद देर रात पानी-पीने के लिए इमरजेंसी वार्ड के बाहर आया, तभी अचानक विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया और मोहम्मद तसबर मियां पेड़ के टहनी से दब गया और आनन-फानन में उसकी इलाज कराया गया लेकिन उसके दम तोड़ दिया।

मृतक व्यक्ति अपने मां का इलाज करने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आया था लेकिन विशालकाय पेड़ गिरने और टहनी से दब जाने से मौत हो गई। वहीं बताया जाता है कि कई मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल परिवार वालों ने उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। मृतक काफी गरीब परिवार से आते हैं और मृतक के तीन बच्चे भी हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Sep 12 2024, 19:28

शेरघाटी में व्यवसायी से 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गया पुलिस ने दबोचा, 86 हजार और दो मोटरसाइकिल बरामद

गया। बिहार के गया में शेरघाटी थाना अंतर्गत में व्यवसायी से 10 लाख की लूट की हुई घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई 10 लाख रुपए में से 86 हजार रुपए और दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 6 सितंबर को शेरघाटी थाना अंतर्गत में व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसके आधार पर शेरघाटी थाना में कांड संख्या दर्ज करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी दिलशाद कुरैशी, शमशेर कुरैशी और मोहम्मद सद्दाम कुरैशी है।

गिरफ्तार अपराधी के पास से लूटी गई 86 हजार रुपए और दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी हंटरगंज थाना अंतर्गत ग्राम नावाडीह में छुपे हुए हैं। सूचना के बाद गया पुलिस झारखंड राज्य के हंटरगंज थाना अंतर्गत नावाडीह बाजार पहुंचकर छापेमारी की तो एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे खड़े कर पकड़ा गया और पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम दिलशाद कुरैशी बताया। गिरफ्तार अपराधी दिलशाद कुरैशी के निशानदेही पर शमशेर कुरैशी और मोहम्मद सद्दाम कुरेशी को गिरफ्तार किया गया, जो शमशेर कुरैशी हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने वाला है तो मोहम्मद शादाब कुरैशी बांके बाजार थाना क्षेत्र के कुंडील ग्राम का रहने वाला है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की वारदात में अपनी संलिप्ता को स्वीकार है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Sep 12 2024, 18:26

पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी का अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, डीएम ने साफ-सफाई, पेयजल एवं स्वच्छता कोषांग से संबंधित किए बैठक,दिए यह निर्देश

गया। पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी का अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने साफ सफाई, पेयजल एवं स्वच्छता कोषांग के पदाधिकारी के साथ बैठक किया एव कुछ अंतिम निर्देश दिए हैं। निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण/ मंदिर परिसर/ देवघाट सम्पूर्ण एरिया/ सीता कुंड सम्पूर्ण एरिया में लगातार सफ़ाई की व्यवस्था रखे। विदित हो कि पिंडदानी, पिंडदान के दौरान पिंड सामग्रियों को प्रवाहित करते हैं या मंदिर प्रांगण में छोड़ देते हैं।

इस प्रकार हर दिन लाखो लाख की संख्या में पिंडदानी अपना पिंड छोड़ते हैं, जिसके कारण फिसलन की संभावना बनी रहती है। इन क्षेत्रों में सफाई की बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है। साथ ही सफाई व्यवस्था का निरंतरण मॉनिटरिंग भी करना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी आवासन स्थल/पार्किंग स्थल तथा सभी स्थानों पर बने टॉयलेट में निरंतर सफाई की व्यवस्था होती रहे। उन्होंने कहा कि साफ सफाई की बेहतर प्रबंधन से डायरेक्ट इंप्रेशन यहां देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों का पड़ता है। इसका पूरा ख्याल रखते हुए सफाई व्यवस्था करवाये। मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बने प्याऊ को ठीक करवाया जा चुका है, सभी प्याऊ पूरी तरह फंक्शन है। नेट कारपेट के माध्यम से मंदिर गर्भ गृह में फिसलन को रोकने की तैयारी की गई है।

बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता आपदा पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में सभी नदी तालाब में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। इस दृष्टिकोण से सभी सरोवरों नदी तालाब में एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर एवं नाव की भी व्यवस्था रखी गई है ताकि कहीं कोई डूबने की घटना नहीं हो सके। सूर्यकुंड, पिता महेश्वर, ब्रह्मसरोवर में चार-चार एसडीआरएफ की टीम, चार-चार गोताखोर एवं 1-1 नाव दिया गया है। रामशिला, प्रेतशिला में दो- दो एसडीआरएफ की टीम, चार- चार गोताखोर दिया गया है। वैतरणी सरोवर में चार एसडीआरएफ की टीम चार गोताखोर एवं 01 नाव दिया गया है। सीता कुंड एवं देवघाट में 12-12 की संख्या में एसडीआरएफ की टीम, 2-2 नाव एवं 10- 10 गोताखोर दिए गए हैं। रुकमणी तालाब में दो दो एसडीआरएफ की टीम चार-चार गोताखोर एवं एक नाव दिए गए हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Sep 12 2024, 17:51

हम पार्टी की हुई बैठक: इमामगंज के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

गया। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी की इमामगंज विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक रानीगंज में प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती की अध्यक्षता में पार्टी द्वारा प्रस्तावित 15 सितंबर 2024 को इमामगंज प्रखंड के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को सफल बनाने को लेकर संपन्न हुई हुई।

संकल्प सभा को पार्टी के संस्थापक और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी संबोधित करेंगे। संकल्प सभा में पूरे विधानसभा क्षेत्र डुमरिया इमामगंज एवं बांके बाजार के लगभग 10000 लोग अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए उपस्थित होंगे। इसकी जानकारी पार्टी के गया जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने दी।

पार्टी केवरिया नेता पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद टुटू खान ने कहा इमामगंज के देवकली जनता ने अपना आशीर्वाद देकर हमारे नेता मांझी जी को दो-दो बार अपनी सेवा का मौका दिया, जिसकी परिधि है कि आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन शांति का माहौल है। विकास कार्य में भी काफी गति मिली है। हमारे नेता बिना किसी भेदभाव के पूरे क्षेत्र में शांति सद्भाव के साथ विकास किया। बैठक में विधानसभा प्रभारी मोहम्मद एकराम खान, पार्वती देवी, प्रखंड अध्यक्ष इमामगंज रामप्रीत भारती, प्रखंड अध्यक्ष बांके बाजार मोहम्मद अजमत खान, प्रखंड अध्यक्ष डुमरिया श्याम सुंदर भारती, महेंद्र मांझी, अनुज गदानी, लालदेव मांझी, आशिक हुसैन, रवि भारती, चंदन कुमार, देव प्रसाद आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Sep 12 2024, 15:39

सबका साथ सबका विकास के तहत नीतीश कुमार कर रहे बिहार का कायाकल्प : उत्तम कुशवाहा

गया। बेलागंज विधानसभा में छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा की नेतृत्व में विभिन्न पंचायत में बेलागंज विधानसभा उप चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई कार्य को स्टीकर एवं पंपलेट के माध्यम से पंचायत स्तर पर हर घर में लोगों को जागरूक किया।

मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह कुजाप पंचायत प्रभारी उत्तम कुशवाहा के कहा कि हम लोग करीब एक हफ्ते से लगातार विभिन्न पंचायत में जा- जाकर मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों को घर घर में जाकर लोगों को मुख्यमंत्री के कार्य को बता रहे हैं। साथ ही उन्होंन कहां की 2005 से पहले की सरकार ने बिहार को बंजारा बना दिया था, पहले बिहार में सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल जैसे बुनियादी सुविधा पर कोई बात नहीं करने वाला था। घोटाले अपराध, अपहरण, हत्या, डकैती नरसंहार, गुंडो को राज हुआ करता था, परंतु जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की की बागडोर उनके हाथ में बिहार की जनता ने दिया तो बिहार की कायाकल्प मुख्यमंत्री ने किया।

अब बिहार में अच्छी सड़क बिजली ,स्कूल, अस्पताल, युवाओं को रोजगार मिल रहा है। बिहार अन्य राज्यों की अपेक्षा तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। इन सभी बातों को लेकर हम लोगों ने बेलागंज विधानसभा के लोगों से अनुरोध किया कि आप अपना और अपने परिवार का वोट एनडीए के प्रत्याशी को दे ताकि बेलागंज विधानसभा तेजी से हो सके। मौके पर सौरभ चंद्रवंशी, प्रेम प्रकाश, रविंद्र चौरसिया सत्यम सिंह, अमित कुशवाहा, राहुल प्रजापति, सत्येंद्र, दीपक, महाराणा, गगन यादव, सुरेंद्र पासवान समेत अन्य जदयू के लोग उपस्थित रहे।

Gaya

Sep 12 2024, 12:30

राष्ट्रवाद और देशभक्ति के विजन की मजबूती सबसे बड़ा ध्येय: विशाल दफ्तुआर

गया। वैश्विक स्तर की संस्था "ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ" ने राष्ट्रीय स्तर पर " एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव" शुरू किया है जिसमें गया के प्रसिद्ध चिकित्सक सह आईएमए के बिहार के अध्यक्ष डा. अभय नारायण राय,प्रसिद्ध बिजनेसमैन और समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया, प्रमोद कुमार भदानी, इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, इंजीनियर रजनीश कुमार सिन्हा, कारपोरेट एडवाईजर लाला श्याम सुंदर लाल सहित कई अन्य लोग शामिल हुये हैं।

एचआरयूएफ वेलविशर के तौर पर डा. विनोद कुमार सिंह, डा पी. के. सिन्हा, डा. श्यामा रानी प्रसाद, डा. पी. के. सिन्हा (रेड क्रॉस),डा रतन कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल हुये हैं। 

यह मेम्बरशिप ड्राइव अभी जारी है।उक्त जानकारी देते हुये ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ के फाउंडर चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने बताया कि "मानवाधिकार मानव कर्तव्यों के साथ" इस थीम को केन्द्र बिंदु बनाकर इस मेम्बरशिप ड्राइव को शुरू किया गया है।मानवाधिकार संरक्षण, जरूरतमंदों की मदद और सामाजिक समरसता के लिये प्रत्येक भारतीय को अपने मानव कर्तव्यों का पालन भी करना होगा।ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला की इस मुहिम से जुड़ने के लिये बेबसाइट एचआरयूएफ डाट ओआरजी(hruf.org) पर जाकर लोग अपने डिटेल्स सब्मिट कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेरणा से वर्ष 2019 में स्थापित वैश्विक स्तर की संस्था ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला ने लगातार सात सफल ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मिशनों को पूरा किया है।इसी वर्ष जुलाई में इथोपिया से बिहार, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 21 भारतीयों की वतन वापसी करवाई गई।एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप की शुरुआत ग्रास रूट लेवल पर ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला के राष्ट्रवाद और देशभक्ति के विजन को मजबूत करने की दिशा में पहला कदम है।

अगले फेज में इंटरनेशनल लेवल पर "एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव" की शुरुआत 10 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस से शुरू किया जायेगा। 

Gaya

Sep 12 2024, 08:35

भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के जबरा फैन सह समाजिक कार्यकर्ता गुंजन यादव ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
गया। भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के जबरा फैन सह समाजिक कार्यकर्ता गुंजन यादव ने अपने जन्मदिन पर गया-पटना रोड पर स्थित चाकन्द के समीप रहीम बिगहा में नेत्रहीन विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों को भोजन कराया और जरुरत की अन्य सामग्री को भी वितरित किया। मौके पर गुंजन यादव ने कहा कि नेत्रहीन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। खेसारी लाल यादव भी अपना जन्मदिन को गरीब और वृद्धा आश्रम में जाकर जन्मदिन को मानते हैं और उनसे ही सीख मिली है जो हम आज नेत्रहीन बच्चों के साथ मना रहे है।

Gaya

Sep 11 2024, 21:56

शेरघाटी पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को किया गिरफ्तार, शराब एवं बियर के बोतल, लाखों की नगदी और मोबाइल बरामद

गया/शेरघाटी। बिहार के गया में शेरघाटी थाना की पुलिस ने बुधवार को अवैध ढंग से संचालित की जा रही जुआ घर पर छापेमारी की। इस दौरान शेरघाटी पुलिस को बड़े ही सफलता मिली है।

तकरीबन आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को शराब एवं बियर की बोतले और लाखों की नगदी और मोबाइल बरामद हुए। हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार नयाबाजार स्थित था। बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर उक्त जुआ घर पर छापेमारी की है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।