भोजपुर में ट्रिपल मर्डर : पारिवारिक विवाद में सनकी शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कर दी निर्मम हत्या
डेस्क : बिहार के भोजपुर जिले से ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है। जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव एक सनकी शख्स ने हैवानियत भरी घटना को अंजाम दिया है। उसने पारिवारिक विवाद में खंती से हमला कर पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के बाद वो फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी लालू यादव का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद वह आपा खो दिया और खंती से पत्नी पर ऐसा हमला किया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपने हाथों अपनी 8 साल और 10 महीने के बेटे को भी खंटी से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लालू यादव को धड़ दबोचा। वही तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।











डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। आज मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में हुई कैबिनेट की बैठक में 46 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मंत्रिपरिषद की ओर से मंजूरी दी गई है।
Sep 11 2024, 17:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.9k