शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का स्थानांतरण, विभाग ने जारी की अधिसूचना
डेस्क : बिहार में इनदिनों अधिकारियों को ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। वहीं अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
प्रदेश के पांच जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को बदलकर उनकी जगह नये डीईओ की तैनाती की गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार शिवहर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नासिर हुसैन को किशनगंज का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। कैमूर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय को बक्सर का डीईओ बनाया गया है।
पश्चिम चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार को स्थानांतरित कर गोपालगंज का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।
सासाराम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह को सिवान का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। रोहतास के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड को स्थानांतरित कर खगड़िया का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।
जबकि औरंगाबाद में कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित गार्गी कुमारी को स्पाउस ग्राउंड पर स्थानांतरित करते हुए पश्चिम चंपारण का कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है।











डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। आज मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में हुई कैबिनेट की बैठक में 46 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मंत्रिपरिषद की ओर से मंजूरी दी गई है।
बता दें इसके पहले भी बड़ी संख्या में पुलिस उपाधीक्षकों को वरीय पुलिस उपाधीक्षक में प्रोन्नति दी गई थी। वही अब वरीय पुलिस उपाधीक्षक को एएसपी और एएसपी को स्टाफ ऑफिसर में प्रोन्नत किया गया है।
जिन 14 पुलिस उपाधीक्षक को वरीय पुलिस उपाधीक्षक में प्रोन्नति दी गई है, उनमें राजकुमार साह , संजीत कुमार प्रभात, संजीव कुमार, सिंधु शेखर सिंह, गणपति ठाकुर, सौरभ जायसवाल, अमित कुमार, कुमार सुमित, दिलीप कुमार, रंजन कुमार, अशोक कुमार पांडेय, संतोष कुमार ,ओम प्रकाश अरुण और रविशंकर प्रसाद शामिल हैं। यह सभी अधिकारी मूल कोटि के हैं।
Sep 11 2024, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.2k