गया में डकैती की घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा, पिस्टल के बल पर घटना को दिया था अंजाम
गया। बिहार के गया में डकैती की घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा किया है। गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद सादिक, पिता- मोहम्मद ताहिर है जो झारखंड राज्य के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि डुमरिया थाना में वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि डुमरिया ग्रामीण बैंक से पैसा निकाल कर ग्राम मांडर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में कोल्हुवार मोड़ के आगे गाड़ी को रुकवा कर मारपीट कर पिस्तौल का भय दिखाकर पास में रहे सारा नगद रुपया छीनकर लेने की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गया था।
लिखित आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस अधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस दौरान गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का जांच किया गया और गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 10 2024, 12:08