दानापुर रेल मंडल में रेल पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया
फतुहा रेलवे स्टेशन के पास रेडियो स्टेशन के पूरब अप लाइन से सटे दक्षिण में शनिवार को रेल पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है और इसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। युवक काले रंग का ट्राउजर पैंट और नारंगी रंग का टी शर्ट पहने हुए थे। रेल पुलिस ने अज्ञात युवक के पहचान की कोशिश कराई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। उसके बाद शव को रेल थाना फतुहा लाया गया। पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी पटना भेज दिया है।

रेल थाना अध्यक्ष गनौरी दास ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी ट्रेन से गिर गया था। गांव वालों की नजर पड़ने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसी भेज दिया है और शव की पहचान के लिए 72 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा। इस मामले में अग्रेतर कारवाई की जा रही है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बख्तियारपुर विधानसभा में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई
बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। युवा समाज सेवी और राजद नेता अरुण कुमार ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास उन्मुखी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर किसी तक पहुंचाने के लिए हर संभव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई और उन्हें फार्म भरने में मदद की गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अरुण कुमार से बख्तियारपुर विधान सभा से चुनाव मैदान में उतरने की मांग की। अरुण कुमार ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी का आशीर्वाद मिलेगा तो जरूर चुनाव लड़ेंगे और ग्रामीणों की सेवा निस्वार्थ भाव से जारी रखेंगे। अरुण कुमार ने आगे कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर किसी तक पहुंचाने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीणों की सेवा करना है और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने अरुण कुमार को बख्तियारपुर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसे नेता की जरूरत है जो हमारी समस्याओं को समझे और उनका समाधान करे। अरुण कुमार ने कहा कि वह ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हैं और उनका समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
फतुहा में बोलबम धर्मकांटा के पास एनयूबीसी की बैठक संपन्न: जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय पर प्रकाश डाला गया
पटना के फतुहा में बोलबम धर्मकांटा के पास रविवार की दोपहर एनयूबीसी की बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सर्वेंद्र कुमार सिंह उर्फ चुन्नू ने की, जबकि संचालन बिजली दास ने किया। मुख्य वक्ता श्याम नंदन कुमार यादव, राष्ट्रीय महासचिव एनयूबीसी संगठन ने केंद्र सरकार से जातीय जनगणना, संख्या अनुपात में हिस्सेदारी, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को मजबूत करने पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर फतुहा प्रखंड में संगठन का गठन किया गया और जितेंद्र कुमार को प्रखंड अध्यक्ष सर्व सम्मति से मनोनित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन गुड्डू यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बिपिन बिहारी निर्मल, मो खुदुस, जितेंद्र यादव, सत्यजीत पासवान, बबलू शाह, गुड्डू यादव, अपलेंदु, अशोक यादव, अजीत कुमार यादव, धम्म बोधि जी, रामयतन यादव, कुणाल कुमार सरपंच, कारू यादव, टुन्नी यादव, शिवबालक प्रसाद, रंजीत जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पटना के खुशरूपुर में सड़क अतिक्रमण हटा: ग्रामीणों की मुसीबतें खत्म
पटना के खुसरूपुर में शनिवार को थाना क्षेत्र के बैकठपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव जाने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाया गया। गांव के कुछ लोगों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर मकान का पिलर खड़ा कर दिया गया था, जिससे गांव में आने जाने वाले लोगों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी। गांव में काफी तनाव व्याप्त था, लेकिन लंबी सुनवाई के बाद अतिक्रमित सड़क को अंचलाधिकारी उत्तम राहुल द्वारा मुक्त कराया गया। ग्रामीणों द्वारा लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी गई और मौके पर पुलिस पदाधिकारियों संग बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही। गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है और अब वे बिना किसी परेशानी के अपने गांव में आ जा सकेंगे।
पटना में यातायात की समस्या का समाधान: एलिवेटेड सड़क परियोजना को मिली स्वीकृति
पटना के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है! पटना के अनिशाबाद से गुरुद्वारा मोड़ तक लगभग 13 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाने की परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना के लिए 2007 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण से पटना के लोगों को यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। अभी तक, एनएच-30 पर दिनभर जाम की स्थिति रहती है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है। लेकिन इस एलिवेटेड सड़क के बनने से अब बस, ट्रक, कार और अन्य भारी वाहन सीधे एलिवेटेड सड़क से होते हुए टोल टैक्स पार कर के फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा आदि के लिए निकल जाएंगे, और नीचे का ट्रेफिक जाम समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा, सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि एनएच - 83 और एनएच-30 (पुनपुन से दीदारगंज) को वर्तमान पुनपुन सुरक्षा बांध पथ को विस्तारीकरण कर के जोड़ दिया जाए। इससे पटना के रिंग रोड का काम होगा और पटना शहर में वाहनों के आने पर बहुत कमी आएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन, 151 प्रकार की दवाइयां होंगी उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना के खुसरूपुर प्रखंड के हरदास बीघा में 59 लाख रुपए की लागत से तैयार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को निर्देश दिया कि सेंटर पर विधिवत और सुचारू रूप से ग्रामीणों का इलाज शुरू किया जाए। सेंटर पर 151 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश कुमार चौधरी, भाजपा नेता संतोष यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमिताभ गुप्त, स्वास्थ्य सेवी धीरज कुमार, CHO नेहा कुमारी, एएनएम प्रियंका कुमारी और भवन निर्माण एजेंसी प्रकाश पावर इंजीनियरिंग वर्क्स पटना के प्रतिनिधि शामिल थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सेंटर पर अभी किसी चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है। एक CHO एवं एक ANM को प्रतिनियुक्त किया गया है।
पटना में ऑटो और हाईवा की जोरदार टक्कर: ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल,रेफर
पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर मोहल्ले स्थित औद्योगिक क्षेत्र मोर के पास शुक्रवार की दोपहर ऑटो और हाईवा में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई। भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। वहीं ड्राइवर अज्ञात हाईवा को लेकर फरार हो गया। टक्कर में ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर डायल 112 की पुलिस एवं फतुहा थाना एसआई सुबोध चौहान अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। आनन-फानन में घायल को पुलिस द्वारा फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

घायल युवक थाना क्षेत्र के दरियापुर मोहल्ले निवासी अफजल हुसैन के 35 वर्षीय पुत्र मो. अफताब है। जो ऑटो चलाकर अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

फतुहा थाना के एसआई सुबोध चौहान ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विवाहिता की मौत मामले में ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में विवाहिता की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को करंट लगाकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ससुराली परिजन मौके से फरार हैं।
थाना क्षेत्र के अखरिया गांव निवासी मुंद्रिका राय के पुत्री मालती देवी की शादी 6 साल पहले विक्रमपुर के रहने वाले अरविंद राय के पुत्र विकास कुमार के साथ हुई थी। पुलिस को दी गई शिकायत में मालती देवी के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। विवाहिता के साथ कई बार मारपीट भी की गई। इससे पूर्व कुछ लोगों के बीच पंचायत भी हुई थी। जिसके बाद भी मेरी बहन के साथ मारपीट किया जाता रहा।

श्रवण ने आगे बताया कि मेरी बहन की शादी में उसके सुसराल वालों की तरफ से 18 लाख रुपए मांगे गए थे। इसके बाद हम लोग 14 लाख रुपए दे दिए थे। जिसमें से 4 लाख रूपए और देने थे। जिसे लेकर के मेरी बहन को बार-बार प्रताड़ित किया जाता रहा है।
आरोप है कि गुरुवार की सुबह करीब 3:00 बजे मुझे विकास कुमार के द्वारा फोन किया गया कि तुम्हारी बहन का हार्ट अटैक से मौत हो गया। सूचना पाकर जब मैं विक्रमपुर गांव पहुंचा अपने बहन के पास, तो देखा कि मेरी बहन के अलग-अलग अंगों पर बिजली के करंट से जले का निशान पाया। जिससे मुझे विश्वास हो गया कि मेरी बहन की हत्या की गई। इसकेे बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति विकास कुमार, देवर निरंजन कुमार और वकील कुमार, जेठ रितेश कुमार, ससुर-सास सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वही इस मामले में फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली गई। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। शिकायत के आधार पर पति समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की कारणों का पता लग सकता है।
विवाहिता की मौत मामले में ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में विवाहिता की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को करंट लगाकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ससुराली परिजन मौके से फरार हैं।
थाना क्षेत्र के अखरिया गांव निवासी मुंद्रिका राय के पुत्री मालती देवी की शादी 6 साल पहले विक्रमपुर के रहने वाले अरविंद राय के पुत्र विकास कुमार के साथ हुई थी। पुलिस को दी गई शिकायत में मालती देवी के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। विवाहिता के साथ कई बार मारपीट भी की गई। इससे पूर्व कुछ लोगों के बीच पंचायत भी हुई थी। जिसके बाद भी मेरी बहन के साथ मारपीट किया जाता रहा।

श्रवण ने आगे बताया कि मेरी बहन की शादी में उसके सुसराल वालों की तरफ से 18 लाख रुपए मांगे गए थे। इसके बाद हम लोग 14 लाख रुपए दे दिए थे। जिसमें से 4 लाख रूपए और देने थे। जिसे लेकर के मेरी बहन को बार-बार प्रताड़ित किया जाता रहा है।
आरोप है कि गुरुवार की सुबह करीब 3:00 बजे मुझे विकास कुमार के द्वारा फोन किया गया कि तुम्हारी बहन का हार्ट अटैक से मौत हो गया। सूचना पाकर जब मैं विक्रमपुर गांव पहुंचा अपने बहन के पास, तो देखा कि मेरी बहन के अलग-अलग अंगों पर बिजली के करंट से जले का निशान पाया। जिससे मुझे विश्वास हो गया कि मेरी बहन की हत्या की गई। इसकेे बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति विकास कुमार, देवर निरंजन कुमार और वकील कुमार, जेठ रितेश कुमार, ससुर-सास सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वही इस मामले में फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली गई। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। शिकायत के आधार पर पति समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की कारणों का पता लग सकता है।
सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी, पटना रेफर
पटना के फतुहा प्रखंड के पास फतुहा बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने तीनों ज़ख्मी को पटना रेफर कर दिया है। पुलिस स्कूल बस को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर करवाई में जुटी है।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार के सुबह फैक्ट्री एरिया में स्थित शिव सेवा छड़ फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करने वाले मजदूर पटना के कच्ची दरगाह स्थित सबलपुर स्थित गोवर्धन छड़ फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करने जा रहे थे। जब वह फतुहा प्रखंड के पास पहुंचे तो स्कूल बस को ओवरटेक करने के कारण उनका बाइक गीले मिट्टी में जानें से अनियंत्रित हो गया। जिससे वे लोग सड़क पर जा गिरे और पिछे से आ रही आकाश द्वीप के स्कूल बस की चपेट में आ गए। जिससे तीनों गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। यह स्कूल बस फतुहा चौराहा से संत जोसफ स्कूल जेठुली जा रहा था। घटना के बाद घटनास्थल पर हरकंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने फतुहा सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया।


तीनों घायलों की पहचान अंबाला के असारा गांव निवासी सलाउद्दीन के 22 वर्षीय पुत्र इंसाद अली, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी हरिफ के 20 वर्षीय पुत्र इंसाद रजक, मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद मुबारिक के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहरुख के रूप मे हुई है। सूचना मिलते ही फैक्ट्री में साथ काम करने वाले उसके साथी भी फतुहा अस्पताल पहूंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों ज़ख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर फतुहा पुलिस पहुंच गई। और छानबीन में जुट गई।


पुलिस ने स्कूल बस को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और एक स्कूल बस को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रेतर कारवाई की जा रही है।