धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान सदस्य मध्यप्रदेश की श्रुति उपमन्यु ने दिलाया रजत पदक -अजय कुमार पाठक
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान संभावित 6 नवम्बर को होने वाली उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रुति उपमन्यु ,भूमिका होंगी मंत्री से सम्मानित ।राजस्थान के जोधपुर में सम्पन्न अस्मिता खेलो इंडिया वोमेन्स योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हूया । इसमें प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम उपविजेता रही । मध्यप्रदेश ने कुल प्रतियोगिता में 23 मेडल हासिल कर पूरी प्रतियोगिता में दबदबा बनाया रक्खा ।
इस योगासन चैंपियनशिप में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मध्यप्रदेश इंदौर जिले की योगाचार्य श्रुति उपमन्यु ने अपने सहयोगी भूमिका पटीदार के साथ रिदमिक पेयर योगाभ्यास में रजत पदक प्राप्त कर मध्यप्रदेश के साथ पूरे परिवार का नाम रोशन किया । अस्मिता खेलो इंडिया की तरफ से दोनों प्रतिभागियों को मेडल , सर्टिफिकेट एवं 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार मिला । इस प्रतियोगिता में कई राज्यो के प्रतिभागियों में प्रतिभाग किया था , इस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय मुकाबला 1 अक्टुबर को दिल्ली में आयोजित किया जायेगा । धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की संस्थापक फ़िजी आयरलैंड की निवासी अनामिका अग्निहोत्री एवं मुंबई के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी स्नेहा दिनेश तिवारी ने कहा कि श्रुति उपमन्यु ने मध्यप्रदेश ही न पूरे देश की महिलाओं को नाम रोशन किया है ।
Sep 09 2024, 12:26