धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान सदस्य मध्यप्रदेश की श्रुति उपमन्यु ने दिलाया रजत पदक -अजय कुमार पाठक
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान संभावित 6 नवम्बर को होने वाली उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रुति उपमन्यु ,भूमिका होंगी मंत्री से सम्मानित ।राजस्थान के जोधपुर में सम्पन्न अस्मिता खेलो इंडिया वोमेन्स योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हूया । इसमें प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम उपविजेता रही । मध्यप्रदेश ने कुल प्रतियोगिता में 23 मेडल हासिल कर पूरी प्रतियोगिता में दबदबा बनाया रक्खा ।
इस योगासन चैंपियनशिप में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मध्यप्रदेश इंदौर जिले की योगाचार्य श्रुति उपमन्यु ने अपने सहयोगी भूमिका पटीदार के साथ रिदमिक पेयर योगाभ्यास में रजत पदक प्राप्त कर मध्यप्रदेश के साथ पूरे परिवार का नाम रोशन किया । अस्मिता खेलो इंडिया की तरफ से दोनों प्रतिभागियों को मेडल , सर्टिफिकेट एवं 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार मिला । इस प्रतियोगिता में कई राज्यो के प्रतिभागियों में प्रतिभाग किया था , इस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय मुकाबला 1 अक्टुबर को दिल्ली में आयोजित किया जायेगा । धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की संस्थापक फ़िजी आयरलैंड की निवासी अनामिका अग्निहोत्री एवं मुंबई के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी स्नेहा दिनेश तिवारी ने कहा कि श्रुति उपमन्यु ने मध्यप्रदेश ही न पूरे देश की महिलाओं को नाम रोशन किया है ।
![]()

						

  
विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। ओबरा के जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम बडगावां में एक बुजुर्ग महिला का शव तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया। शव देखे जाने की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। 
  
 
विकास कुमार अग्रहरि ,सोनभद्र।  जिले के चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर प्रितनगर के सामने समय मंगलवार को तड़के 4:00 बजे पिकअप वाहन नंबर यूपी 64 एटी 7651 जिसमें सिलेंडर लदा हुआ था खड़ा था।
  
  
 



विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।थाना हाथीनाला पर अज्ञात सात वर्ष का लावारिस बालक प्राप्त हुआ जिसकी सूचना थाने के माध्यम से चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर पर प्रकरण के बारे में सूचित किया गया ।जिसके सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे एवं ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की टीम गठित करते हुए  निर्देशित किया गया कि तत्काल मौके पर पहुंच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत करायें।
  
 
Sep 09 2024, 12:26
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
38.5k