आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके नगर थाना स्थित जिला महिला थाना में थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने झंडोतोलन किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कही कि समस्त देशवासियों को एकता के साथ आपसी सौहार्द के साथ रहने की जरूरत है। देश के इस पावन आजादी के अवसर पर हमसभी एकजुटता के साथ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। देश की आजादी के लिए अपने जान को न्यौछावर करने वाले उन वीर सपूतों को हम नमन करते हैं, जिनके बदौलत हमारा देश आजाद हुआ था और हम सभी आज स्वतंत्र है। वीर सपूतों की वीरगाथा भी अलग-अलग रहा है। जब हमारा देश अंग्रेजों से गुलाम था, तो गुलामी की जंजीर को तोड़ने के लिए देश के तमाम क्रांतिकारी नेताओं ने अपनी बलिदान देकर देश का आजाद कराया। हम उपस्थित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों व सुरक्षा जवान आपस में मिलजुकर खुशियों के साथ आज आजादी का उत्सव मना रहे हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
औरंगाबाद में बज्रपात से एक कि मौत
औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड के डुमरी पंचायत के महसू गांव में व्रजपात की चपेट में आने से एक जानवर और चरवाहा की मौत हो गई। घटना गांव के ही दक्षिण दिशा की ओर करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित जोड़ा बधार के पास की हैमृतक की पहचान महासू का निवासी राजेंद्र यादव के रूप में की गई है। राजेंद्र यादव मजदूरी का काम करते थे। दूध बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बुधवार की देर शाम सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि दोपहर में जानवर को लेकर बधार की ओर चराने के लिए गए थे। शाम में हल्की बारिश हुई। इसके - बाद अचानक तेज बारिश होने के साथ ही वज्रपात गिरा। इससे इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि, परिजनों ने जिंदा समझकर सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर आया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सदर अस्पताल में घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस • मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।मृतक के बड़े भाई रबीन्द्र यादव डुमरी पंचायत के वर्तमान में मुखिया हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Sep 09 2024, 08:36