mirzapur

Sep 06 2024, 17:59

संदीप पांडेय के "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" अवार्ड से सम्मानित होने पर लोगों में हर्ष

मीरजापुर। शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय जेके ग्रुप के फाउंडर एंड सीईओ संदीप पांडेय को "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा है।

बताते चलें कि शिक्षा जगत में 430 से भी ज्यादा सेण्टर पार्टनर्स और 27 से भी ज्यादा विश्वविद्यालय के साथ पिछले 7 वर्षो में पच्चीस हज़ार से भी ज्यादा छात्रों को उनके भविष्य को उज्वल बनाने का कार्य संदीप पांडेय ने किया है। जिसके लिए राजधानी दिल्ली में ग्रुप के चेयरमैन संदीप पांडेय को "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" के लिए मुकेश खन्ना बॉलीवुड अभिनेता, पद्मश्री जीतेन्द्र सिंह शंटी, सेवानिवृत्त जर्नल जयंत एवं साध्वी समाहित के द्वारा आचार्य देवो भवः अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

जहां पर आचार्य अभिनव शर्मा (शक्ति पीठ ज्वालामुखी के पीठाधीश्वर), स्वामी अखंडानंद महाराज एवं चिंतामणि जी महाराज भी मौजूद रहे। संदीप पांडेय को बधाई देते हुए योगाचार्य भोलानाथ, युवा योगाचार्य ज्वाला, संदीप सिंह, प्रवीण कुमार मौर्य इत्यादि प्रमुख ने बधाई देते हुए कहा है कि संदीप जी के कार्य निशंदेह समाज हित में और शिक्षा के जरिए लोगों खासकर छात्रों को एक नई दिशा प्रदान करता है।

mirzapur

Sep 06 2024, 17:41

मेडिकल स्टोर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, लाखों का नुकसान

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समाज चांदीपुर में स्थित आरके मेडिकल स्टोर में बीती रात अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल डालकर जला दिया। जिसमें तकरीबन सात आठ लाख रुपए की दवा नुकसान होना बताया गया है।

दुकान में आग लगाए जाने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना होने पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरा के जरिए अज्ञात व्यक्तियों की खोज में लगी हुई है। खबर दिए जाने तक न तो दुकान में आग लगाने वालों की पहचान हो पाई है ना ही अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

mirzapur

Sep 06 2024, 17:19

राष्ट्रवादी मंच समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ होने वाले अन्याय,अत्याचार के खिलाफ संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध : मनोज

मीरजापुर। 1 वर्ष पूर्व समाज के विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखकर सामाजिक संगठन के रूप में राष्ट्रवादी मंच नामक संगठन खड़ा किया गया। सीमित संसाधनों के आधार पर संगठन निरंतर समाज के सहयोग से सामाजिक कार्य करने में लगा है। जनता के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक माध्यम से संघर्ष और समस्या का निदान संस्था का प्रमुख उद्देश्य है।

विगत 1 वर्ष में संगठन जनपद के सभी ब्लॉक में अपना एक अलग पहचान बनाया है। समाज के सहयोग से संगठन बड़े पैमाने पर सेवा का काम भी किया है। यह संगठन समाज के प्रत्येक व्यक्ति, समूह या व्यापारी, किसान, नौजवान, मजदूर, पीड़ित, वंचित, उपेक्षित, गरीब, असहाय, निर्धन वर्ग की सुरक्षा या अन्याय, शोषण, अत्याचार की कोशिश करने वालों के खिलाफ हर संभव वैधानिक तरीको के माध्यम से संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों को कानून एवं संविधान से प्रदत्त मूलभूत अधिकारों के प्रति जागरूक करके समाज के सज्जन शक्ति को खड़ा करके अन्याय के खिलाफ जनबल की ताकत से लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ना है ।

आज समाज में जो वितंडावाद खड़ा है जाति, धर्म, मजहब, सम्प्रदाय के खिलाफ नौजवानों को जागरूक करके मूलसमस्या के प्रति समाज को खड़ा करना है। राष्ट्रवादी मंच का प्रथम स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम स्थानीय कार्यकर्ताओ के माध्यम से आगामी 8 सितंबर रविवार अपराह्न 3 बजे मां वैष्णो मैरिज लान बरौधा मीरजापुर नगर में आहूत किया गया है समाज के सभी प् लोगों से का विनम्र निवेदन है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से रवि पुरवार, आनंद अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, राजेश सिन्हा, मनोज दमकल, मनोज श्रीवास्तव, राजेश सोनकर, सौरभ सोनकर, पवन अग्रहरी, सोभनाथ दुबे, जितेंद्र यादव, संतोष संतु, मुन्ना पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे हैं।

mirzapur

Sep 06 2024, 15:20

Mirzapur : पत्नी के व्यवहार से खिन्न पति ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन हुई मौत

मीरजापुर। पत्नी से विवाद के बाद पति ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। संतनगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव निवासी पति सोनू (25) का बृहस्पतिवार को देर शाम किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था।

विवाद लेकर पत्नी संतनगर थाना पहुंच गई थी। पत्नी के इस रवैये से नाराज पति सोनू ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया था। जिसकी हालत बिगड़ने लगी थी। स्थानीय उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया था। बाद में देर रात लगभग 2 बजे मण्डलीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।

mirzapur

Sep 05 2024, 19:51

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, नीमहकीम पर लापरवाही का आरोप

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र स्थित धुरकर गांव निवासी महिला की इलाज के दौरान नीम हकीम अस्पताल में बृहस्पतिवार को मौत हो गयी। पति दशरथ द्वारा बताया गया कि चिकित्सक की लापरवाही से 35वर्षीय पत्नी राजकुमारी की मौत हो गयी। नीम हकीम को मौत की जानकारी हुयी तो आनन फानन में मड़िहान सीएचसी के लिए एम्बुलेंस बुलाकर भेज दिया। जहां देखते ही सीएचसी अधीक्षक डाक्टर आनन्द सिंह मृत घोषित कर दिये।

mirzapur

Sep 05 2024, 19:26

उचक्कों की सक्रियता से दहशत में ग्रामीण, कई लोग हो चुकें हैं शिकार

मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र में इन दिनों की उचक्कों की सक्रियता बढ़ गई है जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अब तक उचक्के एक राजस्व कर्मी सहित कई लोगों को अपना शिकार बनाते हुए मोबाइल इत्यादि छीनकर फरार हो चुके हैं। जिनमें से किसी भी मामले का खुलासा न होने से लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर रोष देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के ग्राम-तोसवां, लोकापुर निवासी रामकुमार मौर्य जो वर्तमान समय तहसील चुनार में राजस्व निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं ,2 सितंबर को तहसील चुनार से सरकारी कार्य निपटाकर आटो द्वारा घर आने के लिए मोहनपुर पहाड़ी पर 8.15 बजे रात्रि उतरकर कनौरा रोड पर पैदल आ रहे थे इसी बीच दो बाइक सवार उचक्कों ने उनका मोबाइल सेट हाथ से झपटकर फरार हो गये। जिसकी तहरीर थाना पड़री पर दिया गया, परन्तु पुलिस द्वारा कोई आज तक कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

पीड़ित के मोबाइल से शासकीय कार्य संपादित किया जा रहा था जो वर्तमान समय में बाधित हो गया है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी ग्राम तोसवां के ही निवासी मनीष मौर्य स्वर्गीय सुखराम मौर्य तथा ग्राम लोकापुर के निवासी त्रिलोकी प्रजापति का भी मोबाइल उचक्कों द्वारा मोहनपुर पहाड़ी पर छिनैती कर ली गई है। क्षेत्र में इन दिनों चोरों, उचक्कों व लुटेरो का हौसला बुलंद है। मोहनपुर पहाड़ी के आस पास के गांव में शाम ढलते ही लोगों को हाइवे से कनौरा रोड पर आने जाने में भय व्याप्त है। क्योंकि आये दिन यहां छिनैती हो रही है पुलिस प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है।

लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान थाना पड़री अन्तर्गत मोहनपुर पहाड़ी पर लुटेरो, उचक्कों के गिरोह से मुक्त कराने हेतु पुलिस गश्त कराएं जाए तथा लुटेरा गिरोह को पदार्फास करने की मांग की है।

mirzapur

Sep 05 2024, 18:53

20 वर्ष से नहीं बना सीसी रोड ग्रामीणों को आवागमन मे हो रही परेशानी

राजगढ़ मिजार्पुर / विकासखंड राजगढ़ के खम्हरिया गांव के पूरैनिया पूर्वा में सीसी रोड का निर्माण कई वर्षों पहले हुआ है। परंतु पटेल व चौरसिया बस्ती में सीसी रोड का निर्माण नहीं हुआ है। इस बस्ती में कुल मिलाकर दो दर्जन से अधिक पिछड़ी जातियों के लोग निवास करते हैं। जो खेती किसानी व मजदूरी करके जिवकोपार्जन करते हैं। इस बस्ती में लगभग 3.30 मी चौड़ा,और 100 मीटर लंबा लोगों के कारण आवागमन हेतु आम रास्ता बना था । जिसके बीचों बीच 1 मीटर चौड़ा 100 मीटर लंबा 20 वर्ष पहले सरकारी पक्की नाली का निर्माण किया गया था। जो आज की तारीख में जगह-जगह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है।

पत्थर के टुकड़े खेतों में जाने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्थर के जिन पट्टीयों से नाली को ढका गया था वह पट्टियां टूट चुकी हैं। जिससे कि पानी के साथ-साथ लोगों के पैदल आवागमन में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसी तरह स्कूली बच्चे इसी रास्ते पर जाकर घायल हो जा रहे हैं। लेकिन अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। यह सड़क कब बनेगी कोई बताने वाला नहीं है अगर निर्माण हो गया होता तो सैकड़ो की संख्या में ईस सीसी रोड पर आवागमन रहता है। लेकिन लोगों में जल संक्रमित बीमारियां फैलने का संभावना है।

पूरैनिया के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को खंड विकास अधिकारी राजगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर बस्ती के पक्की सार्वजनिक नाली के मरम्मत तथा तथा नाली को आर .सी. सी ढक्कन से ढकने की मांग किया। भागवत पटेल ने कहा कि सीसी रोड का निर्माण कार्य हो जाने से सैकड़ो की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में समस्या से निजात मिलेगी और गांव में इस रोड पर स्कूल बस का आना-जाना हो जाएगा उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या 20 वर्षों में जस की टस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह के आश्वासन के बाद अब लगता है यह सीसी रोड बन जाएगी।

जिससे जल निकासी एवं लोगों के आवागमन का कार्य दोनों एक साथ हो सकता है।बस्ती में क्षेत्र पंचायत निधि से प्राथमिक विद्यालय के पास पक्की नाली का निर्माण, 800 मी0 कच्चे रास्ते का पिचिंग का कार्य प्रगति पर है। ग्रामीणों के मांग पर ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यस्थल का जांच करा कर अति शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या को दूर कर दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में भागवत पटेल, रविशंकर सिंह, संतोष चौरसिया, धनंजय कुमार, अमरावती, पंकज सोनी, अनीता आदि उपस्थित रहे।

mirzapur

Sep 05 2024, 13:45

कोलकाता कांड के दोषियों को फांसी दो, बेटियों को सुरक्षा दो, की मांग के साथ छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन

मीरजापुर। कोलकाता में हुए देश की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जीडी बिनानी कालेज की छात्राओं ने कालेज से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कड़े कानून बनाए जाने और दोषियों को फांसी से कम सजा न दिए जाने की मांग की है।
कोलकाता में हुए देश की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग के सम्बन्ध में। छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। शहर कोतवाली पुलिस सहित आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर तैनात किया गया था।

इस दौरान जीडी बिनानी पीजी कॉलेज, मीरजापुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने कोलकाता के R-G- Kar- Medical College में 8-9 अगस्त 2024 के दरमियान अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी कर उनकी हत्या कर दी गई। मृतका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिशु डाक्टर थी।छात्राओं ने कहा कि "देश कहने को आजाद है, लेकिन देश की बेटी कब आजाद होगी, कब उसे यह महसूस होगा कि वो खुद सुरक्षित है?"।

मृतका के साथ दरिदंगी करने के पश्चात उसके शरीर में कई जख्म दिये गये जिस परिस्थित्ति में उनका शव मिला है वह बहुत ही दुख:दायी रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहां की महिला मुख्यमंत्री के राज्य में महिला डाक्टर के साथ इस प्रकार का जघन्य अपराध का होना राज्य की कानून व्यवस्था के साथ मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हैं।
जिलाप्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग किया कि ऐसे बलात्कारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और इनको फांसी दी जाए, ताकि समाज में ऐसी घृणित सोच रखने वाले, ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचें। इस दौरान जीडी बिनानी पीजी कालेज हिमांशु यादव, सूरज मौर्य, शिवानी प्रजापति, संध्या सिंह इत्यादि छात्र छात्राएं शामिल रहे।

mirzapur

Sep 04 2024, 19:25

दबंगो के खौफ से सहमें हैं बाप-बेटी,मारपीट कर किए घायल, पुलिस नहीं सुन रही है फरियाद

मिजार्पुर। प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कानून व्यवस्था को लेकर कसे जा रहे नकेल तथा जनपद के पुलिस अधीक्षक के तमाम दिशा निर्देश के बाद भी इलाकाई पुलिस दबंगो पर कार्रवाई के बजाय पीड़ितों की ही आवाज को अनसुना करती आ रही है इससे दबंग का खौफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला नगर क्षेत्र के कटरा कोतवाली क्षेत्र के केबी पीजी कॉलेज के पीछे अमानगंज का बताया जा रहा है जहां दबंगो के खौफ से बाप-बेटी का बुरा हाल हो उठा है। पिछले दिनों इन्हीं दबंगो ने गोलबंद होकर बाप-बेटी को प्लास्टिक के पाईप से मारपीट कर घायल कर दिया था। सभी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा है। जिससे पीड़ित परिवार खौफ के साए में जीने को विवश हैं। जानकारी के अनुसार केबीपीजी कालेज के पीछे अमानगंज के रहने वाले रमजान अली के पड़ोस के ही कुछ लोग आए दिन उनसे और उनकी बेटी को प्रताड़ित करते आ रहे हैं। मस्जिद का आड़ लेकर उनकी जमीन पर बुरी नजर गड़ाए हुए हैं। इसके पहले भी कई बार मारपीट व घर पर पत्थर बाजी कर चुके हैं। कोई कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद बनें हुए हैं।

रविवार को सभी गोलबंद होकर पुन: विवाद करने लगे और चांदनी पुत्री रमजान अली 25 वर्ष, सना पुत्री रहमान अली 18 वर्ष, रमजान अली 55 वर्ष को प्लास्टिक की पाइप से बुरी तरीके से मार पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों बहनों व बाप को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ले आया गया। जहां दोनों का डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वक्त बेवक्त यह लोग दरवाजे के समीप इकट्ठा होकर छिंटाकसी, बोली कुबोली बोलने के साथ देर-रात में दरवाजे पर दस्तक देने के साथ ईट पत्थर के टुकड़े फेंक कर परेशान करते आएं हैं। जिनसे पूरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है।

mirzapur

Sep 04 2024, 18:57

अग्नि देने के हक पर भी दूसरों का कब्जा, डोम-धरकार एकता समिति भोगांव का भूख हड़ताल जारी
मीरजापुर। चिता की आग पर भी प्रशासनिक दखल होने और जिला पंचायत द्वारा डोम-धरकार समाज के लोगों का हक छिनकर दूसरी जाति के लोगों को इसका ठेका दे दिए जाने से धरकार समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है। जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के बाद भी समाधान न होने से आक्रोशित होकर समाज के लोगों ने 2 सितंबर से भोगांव गंगा घाट पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है जो बुधवार को तीसरे दिन भी अनवरत जारी रहा है। इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठे धरकार समाज के लोगों ने कहा कि डोम-धरकार समाज के लोग हिंदू धर्म में प्राचीन परंपरा के अनुसार मृतको के शवों की अग्नि देने तथा जलाने का कार्य करतें आएं हैं और कर रहें हैं।

यही कार्य उनकी आजीविका का भी साधन है। इस काम से ही उनके समस्त समाज के लोग अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करतें हैं, और इसी काम से उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई दवाई और शादी विवाह इत्यादि कार्य होते हैं। जैसा कि डोम-धरकार समाज का जिक्र प्राचीन हिन्दू ग्रंथों तथा कथाओं में भी हुआ है, राजा हरिश्चंद्र और कल्लू डोम की कहानी जग जाहिर हैं। समाज की परंपरा और अपनी सामाजिक व्यवस्था है, जो आपसी सहमति से चलती हैं। देश के संविधान में हमारे समाज को अनुसूचित जाति में रखा गया है।

जैसा कि आज भी हमारा समाज बदहाली का जीवन जी रहा है और सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक हर रुप से पिछड़ा हुआ है फिर भी हम सरकार से कुछ नहीं मांगते, लेकिन आज जिस तरह से जिला पंचायत मीरजापुर ने श्मशान घाट का ठेका कर दिया है यह भारतीय इतिहास की पहली घटना हैं, इसके पहले किसी भी सरकार द्वारा कभी भी ऐसा कार्य नहीं किया गया, अंग्रेजी हुकूमत में भी हमारे उपर कर नहीं लगा था। विदित हो कि सन 2019 के चुनावों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्व. जगदीश चौधरी को चुनाव में प्रस्तावक बनाकर डोम -धरकार समाज को सम्मान देने का कार्य किया था, बाद में उन्हें मरणोपरांत पद्मश्री दिया हैं। वहीं दूसरी तरफ मीरजापुर के जिला पंचायत ने, न सिर्फ हमारी बल्कि पूरे हिंदू धर्म की परंपरा को समाप्त करने का काम श्मशान घाट का ठेका देकर किया है।

सहमति के नाम पर हमें गुमराह किया गया और पूरी बात नहीं बताई गई, जैसा कि भोगांव को पुराणों में छोटी काशी का दर्जा मिला हुआ हैं, जैसे काशी में मरने और शव का अंतिम संस्कार करने पर स्वर्ग की प्राप्ति होती हैं, वैसे ही भोगांव में भी लोगों में अपनी आस्था है और इसी कामना को लेकर न सिर्फ मीरजापुर बल्कि भदोही, जौनपुर, आजमगढ़ सहित अन्य जगहों से लोग अपने परिजनों की अंतिम इच्छा पूरी करने आते हैं। शव लेकर आने वाले लोगों में गरीब अमीर सब तरह के लोग होते हैं, सबसे अलग-अलग कर लिया जाता है, कोई पांच सौ तो कोई सौ रुपए भी देता है, कोई अनाज तो कोई गृहस्थी का सामाना हम सभी लोगों ने बार-बार अधिकारियों के यहां गुहार लगाई लेकिन बजाय हमारी सुनने के हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा।

आमरण अनशन पर बैठे धरकार समाज के लोगों ने छ: सूत्रीय मांगों को रखते हुए कहा कि श्मशान घाट का ठेका तत्काल निरस्त किया जाएं तथा भविष्य में भी न किया जाए, डोम -पैकार समाज की सामाजिक व्यवस्था में हस्तक्षेप न किया जाए, शवदाह के नाम पर कोई भी शुल्क किसी भी प्रकार से न लिया जाए। नवनिर्मित शवदाह गृह के संचालन की जिम्मेदारी 'डोम थैंकार समिति' को दिया जाएं।समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं जैसे आवास, पेंशन, राशनकार्ड, आदि सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जोड़ा जाएं, श्मशान घाट के संबंध में कोई भी निर्णय लेने से पहले समाज के बीच में खुली बैठक आयोजित कर सहमति ली जाएं। इस मौके पर हरिश्चंद्र केवट, राजन, जागरनाल, सत्त लाल गुनम, लाली धईकार, लल्लन धरकार, गोवर्धन मौजूद रहे हैं।